स्पष्ट एक्सप्रेस 18 दिसंबर 2024

 

👉स्पष्ट एक्सप्रेस

👉 कालू इस फाइट बैक ( विशेष )

खबर 1

यूके मास्टर्स टिहरी बना चैंपियन👇

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 16 दिसंबर 2024: यूके मास्टर टिहरी ने यूके मास्टर्स पौड़ी को 3-1 से पराजित कर महिला फुटबॉल टूर्नामेंट अपने नाम किया।
          सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून में आयोजित दो दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में यूके मास्टर टिहरी ने यूके मास्टर्स पौड़ी को 3-1 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट के दूसरे दिन पहले सेमीफाइनल यूके मास्टर्स टिहरी एवं यूके मास्टर्स उत्तरकाशी के बीच खेला गया, जिसमें संघर्षपूर्ण मुकाबले में यूके मास्टर्स टिहरी ने टिहरी टीम की तेज तरह खिलाड़ी सरिता रावत ने शानदार गोल कर अपनी टीम को विजय दिलाकर फाइनल में स्थान पक्का किया जबकि टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच यूके मास्टर्स चमोली एवं यूके मास्टर्स पौड़ी के बीच खेला गया। जिसमें यूके मास्टर्स पौड़ी ने विपक्षी टीम को 2-0 से पराजित कर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया। विजेता टीम के लिए कल्पना देवली ने दोनों गोल किए।
           फाइनल मैच यूके मास्टर्स टिहरी एवं यूके मास्टर्स पौड़ी के बीच खेला गया, जोकि काफी संघर्षपूर्ण रहा। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित समय तक 0-0 की बराबरी पर रहीं। इसके बाद पेनल्टी शूट में यूके मास्टर्स  टिहरी ने यूके मास्टर्स पौड़ी को 3-1 से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया।
          विजेता टीम की ओर से टीम कप्तान पूजा  गुसाईं, सरिता रावत व तीसरा गोल संगीता डंगवाल ने किया। जबकि उपविजेता टीम के लिए एकमात्र गोल टीम की कप्तान अंजलि असवाल ने किया। टूर्नामेंट में पांच गोल करने वाली यूके मास्टर्स टिहरी की खिलाड़ी सरिता रावत को गोल्डन बूट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पूजा गुसाईं को यूके मास्टर्स उत्तराखंड के लिए सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
          समापन समारोह के मुख्य अतिथि बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को मेडल नगद पुरस्कार के साथ ही ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आयोजित सचिव प्रीती जोशी ने बताया कि टूर्नामेंट में चार टीमों के साथ महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया टूर्नामेंट लीग कम नॉकआउट के आधार पर खेला गया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस टूर्नामेंट से फुटबॉल के लिए यूके मास्टर्स की 30 महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया है जो कि आगामी टूर्नामेंट में यूके मास्टर्स उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगी।      
          समापन समारोह में मुख्य अतिथि विपिन  बलूनी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से महिलाओं को एक मंच दिया जा रहा है जिससे कि वह घरेलू कार्यों के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान दे सकें एवं आजकल की नई पीढ़ी बालिकाओं के लिए प्रेरणा बन सकें। इस अवसर पर  निर्णायक की भूमिका अशोक वही, महिपाल सिंह, जेपी पोखरियाल व  एलएम भट्ट द्वारा निभाई गई। पुरस्कार समारोह का संचालन सुधीर शर्मा व सुशील राणा ने संयुक्त रूप से किया। समापन के अवसर पर बृजमोहन बछेती,  पी.डी. तेलंग, राकेश नेगी, भरत गुसाईं आदि उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर 2

जल निगम: हर चौथे दिन आ जाती है लीकेज की समस्या

जल निगम द्वारा किया जा रहा गुणवत्ताहीन कार्य, रो रो कर पहुंच रहा नलों तक पीने का पानी 
स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 16 दिसंबर 2024: जल निगम द्वारा किया जा रहा घटिया कार्य। ग्राम खैरी खुर्द में हर चौथे दिन कहीं ना कहीं से आ जाती है लीकेज की समस्या।
          खैरी खुर्द मुख्य मार्ग के निकट प्राइमरी स्कूल के सामने 5 इंची पाइप पर लीकेज होने के कारण घरों के नलों तक पानी रो-रो कर पहुंच रहा है। लोगों द्वारा कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए जा रहे हैं। 
          उक्त स्थान पर सीपीयू पुलिस के जागरूक सिपाही ने "स्पष्ट एक्सप्रेस" अखबार के प्रतिनिधि को सूचित किया तो मौके पर प्रतिनिधि को लीकेज के साथ साथ गंदगी और कूड़े का ढेर भी मिला।
          आज फिर स्थानीय निवासी मुकेश बहुखंडी द्वारा "स्पष्ट एक्सप्रेस" अखबार के प्रतिनिधि को सूचित फोटो भेजकर लीकेज की समस्या से अवगत कराया। खबर के माध्यम से जल निगम को सूचित करने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।
______________________________________________
खबर- 3

चिकित्सा जगत में आधुनिक तकनीकी बायोसेंसर पर विशेष व्याख्यान का आयोजन
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 17 दिसंबर 2024: पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर, ऋषिकेश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग में उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रोधौगिकी परिषद, (यूकास्ट) देहरादून के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं के लिए एक विशेष मेडिकल व्याख्यान का आयोजन किया गया।
          इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शलभ जौहरी ने बायो-सेंसर विषय पर महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया। इसमें उन्होंने बताया कि बायोसेंसर (Biosensor) एक ऐसा उपकरण है जो जैविक पदार्थों की उपस्थिति या उनकी गतिविधि का पता लगाने के लिए उपयोग किया जाता है। यह उपकरण जैविक पदार्थों को पहचानने और उनकी मात्रा को मापने के लिए एक जैविक संवेदनशील तत्व और एक इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल प्रोसेसर का उपयोग करता है। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत एंजाइम बायोसेंसर, न्यूक्लिक एसिड बायोसेंसर, प्रोटीन बायोसेंसर, सेल बायोसेंसर, ऑप्टिकल बायोसेंसर आदि प्रकार के होते है I
          उन्होंने बताया कि बायोसेंसर का इस्तेमाल मधुमेह प्रबंधन के लिए, संक्रामक रोग (जैसे, COVID-19, इन्फ्लूएंजा), कैंसर का पता लगाने, प्वाइंट-ऑफ-केयर (पीओसी) बायोसेंसर, तंत्रिका संबंधी विकार (जैसे, पार्किंसंस रोग, अल्जाइमर रोग) आदि का पता लगाने की आधुनिक तकनीकी है I साथ ही उन्होंने मिलडिटॉफ मशीन के बारे में भी बताया मेल्डिटॉफ मशीन एक प्रकार का मेडिकल उपकरण है जो मरीज की देखभल के लिए उपयोग किया जाता है। यह मशीन पेशेंट की तबियत की निग्रानी करने के लिए उपयोग किया जाता है और इसमें कई प्रकार के सेंसर्स और मॉनिटरिंग सिस्टम होते हैं। मेल्डिटॉफ मशीन का उपयोग आईसीयू, ऑपरेशन थियेटर, आपातकालीन विभाग में मरीज की तबियत की निगरानी के लिए उपयोग किया जाता है।
          इस अवसर पर विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष व समन्वयक प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा ने डॉ. शलभ जौहरी का स्वागत करते हुए कहा कि चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े छात्रों के लिए यह व्याख्यान अत्यंत शिक्षाप्रद है वर्तमान दौर में आधुनिकता का ज्ञान होना आवश्यक है साथ ही उन्होंने बताया कि यूकास्ट, देहरादून के द्वारा विज्ञान एवं अनुसंधान के लोकव्यापीकरण के लिए अनेको कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है इसी क्रम में यूकास्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पन्त के निर्देशन में हमारे परिसर में भी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें है।
          इस अवसर पर परिसर के निदेशक प्रो महावीर सिंह रावत ने डॉ शलभ जौहरी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पेरामेडिकल के छात्रों को विभिन्न चिकित्सा तकनीकियों का ज्ञान होना आवश्यक है इसी क्रम डॉ जौहरी द्वारा बायोसेंसर विषय पर दिया व्याख्यान उनके भविष्य में कारगर सिद्ध। इस मोके पर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी व माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉ बिंदु देवी, शालिनी कोटियाल, अर्जुन पालीवाल, आकांक्षा जोशी, निशांत व 80 छात्र- छात्रायें मौजूद रहे I
______________________________________________
खबर- 4

प्राइमरी स्कूल के सामने लगा गंदगी का अंबार, कैसी शिक्षा दे रही हमारी सरकार
स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द,18 दिसंबर 2024: बीती दिन नेपाली फार्म फ्लाईओवर और प्राथमिक विद्यालय के बीच लीकेज की समस्या देखने पर बेतहाशा गंदगी का नजारा देखने को मिला।वो भी प्राथमिक विद्यालय के ठीक सामने। ऐसे में सवाल उठता है कि ये कैसी शिक्षा दे रही है हमारी राज्य सरकार।उक्त खबर ऑनलाइन चलाई गई। खबर का संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत कर अधिकारी प्राचीन रावत ने अगले ही दिन त्वरित कार्यवाही करवाते हुए कूड़े का निस्तारण करवाया लेकिन, कूड़ा और गंदगी इतनी अधिक फैली हुई है कि एक दिन में निस्तारण करना संभव नहीं था। प्राइमरी स्कूल के सामने गंदगी के संबंध में खैरी खुर्द ग्राम प्रधान को गंदगी और कूड़े के संबंध में अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि लोगों को काफी बार समझाया जा चुका है पिछली दफा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए। बावजूद इसके कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। जिस पर ग्राम प्रधान ने भी बेतहाशा गंदगी को देखकर हाथ खड़े कर दिए।
______________________________________________
खबर- 5

स्पर्श गंगा दिवस कार्यक्रम सम्पन्न
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 17 दिसंबर 2024:  राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ऋषिकेश परिक्षेत्र के अंतर्गत आज समस्त स्थानीय एन.एस.एस. इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में स्पर्श गंगा दिवस कार्यक्रम त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में संपन्न हुआ।
       कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य एनएसएस अधिकारी डॉक्टर सुनैना रावत उत्तराखंड शासन, पीएस नेगी मंडलीय कार्यक्रम समन्वयक गढ़वाल मंडल पौड़ी, प्रो. गौरव वार्ष्णेय कार्यक्रम समन्वयक श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय उत्तराखंड संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
       अपने संबोधन में बोलते हुए मुख्य अतिथि डॉ. सुनैना रावत जी ने कहा कि स्पर्श गंगा मात्र गंगा को स्वच्छ कर देना का कार्य ही नहीं अपितु गंगा जी के साथ-साथ तमाम उन नदियों गाड़ -गदेरों, जल स्रोतों को साफ रखना है जिससे हमें पीने का जल मिलता है क्योंकि पृथ्वी पर पीने के जल की मात्रा दिन प्रतिदिन घटती जा रही है। वैज्ञानिकों का यह भी मानना है कि यदि अगला विश्व युद्ध होगा तो मात्र पानी के लिए लड़ा जाएगा ऐसी भयानक स्थिति से यदि हमें बचना है तो अपने समस्त जल स्रोतों को साफ और स्वच्छ रखना अनिवार्य है ।
     अपने संबोधन में गढ़वाल मंडल के कोऑर्डिनेटर पुष्कर सिंह नेगी ने कहा कि 2009 से तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ' निशंक' द्वारा स्थापित स्पर्श गंगा दिवस कार्यक्रम निरंतर गतिमान है और जब तक स्पर्श गंगा उत्तराखंड बोर्ड कार्यरत था तब तक यह कार्यक्रम बोर्ड द्वारा संचालित होता था परंतु जब से नमामि गंगे में बोर्ड का विलय हुआ तब से ऋषिकेश परिक्षेत्र में मनोज कुमार गुप्ता जी इस कार्यक्रम को विधिवत्त संचालित करते हैं । जो की एक अपने में गर्व की बात है । राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ उनके कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा करता है ।
      देहरादून से आए राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक दिलेराम रवि ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य ही यह है कि समाज को एक नवीन दिशा प्रदान करना समाज के लिए वह रहा प्रदान करना जिससे देश विकसित हो और सफलता की सीढ़ियों को चढ़ता रहे ।
       कार्यक्रम में पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ,श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ऋषिकेश, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश , हरिश्चंद्र गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज ऋषिकेश, राजकीय इंटर कॉलेज खदरी खड़कमाफ श्यामपुर तथा मॉडर्न इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (MIT) ढालवाला टिहरी गढ़वाल के स्वयं सेवियो सहित उनके कार्य के अधिकारियों तथा मार्गदर्शन शिक्षकों ने प्रतिभाग़ किया।
        इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम संयोजक मनोज कुमार गुप्ता आचार्य मनु श्री ने कहा कि स्पर्श गंगा के इस कार्यक्रम में स्थानीय सभी इकाइयों का सहयोग मिलने के कारण ही यह कार्यक्रम विधिवत संपन्न होता है मैं सभी इकाइयों के संस्था अध्यक्षों कार्य एवं अधिकारियों तथा स्वयंसेवियों का आभार व्यक्त करता हूं कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह रावत, श्रीमती ममता गुप्ता, श्रीमती हेमलता कोठियाल श्रीमती उमा पाटनी ,श्रीमती सुनीति सुरखेत पौड़ी, राम गोपाल रतूड़ी , तेज बहादुर परिहार ,धनंजय रांगड , डीबीएस रावत पूर्व प्रचार श्री भरत मन्दिर इण्टर कॉलेज, समाजसेवी अमरीश गर्ग , डॉ. धीरेन्द्र रांगड, डॉ. रितेश जोशी,पूर्व कार्यक्रम अधिकारी विजय पाल सिंह, राजेश सिंह सहित अनेक गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग किया ।
         कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर गौरव वार्ष्णेय एवं संचालन नरेन्द्र सिंह रावत, मनोज कुमार गुप्ता 'आचार्य मनुश्री' ने किया।
______________________________________________
खबर- 6

"खबर काम की" साप्ताहिक पत्र की प्रथम वर्षगांठ पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, हजारों की संख्या में आज राजभवन का घेराव  
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 17 दिसंबर 2024: सनराइज वेडिंग पॉइंट में "खबर काम की" साप्ताहिक पत्र के प्रथम वर्षगांठ पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री करण माहरा ने प्रेस वार्ता सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में देश ही नहीं बल्कि प्रदेश में भी भ्रष्टाचार एवं हिंसा की घटनाए दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और इन घटनाओ से सबसे ज्यादा प्रभावित महिलाएं हैं किन्तु सरकार इनका हल निकालने की बजाय आँखें मूंद कर बैठी है इसके साथ ही देश के खूबसूरत राज्य मणिपुर में महीनो से चल रही हिंसा का सरकार आज तक कोई हल नहीं निकाल सकी है देश में इतना कुछ बुरा हो रहा है लेकिन सरकार सिर्फ इस जुगत में लगी है कि अपने मित्र अडाणी को कैसे और कितना फायदा पहुँचाया जा सके और इसी कारण सरकार के इस रवैये के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर आज 18 दिसंबर को देहरादून में हजारों की संख्या में राजभवन का घेराव कर अपना विरोध प्रकट किया जाना निश्चित हुआ है इसके लिए समस्त कांग्रेसजनों के साथ आम जनमानस को भी इस मुहिम में सादर आमंत्रित हैं l 
          महानगर कांग्रेस कमेटी ने आज प्रदेश अध्यक्ष जी के ऋषिकेश आगमन पर उनका जोरदार स्वागत किया तथा उनकी प्रेस वार्ता के बाद महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट ने ऋषिकेश कांग्रेसजनों से कल के राजभवन घेराव को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने कि अपील की l
          आज के कार्यक्रम में राजपाल खरोला, मनीष शर्मा, सुधीर राय, मदन मोहन शर्मा, नारायण सिंह, ऋषि सिंघल, दीपक जाटव, बृज भूषण बहुगुणा, प्रवीण जाटव, दिनेश चंद्र मास्टर, राजेंद्र कोठारी, हरिसिंह नेगी, मधु मिश्रा, राजेश शाह, रविन्द्र भारद्वाज, विजेंद्र गौड़, अशोक शर्मा, अक्षय गुप्ता, अभिनव शर्मा, मुकेश जाटव, जतिन जाटव, मनीष जाटव, आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे l
______________________________________________
खबर- 7

इंस्पायर अवार्ड मानक  प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में  बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभाओं का हुनर
स्पष्ट एक्सप्रेस।
नरेंद्रनगर, 17 दिसंबर 2024: पालिका परिषद नरेंद्रनगर के रामलीला मैदान में दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में 6 से कक्षा 10 तक के बच्चों ने अपनी सोच पर आधारित प्रोजेक्ट्स का निर्माण कर शानदार हुनर का प्रदर्शन किया।
          कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी शिवप्रसाद सेमवाल,एन आई एफ की दीप्ति व जिला विज्ञान समन्वयक अलख नारायण दुबे ने सरस्वती के चित्र का अनावरण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
          दो दिनों तक चलने वाली इस इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में टिहरी जिले के नो विकासखंडों से 300 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, इनमें 10% अर्थात 30 बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किए जाएंगे।           बच्चों का कहना था कि उन्होंने अपनी सोच के आधार पर प्रोजेक्ट्स का निर्माण किया, बच्चों का यह भी कहना था कि इस प्रतियोगिता में उन्होंने एक दूसरे के प्रोजेक्ट्स देखकर, आपस में उन्हें बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है, भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सौजन्य से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की बच्चों ने भी जमकर प्रशंसा की है।
          मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शिवप्रसाद सेमवाल के मार्गदर्शन व जिला विज्ञान समन्वयक अलख नारायण दुबे के नेतृत्व में वर्ष 2015 से वर्ष 2023 तक, इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में टिहरी जिले का,प्रदेश भर में नंबर वन बने रहने पर, मुख्य शिक्षा अधिकारी शिवप्रसाद सेमवाल एवं जिला विज्ञान समन्वयक अलख नारायण दुबे को, आयोजन समिति की ओर से शाल ओढ़ाकर व सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
          मुख्य शिक्षा अधिकारी शिवप्रसाद सेमवाल व विज्ञान समन्वयक अलख नारायण दुबे ने कहा कि आज के बच्चे कल के देश के भविष्य हैं, आज विज्ञान का युग है, कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों की विज्ञान के क्षेत्र में दिलचस्पी बढ़ी है, इसका उदाहरण बच्चों द्वारा निर्मित प्रोजेक्ट्स हैं।
          इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, डाइट के प्राचार्य, इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य तथा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व ब्लॉक विज्ञान समन्वयक तथा शिक्षक मौजूद थे।
______________________________________________
खबर 8

पर्यावरण मित्रों के पैरों की सुरक्षा हेतु वितरित किए जूते
स्पष्ट एक्सप्रेस।
मुनिकीरेती, 17 दिसंबर 2024: नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने पर्यावरण मित्रों के पैरों की सुरक्षा हेतु जूते वितरित किए।  
          शासन के आदेशानुसार और प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी व अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी के निर्देश पर मंगलवार को नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के पर्यावरण मित्रों को स्पोर्टस सूज वितरित किए गए। सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट ने बताया कि वर्तमान में निकाय में 100 से अधिक नियमित, दैनिक व आउटसोर्स पर्यावरण मित्र तैनात हैं, जिनके पैरों की सुरक्षा हेतु स्पोर्टस शूज वितरित किए गए, इसके साथ ही कार्यालय कर्मियों, वाहन चालकों और अन्य कर्मियों को भी जूते वितरित किए गए हैं।
          शीघ्र ही पर्यावरण मित्रों, वाहन चालकों और कार्यालय कर्मियों को वर्दी भी वितरित की जाएगी।
______________________________________________
खबर 9

स्पर्श गंगा दिवस पर जल स्रोतों के संरक्षण का संकल्प   स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 17 दिसंबर 2024:  गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए स्पर्श गंगा स्थापना दिवस पर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज छिद्दरवाला  एनएसएस इकाई ने एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया। 
स्वयं सेवियों ने सौग नदी के तट पर जाकर सफाई अभियान चलाया। जिसमें लगभग 60 किलो पॉलिथीन एवं अन्य कूड़ा को एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया। गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए जन जागरूकता रैली निकल गई। रैली विद्यालय से छिद्दरवाला चौराहा होते हुए,चक जोगीवाला पहुंची और वहां से विद्यालय वापस आई।
          विद्यालय में आयोजित संगोष्ठी में प्रधानाचार्य  प्रमोद कुमार थपलियाल ने बताया  कि गंगा को स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है। हमें कूड़ा -करकट मूर्तियां एवं पूजा सामग्री गंगा में विसर्जन नहीं करना चाहिए। इस हेतु उनके द्वारा गंगा स्वच्छता पर शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम अधिकारी ओमवीर सिंह सैनी ने कहा कि गंगा पवित्र एवं राष्ट्रीय नदियों में से एक है इसको स्वच्छ एवं गुणवत्ता बनाए रखने के लिए "नमामि गंगे "जैसी भारत सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। जिन सब का उद्देश्य गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ  बनाए रखना है। तत्पश्चात गंगा की स्वच्छता पर एक निबंध प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 11 वंदना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12 प्रिया गुलेरी ने द्वितीय स्थान एवं काजल कैन्तुरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
          इस अवसर पर सुरेंद्र मोहन गोदियाल, हरिश्चंद्र विश्वकर्मा, अजीत सिंह बिष्ट, मुकेश शर्मा, जीवानंद जोशी, प्रमेंद्र कुमार यादव, अरविंद कुमार गुप्ता, अनीता सेमवाल, स्मिता चौहान अनीता सेमवाल, यशी शर्मा, धन सिंह राणा, हरीश रावत, लक्ष्मण चौहान, कुलदीप, रोहित थापा, अभिषेक, सुनैना, सुचिता मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर 10

 नगर पालिका परिषद मुनि की रेती ढालवाला के निकाय चुनाव वार्ड से नंबर 6  बबीता अजय रमोला प्रबल दावेदार

मुनि की रेती : नगर पालिका परिषद नगर पालिका परिषद मुनि की रेती ढालवाला के निकाय चुनाव वार्ड नंबर 6 में महिला सीट होने के कारण बबीता अजय रमोला ने अपनी प्रबल दावेदारी ठोकी है।। बबीता अजय रमोला पूर्व में भी नगर पालिका परिषद में सभासद पद पर कार्यरत थी और उनके कार्यकाल में वार्ड नंबर 6 में बहुत से महत्वपूर्ण कार्य किए गए जो की एक सरहानिया कार्य है वार्ड में जो कार्य लगभग 35 वर्षों से भी नहीं हुए थे वह कार्य इनके द्वारा अपने वार्ड क्षेत्र में किए गए जैसे कि सीवर लाइन की समस्या रोड़ों कीसमस्याएं पानी की समस्याओं से लेकर वार्ड क्षेत्र के सौंदर्य करण एवं अनेकों कार्य इनके द्वारा वार्ड में किए गए और उनके पति अजय रमोला जो की एक सामाजिक कार्यकर्ता है और पूरे क्षेत्र में समाज के हित के लिए कार्य करते हैं जिन्होंने अपनी एक अलग पहचान समाजसेवी के रूप में बनाई है।मुनि की रेती ढालवाला के निकाय चुनाव वार्ड नंबर 6 में महिला सीट होने के कारण बबीता अजय रमोला ने अपनी प्रबल दावेदारी ठोकी है।। बबीता अजय रमोला पूर्व में भी नगर पालिका परिषद में सभासद पद पर कार्यरत थी और उनके कार्यकाल में वार्ड नंबर 6 में बहुत से महत्वपूर्ण कार्य किए गए जो की एक सरहानिया कार्य है वार्ड में जो कार्य लगभग 35 वर्षों से भी नहीं हुए थे वह कार्य इनके द्वारा अपने वार्ड क्षेत्र में किए गए जैसे कि सीवर लाइन की समस्या रोड़ों कीसमस्याएं पानी की समस्याओं से लेकर वार्ड क्षेत्र के सौंदर्य करण एवं अनेकों कार्य इनके द्वारा वार्ड में किए गए और उनके पति अजय रमोला जो की एक सामाजिक कार्यकर्ता है और पूरे क्षेत्र में समाज के हित के लिए कार्य करते हैं जिन्होंने अपनी एक अलग पहचान समाजसेवी के रूप में बनाई है।













 👉स्पष्ट एक्सप्रेस

 

Post a Comment

0 Comments