_____________________________________________ खबर 01
अपने त्योहारों का महत्व अपने बच्चों को बताएं
_____________________________________________ खबर 2
स्पष्ट एक्सप्रेस।
गढ़ी मयचक में घर के गेट में ताला लगा हुआ था। चोर बाउंड्रीवॉल कूदकर मुख्य द्वार का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे। बीती 12 मार्च को जब घर वाले उत्तरकाशी से वापस आए तो गेट का ताला खोलकर देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। घर में तीन अलमारियों का सामान फर्श पर बिखरा हुआ था। बिजेंद्र चमोली की पत्नी ने बताया कि एक माह पहले ही एक नई आलमारी खरीद कर लाए थे। जिसका चोरों ने एक पल्ला मोड दिया है।
पुलिस से ज्यादा चोर लगाते हैं गश्त, मौका देख देते हैं वारदात को अंजाम
गढ़ी मयचक, 13 मार्च 2025: थाना ऋषिकेश अंतर्गत गढ़ी मयचक में फिर चोरी की घटना का पता चला है।
गढ़ी मयचक गली नं-28 निवासी बिजेंद्र चमोली के घर चोरी की घटना हुई। पूरा परिवार 06 मार्च से उत्तरकाशी गया हुआ था। बिजेंद्र चमोली हिमाचल में पंडिताई का काम करते हैं।
चोर आर्टिफिशियल ज्वेलरी छोड़ कर सोने की चेन, तीन अंगूठियां और कुछ नकदी चुरा ले गए। चोरी इतने इत्मीनान से की गई थी कि चोर मोतियों के हार में से मोती छोड़कर सोने के मोती छांट छांट कर ले गए थे।
घटना की जानकारी बिजेंद्र चमोली की पत्नी ने क्षेत्र पंचायत सदस्य बॉबी रांगड़ को दी। बॉबी रांगड़ ने मौके पर आए और श्यामपुर चौकी इंचार्ज को चोरी की घटना के बारे में सूचित किया और स्पष्ट एक्सप्रेस प्रतिनिधि को भी बताया। कुछ देर बाद मौके पर चौकी इंचार्ज ओमवीर सिंह मौके पर आए और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
पुलिस लगाए ना लगाए, चोर जरूर लगाते हैं गश्त
दिन में गेट पर ताला लगा देखकर चोर मौका देखकर धावा बोल देते हैं।
जब 06 मार्च से ताला लगा हुआ था तो इसका मतलब वहां पुलिस की गश्त भी नहीं लगाई जा रही थी। जबकि जहां ताला लगा हो वहां पुलिस को दिन में भी गश्त जरूर लगानी चाहिए।
दूसरी ओर, सड़कें खराब होने के कारण पुलिस भी खराब रस्ते में गश्त लगाने से जी चुराती है।
दूसरी ओर समझने वाली बात है कि जब दिन में चोर ये देख लेते हैं कि किस घर में ताला लगा हुआ है तो पुलिस क्यों नहीं देख पाती।
कुछ गलती लोगों की भी हैं। जब भी एक दिन से ज्यादा दिन के लिए घर छोड़कर जाया जाए तो घर के बाहर से ताला ना लगाएं और निकटतम चौकी-थाने को सूचित करके जाएं।
_____________________________________________ खबर 02
पीएमजीएसवाई के तहत खराब गुणवत्ता के किया जा रहा कार्य
डोईवाला, 13 मार्च 2025: डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र धारकोट में मार्ग पर कार्य प्रगति पर है, जो कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चल रहा है।
डोईवाला क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता आदर्श राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि जो मार्ग पर कार्य चल रहा है उससे वो और गांव वालों ने नाराजगी जताई है कि मार्ग पर कार्य तो चल रहा है पर जिस तरह कार्य होना चाहिए उस तरह से नहीं हो पा रहा है। जैसे कि मार्ग के ऊपरी व निचले हिस्से जो कि खाई व भूस्खलन वाला क्षेत्र है उस पर पत्थरों का जाल बिछाया जा रहा है पर जो पत्थरों का जाल बिछाया जा रहा है वह कच्चा और मजबूत नहीं है। उन्होंने बताया कि जो पत्थरों के पुश्ते या डंपिंग जोन लगवाए जा रहे हैं वे कच्चे हैं, सीमिटेंट नहीं है। इसमें न बजरी न सीमेंट का प्रयोग किया गया है, पत्थरों को पहाड़ के सहारे खड़ा कर दिया गया है।
आदर्श राठौर ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मार्ग पर लाखों रुपए का बजट का प्रस्तावित है। पर अधिकारी लाखों का बजट हजारों में खत्म करना चाह रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों से भी बात की है पर अधिकारी आश्वाशन देकर बात को टाल रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि हम उन्हीं जगह पक्के पुश्ते लगाते हैं जहां जनमानस के लिए सुरक्षित मार्ग हो। पूरे मार्ग पर पक्के पुश्ते लगाना संभव नहीं है।
आदर्श राठौर ने कहा कि इस मार्ग पर दिन रात वाहनों और लोगों की आवाजाही बनी रहती है। कल के दिन अगर बिना सीमेंटे का ये पुश्ता बारिश में किसी पशु अथवा व्यक्ति के ऊपर गिर जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।
______________________________________________
0 Comments