_______________________________________
खबर- 01
धड़ल्ले से बेची जा रही ओवर रेटिंग में शराब, दून में छापेमारी कर वाहवाही लूट रहे डीएम देहरादून
जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल द्वारा शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग को लेकर छापेमारी की जाती रही है, लेकिन देहरादून सिटी से बाहर इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लंबे समय से शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग की शिकायतें मिल रहीं थी। जिस पर डीएम देहरादून सविन बंसल ने शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण कर शिकायत को सही पाया और अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई गई।
बावजूद इसके, ऋषिकेश क्षेत्र में शराब के एक ठेके पर तो सेल्समैन ओवर रेटिंग पर शराब बेचकर डीएम देहरादून की कार्रवाई को ठेंगा दिखा रहा है। जबकि इसकी शिकायत मिलने पर पूर्व एवं वर्तमान एसडीएम ऋषिकेश को सूचित भी किया जा चुका है। बावजूद इसके कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही है।
ऐसे में सेल्समैन भी धड़ल्ले से जवाब देता है कि "शिकायत कर लो, कोई फर्क नहीं पड़ता"।
पूर्व में भी कई बार ओवर रेटिंग की "स्पष्ट एक्सप्रेस" अखबार को शिकायत मिलती रही है। जिस पर खबर का ऑनलाइन एवं प्रकाशन किया जाता रहा। बावजूद इसके ऋषिकेश प्रशासन पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है।
जिलाधिकारी देहरादून द्वारा सिटी के आस पास छापेमारी कर मीडिया में वाहवाही लूटी जा रही है। जबकि छोटी होली से एक दिन पूर्व "स्पष्ट एक्सप्रेस" अखबार के प्रतिनिधि ने भी ओवर रेटिंग पर शराब खरीदकर जानकारी को सही पाया। जिससे जाहिर होता है कि डीएम देहरादून द्वारा चलाया जा रहा अभियान महज मीडिया में वाहवाही लूटने का जरिया है।
______________________________________________
खबर 02
सीडीओ ने उत्कृष्ट बुनकरों, हस्तशिल्पियों और लघु उद्यमियों को किया पुरस्कृत
ऋषिकेश, 12 मार्च 2025: जनपद के उत्कृष्ट हथकरघा बुनकरों, हस्तशिल्पियों और लघु उद्यमियों के चयन हेतु बुधवार को विकास भवन सभागार में उनके द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा उत्कृष्ट उत्पादों का चयन करते हुए हथकरघा, हस्तशिल्पियों और लघु उद्यमियों को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिला स्तर पर आयोजित इस प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार के रूप में 06 हजार एवं द्वितीय पुरस्कार के तहत 04 हजार की धनराशि प्रदान की गई। इन उद्यमियों को राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा।
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने कहा कि हस्तशिल्प, हथकरघा एवं लघु उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए यह पुरस्कार दिए जाते है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार न केवल इन उद्यमियों को प्रोत्साहित करते है, बल्कि यह उनके उत्पादों को भी बढ़ावा देते है। उन्होंने कहा कि उद्यमी अपने उत्पादों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी बेच सकते है। इससे वह अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते है।
हस्तशिल्प में प्रथम पुरस्कार के लिए जयश्री चौधरी और द्वितीय पुरस्कार के लिए पूनम कुमारी का चयन किया गया। जयश्री ने पेन्टिंग और पूनम ने पत्थरों से आकर्षक आकृतियों बनाने के लिए यह पुरस्कार प्राप्त किया। हथकरघा में प्रथम पुरस्कार मानसी रांगड़ तथा द्वितीय पुरस्कार शलाऊदीन सिद्वकी ने जीता। लघु उद्योग उत्पादों में पहला पुरस्कार विकास उनियाल ने फूल से धूप बनाने और दूसरा गुरप्रीत कौर ने मोटो अनाज के उत्पाद तैयार करने के लिए दिया गया। सभी चयनित बुनकरों, हस्तशिल्पियों और लघु उद्यमियों को मुख्य विकास अधिकारी ने पुरस्कार वितरण करते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अंजनी रावत नेगी, प्रबंधक अनिल कुमार बलूनी, सहायक प्रबंधक स्वराज गुसाई, सेवायोजन अधिकारी मुकेश रयाल सहित बुनकर, हस्तशिल्पी एवं उद्यमी मौजूद थे।
_____________________________________________
बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम का हुआ समापन
नरेंद्रनगर, 12 मार्च 2025: बाल विकास परियोजना नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल द्वारा पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हुआ। जिसमें 50 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए सुपरवाइजर किरण राणा द्वारा कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को इतना सक्षम बनाना है कि वह स्कूली शिक्षा पर आधारित ना हो बल्कि पोषण के बारे में भी बच्चों का ध्यान रखें।
इस कार्यक्रम में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से आए मुख्य ट्रेनर संदीप चौहान ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कौन-कौन से आयामों पर बातचीत करें कैसे-कैसे गतिविधियां हो, मुख्यतःखेल आधारित गतिविधियों हो प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विषयों वजन, टीकाकरण, पोषण, ट्रैकर ग्रोथ, मॉनिटरिंग, विकलांगता आदि विषय पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में प्रशिक्षु को यह समझाया गया कि बच्चों को ऐसा माहौल दें जिससे बच्चे खुश होकर अपने आप पहल कर अपनी रुचि के अनुसार कार्यक्रम तय करें तथा पोषण इस तरह से दिया जाए कि वह किसी भी स्तर पर बच्चे कमजोर ना रहे चाहे उनका शारीरिक विकास हो, मानसिक, संस्कृत, सामाजिक या भावनात्मक विकास हो, हर पहलू को हमने उनकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करना है।
इस कार्यक्रम में सीमा नौटियाल, पवन कुमार वरिष्ठ सहायक, मनोहर पवार, विपिन कुमार, गुड्डी देवी, लक्ष्मी टम्टा, लता राणा, रीता सेमल्टी, सुनीता भंडारी, शोभा भंडारी आदि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित थी।
_____________________________________________
खबर 04
अग्रवाल धर्मशाला रेलवे रोड पर बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया होली मिलन कार्यक्रम
ऋषिकेश, 12 मार्च 2025: अग्रवाल सभा ऋषिकेश के तत्वाधान में होली मिलन का कार्यक्रम अग्रवाल धर्मशाला रेलवे रोड पर बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राधा कृष्ण की दो जोड़ियां ने अत्यधिक मोहन झांकियां प्रस्तुत की। फूलों की होली खेली उपस्थित अग्रवाल समाज व अन्य समाज के परिजनों ने कार्यक्रम का आनंद लिया। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने सभी को होली की शुभकामनाएं प्रेषित की। महामंत्री प्रदीप गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि होली का त्यौहार सभी के लिए शिकवे भूलने का त्यौहार है। होली के त्यौहार के बाद जीवन में नई सुबह कदम रखती है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश गुप्ता ने फूलों की होली में सभी बच्चों को आशीर्वाद और राधा कृष्ण के साथ सुंदर नृत्य में पुष्प वर्षा की। समस्त उपस्थिति ने चटपटी चाट कांजीवाड़ा का आनंद लिया।
कार्यक्रम में रायवाला से राहुल अग्रवाल, गणेश रावत रावत, नमामि नर्मदा संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कपिल गुप्ता, आईडीपीएल से प्रदीप गोयल, प्रदीप गुप्ता, ऋषि अग्रवाल के साथ-साथ अग्रवाल सभा के लेखा निरीक्षक लविश अग्रवाल एवं मनीष अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, महिला शक्ति में सरला अग्रवाल, भावना गुप्ता, रितु गुप्ता, मीनू गर्ग के साथ-साथ सैकड़ो लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की।
_____________________________________________
खबर 05
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड और छत्तीसगढ़ सरकार के मध्य छत्तीसगढ़ में 1400 मेगावाट पंप्ड स्टोरेज परियोजना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
ऋषिकेश, 11 मार्च 2025: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल), विद्युत क्षेत्र की एक प्रमुख पीएसयू ने छत्तीसगढ़ राज्य विदयुत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीजीसीएल) एवं छत्तीसगढ़ सरकार के साथ जशपुर जिले के डांगरी में 1400 मेगावाट पंप स्टोरेज आधारित हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान रायपुर के होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट में छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री, विष्णु देव साई और अमिताभ जैन, मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
आरके विश्नोई ने आगे कहा कि डांगरी पीएसपी रोजगार के विभिन्न अवसर प्रदान करेगा और इस कारण उस क्षेत्र में सकारात्मक सामाजिक-आर्थिक प्रभाव निर्माण होगा। यह परियोजना टीएचडीसीआईएल के नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो का विस्तार करने और भारत की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने के दृष्टिकोण का एक प्रमाण है। विद्युत उत्पादन में विविध पोर्टफोलियो के साथ, हम टिकाऊ, लागत प्रभावी बिजली समाधान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। डांगरी पीएसपी एक हरित कल के लिए, स्वच्छ ऊर्जा पहलों को आगे बढ़ाने के हमारे दृष्टिकोण का प्रमाण है। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से सुबोध कुमार सिंह, मुख्य सचिव, ऊर्जा विभाग, ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीजीसीएल) की ओर से संजीव कुमार कात्यार, प्रबंध निदेशक, और टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की ओर से भूपेंद्र गुप्ता, निदेशक (तकनीकी) ने इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
टीएचडीसीआईएल निदेशक (तकनीकी), भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि टीएचडीसीआईएल देश भर में पंप्ड स्टोरेज परियोजनाओं (पीएसपी) का सक्रिय रूप से विकास कर रहा है, और यह परियोजना स्थायी ऊर्जा भविष्य की दिशा में इसकी यात्रा में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। पंप्ड स्टोरेज तकनीक ऊर्जा भंडारण और बिजली मांग प्रबंधन के लिए एक महत्वपूर्ण समाधान है। डांगरी पीएसपी ऑफ-पीक घंटों के दौरान अधिशेष बिजली का उपयोग करके पानी को पंप करने और शीर्ष मांग के दौरान बिजली निर्माण करने के लिए उपयोग करेगा, जिससे ऊर्जा का कुशल उपयोग सुनिश्चित होगा। टीएचडीसीआईएल उच्चतम इंजीनियरिंग उत्कृष्टता और स्टेट-ऑफ-द-आर्ट तकनीकों के साथ परियोजना को निष्पादित करने के लिए हर समय प्रतिबद्ध है।
समझौता ज्ञापन (एमओयू) आदान-प्रदान के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से सुबोध कुमार सिंह, मुख्य सचिव और सचिव (ऊर्जा); मुकेश कुमार बंसल, मुख्यमंत्री के सचिव (वित्त); पी दयानंद, मुख्यमंत्री के सचिव और रजत कुमार, सचिव (वाणिज्य और उद्योग) उपस्थित थे। इसके अलावा एस. के. मिश्रा, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। साथ ही टीएचडीसीआईएल से नीरज वर्मा, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एनसीआर इकाई), और संजीव कुमार मितल, सहायक महाप्रबंधक (पीएसपी सोलर ) भी उपस्थित रहें ।
_____________________________________________
खबर 06
इसी सत्र से शुरू होगी मदन नेगी और नरेंद्रनगर में नए केन्द्रीय विद्यालयों की कक्षाएं, डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिए दिशा निर्देश
नरेंद्रनगर, 12 मार्च 2025: टिहरी जनपद के अन्तर्गत नवीन केन्द्रीय विद्यालयों के निर्माण व नये सत्र से कक्षाएं संचालित किए जाने को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिकारियों के साथ बैठक की।
बुद्ववार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल, प्रधानाचार्य केन्द्रीय विद्यालय प्रदीप थपलियाल के साथ कलेक्ट्रेट कक्ष में नये स्वीकृत केन्द्रीय विद्यालय मदन नेगी व नरेन्द्रनगर को लेकर बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल को निर्देश दिए कि मदन नेगी में डायट की पुराने भवन पर आवश्यक कार्य व मरम्मत कर अगले माह से प्राईमरी की कक्षाएं शुरू की जाए। उन्होंने बताया कि डायट का पुराना भवन भूमि सहित केन्द्रीय विद्यालय के निर्माण के लिए दिया जायेगा। इस सम्बन्ध में सिडकूल से वार्ता हो गई है। साथ ही जिलाधिकारी ने नरेन्द्रनगर के जीआईसी के भवन पर केन्द्रीय विद्यालय की कक्षाएं शुरू करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जीआईसी के छात्रों को जीजीआईसी में प्रवेश दिया जायेगा। उन्होने अधिकारियों को समय पर सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए ताकि इसी सत्र से कक्षाएं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित की जा सकें।
_____________________________________________ खबर 08
दो नेत्रहीनों के अँधेरे जीवन को मिलेगी रोशनी, स्वर्गवास के बाद कर दी देवेन्द्र सिंह जस्सल की आंखे दान
ऋषिकेश, 12 मार्च 2025: मंगलवार को स्वर्गीय देवेन्द्र सिंह जस्सल जी (72 वर्ष), बनखंडी ऋषिकेश निवासी का निधन हो गया। उनके बेटे श्री प्रीतपाल सिंह जस्सल (मोनू), ने अपने पिता जी की आँखें दान करने के लिए निर्मल आश्रम आई इंस्टिट्यूट के श्री आतम प्रकाश (बाबु जी ) को सूचित किया संस्थान टीम (डॉ. ऋषभ व श्री मकरेंदु) ने दिवंगत के निवास पर जाकर कॉर्निया प्राप्त किया। उस वक़्त अभिषेक प्रभाकर, मंसूरी तलवार, अभिनव गोयल व परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। इस नेत्रदान के जरिये दो लोग इस सुन्दर संसार को देख पाएंगे। निर्मल आश्रम आई इंस्टिट्यूट प्रशासन ने परिवार की नेत्रदान सेवा भावना की प्रशंसा की, जिससे की इस नेत्रदान से समाज को प्रेरणा मिलेगी।
नेत्रदान के लिए आवश्यक बातें:-
1. मृत्यु के 6 घंटेके अंदर आंखें दान कर देनी चाहिए।
2. मृतक की आँखे बंद करके उसके ऊपर गीली रुई रख देनी चाहिए
3. पंखा बंद कर दें ऐ. सी. हो तो चलने दें।
4. सिर के नीचे तकिया रख दें।
नेत्रदान करने के लिए संपर्क कर सकतें हैं।+91-9837607526
______________________________________________
0 Comments