स्पष्ट एक्सप्रेस 17 दिसंबर 2024

 

स्पष्ट एक्सप्रेस।

👉कठिन परिस्थितियों को हराने वाली नेहा मेहरा की कहानी ( विशेष )

👉 कालू इस फाइट बैक ( विशेष )


विक्ट्री वाइपर्स टीम बनी क्रिकेट चैंपियन
स्पष्ट एक्सप्रेस।
आईडीपीएल, 16 दिसंबर 2024: वीरभद्र क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट की फाइनल ट्रॉफी ऋषिकेश विक्ट्री वाइपर्स की टीम के नाम रही।           आईडीपीएल इंटर कॉलेज के ग्राउंड में चल रहे कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट लीग में 10 टीमो ने प्रतिभाग किया था। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ऋषिकेश सुपर किंग्स और विक्ट्री वाइपर्स की टीम के बीच हुआ। एकेडमी के कोच क्रिकेटर अभिषेक नेगी ने बताया कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुवे ऋषिकेश सुपर किंग्स की टीम ने 15 ओवर में 10 विकेट खोकर 76 रनों का लक्ष्य बनाया जिसे विक्ट्री वाइपर्स की टीम ने मात्र 13 ओवर में 8 विकेट गवां कर मैच की विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। मेन ऑफ द मैच का खिताब लव कंबोज के नाम रहा।
          विजेता एवं उप विजेता टीमो को वीरभद्र एकेडमी के संरक्षक एवं समाजसेवी डॉ राजे नेगी ने ट्रॉफी एवं इनामी धनराशि भेंटकर सम्मानित किया।
          इस अवसर पर समाजसेवी दिलवर सिंह रावत, अमित शर्मा, मनीष राजपूत, आनन्द शुक्ला, रतन सिंह थापा, विजय जुगरान समेत भारी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर 2

स्व. राजेश व्यास स्मृति मंच द्वारा शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित 


ऋषिकेश, 16 दिसंबर 2024: स्वर्गीय राजेश व्यास स्मृति मंच द्वारा तृतीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का विधिवत उद्धघाटन आयोजन किया गया।
         तृतीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्धघाटन ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल व डॉ. केएस राणा पूर्व अध्यक्ष जिला कोऑपरेटिव बैंक ने किया।
          प्रतियोगिता की 100 मीटर जूनियर बालक वर्ग में अमर ज्योति सरस्वती निलयम हाईस्कूल के सुरेंद्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हिमालय विद्यापीठ के विशाल ने द्वितीय स्थान, व्हाईट डिवाइन ग्लोबल स्कूल के कृष्ण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।   
         100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग जूनियर में हिमालय विद्यापीठ की छात्रा ज्योति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर प्राइमरी वर्ग बालिका दौड़ में हिमालय विद्यापीठ की अंजलि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर प्राइमरी की बालिका दौड़ में भी हिमालय विद्यापीठ की अंजलि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
______________________________________________
खबर 3

व्यवसाय किसका, प्रॉपर्टी किसकी

अपने व्यवसाय के प्रचार प्रसार के लिए किया जा रहा दूसरे की व्यक्तिगत प्रॉपर्टी का प्रयोग 
स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी कलां, 16 दिसंबर 2024: अपने व्यवसाय के प्रचार प्रसार के लिए बिना अनुमति के किसी दूसरे की व्यक्तिगत प्रॉपर्टी का प्रयोग किया जाना स्पष्ट रूप से कानूनन गलत माना जाता है।
          ऐसा ही एक मामला ग्राम खैरी कलां व खैरी खुर्द में देखने में आया है। जहां लोगों के घरों की दीवारों पर जहां नशा मुक्ति केंद्र का नाम व मोबाइल नंबर काले रंग से चस्पा किया हुआ है।
         ग्राम खैरी कलां के उप प्रधान राजेंद्र राणा से ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि उनके घरों की दीवारों पर किसी अज्ञात ने अपने नशा मुक्ति केंद्र का नाम व मोबाइल नंबर बिना उनकी अनुमति के छापकर उनकी व्यक्तिगत प्रॉपर्टी को खराब करने का प्रयास किया है।
          एक नशा मुक्ति केंद्र ने ग्राम खैरी कलां व खैरी खुर्द में सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत स्थानों, घरों की दीवारों पर अपने नशा मुक्ति केंद्र का नाम व मोबाइल नंबर ब्लैक कलर से चस्पा करवाकर दूसरों की दीवारों को खराब किया है। ग्रामीणों का कहना है कि इसके लिए उक्त संस्था ने कोई अनुमति भी नहीं ली है।
          उप प्रधान राजेंद्र राणा ने बताया कि जगह जगह दीवारों पर संस्था के छपे नंबर पर कॉल कर उक्त व्यक्ति को कई बार विज्ञापन मिटाने को भी कहा है पर वह अज्ञात ऐसा नहीं कर रहा है।
          उप प्रधान राजेंद्र राणा ने बताया कि उनके द्वारा इसकी मौखिक शिकायत थाना रायवाला में भी की जा चुकी है, लेकिन पुलिस द्वारा क्या कार्रवाई की गई है, पुलिस द्वारा इसकी उन्हें कोई जानकारी भी नहीं दी गई है।

नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारी ने सप्ताह भर में व्यक्तिगत प्रॉपर्टी से चस्पा विज्ञापन को मिटाने की बात कही है।

______________________________________________
खबर 4

जल निगम:

हर चौथे दिन लीकेज 

जल निगम द्वारा किया जा रहा घटिया कार्य, हर चौथे दिन आ जाती है लीकेज की समस्या

स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 16 दिसंबर 2024: जल निगम द्वारा किया जा रहा घटिया कार्य। ग्राम खैरी खुर्द में हर चौथे दिन कहीं ना कहीं से आ जाती है लीकेज की समस्या।
          खैरी खुर्द मुख्य मार्ग के निकट प्राइमरी स्कूल के सामने 5 इंची पाइप पर लीकेज होने के कारण घरों के नलों तक पानी रो-रो कर पहुंच रहा है। लोगों द्वारा कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
______________________________________________
खबर 3

लीकेज की जगह पर मिला कूड़े का ढेर:

हाईवे किनारे फिर लगने लगा कूड़े का अंबार, सामने है बच्चों का प्राइमरी स्कूल, दोषों कौन?


खैरी खुर्द, 16 दिसंबर 2024: हाईवे किनारे फिर से कूड़े का ढेर लगने लगा है। कूड़े व गंदगी के ठीक सामने प्राइमरी स्कूल, के नन्हें बच्चे पढ़ते हैं, जिन्हें रोजाना कूड़े व गंदगी के दर्शन होते हैं। ऐसे में क्या शिक्षा दे रही है हमारी सरकार। 
इस बात का हर वो व्यक्ति दोषी है जो समाज का ठेकेदार बना हुआ है, वार्ड मेंबर, ग्राम पंचायत जिला पंचायत, ग्राम प्रधान, उप प्रधान, जन प्रतिनिधि, विधायक के साथ साथ प्राइमरी स्कूल के शिक्षक। इसके अलावा बच्चों के अभिभावक भी जिम्मेदार हैं जो इसके विरोध में आवाज नहीं उठा रहे हैं।
          खैरी खुर्द फ्लाईओवर व प्राइमरी स्कूल के बीच फिर से कूड़े का अंबार लगना शुरू हो गया है। जबकि जिला पंचायत का कूड़ा वाहन रोजाना हाईवे के किनारे का कूड़ा एकत्र करता है।
          पिछली बार खबर का संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग ने कूड़ा उठाने की जगह कूड़े को उसी जगह जला दिया गया था। आज जब उक्त स्थान पर सीपीयू पुलिस के जागरूक सिपाही ने स्पष्ट एक्सप्रेस अखबार के प्रतिनिधि को सूचित किया तो मौके पर प्रतिनिधि को लीकेज के साथ साथ गंदगी और कूड़े का ढेर भी मिला। कूड़े के ढेर के सामने नन्हें बच्चों का प्राइमरी स्कूल भी है। अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमारी सरकार बच्चों को कैसे माहौल में कैसी शिक्षा दे रही है। 
          ग्राम पंचायत से लेकर शिक्षा विभाग तक इस दुर्दशा के दोषी हैं।
बहरहाल, इस संबंध में जिला पंचायत कर अधिकारी प्राची रावत व एनएचएआई विभाग को खबर के माध्यम से सूचित कर दिया गया है।
______________________________________________
खबर 5

जिंदों की सुध नहीं, अब मुर्दों को हेलीकॉप्टर से घाट पहुंचाएगी उत्तराखण्ड सरकार
उत्तम सिंह मनवाल 
देहरादून, 16 दिसंबर 2024: प्रदेश में आए दिन सड़क न होने के चलते गर्भवती, वृद्ध व बीमार लोगों के मृत्यु के मामले सामने आते हैं। अब उत्तराखंड सरकार ने एक नया फैसला लिया है, जो की हास्यास्पद भी लगता है और हैरान करने वाला भी।
राज्य सरकार जल्द हेली एंबुलेंस सेवा का दायरा बढ़ाने जा रही है। अब तक सिर्फ मरीजों को दूरगामी क्षेत्रों से ऋषिकेश एम्स तक लाने के लिए हेली एंबुलेंस का इस्तेमाल किया जाता था। अब प्रदेश के अस्पतालों से शवों को निवास स्थान तक भेजने के लिए भी हेली एंबुलेंस सेवा प्रदान की जाएगी।
          अस्पताल से शवों को निवास स्थान तक भेजने के लिए हेली एंबुलेंस सेवा शुरु करने की तैयारी है। शासन की ओर से मानक प्रचालन प्रक्रिया तैयार करने के लिए तीन सदस्यी कमेटी का गठन किया गया है।
          शासन की ओर से इसकी मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जो इसका विस्तृत ड्राॅफ्ट बनाकर शासन को सौंपेगी। अब अस्पताल में मौत होने पर शव को निवास स्थान तक भेजने के लिए हेली एंबुलेंस की आवश्यकता पड़ती है, तो प्रदेश के अंदर और बाहरी राज्यों के लिए यह सुविधा शुरू की जाएगी। इसके लिए शासन की ओर से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की निदेशक डॉ. सुनीता टम्टा की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। इसमें चिकित्सा शिक्षा के निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना और संयुक्त निदेशक डॉ. अजीत जौहरी को भी शामिल किया गया है।
          समिति की ओर से इसके सभी पहलुओं का आकलन कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसकी चुनौतियों को भी रेखांकित किया जाएगा। नई व्यवस्था लागू होने के बाद प्रदेश के किसी भी अस्पताल से शवों को निवास स्थान तक पहुंचाने के लिए हेली सेवा दी जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश में यह पहली बार होने जा रहा है। मरीजों पर पर सरकार ध्यान रखें, ऐसी नौबत ना आए कि उन्हें मुर्दा बनकर जाना पड़े”
______________________________________________
खबर 6

तबला वादक जाकिर हुसैन का 73 वर्ष की आयु में निधन, अमेरिका के अस्पताल में ली अंतिम सांस
स्पष्ट एक्सप्रेस।
साभार नेट, 16 दिसंबर 2024: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का अमेरिका के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे 73 वर्ष की आयु के थे।
          पदम् विभूषण से सम्मानित उस्ताद अल्ला रक्खा खान के पुत्र थे उस्ताद जाकिर हुसैन। उन्हें रविवार रात अमेरिका के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, उन्हें रक्तचाप की शिकायत थी। सोमवार सुबह अमेरिका में एक अस्पताल में उनका निधन हो गया। पारिवारिक प्रतिनिधित्व करने वाले ने इसकी पुष्टि की है। जाकिर हुसैन ने कथक डांसर पर दिल आने पर सीक्रेट मैरिज की थी।
______________________________________________
खबर 7

 साप्ताहिक गीता जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 16 दिसंबर 2024: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, गीता नगर, गली नंबर 2 ऋषिकेश संस्था में साप्ताहिक गीता जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
‌      कार्यक्रम का  विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी गणेषदास जी रामायणी ( पंचमुखी हनुमान मंदिर वीरभद्र), महंत रवि प्रपन्नाचार्य शास्त्री जी (परमाध्यक्ष तुलसी मानस मंदिर ऋषिकेश), महामंडलेश्वर स्वामी स्वतंत्रतानंद सरस्वती जी महाराज ( शीशम झाड़ी ऋषिकेश) एवं देहरादून सब जोन की प्रमुख संचालिका बीके मंजू दीदी जी व ऋषिकेश संस्था की बीके आरती दीदी जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। 
     ऋषिकेश सेंटर की प्रमुख संचालिका बालब्रह्मचारी, राजयोगिनी बीके आरती दीदी ने बताया कि श्रीमदभागवत गीता का आधार इस श्लोक में समाया है यदा यदा ही धर्मस्य‌ ..... युगे युगे।   बचपन से ही हम प्रार्थना करते आ रहे हैं कि अस्तो मा सद्गमय  ........ ज्योतिर्गमय। अर्थात
हे प्रभु मुझे अंधकार से प्रकाश व असत्य से सत्य की ओर ले चलो। परमात्मा शिव ही सत्य है और वही सुंदर है। गीता में लिखे अनुसार जब-जब धर्म की अति ग्लानि होती है, तब-तब परमात्मा का धरती पर अवतरण होता है। आज कलयुग में मदिरालय भरे हैं और शिवालय खाली है श्रीमद् भागवत गीता का सार यही है कि कुरुक्षेत्र के  युदध्स्थल में भगवान ने अर्जुन को ज्ञान दिया कि वत्स तुम्हें धर्म युद्ध करना है वास्तव में यह युद्ध अपने अन्दर के विकारों व व्यसनो से मुक्त करना था। स्थूल युद्ध तो हिंसा कहलाता है। कुरुक्षेत्र यानी कर्म-युद्ध।  परमात्मा जिस रथ के सारथी बने वह स्थल नहीं बल्कि शरीर रूपी रथ है। भगवान ने अर्जुन को मन रूपी घोड़े को ही वश में करने का ज्ञान दिया था इस ज्ञान को अर्जित करने वाला अर्जुन है।  
          गणेशदास जी ने कहा एहसास होता है कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी इसका सारथी स्वयं ईश्वर है पूरी सृष्टि का बीज यह प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ही है इस भवन में बैठकर मुझे शिवालय महसूस होता है  मैं कभी मुख्यालय माउंट आबू नहीं गया परंतु यहां बैठे-बैठे मुझे ध्यान में उसकी  शांति व शक्ति का अनुभव होता है। दादा लेखराज द्वारा  परमात्मा ने जो ज्ञान दिया उसकी प्रतिया भारतवर्ष के प्रत्येक आश्रम में प्रतिदिन सुनाई जाती है (जिसे मुरली कहते हैं) । 
     अतिथि महंत रवि प्रपंचाचार्य जी ने बताया मुझे गंगा तट पर स्थित इस ईश्वरीय विश्वविद्यालय में आने का प्रथम अवसर मिला है यहां पढ़ने वाले साधकों का परम सौभाग्य है कि वह भगवान शिव से ईश्वरीय ज्ञान अर्जित कर रहे हैं, ब्रह्माकुमारी संस्था  ने आज पूरे विश्व में अनुशासन, सेवा, समर्पण व सरलता  अपना वर्चस्व कायम किया है। वृद्धावस्था में प्रभु की शरण में आने से कोई औचित्य नहीं है जबकि युवावस्था से ही कर्म करते ईश्वर का सानिध्य ही मुक्ति का मार्ग है  इसलिए उन्होंने गीता जयंती पर सभी को संकल्प कराया कि अपने-अपने बच्चों को गीता ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रेरित करें। 
     अतिथि स्वामी स्वतंत्रतानंद जी ने बताया कि गीता हमारा मार्गदर्शन करती है  इसी से हमारी  शरणागति होती है। गीता का सार ही है त्याग।
    देहरादून सब जोन की प्रमुख संचालिका बीके मंजू दीदी जी ने बताया गीता जयंती कोई साधारण पुस्तक या ग्रंथ नहीं है, यह परमात्मा के मुख द्वारा उच्चरित ज्ञान है, परमात्मा ने अर्जुन को कहा कि  बुद्धि से ज्ञान का शस्त्र उठा व मोह का त्याग कर। आज ब्रह्माकुमारी संस्था में  ज्ञान अर्जित करने वाले प्रत्येक अर्जुन को परमात्मा तब तक ज्ञान देते रहेंगे जब तक वह नष्टोमोहा स्थिति प्राप्त न कर ले।  
     मंच का कुशल संचालन करते हुए  भ्राता बीके सुशील भाई ने बताया कि  गीता ही सर्व-शास्त्र  शिरोमणि है वह जीवन जीने की कला सिखलाती है। श्रीमद् भगवानउवॉच जब सब कुछ गीता में लिखा है तो धारण क्यों नहीं किया गया वास्तव मे इसके लिए जरूरत थी अभ्यास व वैराग्य की।  पूर्व जन्म में किसी को नहीं पता था कि दुनिया कब खत्म होने वाली है, परंतु आज कलयुग अंत में इन आंखों से जो दिख रहा है वह बहुत जल्दी खत्म होने वाला है, एवं गीता ज्ञान से ही नयी दुनिया की स्थापना होगी, और गीता जयंती मनाना सार्थक हो जाएगा।
______________________________________________
खबर 8

द पॉली किड्स को इंडिया स्कूल मेरिट अवार्ड्स में शीर्ष सम्मान
स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 16 दिसंबर 2024: बैंगलोर के ताज होटल में आयोजित इंडिया स्कूल मेरिट अवार्ड्स 2024 में द पॉली किड्स ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की। स्कूल को देश के शीर्ष 20 प्रीस्कूल्स में स्थान मिला और उत्तराखंड का नंबर 1 प्रीस्कूल घोषित किया गया।
          यह प्रतिष्ठित पुरस्कार एजुकेशन टुडे ग्रुप द्वारा प्रदान किया गया, जो शिक्षा उद्योग में एक प्रमुख नाम है। यह सम्मान द पॉली किड्स के चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रू ने 400 से अधिक स्कूल प्रमुखों और संस्थानों के मालिकों की उपस्थिति में ग्रहण किया।
          स्कूल के अभिनव दृष्टिकोण और प्रारंभिक शिक्षा के क्षेत्र में इसके उल्लेखनीय योगदान को इस पुरस्कार के माध्यम से व्यापक रूप से सराहा गया है। यह पुरस्कार पूरे द पॉली किड्स समूह के लिए गर्व का क्षण है। Qइस उपलब्धि के साथ, द पॉली किड्स ने न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।
______________________________________________
खबर 9

नवनियुक्त पशुचिकित्सा अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रारंभिक एवं अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 16 दिसंबर: आज डॉ. नीरज सिघंल निदेशक पशुपालन विभाग उत्तराखण्ड ने दीप प्रज्जवलित कर नवनियुक्त पशुचिकित्सा अधिकारियों का विभाग में तीन दिवसीय प्रारंभिक एवं अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम उत्तराखण्ड पशुचिकित्सा परिषद सहस्त्रधारा रोड़ देहरादून स्थित प्रशिक्षण केन्द्र में प्रारम्भ किया गया।
          इस अवसर पर निदेशक ने प्रशिक्षण में नवनियुक्त पशुचिकित्सा अधिकारियों का स्वागत करते हुये दिशा-निर्देश दिए कि विभाग की सफलता आपके निष्ठावान और जनहितैषी कार्यों पर निर्भर करती है, उन्होने अपील की कि वे अपने कार्यों में उत्कृष्टता प्राप्त करें तथा समाज की भलाई के लिये समर्पित रहें। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. बीएस जंगपांगी, अपर निदेशक गोपेश्वर, चमोली तथा डॉ. प्रलयंकर नाथ रजिस्ट्रार, उत्तराखण्ड पशुचिकित्सा परिषद उत्तराखण्ड ने प्रशिक्षणार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा किए। डॉ. नारायण सिंह नेगी, संयुक्त निदेशक ने प्रशिक्षणार्थियों को उनकी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के सम्बन्ध में एवं डॉ. पूरी 77अमित राय, उप निदेशक ने सेवा नियमों और अवकाश नियमों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
          उक्त प्रशिक्षण में डॉ. पूर्णिमा बनौला अपर मुख्य अधिशासी अधिकारी यूएसडब्ल्यूडीबी, डॉ. मनीष, उप निदेशक, यूएसडब्ल्यूडीबी तथा डॉ. दीक्षा रावत, पशुचिकित्साधिकारी, यूएसडब्ल्यूडीबी उपस्थित थे। मंच का संचालन कोर्स कॉर्डिनेटर डॉ. शिखाकृति नेगी, पशुचिकित्सा अधिकारी, यूएसडब्ल्यूडीबी ने किया।
______________________________________________
खबर 10

कांग्रेस पार्टी की तरफ से ऋषिकेश नगर निगम चुनाव हेतु मेयर और वार्ड सदस्यों के प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी पेश की
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 16 दिसंबर 2024: कांग्रेस पार्टी की तरफ से सोमवार को ऋषिकेश नगर निगम चुनाव हेतु मेयर और वार्ड सदस्यों के प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी को लेकर कांग्रेस भवन में अपनी दावेदारी पेश की।
          मेयर पद हेतु आवेदन करने वालों में महेंद्र सिंह (पूर्व अधिशासी अभियंता),  दीपक प्रताप जाटव (नगर महामंत्री संगठन), प्रवीण जाटव (प्रदेश सचिव), दिनेश चंद्र मास्टर, सूरत सिंह कोहली (रिटायर्ड वित्त अधिकारी), ऋषभ कुमार, मनोज बर्तवाल आदि ने पेश की दावेदारी।
          इस सम्बंध में नगर निकाय चुनाव संयोजक संजय गुप्ता एवं संगठन महामंत्री ऋषि सिंघल ने बताया कि आज मेयर पद के लिए 7 एवं पार्षद पद के लिए 58 आवेदन प्राप्त हुए तथा कल 17 दिसंबर मंगलवार को भी रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक आवेदन पत्र लिए जाएंगे, अभी तक लगभग सभी वार्डों से बहुत से आवेदन प्राप्त हुए और अभी कल ये संख्या और भी बढ़ जाएगी। 
          इस सम्बंध में ऋषिकेश महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ’एडवोकेट’ एवं पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि जनता आज भाजपा की नीतियों से तंग आ चुकी है इस सरकार के पिछले कार्यकाल में विकास का कोई कार्य धरातल पर दिखाई नही दिया जबकि यहाँ ट्रिपल इंजन की सरकार थी अब जनता को भी जागरूक होना पड़ेगा क्योंकि जनता के विकास के बारे में सिर्फ कांग्रेस ही कार्य करती आई है और आज भी काँग्रेस ही जनता के विकास की गारन्टी है l  
          आज प्रत्याशियों का हौसला बढ़ाने के लिये विजय सारस्वत, महंत विनय सारस्वत, शैलेंद्र बिष्ट, दीप शर्मा, राकेश अग्रवाल, बीएस पयाल, चंदन सिंह पंवार, मनोज गुसाईं, योगेश शर्मा, भगवती सेमवाल, रुकम पोखरियाल, राहुल रावत, संजय नेगी, रविन्द्र भारद्वाज, जतिन जाटव, बृज भूषण बहुगुणा, अशोक शर्मा, अभिषेक शर्मा, मुकेश जाटव, मनीष जाटव आदि भारी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर 11

16 दिसंबर विजय दिवस को नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित कर हर्षाेल्लास से मनाया।  
स्पष्ट एक्सप्रेस।
मुनिकीरेती, 16 दिसंबर 2024: प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी और अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने 16 दिसंबर को विजय दिवस कार्यक्रम निकाय के पार्क में भव्य रूप से आयोजित किया।
          कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक वंदे मातरम के गान से किया गया। तत्पश्चात कारगिल शहीद स्व. दिनेश चंद्र कुमाईं, शहीद स्व. चंद्रवीर सिंह रावत, शहीद स्व. चन्द्र प्रकाश पैन्यूली व जम्मू कश्मीर में शहीद हुए स्व. नरेंद्र गोदियाल के परिजनों को विशिष्ट अतिथि स्वामीनारायण के प्रबंधक सुनील भगत ने शॉल ओढाकर, स्मृति चिन्ह व वाटर बोटल देकर सम्मानित किया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक एवं शिवानंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल रामझूला, स्वामी नारायण आश्रम शिक्षण संस्थान, पूर्णानंद इंटर कॉलेज, पूर्णानंद पब्लिक स्कूल और संस्कार सृजन स्कूल के छात्र-छात्राओं की देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भाव विभोर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी नारायण आश्रम के प्रबंधक सुनील भगत ने देश सेवा में बलिदान हुए सैनिकों को नमन करते हुए भारतीय सेना की जमकर सराहना की। अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी ने कार्यक्रम में पहुंचे शहीद सैनिकों को परिजनों का आभार व्यक्त किया और विजय दिवस के बारे में बताया। इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व सैनिक कल्याण समिति के सदस्यों को अतिथियों ने फूल माला पहनाकर व शॉल ओढाकर सम्मानित किया। साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं की शानदार देशभक्ति से प्रेरित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर उन्हें प्रशस्ति पत्र व वॉटर बोटल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन निकाय के सेनेट्री इंस्पेक्टर मनोज बिष्ट और स्वामी नारायण शिक्षण संस्थान के पर्यवेक्षक रामकृष्ण पोखरियाल ने किया।
          इस मौके पर निवर्तमान सभासद सुषमा नेगी, वंदना थलवाल, मीनू गोडियाल, विनोद सकलानी, मनोज बिष्ट, पूर्व सैनिक कल्याण समिति के संरक्षक दिनेश भट्ट, अध्यक्ष गंगा राम बलूनी, सचिव इटवर सिंह रावत, भोला दत्त काला, दिगम्बर सिंह बिष्ट, राकेश कुड़ियाल, विनोद भट्ट, राजेंद्र कंडारी, राजेंद्र सिंह चौहान, नत्थी सिंह सजवाण, बालेश्वर प्रसाद भट्ट, जगत सिंह रावत, मान सिंह पुंडीर, विरेंद्र प्रसाद सती, आनंदमणी कपरूवान, सत्तेश्वर प्रसाद उनियाल, मनवीर सिंह लिंगवाल, विनोद बडोनी, राजेंद्र बडोनी, प्रकाश चंद्र सेमवाल, विष्णु प्रसाद सेमवाल, अनुपम रतूड़ी, अब्बल सिंह रमोला, सौणी देवी, पीएस सुनियाल, मकान सिंह नेगी, हरदीप सिंह गिल, धर्म सिंह बिष्ट, हर्षमणी उनियाल, बलबीर सिंह रावत, पीएस सुरियाल, हिकमत सिंह नेगी, चंद्रमोहन न्यूली, बलवंत सिंह रांगड़, शिवानंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल रामझूला की प्रधानाचार्या रजनी ममगाईं, जानकी झूला रेहड़ी यूनियन के सचिव जितेंद्र यादव, रामझूला रेहड़ी यूनियन के अध्यक्ष भगवानदास, देवभूमि मां गंगा का स्वाद स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष रीना उनियाल, कर अधीक्षक अनुराधा गोयल, कर निरीक्षक आकाश, लिपिक संजय भंडारी, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, सफाई सुपरवाइजर राजू, मायाराम, महिपाल सिंह, मनोज आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments