____________________________________________________
खबर01
____________________________________________________
खबर02
____________________________________________________
खबर05____________________________________________________
खबर6
नरेंद्रनगर, 13 दिसंबर 2025: राष्ट्रीय लोक अदालत के मौके पर सिविल जज,(जू०डि०) मजिस्ट्रेट नरेंद्र नगर श्रेय गुप्ता की अदालत में विभिन्न मामलों से संबंधित 214 वादों का निस्तारण किया गया। का समझौते के तहत इन वादों से 15 लाख 12हजार 532 रुपए की हुई वसूली। ये सभी वाद विभिन्न प्रकृति के जैसे भा०दं०सं०138 एन आई एक्ट, महिलाओं के विरुद्ध घरेलू हिंसा, सिविल प्रकृति व मोटर वाहन अधिनियम आदि से संबंधित थे। सभी वादों में दोनों पक्षों को समझाने बुझाने व आपसी सहमति के आधार पर निस्तारित हुए 214 वादों के निस्तारण के क्रम में 15 लाख 12 हजार 532 की धनराशि वसूल हुई है।
इस मौके पर सिविल जज जू०डि०/न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रेय गुप्ता ने कहा कि लोक अदालतें, सौहार्दपूर्ण न्याय जलाने वाले ऐसे मंच हैं,जहां आम लोगों को त्वरित और किफायती न्याय मिलता है तथा अदालतों पर भी काफी कुछ हद तक,काम का बोझ हल्का हो जाता है, साथ ही दोनों पक्षों में आपसी भाईचारे का व्यवहार बना रहता है। इस मौके पर मामलों के निस्तारण होने से लोग सरकार की इस पहल का मुक्त कंठ प्रशंसा कर रहे थे और बड़े खुश नजर आ रहे थे।
इस मौके पर डीएलएस के सदस्य व एडवोकेट अरविंद बहुगुणा, एडवोकेट ममता नेगी, बाल कल्याण समिति टिहरी के सदस्य राजेंद्र गुसाईं, वरिष्ठ सहायक रविंद्र, कार्यालय सहायक अभिषेक सिंह, कोर्ट मोहरिर्र नरेंद्र कुमार, पैरोंकार हेड कांस्टेबल अशक्ति चौहान, हेड कांस्टेबल रामकुमार मलिक, कांस्टेबल इंदु रानी तथा डीएलबी उषा कैन्तुरा आदि मौजूद थे।
____________________________________________________
खबर10
दून मेडिकल कॉलेज की बदहाल व्यवस्थाओं को लेकर आंदोलनकारी मंच का प्रदर्शन
देहरादून, 13 दिसंबर 2025: दून मेडिकल कॉलेज की बिगड़ती व्यवस्थाओं को लेकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने शनिवार को कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया और प्राचार्य का घेराव किया। मंच से जुड़े आंदोलनकारियों ने मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य सेवाओं और अव्यवस्थाओं पर गहरी नाराजगी जताई।
आंदोलनकारियों ने मांग की कि दून मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं को शीघ्र दुरुस्त किया जाए, ताकि मरीजों को समय पर और बेहतर उपचार मिल सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात में आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस मौके पर रामलाल खंडूरी, युद्धवीर चौहान, सुशील पुष्पा रावत सहित उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच से जुड़े कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वहीं आंदोलनकारी मंच ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेश की बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं में तत्काल सुधार की मांग की।
____________________________________________________
खबर11
प्रदेश स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का द्वितीय दिवस संपन्न
देहरादून का दबदबा, विभिन्न वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त
ऋषिकेश, 13 दिसंबर 2025: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय योगासन प्रतियोगिता खदरी स्थित नालंदा शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज, खदरी श्यामपुर में शुक्रवार को प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस के मुकाबले सफलतापूर्वक संपन्न हो गए। प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए प्रतिभागियों ने योगासन के अलग-अलग वर्गों में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
अंडर-14 वर्ग
ट्रेडिशनल योग सिंगल (बालक)
प्रथम – देहरादून
द्वितीय – नैनीताल
तृतीय – अल्मोड़ा
ट्रेडिशनल योग सिंगल (बालिका)
प्रथम – देहरादून
द्वितीय – नैनीताल
तृतीय – अल्मोड़ा
आर्टिस्टिक योग सिंगल (बालक)
प्रथम – देहरादून
द्वितीय – अल्मोड़ा
तृतीय – पौड़ी
आर्टिस्टिक योग सिंगल (बालिका)
प्रथम – देहरादून
द्वितीय – नैनीताल
तृतीय – उधम सिंह नगर
रिदमिक योग डबल (बालक)
प्रथम – पौड़ी
द्वितीय – नैनीताल
तृतीय – देहरादून
रिदमिक योग डबल (बालिका)
प्रथम – नैनीताल
द्वितीय – देहरादून
तृतीय – पौड़ी
अंडर-17 वर्ग
ट्रेडिशनल योग सिंगल (बालक)
प्रथम – देहरादून
द्वितीय – उधम सिंह नगर
तृतीय – अल्मोड़ा
ट्रेडिशनल योग सिंगल (बालिका)
प्रथम – देहरादून
द्वितीय – नैनीताल
तृतीय – बागेश्वर
आर्टिस्टिक योग सिंगल (बालक)
प्रथम – देहरादून
द्वितीय – पौड़ी
तृतीय – अल्मोड़ा
आर्टिस्टिक योग सिंगल (बालिका)
प्रथम – देहरादून
द्वितीय – नैनीताल
तृतीय – बागेश्वर
रिदमिक योग डबल (बालक)
प्रथम – उधम सिंह नगर
द्वितीय – पौड़ी
तृतीय – अल्मोड़ा
अंडर-19 वर्ग
ट्रेडिशनल योग सिंगल (बालक)
प्रथम – देहरादून
द्वितीय – उधम सिंह नगर
तृतीय – पौड़ी
ट्रेडिशनल योग सिंगल (बालिका)
प्रथम – देहरादून
द्वितीय – बागेश्वर
तृतीय – नैनीताल
आर्टिस्टिक योग सिंगल (बालक)
प्रथम – देहरादून
द्वितीय – उधम सिंह नगर
तृतीय – पौड़ी
आर्टिस्टिक योग सिंगल (बालिका)
प्रथम – बागेश्वर
द्वितीय – नैनीताल
तृतीय – देहरादून
कार्यक्रम में रामप्यारी कलूड़ा, विक्रम सिंह नेगी, जटे सिंह चौहान, अंकित उपाध्याय, प्रवेश सकलानी, हिमांशु शर्मा, उमेश बंदोलिया, दिगम्बर काला, प्रमोद भट्ट, राकेश कंडवाल, नीलम पूरी, मंजू कांडपाल एवं मीरा सिंह सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
इस अवसर पर नालंदा शिक्षण संस्थान के प्रबंधक महावीर उपाध्याय ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया।
____________________________________________________
____________________________________________________

0 Comments