स्पष्ट एक्सप्रेस 16 दिसंबर 2024:

👉स्पष्ट एक्सप्रेस

👉 कालू इस फाइट बैक ( विशेष )

दुर्घटना को न्योता दे रही एनएचएआई की स्ट्रीट लाइट 

स्पष्ट एक्सप्रेस 
नेपाली फार्म, 15 दिसंबर 2024: नेपाली फार्म फ्लाईओवर की स्ट्रीट लाइट हादसे को न्योता दे रही है। अच्छी बात है एनएचएआई का वाहन रोजाना एनएचएआई के अंतर्गत किए कार्यों पर नजरें गढ़ाए रहता है। लेकिन वाहन से दौरा करते एनएचएआई कर्मी अपने द्वारा किए कार्यों को नजरंदाज कर रहा है।
          इसी क्रम में खैरी खुर्द के एक जागरूक निवासी गोविंद गिरी ने स्थानीय अखबार "स्पष्ट एक्सप्रेस" के प्रतिनिधि को एनएचएआई की अनदेखी की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया कि रायवाला से ऋषिकेश की ओर जाते हुए बाएं ओर की पहली स्ट्रीट लाइट काफी दिनों से झुकी हुई है। जो कभी भी हाईवे पर गुजरते  वाहनों पर गिर कर हादसे का कारण बन सकती है। 
स्पष्ट एक्सप्रेस" प्रतिनिधि ने मौके पर जाकर स्थिति का संज्ञान लिया और स्थिति को सही पाया। 
______________________________________________
खबर 2

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में संगठन का 62 वां स्थापना दिवस का आयोजन 
स्पष्ट एक्सप्रेस 
रायवाला, 14 दिसंबर 2024: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में 62 वें केंद्रीय विद्यालय संगठन के स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। सुबह 9:30 बजे आरंभ हुए इस आयोजन में श्री वरुण कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर और श्री अभिषेक सिंह, जीएसटी इंस्पेक्टर अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। 
          कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। इसके उपरांत स्वागत गान हुआ। विद्यार्थी भाषण के अंतर्गत 12वीं की छात्रा शारदा ने अपने 12 वर्षों के अनुभव को साझा किया। "भारत का स्वर्णिम गौरव केंद्रीय विद्यालय लाएगा" इस गीत पर विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। इसी के साथ एक एकांकी नाटक भी प्रस्तुत किया गया जिसमें एनईपी2020 के तहत चलाए जा रहे समस्त कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
          अतिथियों ने अपने संबोधन में  इस बात की चर्चा की कि उन्होंने केंद्रीय विद्यालय में जो अध्ययन किया, वही उनके जीवन के लिए प्रेरणा का स्रोत बना और उसी के बल पर आज वे ऊंचा मुकाम हासिल कर सके। अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य श्रीमती रीता इंद्रजीत सिंह ने केंद्रीय विद्यालय संगठन  की स्थापना एवं इसके मूलभूत उद्देश्यों की चर्चा की तथा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचार एवं नूतन परिवर्तन से अवगत कराया।उन्होंने केंद्रीय विद्यालय संगठन की गौरवपूर्ण यात्रा के प्रमुख पड़ावों को भी याद किया तथा सभी को शुभकामनाओं दीं। साथ - साथ  जीवन में उन्नति करने की प्रेरणा भी दी। धन्यवाद ज्ञापन श्री नवनीत सिंह ने किया। मंच संचालन श्री किशनलाल सारस्वत और श्रीमती अनुराधा नेगी के निर्देशन में बारहवीं के छात्रों दिव्यांश एवं वृक्षा ने किया। समन्वयन सीसीए विभाग ने किया।     
          सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु श्रीमती मुसकान, सुश्री आशा नैथानी,सुश्री रेखा चौहान, श्रीमती माधवी तिवारी, श्रीमती मोहिता, श्री संजीव उपाध्याय, श्रीमती चंचल वर्मा आदि ने योगदान दिया।इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर 3

हर्षवर्धन शर्मा सर्वसम्मति से संरक्षक बने, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा को संयोजक व वरुण शर्मा को सहसंयोजक नियुक्त किया गया 
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 14 दिसंबर 2024: आज बसंत उत्सव की प्रथम बैठक में हृषिकेश बसंत उत्सव समिति के द्वारा हर्षवर्धन शर्मा को सर्वसम्मति से संरक्षक और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा को संयोजक तथा वरुण शर्मा को सहसंयोजक नियुक्त किया गया। इस अवसर पर मेला संयोजक दीप शर्मा ने बताया कि बसंत उत्सव 30 जनवरी से 4 फरवरी तक चलेगा। 
          30 जनवरी 2025 को ध्वजारोहण के साथ प्रातः 07 बजे बसंत उत्सव का आगाज होगा, 08 बजे स्वर्गीय रामबाबू गोयल स्मृति साइकिल दौड़ और 11 से विद्यालय छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम और संस्कृत विद्यालयों के खेलकूद की प्रतियोगिता चलेगी ।
          31 दिसंबर 2024 को 11 बजे मटकी फोड़ प्रतियोगिता और शाम 06 बजे गढ़वाली सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, 1 फरवरी 2025 को स्वर्गीय महंत अशोक प्रपन्नाचार्य जी महाराज  की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 9:30 से शुरू होगा और 11 कला प्रतियोगिता तथा शाम 06 बजे भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा ।
          2 फरवरी 2025 को हर ऋषिकेश नारायण भारत जी महाराज की शोभायात्रा  01 बजे नगर भ्रमण के लिए निकलते हुए सभी भक्तजनों को आशीर्वाद देगी और दोपहर 3:30 बजे बेबी शो का आयोजन किया जाएगा। 3 फरवरी 2025 को दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन दोपहर 02 बजे और 4 फरवरी 2025 को दंगल समापन के साथ बसंत उत्सव मेले का समापन किया जाएगा ।
          इस अवसर पर महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य जी महाराज, विनय उनियाल, निवर्तमान मेयर अनीता ममगई, जयेंद्र रमोला, रवि प्रपन्नाचार्य, राकेश सिंह एडवोकेट, रामकृपाल गौतम, प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, राजेंद्र बिष्ट, उषा रावत, राधा रमोला, सुरेंद्र दत्त भट्ट, दिवाकर भानु प्रताप सिंह रावत, मदन मोहन शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, अशोक अग्रवाल, राहुल शर्मा, मंजू बडोला, राम प्रसाद भारद्वाज, धीरज चतरथ, विनय मनमीत, विमला रावत, रीना शर्मा, चेतन शर्मा, अरविंद जैन, मनोरंजन देवरानी, अतुल जैन, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, जितेंद्र बिष्ट, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, दीपक भारद्वाज, विवेक शर्मा, प्रवीन रावत, रंजन अंथवाल आदि उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर 4

भानियावाला में नगर निकाय चुनाव हेतु विभिन्न वार्डों के प्रभारियों की बैठक आयोजित 
स्पष्ट एक्सप्रेस।
भानियावाला, 14 दिसंबर 2024: नगर निकाय चुनाव हेतु , विभिन्न वार्डों के प्रभारियों की बैठक भानियावाला में मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी की  अध्यक्षता एवं रविन्द्र बेलवाल के मंच संचालन में आहूत की गई। बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष रविन्द्र सिंह राणा ने कहा कि सभी प्रभारियों को बूथ समितियों एवं पन्ना प्रमुखों से संवाद कर सभी को सक्रिय करना है और नगरपालिका चुनाव हेतु तैयार रहना है। नगर चुनाव प्रभारी शमशेर सिंह पुंडीर ने नवनियुक्त प्रभारियों से सक्रियता के साथ जुटने का आह्वान किया। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करना है।
          कार्यक्रम में जिला महामंत्री राजेन्द्र तड़ियाल, पुरुषोत्तम डोभाल, मनीष नैथानी, नगीना रानी, संजीव सैनी, राजकुमार पुंडीर, मनमोहन नॉटियाल, सुमेर चंद रवि,  विक्रम नेगी, दीवान सिंह रावत, दिनेश सजवाण, राम किशन, प्रेम पुंडीर, राजेन्द्र मनवाल, सम्पूर्ण रावत, ममता नयाल, रामेश्वर लोधी, जसविंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर 5 

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय , पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश के शिक्षक संघ (suta) की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 14 दिसंबर 2024: विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (सूटा) की सामान्य बैठक ऋषिकेश परिसर में आयोजित हुई, जिसमें ऋषिकेश परिसर के शिक्षकों से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर व्यापक चर्चा की गई। संघ द्वारा इस बात पर घोर असंतोष व्यक्त किया गया कि राजकीय महाविद्यालय से समायोजित  होने के 3 वर्ष बाद भी समायोजन के समय शासनादेश में उल्लेखित अनेक विषयों पर विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक कुछ भी ठोस कार्यवाही नहीं किए जाने से संघ द्वारा प्रबल रोष प्रकट किया गया।
          शिक्षकों की आमसभा में उठाए गए प्रमुख मुद्दों में प्रयोगात्मक परीक्षाओं में पारिश्रमिक का भुगतान न होने पर आगामी सत्र से प्रयोगात्मक परीक्षाओं का सामूहिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। प्रायः देखने मे आया है कि विश्वविद्यालय द्वारा अधिकांश दायित्व या कार्यों को मौखिक आदेश के रूप में ही दिया जाता है ।संघ द्वारा इस बात पर आपत्ति व्यक्ति की गई और भविष्य में लिखित आदेशों पर ही अनुपालन करने का निर्णय लिया गया। शैक्षिक परिषद और आरडीसी की बैठकों में सभी सदस्यों को स्टिंग चार्ज का प्रावधान देने की मांग संघ द्वारा की गई।
          विश्वविद्यालय द्वारा गठित विभिन्न समितियां में तीनों संकायों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए विश्वविद्यालय से मांग की गई है । विभिन्न बैठकों में शामिल होने वाले प्राध्यापकों को नियमानुसार यात्रा तथा देयक के भुगतान का स्पष्ट उल्लेख होने की दशा में ही प्राध्यापक इन बैठकों में शामिल होंगे। शिक्षकों से संबंधित समस्याओं को उचित मंच प्रदान करने के लिए द डीन ऑफ फैकल्टी अफेयर्स के पद का सृजन करने की विश्वविद्यालय से मांग की गई। इसके साथ ही  इस  तथ्य पर व्यापक सहमति बनी कि विश्वविद्यालय के किसी भी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा या किसी अन्य के द्वारा शिक्षकों की सम्मान और गरिमा को उसके आचार व्यवहार द्वारा यदि ठेस पहुंचाई जाती है तो संघ इसका पुरजोर विरोध करेगा। कुल सचिव के कार्य प्रणाली और उनके शिक्षकों के प्रति व्यवहार को लेकर भी संघ द्वारा रोष व्यक्त किया गया।
विश्वविद्यालय परिसर में कार्यरत ऐसे शिक्षकों को जिन्हें पुरानी पेंशन स्कीम  तथा करियर एडवांसमेंट का लाभ दिया जाना है ऐसे प्रकरण पर विश्वविद्यालय द्वारा धीमी प्रगति पर शिक्षक संघ ने नाराजगी व्यक्त की है ।
          ऐसे विभाग जिनमें मात्र एक ही प्राध्यापक कार्यरत हैं ऐसे में उन पर अत्यधिक कार्य के दबाव होने तथा प्राध्यापकों की अस्थाई /स्थाई नियुक्ति न होने पर संघ ने चिंता व्यक्त की है। इसके साथ ही संघ की बैठक में सर्वसम्मत से यह निर्णय लिया गया कि यदि इन विभिन्न विषयों पर समय रहते  विश्वविद्यालय द्वारा ठोस निर्णय न लिया गया तो संघ लोकतांत्रिक तरीके से कड़ा प्रतिरोध करेगा।
          इस बैठक में शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. एनके शर्मा, सचिव  एपी दुबे, उपाध्यक्ष प्रोफेसर कल्पना पंत, डॉ. हेमंत सिंह, कोषाध्यक्ष प्रो. बीएन गुप्ता, संयुक्त सचिव कृष्णा नौटियाल, कार्यकारिणी सदस्य प्रो. वीपी श्रीवास्तव, प्रोफेसर दीप शर्मा व पुष्कर गौड़ सहित संघ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर 6 

आज 16 दिसंबर से सभी मेयर व पार्षद प्रत्याशियों से आवेदन लिए जाएंगे
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 15 दिसंबर 2024: रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में रविवार को एक बैठक आहूत की गई। जिसमें प्रदेश हाई कमान एवं जिला प्रभारी के दिशा निर्देशानुसार आगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर एक चर्चा की गई, जिसमें यह तय हुआ कि अब नगर निकाय चुनाव की आरक्षण नीति तय होने के पश्चात पुनः सभी मेयर व पार्षद प्रत्याशियों से आवेदन कल लिए जाएंगे।
सभी प्रत्याशियों से दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 तक आवेदन लिए जाएंगे। संगठन महामंत्री महानगर कांग्रेस ऋषिकेश ऋषि सिंगल ने उक्त जानकारी दी।
          चर्चा में महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह, मुख्य चुनाव प्रभारी संजय गुप्ता, ललित मोहन मिश्रा, राकेश अग्रवाल, भारत शर्मा, ऋषि सिंघल, मनीष जाटव उपस्थित रहे।______________________________________________
खबर 7

टीएचडीसी द्वारा आयोजित तीसरे टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप- 2024 का हुआ सफल समापन
उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टीएचडीसीआईएल के टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप-2024 को खेल और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक प्रमुख उपलब्धि बताया
स्पष्ट एक्सप्रेस। 
ऋषिकेश, 13 नंबर 2024: टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप 2024 का तीसरा संस्करण आज टिहरी गढ़वाल स्थित टीएचडीसीआईएल के टिहरी बांध जलाशय में बड़े उत्साह और उत्सव के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस भव्य समापन समारोह में उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपस्थित रहे। माननीय मुख्यमंत्री ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। मा. मुख्यमंत्री ने लगातार तीसरे वर्ष इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए टीएचडीसीआईएल की सराहना की।
समापन समारोह के अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए उन्होंने टिहरी बांध परिसर के योगदान पर प्रकाश डाला जो न केवल विद्युत उत्पादन का एक प्रमुख स्रोत है, बल्कि जल क्रीड़ा और पर्यटन के लिए भी एक प्रमुख केंद्र के रूप में भी उभर रहा है। उन्होंने कहा कि "यहां के एथलीटों द्वारा प्रदर्शित उत्साह और प्रतिभा वास्तव में प्रेरणादायक है। मुझे विश्वास है कि आने वाले वर्षों में ये खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों मंचों पर हमारे देश का नाम गौरवान्वित करेंगे।           टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरके विश्नोई ने उत्तराखंड के मा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रति टीएचडीसी को हर कदम पर दिए गए सतत सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। आरके विश्नोई ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी तथा चार दिवसीय इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए टीएचडीसीआईएल के टीम की सराहना की।
आरके विश्नोई ने कहा कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड सदैव उत्तराखंड के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है तथा टिहरी वाटर स्पोर्ट्स जैसी पहल हमारी व्यावसायिकता और समर्पण का ज्वलंत उदाहरण है। 
          टीएचडीसीआईएल के निदेशक (तकनीकी) भूपेन्द्र गुप्ता ने टिहरी झील को जल क्रीड़ा के केन्द्र के रूप में स्थापित करने के टीएचडीसी आईएल के दीर्घकालिक दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य टिहरी झील को विश्व स्तरीय जल खेलों का पर्याय बनाना है।
चार दिवसीय चैंपियनशिप के दौरान, देश भर के 22 राज्यों और सेवा संस्थानों की टीमों के 500 से अधिक एथलीटों, प्रशिक्षकों और टीम प्रबंधकों ने 44 कयाकिंग और कैनोइंग स्पर्धाओं में 126 रेस में भाग लिया। इस प्रतियोगिता ने एथलीटों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने तथा खेल भावना और एथलेटिक उत्कृष्टता को आगे बढ़ाने के लिए एक सुदृढ़ मंच प्रदान किया।
          इस कार्यक्रम में शक्तिलाल शाह, माननीय विधायक (घनसाली), किशोर उपाध्याय, माननीय विधायक (टिहरी), राजेश नौटियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष, टिहरी गढ़वाल, श्रीमती सोना सजवाण, जिला पंचायत प्रशासक, टिहरी गढ़वाल, आदित्व कोठारी, प्रदेश महामंत्री, उत्तराखंड भाजपा, संजय नेगी, चेयरपर्सन, उत्तराखंड स्टेट कमीशन फॉर ओबीसी, प्रशांत कुशवाहा, अध्यक्ष, आईकेसीए डॉ. डी. के. सिंह, महासचिव, उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन, एल.पी. जोशी, कार्यपालक निदेशक, (टिहरी कॉम्प्लेक्स), टीएचडीसी और डॉ अमर नाथ त्रिपाठी, महाप्रबंधक (मा.सं. एवं प्रशा.) टीएचडीसी उपस्थित रहे।
          टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, एक अग्रणी अनुसूची-ए, मिनी रत्न पीएसयू है, जिसका कुल पोर्टफोलियो 1,587 मेगावाट है, जो जल, पवन, सौर और ताप विद्युत जैसे विद्युत उत्पादन के विविध क्षेत्रों में विस्तारित है। कंपनी दो ऐतिहासिक परियोजनाओं को कमीशन करने के लिए तैयार है जिसमें 1,000 मेगावाट टिहरी पंप स्टोरेज प्लांट, जो भारत में अपनी तरह का पहला पंप स्टोरेज प्लांट है, और बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश में 1,320 मेगावाट खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्लांट, जो देश के ऊर्जा परिदृश्य में एक अग्रणी के रूप में इसकी स्थिति को और मजबूत करेगा।
______________________________________________
खबर 8
टीएचडीसीआईएल और आरईसी के बीच कोटेश्वर हाई परफॉर्मेंस वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के लिए समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर
स्पष्ट एक्सप्रेस। 
ऋषिकेश, 14 दिसंबर 2024: खेल विकास के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (एक अग्रणी अनुसूची- ए, मिनी रत्न पीएसयू) और आरईसी लिमिटेड ने उत्तराखंड स्थित कोटेश्वर हाई परफॉर्मेंस वाटर स्पोर्ट्स अकादमी में ओलंपिक आकार के स्विमिंग पूल के निर्माण के लिए 4 करोड़ की वित्तीय सहायता के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह सहयोग टीएचडीसीआईएल की भारत में विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं विकसित करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
यह समझौता ज्ञापन आरईसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विवेक कुमार देवांगन, टीएचडीसीआईएल के निदेशक (कार्मिक) शैलेंद्र सिंह और आरईसी के निदेशक (वित्त) श्री हर्ष बावेजा, की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
          टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरके विश्नोई ने इस महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होने पर शुभकामनाएं दी। आरके विश्नोई ने कहा कि हम अपनी सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से देश के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कोटेश्वर हाई परफॉर्मेंस वाटर स्पोर्ट्स अकादमी में ओलंपिक आकार के पूल की स्थापना हमारी खेल प्रतिभाओं को निखारने और जल क्रीड़ा में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता का एक उदाहरण है।
          टीएचडीसीआईएल के निदेशक (कार्मिक) शैलेंद्र सिंह ने कहा कि आरईसी के साथ यह सहयोग कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व और सामुदायिक जुड़ाव में नए मानदंड स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ओलंपिक आकार का पूल न केवल राष्ट्रीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेगा बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए एथलीट्स को तैयार करने में भी मदद करेगा। सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत खेलों में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास, प्रशिक्षण में सुधार और कौशल विकास समुदाय के कल्याण को बढ़ावा देने के साथ-साथ एथलीट्स का समर्थन एवं सहयोग करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करता हैं।
इस अत्याधुनिक सुविधा का निर्माण न केवल कोटेश्वर हाई परफॉर्मेंस वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की क्षमताओं को मजबूत करेगा, बल्कि यह जल क्रीड़ा के क्षेत्र में प्रतिभाओं को निखारने का एक प्रमुख केंद्र भी बनेगा। इस प्रकार की सुविधाएं विकसित कर टीएचडीसीआईएल आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित और प्रोत्साहित करने के साथ साथ खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्ट संस्कृति के निर्माण का लक्ष्य रखता है।
आरईसी की ओर से कार्यकारी निदेशक (सीएसआर) प्रदीप फेलो और टीएचडीसीआईएल की ओर से महाप्रबंधक अमरदीप ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

______________________________________________
खबर 9

अपने व्यवसाय के प्रचार प्रसार के लिए किया जा रहा दूसरे की व्यक्तिगत प्रॉपर्टी का प्रयोग 
स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी कलां, 16 दिसंबर 2024: अपने व्यवसाय के प्रचार प्रसार के लिए बिना अनुमति के किसी दूसरे की व्यक्तिगत प्रॉपर्टी का प्रयोग किया जाना स्पष्ट रूप से कानूनन गलत माना जाता है।
          ऐसा ही एक मामला ग्राम खैरी कलां व खैरी खुर्द में देखने में आया है। जहां लोगों के घरों की दीवारों पर जहां नशा मुक्ति केंद्र का नाम व मोबाइल नंबर काले रंग से चस्पा किया हुआ है।
         ग्राम खैरी कलां के उप प्रधान राजेंद्र राणा से ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि उनके घरों की दीवारों पर किसी अज्ञात ने अपने नशा मुक्ति केंद्र का नाम व मोबाइल नंबर बिना उनकी अनुमति के छापकर उनकी व्यक्तिगत प्रॉपर्टी को खराब करने का प्रयास किया है।
          एक नशा मुक्ति केंद्र ने ग्राम खैरी कलां व खैरी खुर्द में सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत स्थानों, घरों की दीवारों पर अपने नशा मुक्ति केंद्र का नाम व मोबाइल नंबर ब्लैक कलर से चस्पा करवाकर दूसरों की दीवारों को खराब किया है। ग्रामीणों का कहना है कि इसके लिए उक्त संस्था ने कोई अनुमति भी नहीं ली है।
          उप प्रधान राजेंद्र राणा ने बताया कि जगह जगह दीवारों पर संस्था के छपे नंबर पर कॉल कर उक्त व्यक्ति को कई बार विज्ञापन मिटाने को भी कहा है पर वह अज्ञात ऐसा नहीं कर रहा है।
          उप प्रधान राजेंद्र राणा ने बताया कि उनके द्वारा इसकी मौखिक शिकायत थाना रायवाला में भी की जा चुकी है, लेकिन पुलिस द्वारा क्या कार्रवाई की गई है, पुलिस द्वारा इसकी उन्हें कोई जानकारी भी नहीं दी गई है।
नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारी ने अति शीघ्र व्यक्तिगत प्रॉपर्टी से चस्पा किए गए विज्ञापन को मिटाने की बात कही है।



Post a Comment

0 Comments