स्पष्ट एक्सप्रेस 18 मार्च 2025

______________________________________________
खबर-01

पुलिस प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे पार्किंग जोन के सामने खड़े वाहन, ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
नेपाली फार्म, 17 मार्च 2025: बिना ट्रैफिक पुलिस के नेपाली फार्म तिराहे पर यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। 
          देहरादून की ओर से आने वाले वाहन जेब्रा लाइन से काफी आगे रुकते हैं। डग्गामार बसें जेब्रा लाइन से काफी आगे बहुत देर तक सवारियों का इंतजार करते हैं।
          सर्विस लेन के तिराहे पर नो पार्किंग जोन के बोर्ड के सामने वाहन खड़े रहते हैं। जिससे अन्य वाहनों को रुक कर सवारी उतरने में पूरा तिराहा सवारियों और वाहनों से घिर जाता है। वाहन आढ़े-तिरछे खड़े रहते हैं। जिससे अन्य वाहनों को गुजरने में दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
          स्थानीय निवासी ने बताया कि सर्विस लेन के तिराहे से गुजरने पर दूसरी तरफ से आने वाले वाहन का पता नहीं चल पाता है।
______________________________________________

नए एसपी ट्रैफिक के आगमन से नेपाली फार्म की यातायात व्यवस्था में सुधार नजर आने की उम्मीद

______________________________________________
खबर-02

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल द्वारा चलए जा रहे निःशुल्क चिकित्सा सेवा की सराहना की  

चित्रवीर क्षेत्री।
अयोध्या, 16 मार्च 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल द्वारा स्थानों पर संचालित निःशुल्क यात्री चिकित्सा शिविर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों के लिए संजीवनी हॉस्पिटल द्वारा चलए जा रहे निःशुल्क चिकित्सा सेवा की सराहना की।
          भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे वरिष्ठ क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने आपने अयोध्या धाम के निजी यात्रा के दौरान श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल द्वारा अयोध्या धाम में चलाए जा रहे मन्दिर कैंप, पीएफसी कैंप व सुग्रीव किला हॉस्पिटल का भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने हॉस्पिटल द्वारा यात्रियों को दी जाने वाली निःशुल्क चिकित्सा सेवा की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल के चिकित्सकीय सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल मानव सेवा के लिए निस्वार्थ भाव से समर्पित संस्था  है। जिसकी सेवाएं अनुकरानीय व सराहनीय हैं।
          बताते चलें कि क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण सपरिवार दो दिवसीय निजी यात्रा पर शनिवार को अयोध्या धाम पहुंचे थे। यात्रा के दौरान उन्होंने राम जन्म भूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज, मणी राम दास छावनी के उत्तराधिकारी कमल नैन दास जी महाराज व श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय जी से भी मुलाकात कर आशीर्वाद लिया एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इसके उपरांत रविवार को वीवीएस लक्ष्मण सपरिवार बैंगलोर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान सत्य साईं संजीवनी की टीम मौजूद रही।
______________________________________________
खबर-03

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को प्रभावित करने का षड्यंत्र रच रही है भाजपा : जयेंद्र रमोला 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 17 मार्च 2025: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बापू नगर श्यामपुर के तत्वाधान में कांग्रेस जनों ने श्यामपुर स्थित कांग्रेस जन सहायता कार्यालय में बैठक आहुत की गई।
          बैठक में भाजपा सरकार द्वारा वोटर लिस्ट में गड़बड़ी यूसीसी व अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा कर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा मूल निवासियों से मत का अधिकार छीनकर निर्वाचन आयोग के माध्यम से मतदाता सूची से हजारों मतदाताओं के नाम हटाकर एवं फर्जी मतदाता बनाकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को प्रभावित करने का षड्यंत्र रच रही है। जिसका ब्लॉक कांग्रेस कमेटी निंदा एवं विरोध करती है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी वोटर लिस्ट से पात्र लोगों के नाम काटने का संज्ञान लेकर कानूनी प्रक्रिया के तहत वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाएगी।
          अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत व कांग्रेस नेता विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने कहा कि यूसीसी लीव इन रिलेशन कानून के विरुद्ध कांग्रेस जन समर्थन जुटाएगी और धार्मिक परंपराओं के खिलाफ बनाए गए इस कानून को हटाने के लिए जन आंदोलन चलाएगी। बैठक में भाजपा सरकार के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफा को देरी से उठाया गया कदम बताते हुए जनता की जीत बताया। ब्लॉक अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत व कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट व रितु खंडूरी के इस्तीफे की भी मांग करती है।
          बैठक में मंडल अध्यक्ष राजेंद्र गैरोला, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजयपाल सिंह पवार, मनोज गोसाई, सतीश रावत, धर्मेंद्र रावत, हर्ष पति सेमवाल, महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सुमन रानी, योगराज दत्त नौटियाल, गौतम सिंह नेगी, उप प्रधान रोहित नेगी आदि शामिल थे।
______________________________________________
खबर-04

पत्रकारों के हाउस टैक्स माफी को उत्तराखंड पत्रकार यूनियन ने मेयर को सोंपा ज्ञापन

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 17 मार्च 2025: उत्तराखंड पत्रकार यूनियन ने पत्रकारों के हाउस टैक्स माफी की मांग को लेकर मेयर सौरभ थपलियाल को ज्ञापन सोंपा।
          उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष आशीष ध्यानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर देहरादून के महापौर सौरभ थपलियाल और वरिष्ठ समाजसेवी व अधिवक्ता नीरज पांडेय को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव हरीश जोशी ने किया।
          उन्होंने उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के उद्देश्यों और अब तक की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा यूनियन पत्रकारों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर है और समय-समय पर पत्रकारों के कल्याण के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं।
          बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी ने देहरादून नगर निगम क्षेत्र में निवास कर रहे पत्रकारों के घरों का हाउस टैक्स माफ करने की मांग को लेकर महापौर को ज्ञापन सौंपा। 
           यूनियन का कहना है कि पत्रकार समाज के चौथे स्तंभ के रूप में कार्य करते हैं और उनके आर्थिक सशक्तिकरण के लिए हाउस टैक्स माफी एक सकारात्मक पहल होगी।
          महापौर सौरभ थपलियाल ने उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज के सजग प्रहरी हैं और उनके हितों का संरक्षण उनकी प्राथमिकता है। महापौर ने नीरज पांडेय द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और कहा कि समाजसेवा के ऐसे प्रयास प्रेरणादायक हैं। उन्होंने नगर निगम की कार्यशैली को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया। साथ ही, निगम की आय के स्रोत बढ़ाने पर भी विचार करने की बात कही ताकि शहर के विकास और स्वच्छता के लिए अधिक संसाधन जुटाए जा सकें। महापौर ने कहा उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की पत्रकारों के लिए हाउस टैक्स माफी की मांग पर गहन चर्चा की जाएगी और सकारात्मक समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
          वरिष्ठ समाजसेवी और अधिवक्ता नीरज पांडेय, जो दधीचि देह दान समिति के महासचिव भी हैं, ने अपने संबोधन में देहदान और अंगदान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मानव सेवा का सबसे बड़ा उदाहरण देहदान और अंगदान है, जिससे न केवल किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी जाता है।
उन्होंने समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी और कहा कि देहदान करने वालों के प्रति समाज हमेशा कृतज्ञ रहेगा। पांडेय ने युवाओं से आह्वान किया कि वे आगे आकर इस पुनीत कार्य में सहभागी बनें और दूसरों के जीवन में उजाला फैलाएं।
          प्रदेश अध्यक्ष आशीष ध्यानी ने महापौर सौरभ थपलियाल को उनकी ऐतिहासिक जीत पर उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि महापौर के युवा नेतृत्व में देहरादून और अधिक सुव्यवस्थित और सुदृढ़ बनेगा। उन्होंने नीरज पांडेय के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी पहल से कई परिवारों की मुस्कान लौट रही है। आशीष ध्यानी ने कहा पत्रकार समाज के हित में निःस्वार्थ भाव से कार्य करते हैं और उनके आर्थिक सशक्तिकरण के लिए हाउस टैक्स माफी एक महत्वपूर्ण कदम होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि नगर निगम इस मांग को गंभीरता से लेकर सकारात्मक निर्णय लेगा।
          बैठक में वरिष्ठ पत्रकार और यूनियन के संरक्षक नवीन थलेड़ी व चेतन गुरुंग ने अपने विचार साझा किए। उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी और यूनियन के वरिष्ठ सदस्य गिरधर शर्मा ने भी पत्रकारों के अधिकारों और चुनौतियों पर चर्चा की।
          बैठक के समापन पर सभी सदस्यों ने एकजुट होकर पत्रकार हितों के संरक्षण और संवर्धन के लिए अपने दायित्वों को निभाने का संकल्प लिया। प्रदेश कार्यकारिणी ने आश्वासन दिया कि पत्रकारों के हित में हरसंभव प्रयास किए जाएंगे और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए यूनियन मजबूती से खड़ी रहेगी।
          बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष तिलक राज, उपाध्यक्ष किरण शर्मा, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, संगठन मंत्री इंद्रेश कोहली, संयुक्त मंत्री राजकिशोर तिवारी, सचिव सुशील रावत, प्रचार मंत्री शशि शेखर और सचिन गौनियाल सहित अनेक पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर-05

पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश में रोटरी क्लब द्वारा युवाओं के लिए रोटरी का रोट रोटरी यूथ लीडर शिप अवार्ड

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश (आईडीपीएल), 17 मार्च 2025: पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून में रोटरी क्लब ऋषिकेश द्वारा युवाओं के लिए रोटरी का विशेष कार्यक्रम रोट रोटरी यूथ लीडर शिप अवार्ड (रायला) आयोजित किया गया। इस मोटिवेशनल और लर्निंग के महाकुंभ में कई विद्वान वक्ताओं ने संबोधित किया। 
        कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मा. शंभू पासवान महापौर नगर निगम ऋषिकेश द्वारा राष्ट्रीयगान के साथ दीप, प्रज्जवलन‌ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
          कार्यक्रम में पुलिस कोतवाली ऋषिकेश सब इंस्पेक्टर शिव प्रसाद डबराल तथा सब इंस्पेक्टर श्रीमती आरती कलूड़ा द्वारा बच्चों को साइबर क्राइम से सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया। 
     कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी आश्रम गीतानगर की प्रमुख संचालिका बीके आरती दीदी ने उपस्थित युवा छात्र-छात्राओं को समय का सदुपयोग किस तरह किया जाए विषय पर जानकारी दी व बच्चों का मार्गदर्शन किया।
          रोटरी क्लब के स्पीकर डॉ. हरिओम प्रसाद (असिस्टेंट गवर्नर 24 -25) द्वारा बच्चों को बताया गया कि कैसे असफलता से सीख लेकर जीवन में आगे बढ़ा जाए व जीवन को एक नया रूप दिया जाए। 
          अन्य रो. नवनीत नागलिया ( पूर्व असि. गवर्नर रोटरी क्लब ऋषिकेश एवं डि. चेयर बेसिक एजुकेशन) ने बच्चों को रोटरी व रायला के बारे में विस्तार से बताया। रो. रेखा गर्ग (पूर्व अध्यक्षा रोटरी क्लब ऋषिकेश दिवास एवं डिस्ट्रिक्ट वाइस चेयर आई डोनेशन) ने बच्चों को बताया कि किसी भी गलत चीज का विरोध करना आना चाहिए, चाहे वह नशा हो या कोई बुरी आदत, दोस्तों के प्रेशर में आकर कभी गलत आदतों को अपनाना नहीं चाहिए और किसी भी गलती को करने के बाद सबसे पहले उसे अपने माता-पिता या गुरु से बताकर उसका समाधान खोजना चाहिए ना कि कोई गलत कदम उठाया जाए।
          रोटरी क्लब ऋषिकेश द्वारा पीएमश्री इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश के छात्रों जो राष्ट्रीय खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं उन्हें सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो देखकर उत्साहित किया गया। साथ ही रायला अटेंड करने वाले सभी प्रतिभागियों को रोटरी क्लब द्वारा सर्टिफिकेट दिए गए जिनका उनके जीवन में काफी महत्व है।
      इस अवसर पर विद्यालय की सांस्कृतिक विभाग की प्रभारी मोनिका रौतेला के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा कई सारे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
     इस कार्यक्रम में पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कॉलेज ऋषिकेश के 15 छात्रों ने भी अपनी प्रशिसिका श्रीमती डॉ. भावना दीक्षित की देखरेख में प्रतिभाग किया ।
     कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सही जानकारी देकर भविष्य के लिए उनका मार्गदर्शन करना था  यह विचार व्यक्त करते हुए रो. अमित सिंघल ने कहा कि रोटरी क्लब समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है और शिक्षा के क्षेत्र में रोटरी क्लब ऋषिकेश का हमेशा से शहर में विशेष योगदान रहा है । 
     कार्यक्रम में अपने संबोधन में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन द्वारा भी रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे कार्य को सराहा गया। रायला (रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड) रोटरी डि. 3080 का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है एवं रोटरी क्लब ऋषिकेश द्वारा रो. राजीव गर्ग (पूर्व असिस्टेंट गवर्नर व पूर्व अध्यक्ष, डि. वाइस चेयरमेन रायला) के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। और बहुत सफल रहा।    
      इस कार्यक्रम में अध्यक्ष अमित सिंह द्वारा क्लब सचिव वीके कुकरेजा के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई। 
      इस अवसर पेड़ बाबा सीएन मिश्रा, रो. नवनीत नागलिया, सुरेश बलोधी, नरेंद्र सिंह रावत, अनूप वशिष्ठ, विजयपाल सिंह, ललित मोहन जोशी, पंकज कुमार सती, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, श्रीमती मोनिका रौतेला, श्रीमती ज्योति किरण लोहानी, श्रीमती माधुरी रावत, श्रीमती नीरजा करनवाल, श्रीमती रेखा पवार, श्रीमती सरोज लोचन, श्रीमती सुनीता पवार, श्रीमती शीला राणा, ऋषिराम उनियाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र प्रसाद नौटियाल, विनोद पवार सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम के अन्त में बच्चों को जलपान वितरित किए गया।
______________________________________________
खबर-06

नपा परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने निकाय क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्थाओं का किया औचक निरीक्षण

स्पष्ट एक्सप्रेस।
मुनिकीरेती, 17 मार्च 2025: 
नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने निकाय क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्थाओं बेहतर बनाए रखने हेतु सफाई सुपरवाइजरों को कड़े निर्देश दिए, साथ ही कार्यो में लापरवाही बरतने पर कार्यवाही हेतु चेताया।
        सोमवार को नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण निकाय क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण करने पहुंची। सर्वप्रथम उन्होंने  वार्ड 06 में साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया, इसके बाद उन्होंने वार्ड 07 और 09 में  सफाई व्यवस्था का निरीक्ष्रण किया।
           इस दौरान सफाई व्यवस्था में खामियां मिलने, पर्यावरण मित्रों के वर्दी ना पहनने और ड्यूटी पर लापरवाही करने पर उन्होंने सफाई सुपरवाइजरों  के समक्ष कड़ी नाराजगी व्यक्त की और तत्काल व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
मौके पर सभासद गजेंद्र सिंह सजवाण, सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, सुपरवाइजर  जितेंद्र सिंह सजवाण, सफाई सुपरवाइजर मायाराम, महिपाल, बाबू सिंह आदि मौजूद थे।
______________________________________________
खबर-07

PMGSY के अंतर्गत बनी सड़क की दुर्दशा प्रधान मंत्री का नाम कर रही बदनाम 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी कलां, 17 मार्च 2025: 
खैरी कलां अंडरपास से लेन नं 20 मंगल सिंह रावत के घर तक तीन साल से खस्ता हालत में है। जबकि pmgsy के पूर्व सहायक अभियंता ने बताया था कि सड़क की रिपेयर करवाई जा चुकी है।  
          जबकि सड़क में खानापूर्ति के नाम पर दो-चार जगह रिपेयर करके कार्य की इतिश्री की गई है। सड़क इतनी खस्ता हालत है कि उसकी गड्ढों में सड़क को ढूंढना पड़ रहा है। 
         उक्त मार्ग पर nga स्कूल और आंखों का अस्पताल होने के बावजूद मार्ग क्षतिग्रस्त हालत में है। स्कूल के कंस्ट्रक्शन कार्य देखने वाले कुलदीप रावत एवं आई हॉस्पिटल के बाबूजी ने बताया कि सड़क के संबंध में कई मर्तबा खैरी कलां प्रधान को सूचित किया जा चुका है लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। इस संबंध में pmgsy के एक्सियन रघुवीर सिंह गुसाईं से बात करने पर उन्होंने बताया कि सरकार को सड़क का एस्टीमेट भेजा हुआ है।     
______________________________________________
खबर-08

पंडित ललित मोहन शर्मा महाविद्यालय में नमामि गंगे योजना के तहत कार्यशाला आयोजित 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 17 मार्च 2025: पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के नमामि गंगे प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी), जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार एवं राज्य परियोजना प्रबन्धन ग्रुप, नमामि गंगे उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वाधान में नमामि गंगे परियोजना द्वारा गंगा की सफाई और पुनर्जीवन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
          कार्यशाला का उद्घाटन एवं अध्यक्षता परिसर के निदेशक प्रो महावीर सिंह रावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. अशोक कुमार मैन्दोला द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं  विस्तृत चर्चा करते हुए नमामि गंगे प्रोजेक्ट की जानकारी दी।           प्रो महावीर सिंह रावत ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि नमामि गंगे मिशन एक सतत प्रयास  है, और सरकार इसके सफल कार्यान्वयन के लिये प्रतिबद्ध है। नमामि गंगे मिशन की सफलता सरकारी निकायों, स्थानीय समुदायों और पर्यावरण संगठनों सहित विभिन्न हितधारकों के निरंतर सहयोग पर निर्भर करती है वाणिज्य संकाय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा नमामि गंगे भारत की राष्ट्रीय नदी गंगा की सफाई और पुनर्जीवन के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकाांक्षी पहल है।
          नमामि गंगे पररयोजना उद्देश्य प्रदूषण और समाज को जागरूक करना है विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो चतर सिंह नेगी ने कहा गंगा भारत के आर्थिक तंत्र का एक महत्वपूर्ण भाग है। उसके द्वारा सींची गई खेती, उसके वनों में आश्रित पशुपक्षी, उसके जल में पलने वाले मीन मगर, उसके ऊपर बने बाँधों से प्राप्त बिजली और पानी, उस पर ताने गए पुलों से बढ़ता यातायात और उसके जलमार्ग से होता आवागमन और व्यापार तथा पर्यटन उसे भारत की अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण साधन साबित करते  इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी दो पारुल मिश्रा ने सभी छात्रों से कहा कि गंगा हमारी राष्ट्रीय नदी है और इसे स्वच्छ रखना हर भारतीय का कर्तव्य है।
          इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा छात्राओं को नमामि गंगे लोगों की टी शर्ट का वितरण किया गया। इस सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एन के जोशी ने निदेशक और पूरी टीम को बधाई दी।
          इस अवसर पर रविना, सरिता, अनामिका‚ साक्षी नैथानी‚ पीयूष गुप्ता‚ मानसी रिंगोला‚ रोहित सिंह‚ सुजाल, संजना पाल‚ सुषमा‚ महक‚ पायल जोशी आदि छात्र छात्राओं ने प्रतिभा किया।
______________________________________________
खबर-09

मैदान बनाम पहाड़ वाद फैलाकर देवभूमि का सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रहे कुछ लोग : प्रदीप कुकरेती (उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश प्रवक्ता)

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 17 मार्च 2025: उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश महासचिव व प्रदेश प्रवक्ता ने बयान देते हुए कहा कि संसदीय कार्यमंत्री के इस्तीफा देने के बाद कुछ लोग प्रदेश का सौहार्द बिगाड़ने की दिशा में अंकुर फोड़ने का कार्य कर रहें हैं, जिससे सरकार की छवि औऱ कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहें हैं।
          प्रदीप कुकरेती ने माननीय मुख्यमन्त्री से मांग की है कि वह स्वयं हस्तक्षेप कर प्रदेश में कटुता फैलाने वाले कार्यकर्ताओं को कड़ा सन्देश दें और देवभूमि का माहौल खराब करने का कार्य ना करें। ऐसे लोगों को चिन्हित करें ताकि प्रदेश में सौहार्द बना रहे।
          महासचिव रामलाल खंडूड़ी ने सरकार से मांग की है कि कुछ लोग प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थक बनकर मैदान बनाम पहाड़ का स्वरूप देने के साथ ही पहाड़ के लोगों को शरणार्थी शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। वहीं, कोई महिला मणिपुर की स्थिति होने की बात कर रही है। जबकि सरकार व प्रदेश अध्यक्ष ने गैरसैंण में आंदोलनकारियों को सड़क छाप कहकर सम्बोधन किया गया, इससे प्रदेश में गलत सन्देश जा रहा है।
          जब मंत्री द्वारा इस्तीफा दे दिया गया है तो विवाद यहीं समाप्त होना चाहिए औऱ प्रदेश के विकास में कैसे आगे बढ़े इस पर चिन्तन होना चाहिए।
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment

0 Comments