_____________________________________________
खबर 01होली पर्व के दृष्टिगत एसपी ग्रामीण की शहर वासियों संग विचार गोष्ठी आयोजित की गई
ऋषिकेश, 11 मार्च 2025: एसपी ग्रामीण द्वारा आगामी होली पर्व को सद्भाव पूर्वक संपन्न कराए जाने को लेकर कोतवाली ऋषिकेश में क्षेत्र के संभ्रांत लोगों एवं व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान एसपी ग्रामीण ने क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं की संभ्रांत नागरिकों से जानकारी ली व निस्तारण करने का भरोसा दिलाया। साथ ही उन्होंने नागरिकों से सहयोग की अपील भी की।
इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट ने क्षेत्र में व्याप्त समस्या को लेकर कहा कि शहर के मुख्य चौराहा इंद्रमणि बडोनी चौक, गौरा देवी चौक और अन्य जगह पर जो निगम द्वारा पूर्व में जो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे वह आज खराब पड़े है उन्हें शीघ्र ठीक कराया जाए। साथ ही बाईपास रोड़, नटराज चौक, गौरव देवी चौक, तहसील रोड़, प्रगति विहार रोड और चंद्रेश्वर नगर आदि मुख्य सड़कों पर अवैध पार्किंग के मद्देनजर पुलिस यातायात नियमों का सख्ती से पालन करे ताकि जाम से निजात मिल सके।
इसके अलावा, शहर में पटाखे की तेज आवाज वाले वहनों से भी अवगत कराया व उन पर प्रतिबंध लगाने की अपील की।
बैठक में पार्किंग और अतिक्रमण से जुड़े के मुद्दे ज्यादा छाए रहे। लगभग सभी नागरिकों के मुद्दों में अतिक्रमण की समस्या कॉमन रही।
_____________________________________________
खबर 02प्रथम सेवन ए साइड ऑल इंडिया वेटरन्स फुटबॉल चैंपियनशिप में यूके मास्टर्स उत्तराखंड बना चेम्पियन
देहरादून, 11 मार्च 2025: प्रयागराज उत्तर प्रदेश में आयोजित प्रथम सेवन ए साइड ऑल इंडिया वेटरन्स फुटबॉल चैंपियनशिप में यूके मास्टर्स उत्तराखंड ने नॉर्दर्न रेलवे प्रयागराज को फाइनल मुकाबले में तीन - एक से पराजित कर ख़िताब अपने नाम किया
प्रयागराज में आयोजित ऑल इंडिया वेटरन्स फुटबॉल चैंपियनशिप में कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया। टूर्नामेंट लीग कम नॉकआउट के आधार पर खेला गया। यूके मास्टर्स उत्तराखंड ने पूल में पहले स्थान पर रहकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि पूल बी से नॉर्दर्न रेलवे प्रयागराज ने पूल में पहले स्थान पर रहकर फाइनल में प्रवेश किया।
यूके मास्टर्स उत्तराखंड ने अपने पहले लीग मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रयागराज गैंगस्टर को 8-0 से पराजित कर तीन अंक प्राप्त किए। टीम के लिए भरत गुसाईं ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 06 गोल दागे। जबकि अनिल धवन एवं अजय ने एक-एक गोल मारे। दूसरे लीग मैच में कोलकाता वेटरन्स के साथ खेला गया मैच 0-0 से ड्रॉ रहा। यूके मास्टर्स उत्तराखंड ने अपने अंतिम लीग मैच में प्रयागराज मास्टर्स को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 1-0 से पराजित कर पूल ए में पहला स्थान पर रहकर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मैच काफी संघर्ष पूर्ण रहा, जिसमें यूके मास्टर्स उत्तराखंड के कप्तान एवं तेज तर्रार फॉरवर्ड खिलाड़ी अनिल धवन ने शानदार हैट्रिक मार कर अपनी टीम को चैंपियन बनाने में सहयोग किया।
मैच के प्रथम हाफ तक यूके मास्टर्स उत्तराखंड 1-0 से आगे रही मैच के द्वितीय हाफ में टीम ने और भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर विपक्षी टीम पर दबाव बनाया जिसका लाभ भी मिला व टीम के सीनियर खिलाड़ी भरत गुसाईं के शानदार दोनों पासों पर अनिल धवन ने कोई गलती न करते हुए दोनों मिले पासों को गोल पोस्ट मैं डाल दिया। इसके साथ ही अनिल धवन ने अपनी हैट्रिक भी पूरी की। मैच समाप्ति के कुछ ही मिनट पहले नॉर्दर्न रेलवे ने मैच में वापसी का काफी प्रयास किया जिससे उन्होंने मैच के अंतिम चरणों में एक गोल कर हार का अंतर कुछ कम किया इस प्रकार यूके मास्टर्स उत्तराखंड ने फाइनल मुकाबला तीन - एक से जीत कर खिताब अपने नाम किया।
टीम के कोच मोइन खान ने बताया कि टीम ने बनाई गई रणनीति के अनुसार खेल का प्रदर्शन किया। टीम के चीफ मैनेजर एसके शार्की व टीम मैनेजर सुधीर कुमार शर्मा ने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए पूरी टीम को बधाई दी। उत्तराखंड मास्टर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं बलूनी ग्रुप आफ एजुकेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी ने टीम के कोच, चीफ मैनेजर एवं टीम मैनेजर के साथ ही पूरी टीम को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि हाल ही में देहरादून में आयोजित हुए महिला ऊर्जा कप की विजेता महिला टीम यूके मास्टर्स उत्तराखंड एवं प्रयागराज उत्तर प्रदेश में आयोजित ऑल इंडिया वेटरन्स फुटबॉल टूर्नामेंट की पुरुष विजेता टीम यूके मास्टर्स उत्तराखंड के खिलाड़ियों को बहुत जल्द सम्मानित किया जाएगा।
उत्तराखंड मास्टर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव मोईन खान ने बताया कि जल्द ही उत्तराखंड में स्टेट मास्टर्स स्पोर्टस खेलों का आयोजन किया जाएगा जिसकी आगामी सप्ताह में बैठक आयोजित की जा रही है जिसमें एथलेटिक्स, फुटबाल, वालीबाल, क्रिकेट, आर्चरी, शूटिंग एवम बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही देहरादून उत्तराखंड में माह जून में द्वितीय राष्ट्रीय मास्टर्स स्पोर्टस का आयोजन किया जाएगा।
_____________________________________________
खबर-03
साइबर जागरूकता, आत्म सुरक्षा एवं अकादमी भ्रमण की 01 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
नरेंद्रनगर, 11 मार्च 2025: भारत सरकार द्वारा बालिकाओं के संरक्षण और उन्हे सशक्त बनाने के लिए संचालित ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं‘‘ योजनांतर्गत एक्सपोजर विजिट के अंतर्गत जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल की पहल पर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरेन्द्रनगर, टिहरी गढ़वाल में पुलिस उपमहानिरीक्षक/निदेशक, पीटीसी ददन पाल (आईपीएस) के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक/उपनिदेशक, पीटीसी मनोज कुमार कत्याल (पीपीएस) के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर जागरूकता, आत्म सुरक्षा एवं अकादमी भ्रमण की 01 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में जनपद पौड़ी गढ़वाल के विभिन्न ग्रामों/ब्लॉकों से आई 30 किशोरियों को द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें आत्म सुरक्षा के विशेषज्ञों टीम को आमंत्रित कर आत्म सुरक्षा एवं एसटीएफ से आमंत्रित साइबर क्राइम विषय के विशेषज्ञ द्वारा साइबर जागरूकता से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही वुशु में पारंगत आरती सैनी, प्रमोद प्रजापति मार्शल आर्ट विशेषज्ञ, सुप्रसिद्ध डॉ. वीना कृष्णन, मनोवैज्ञानिक द्वारा भी प्रशिक्षणार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान श्रीमती कृष्णा ज्याड़ा, डीपीओ पौड़ी भी अपनी टीम सहित मौजूद रही।
प्रशिक्षण के उपरान्त बालिकाओं में विशेषआत्मविश्वास व उत्साह परिलक्षित हुआ। यह प्रशिक्षण भविष्य में जारी रहेगा।
______________________________________________
खबर-04
श्यामपुर भाजपा मंडल ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया होली मिलन समारोह, समारोह के बाहर मंत्री प्रेमचन्द के खिलाफ वापस जाओ के नारे लगते रहे
खैरी खुर्द, 11 मार्च 2025: मंगलवार शाम को श्यामपुर भाजपा मंडल की ओर से होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। ग्रामीण क्षेत्र के कुछ निवासियों ने "प्रेमचंद अग्रवाल वापस जाओ" के में नारे लगाते हुए प्रकट किया।
कुछ लोग कार्यक्रम स्थल गेट पर आ पहुंचे। इस मौके पर भारी संख्या में विभिन्न थानों की पुलिस भी मौजूद रही। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया की मौजूदगी में विरोध प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों को फार्म हाउस से दूर रखा गया। मंत्री प्रेमचंद के आने से पूर्व बीच-बीच में प्रदर्शनकारियों के नारे लगते रहे।
"प्रेमचंद अग्रवाल वापस जाओ" के नारों के साथ साथ प्रदर्शनकारियों ने प्रेमचंद को कार्यक्रम में बुलाने वालों के खिलाफ भी नारेबाजी की।
इस दौरान फार्म हाउस के आसपास का क्षेत्र छावनी में तब्दील रहा। हर तरफ विरोधी नारे लगते रहे।
कुछ महिलाओं से पूछे जाने पर उन्होंने होली मिलन कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही। जब उन्हें विरोध प्रदर्शन करने वालों को देखा तो उन्होंने मंत्री प्रेमचंद का मुंह ना देखने की बात कही और वापस जाने लगीं।
प्रदर्शनकारियों के नारे लगाने के दौरान मंत्री का काफिला तेजी से सीधे फार्म हाउस के भीतर चला गया। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल फार्म हाउस के भीतर होली समारोह में व्यस्त रहे और बाहर प्रदर्शनकारी विरोध प्रकट करने के लिए मंत्री का इंतजार करते रहे।
बता दें, विधानसभा में पहाड़ी समाज के खिलाफ अपशब्द कहे जाने पर मंत्री के खिलाफ लोग नाराज दिखे। मंत्री अग्रवाल इस मामले में विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
मंत्री की कार जब तक वहां से निकल नहीं गई तब तक पुलिस अलर्ट रही। उनके जाने पर पुलिस ने भी राहत की सांस ली।
मंगलवार को श्यामपुर भाजपा मंडल की ओर से होली मिलन समारोह मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ फूलों की होली खेली।मंगलवार को एक वेडिंग प्वाइंट द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह मंत्री अग्रवाल ने कहा कि होली पवित्रता का त्यौहार है। इस पर्व की महत्वता यह है कि इसमें गले शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाया जाता है।
अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदैव होली पर वोकल फॉर लोकल को अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि होली पर्व पर अपने आसपास रंग बनाने वाले, गुझिया जैसे पकवान बनाने वालों से ही सामान खरीदे। इससे स्थानीय लोगों को भी अपने रोजगार के जरिए जहां कमाने का अवसर मिलेगा। साथ ही भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में ओर अग्रसर होगा। अग्रवाल ने कहा कि होली पर्व पौराणिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक के साथ-साथ आमोद-प्रमोद के लिये मनाया जाने वाला खुशियों का त्यौहार है। रंग, गुलाल डालकर अपने इष्ट मित्रों, प्रियजनों को रंगीन माहौल से सराबोर करने की परम्परा है, जो वर्षों से चली आ रही है। इस मौके पर मंत्री डा. अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ फूलों की होली खेली। साथ ही एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप धस्माना ने किया।
इस मौके पर दिनेश पयाल, रजनीश शर्मा, प्रदीप धस्माना, कमला नेगी, मधु, अनिल भट्ट, राजवीर सिंह रावत, सतपाल राणा, मनोज नोडियाल, जिन्दर सिंह, मनोज जैन, सौरभ रावत, पुष्पा ध्यानी, नीलम चमोली, रिंकी राणा, पूनम डोभाल, सुमन रावत, पिंकी धस्माना, वेद गवाड़ी, हरीश बमोला, महेशानंद भट्ट, अनुसुइया प्रसाद, आत्माराम, रीना कपूर, अनिता सोंधी सहित आदि सैकड़ो की संख्या में महिलाएं उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर-05
उत्तरांचल पर्वतीय अधिकारी कर्मचारी शिक्षक संगठन शाखा ऋषिकेश की कार्यकारिणी का विस्तार
ऋषिकेश, 10 मार्च 2025: चिकित्सालय ऋषिकेश के सभागार कक्ष में उत्तरांचल पर्वतीय अधिकारी कर्मचारी शिक्षक संगठन शाखा ऋषिकेश के कार्यकारिणी विस्तार एवं बैठक आयोजित की गई। जिसमें शाखा के अध्यक्ष अभिषेक नवानी के द्वारा कार्यकारिणी विस्तार किया गया जिसमें वासुदेव कुमार को कार्यकारी सचिव, राम किशोर चमोली मीडिया प्रभारी, आशुतोष कुड़ियल, श्रीमती पूनम खंतवाल, अभिषेक कुमार संगठन मंत्री, अश्विनी कुमार भट्ट, सतीश कापरवान, नरेंद्र सिंह रावत को संयुक्त सचिव, दीपक पांडे प्रवक्ता, कृष्णानंद जोशी, आरएस पवार, सुरेश सकलानी को विशेष सलाहकार एवं श्री दीपक रावत, श्रीमती संध्या सिंह, श्रीमती आरती सिंह, कंचन चौहान को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत कर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।
संगठन द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं पुरानी पेंशन बहाली हेतु दिनांक 16 मार्च 2025 से होने वाले पैदल मार्च जो की 23 मार्च को दिल्ली के जंतर मंतर पर पहुंचेगी एव पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में यूपीएस एवं एनपीएस का विरोध के संबंध में विशाल रैली की जाएगी संगठन द्वारा राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड को समर्थन देते हुए आगामी 16 मार्च से होने वाली पदयात्रा रैली जो की 23 मार्च को दिल्ली के जंतर मंतर पर समाप्त होगी। उसमें जाने के लिए सभी घटक दलों के सदस्यों और पदाधिकारी को प्रेरित किया गया। इस संबंध में अध्यक्ष अभिषेक नवानी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा को अपना समर्थन देते हुए हम आगामी पदयात्रा के लिए तैयार हैं। किसी भी कीमत पर हमें पुरानी पेंशन ही चाहिए।
शाखा के कार्यकारी सचिव वासुदेव कुमार ने कहा कि यूपीएस एवं एनपीएस का हम विरोध करते हैं कर्मचारियों को जब तक पुरानी पेंशन बहस नहीं होगी आंदोलन चलता रहेगा। बैठक में संगठन के शाखा सचिव जीएस थलवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, मोहन सिंह संरक्षक, एसपी घिल्डियाल, विनोद सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष संदीप कुकरेती, संप्रेक्षक अखिलेश कुकरेती, हुकम सिंह एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
_____________________________________________
खबर-06
राष्ट्रीय हिंदू संगठन ऋषिकेश ने सुमन विहार में होली मिलन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया
ऋषिकेश, 09 मार्च 2025: रविवार 9 मार्च को राष्ट्रीय हिंदू संगठन ऋषिकेश ने सुमन विहार में होली मिलन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया साथ ही साप्तहीक बैठक संपन्न हुई। बैठक का संचालन केंद्रीय निगरानी समिति के उपाध्यक्ष सुभाष सैनी व अध्यक्षता विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय परिषद के सदस्य राजेश्वर शर्मा ने की।
होली मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण के साथ जिला उपाध्यक्ष देहरादून व प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी सुनील कुमार शर्मा ने किया। जिसमें राष्ट्रीय हिंदू संगठन के पदाधिकारीगण सुभागा बहने मातृ शक्ति एवं समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने भारत की हिंदू सनातन संस्कृति का फूलों की होली खेलकर आनंद लिया। हिंदू समाज सनातनी हिंदूओं को अपने संस्कारों और संस्कृति का संरक्षण करने का संकल्प दोहराया। सभी को इस कार्यक्रम के माध्यम से अपने संस्कार और संस्कृति का पालन करने का आह्वान किया। पूजापाठ करना अपने समीप के मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना करना, हनुमान चालीसा का पाठ करना।
साथ ही गौ संरक्षण के साथ, गंगा माता का संरक्षण एवं अपने आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता रखना पर्यावरण का संरक्षण करने पर जोर दिया। पेड़ पौधे लगाना, सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना व राष्ट्रीय हिंदू संगठन की 9 सूत्री मांगो को बताया। आपस में सभी का भाईचारा बना रहे और सब भारतवासी आपस में मिलजुल कर एकता से रहें। साप्ताहिक समागमों को आगे निरंतर करते रहना और नए सदस्यों को जोड़ने के लिए जन जागरूकता और साप्ताहिक समागम का आयोजन भी किया गया। राष्ट्रीय हिंदू संगठन के नारों के साथ सभी देशवासियों और क्षेत्रवासियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए होली मिलन की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
प्रयागराज महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन के लिए राष्ट्रीय हिंदू संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमंत सत्येंद्र दुबे सत्या एवं सभी सेवाकर्ता पदाधिकारी को उनके द्वारा जो सेवाएं सेक्टर 14 मे भोजन प्रतिदिन मुफ्त देना, स्वास्थ सेवा, रहने के लिए टेंट सुविधा आदि प्रदान की गईं उन सराहानीय कार्यों के लिए राष्ट्रीय हिंदू संगठन ऋषिकेश, उत्तराखंड ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमंत सत्येंद्र दुबे सत्या को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर गंगा सेवा रक्षा दल के अध्यक्ष पंडित नरेंद्र शर्मा ने राष्ट्रीय हिंदू संगठन की प्रतिज्ञा दिलाई।
केंद्रीय निगरानी समिति अध्यक्ष जगदीश सिंह भंडारी द्वारा "जय जगन्नाथ, जय हिंदू राष्ट्र, जय श्री राम" के नारे लगवाये गए। केंद्रीय निगरानी समिति के उपाध्यक्ष सुभाष सैनी ने कहा हम सभी ने सुभागा बहिनो ने फूलों की होली खेलकर आनंद लिया। अगले वर्ष इस वर्ष से भी बड़ा भव्य होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और होली मिलन की हार्दिक शुभकामनाएं दी। सभी पदाधिकारियो एवम संगठन कि मातृ शक्ति सुभागा बहिनो ने होली मिलन के भव्य ओहद्य कार्यक्रम में एक दूसरे पर फूल डालकर फूलों की होली खेली। संगठन की मंगलाचरण और शपथ होली और नारों के साथ आज कि सप्ताहिक बैठक समागम सौहार्द्यपूर्ण तरीके से समापन हुआ।
इस अवसर पर राजेश्वर शर्मा सदस्य राष्ट्रीय परिषद, जगदीश सिंह भंडारी अध्यक्ष केंद्रीय निगरानी समिति, सुभाष सैनी उपाध्यक्ष केंद्रीय निगरानी समिति, सुनील कुमार शर्मा जिला उपाध्यक्ष देहरादून व प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी, सुभागा बहन राका शर्मा, पूनम शर्मा, सुधा शर्मा, उषा सैनी आदि की उपस्थिति रही।_____________________________________________
खबर-07
रेनॉल्ट ट्राइबर: छोटी सी जेब में बड़ी कार
उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष एवं परिवहन व्यवसाई सुधीर राय ने किया रिबन काटकर रेनॉल्ट ट्राइबर कार का अनावरण
ऋषिकेश, 10 मार्च 2025: यात्रा बस स्टैंड ऋषिकेश में उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष एवं परिवहन व्यवसाई सुधीर राय ने लॉन्च हुई गाड़ी रेनॉल्ट ट्राइबर 7 सीटर का रिबन काटकर विधिवत अनावरण किया।
इस अवसर पर रेनॉल्ट देहरादून के उत्तराखंड सेल्सहेड धर्मवीर सिंह गुसाईं ने बताया कि ऋषिकेश के ढालवाला में रेनल्ट शोरूम खोला गया है। यह वाहन 7 सीटर है। बहुत ही किफायती दामों पर उपलब्ध रेनॉल्ट ट्राइबर का माइलेज मैदान में 20 किलोमीटर प्रति लीटर व पहाड़ में 16 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसकी शरूआती कीमत बेस मॉडल 6 लाख दस हजार से शुरू होकर 9 लाख 40 हजार तक टॉप मॉडल कीमत रखी गई है।
इसका सबसे बड़ा लाभ नए ट्रैवल एजेंट को होगा, जो कम कीमत में एक अच्छी और सस्ती गाड़ी लेकर अपनी ट्रैवल एजेंसी की शुरुआत कर सकते हैं। इस अवसर पर रेनेल्ट शोरूम ढालवाला के अमरजीत सिंह, अध्यक्ष संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति नवीन चंद्र रमोला, बृजभानु प्रकाश गिरी, सरदार तनवीर सिंह, मनोज चौहान, गणेश कांद्याल, शंकर नौटियाल व मुकेश नेगी उपस्थित थे।
______________________________________________
कार्यवाही:- जलभराव की समस्या से परेशान बुजुर्ग दम्पति शिकायत पर कार्यवाही ने होने पर लोनिवि, पेयजल निगम पर वाद दायर, जनता दर्शन कार्यक्रम में 126 शिकायतें दर्ज
देहरादून, 11 मार्च 2025: जिलाधिकारी सविन बसंल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जनता दर्शन/जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनता दर्शन कार्यक्रम में 126 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें अधिकतर शिकायतें भूमि विवाद, आपसी विवाद, नंदा-सुनंदा योजना से आच्छादित करने, स्कूल फीस माफी, आर्थिक सहायता, शिक्षा विभाग, नगर निगम, लोनिवि, वन विभाग, एमडीडीए, जल निगम आदि विभागों से सम्बन्धित प्राप्त हुई। इसके अतिरिक्त रायपुर क्षेत्र 6 नम्बर पुलिया के समीप बद्रशी कालोनी में साल के पेड़ का अवैध कटान की शिकायत पर डीएफओ मसूरी तथा वन प्रभाग कालसी के ग्राम पंचायत खरोड़ा में बाग का झाड़ियों में आतंक होने तथा अब तक 20 बकरियों को शिकार बनाने की शिकाय पर डीएफओ कालसी, चकराता को कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी सविन बसंल जनता दर्शन कार्यक्रम में बुजुर्ग महिला ने अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि उनकी पुत्रवधू एवं पौते द्वारा उन्हें घर से बेदखल कर दिया है तथा वह दर-दर भटक रही हैं उनके पुत्र एंव पति की मृत्यु हो गई है, जबकि भूमि उनके पति द्वारा भी क्रय की गई थी, जिस पर उक्त महिला प्रकरण पर डीएम ने वाद दाखिल करावाते हुए अगले हफ्ते दोनों पक्षों को बुलवाया है।
सहस्त्रधारा निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला के घर में पानी घुसने की समस्या से लोनिवि एवं पेयजल निगम को कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे, बजुर्ग महिला आज फिर अपनी शिकायत लेकर डीएम के पास पंहुची जिस पर डीएम ने सम्बन्धित विभागों पर निर्देशों का अनुपालन न किए जाने पर सीआरपीसी की धारा 133 में वाद दायर करने के निर्देश दिए। वहीं मेहूवाला निवासी 85 प्रतिशत् दिव्यांग व्यक्ति सूर्यप्रकाश जिनकी आर्थिक स्थिति खराब है को योग्यतानुसार सेवायोजित किया गया है।
जनता दर्शन कार्यक्रम असहाय बालिकाओं के नंदा-सुनंदा योजना से पठ्न/पाठन के लिए लगभग 5 आवेदन भी प्राप्त हुए हैं जिस पर जिलाधिकारी सम्बन्धित अधिकारियों को आवेदन पर कार्यवाही करते हुए प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
अजबपुर कलां निवासी विधवा महिला सुनीता भट्ट ने अपनी गरीब पारिवारिक हालात का हवाला देते हुए आर्थिक सहायता एवं बेटी की शिक्षा की गुहार लगाई। इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को मामले की जांच कर निर्धन और असहाय बेटी की पढ़ाई जारी रखने के लिए नंदा सुनंदा प्रोजेक्ट से आर्थिक सहायता के लिए आवेदन उपलब्ध कराने को कहा। वहीं, डालनवाला निवासी पूरन सिंह ने बीएससी आईटी की पढ़ाई कर रही अपनी बेटी की फीस जमा कराने के लिए आर्थिक सहायता की गुहार पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को मामले की जांच कर नंदा सुनंदा प्रोजेक्ट में प्रार्थना पत्र को शामिल करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत ढकरानी की मतदाता सूची में बडी संख्या में बाहरी व्यक्तियों के नाम शामिल किए जाने की शिकायत पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत को जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जनता दरवार में डालनवाला निवासी निशा प्रजापति ने किराएदार द्वारा दुकान का किराया न दिए जाने और जान से मारने की धमकी दिए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसपी सिटी को तत्काल मामले का निराकरण करने के निर्देश दिए। विकासनगर समावाला निवासी कुंदन सिंह ने हाईवे के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा न मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तीन दिनों के भीतर प्रभावित व्यक्ति को मुआवजा वितरण कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मोक्ष धाम सेवा समिति द्वारा नून नदी के किनारे स्थित मोक्ष धाम की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर संबंधित एसडीएम को जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। तेग बाहादुर रोड़ में नाले पर हो रहे अतिक्रमण की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एएमएनए और सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को संयुक्त निरीक्षण करते हुए 10 दिनों के भीतर मामले का निराकरण करने के निर्देश दिए। जनता दरबार में रायपुर निवासी हरि बहादुर क्षेत्री ने जमीन पर कब्जा करने, किशन नगर सिरमौर निवासी प्रदीप कुमार जोशी ने रास्ते से अतिक्रमण हटाने, रायपुर में वन विभाग की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को डीएफओ को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनता दरबार में पहुंचे प्रत्येक फरियादी की समस्या सुनी और संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता पर समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात, उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
______________________________________________
मूल्य-निष्ट समाज के निर्माण में महिलाओं का योगदान एवं अलौकिक होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया
आईडीपीएल (गीतानगर), 10 मार्च 2025: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, गीता नगर, गली नंबर 2 द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती बिंदिया अग्रवाल (नगर पालिका अध्यक्षा स्वर्गाश्रम) एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्रीमती पूनम शर्मा (प्रधानाचार्य हरीशश्चंद्र कन्या इंटर कॉलेज ऋषिकेश, श्रीमती नलिनी शर्मा (अध्यक्षा इनरव्हील क्लब ऋषिकेश), डॉ शीतल (प्रोफेसर, सीमा डेंटल) श्रीमती माधवी गुप्ता (पार्षद मायाकुण्ड)ऋषिकेश एवं एवं बी०के० आरती दीदी जी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
मुख्य अतिथि बिंदिया जी ने बताया की जीतने के बाद उन्हें प्रथम बार इस संस्था में आकर एक दिव्य अनुभूति हुई है साथ ही उन्होंने बताया की दीप प्रज्वलन के गीत की एक पंक्ति ने उन्हें बहुत प्रभावित किया है कि हम अपने संकल्पों के दीप जलाएं, कहा कि ईश्वर ने जो हमें जिम्मेदारी दी है अगर हम उनका सत्यता से निर्वाह करें तो हम एक अच्छे परिवार व अच्छे समाज का आधार बन सकते हैं और मुझे पूर्ण विश्वास है कि मैं दीदी जी के आशीर्वाद से अपने क्षेत्र के लिए सकारात्मक कार्य कर पाऊंगी।
राजयोगिनी, बालब्रह्मचारिणी बी०के० आरती जी (ऋषिकेश सेंटर की प्रमुख संचालिका) ने सर्वप्रथम सबको ओम ओम शांति की ध्वनि से शांति के मेडिटेशन की अनुभूति कराई एवं सभी महिलाओं को महिला दिवस व होली की की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दुनिया में सेलिब्रेट के लिए हर चीजों के लिए अलग दिन बनाए हैं , परंतु परमपिता परमात्मा ने हम बच्चों के लिए पुरुषोत्तम संगमयुग के हर दिन को विशेष व कल्याणकारी बनाया है, बस हमारी सोच पवित्र, सकारात्मक व शक्तिशाली होनी चाहिए दैहिक रूप में चाहे नर हो या नारी हो, दोनों को ही परमपिता परमात्मा ने शक्ति रूपा बनाया है। अब समय है हमें भाई-भाई के नारे को अमल मे लाकर इसे सच बनाना है क्योंकि पुरुष व स्त्री दोनों को चलाने वाली जो शक्ति है वह आत्मा है, आज क्योंकि आत्मा की शक्ति घट रही है इसलिए मूल्य व नैतिकता का पतन हो रहा है। होली का मुख्य अर्थ पवित्रता है हमें अपने विकारों में प्रसन्न न रहकर हंस की तरह पवित्र मोतियों को ही चुनना है। परमपिता परमात्मा से प्राप्त ज्ञान अर्जन करने वाला प्रत्येक अर्जुन है, जिसे अपने विकारों से युद्ध करना है। प्राचीन काल से होली पर तिलक लगा कर पैर छूने की परंपरा है, आज नारी हर क्षेत्र में अग्रणी है परंतु यह भी सच है कि आज के समाज में नारी और छोटी-छोटी बालिकाएं भी सुरक्षित नहीं है, जगह-जगह उसके साथ बुरा बर्ताव व अत्याचार हो रहा है। हर मनुष्य आत्मा के दो पिता है पहले जन्म देने वाला वह दूसरा उस आत्मा को ज्ञान व शक्ति देकर पालना करने वाला, जो कि परमपिता भगवान कहलाता है। इस विश्वविद्यालय में परमात्मा का ज्ञान प्रतिदिन दिया जाता है क्योंकि विकारों और बुरी आदतों से छुटकारा पाना आसान नहीं है इसके लिए नियमित प्रयास की आवश्यकता है। सत्यता व पवित्रता द्वारा ही मूल्यनिष्ट, कर्तव्यनिष्ट समाज बन सकता है। शुद्ध आत्मिक स्मृति ही कैलाश पर्वत है और जिसकी स्मृति में सदा एक शिव बसता है वही सच्ची पार्वती है।
विशिष्ट अतिथि श्रीमती नालिनी शर्मा जी ने बताया ब्रह्मकुमारी संस्था का सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने में बहुत बड़ा योगदान है, यहां की शिक्षाएं विश्व शांति व सकारात्मक सोच को बढ़ावा देती है, इस संस्था में मुझे शान्ति की अनुभूति होती है और मैं नई उर्जा से भर जाती हूं।
विशिष्ट अतिथि श्रीमती पूनम जी ने कहा, मां गंगा के तट पर बसे इस पवित्र आश्रम में देवों के देव शिव को नमन करते हुए सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं देती हूं। मां के गर्भ से जन्म लेते ही हम संस्कार प्राप्त करना आरंभ कर देते हैं, बालिका जब व्यस्क होती है तो वह बहुत सारी जिम्मेदारियों का वहन करती है इसीलिए कहा जाता है कि एक बालिका को शिक्षित करना समाज को दिशा देना है, आज के रंगारंग कार्यक्रम के गीत की एक पंक्ति - कोमल है तो कमजोर नहीं, शक्ति का नाम ही नारी है, जग को जीवन देने वाली, मौत भी तुझे हारी है। बिल्कुल सही है।
पार्षद मारुति गुप्ता ने सभी महिला शक्ति को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस व आने वाले पर्व होली की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में "कोमल है कमजोर नही ..." के गीत पर संस्था की मातृशक्ति ने विशेष प्रस्तुति दी जिसने सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर शहर की अति-विशेष महिलाओं में से अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंच की अध्यक्षा श्रीमती नूतन अग्रवाल जी, प्रधानाचार्य अनीता रियाल जी, इनरव्हील क्लब की सदस्या नीरा गुप्ता, व जॉली ग्रांट के पूर्व प्रधान राजकुमार पुण्डीर जी आदि 200 से अधिक महिला व पुरुष उपस्थित रहे और सभी ने कार्यक्रम के पश्चात भोग में आश्रम की बहनों द्वारा निर्मित चटपटी चाट का आनंद लिया।
______________________________________________
0 Comments