____________________________________________________
खबर01
____________________________________________________
खबर03
24 नवंबर 2025: भट्टा कॉलोनी की सर्विस लेन अंधेरे की वजह से हादसों/दुर्घटनाओं की वजह बन रही थी, जिसका संज्ञान लेते हुए वार्ड मेंबर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए लाइटें लगवाएं।
वार्ड मेंबर बबीता रावत ने खबर का संज्ञान लेते हुए और समस्या पर गंभीरता दिखाते हुए एक हफ्ते बाद ही सर्विस लेन में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करवाई।
भट्टा कॉलोनी लेन नं B2 अंधेरे से घिरा हुआ था। पास ही स्वेला नाला बह रहा है।अंधेरा होने की वजह से जिसका पता भी नहीं चलता कि नाले का किनारे का छोर कहां तक है। सर्विस लेन से सटे स्वेला नाले के किनारे कोई सुरक्षा दीवार भी नहीं है। इस लेन में छोटे बच्चे भी ट्यूशन पढ़ने आते जाते रहते हैं। साथ ही लेन संकरी होने के कारण और स्वेला नाले और सर्विस लेन के बीच सुरक्षा दीवार ना होने के कारण दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। ____________________________________________________

0 Comments