____________________________________________________
खबर01
24 दिसंबर तक ग्रामीण क्षेत्रों में लगेंगे आधार शिविर
ऋषिकेश, 22 नवंबर 2025: उप जिलाधिकारी योगेश सिंह मेहरा द्वारा जारी आदेश के अनुसार 20 नवंबर से 24 दिसंबर तक ग्रामीण क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से आधार अपडेट शिविर लगाए जाएंगे। जानकारी के अनुसार विभिन्न ग्राम पंचायतों में निम्नानुसार कैंप संचालित होंगे—
1 खदरी खड़गमाफ, श्यामपुर, सिराईं, असैना: (20–24 नवंबर)— पंचायत घर खदरी।
2 रायवाला, खांडगांव, गौहरीमाफी: (25–29 नवंबर)— पंचायत घर रायवाला।
3 गढ़ीमयचक, भट्टोंवाला, गुमानीवाला: (30 नवंबर–04 दिसंबर)— पंचायत घर भट्टोंवाला।
4 छिद्दरवाला, चकजोगीवाला, साहबनगर, खैरीखुर्द, खैरीकलां: (5–9 दिसंबर) — पंचायत घर छिद्दरवाला।
5 बैरेज ऋषिकेश क्षेत्र: (10–14 दिसंबर)— गंगेश्वर मंदिर परिसर।
6 प्रतीतनगर, हरिपुरकलां: (15–19 दिसंबर)— मिलन केंद्र, हाट बाजार प्रतीतनगर।
7 श्यामपुर: (20–24 दिसंबर) पंचायत घर भल्लाफार्म।
अधिकारियों ने बताया कि इन शिविरों में ग्रामीणों को आधार पंजीकरण व अपडेट की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएँगी।
____________________________________________________
खबर03

0 Comments