____________________________________________________
खबर01
____________________________________________________
खबर03
खबर04
खबर05
खबर07
‘‘डीएम टिहरी ने ली जिला बाल कल्याण समिति की त्रैमासिक बैठक‘‘
स्पष्ट एक्सप्रेस।
टिहरी गढ़वाल, 01 जनवरी 2026: जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में कल बुधवार को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में जिला बाल कल्याण समिति की बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने किशोर न्याय अधिनियम के तहत समिति द्वारा त्रैमास मंे की गई गतिविधियों, स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये गये स्वास्थ्य परीक्षण आदि अन्य बिन्दुओं की जानकारी लेते हुए सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं स्कूलों मंे 1098 के पोस्टर चस्पा करने, बच्चों की नियमित कांउसिलिंग करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों को सभी आवासीय स्कूलों, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों एवं बाल देख-रेख से संबंधित संस्थाओं का निरीक्षण करने को कहा। वहीं स्वास्थ्य विभाग को अगली बैठक में आरबीएस टीम द्वारा की गई विजिट रिपोर्ट का प्रस्तुतीकरण करने, शिक्षा विभाग को आवासीय विद्यालय अखोड़ी में बच्चों हेतु बैड, बिस्तार आदि हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने, पुलिस विभाग को विभिन्न विकास खण्डों के अन्तर्गत जन जागरूकता संबंधी गतिविधियां आयोजित करने, बाल विकास विभाग को स्पोन्सरशिप के तहत बजट हेतु शासन को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये गये।
जिला बाल विकास अधिकारी संजय गौरव ने बताया कि मुख्यमंत्री वात्सलय योजना के तहत जनपद में 692 बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। वहीं जिलाधिकारी विवेकाधीन कोष से 15 अनाथ बच्चों को माह नवम्बर एवं दिसम्बर में निर्धारित धनराशि दे दी गई है। 81 बच्चों के अनाथ प्रमाण पत्र बन चुके हैं। उन्होंने बताया कि स्पोन्सरशिप योजना के तहत 198 बच्चे पंजीकृत हैं, वर्तमान में बजट उपलब्ध नही हुआ है। उन्होंने बताया कि स्वाबलंबी स्वयं सहायता समूह दिखोलगांव चम्बा के द्वारा जनपद के कुल 960 गंभीर एनिमिया एवं 219 सामान्य एनीमिक महिलाओं को 2228 किलोग्राम आयरन लड्डू एवं 19 किलोग्राम आंवला केन्डी को आंगनबाड़ी केन्द्रों में रक्तअल्पता (एनीमिक) महिलाओं को उपलब्ध कराये गये है। बताया कि खनिज न्यास से आवंटित्त 09 लाख की धनराशि में से 08 लाख 46 हजार 725 की धनराशि उपभोग की गयी है।
जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने निरीक्षण हेतु वाहन व्यवस्था की मांग एवं प्राइवेट स्कूलों में भी बालक-बालिकाआंे का स्वस्थ्य परीक्षण करवाने, शिक्षा विभाग ने अखोड़ी आवासीय विद्यालय में बच्चों हेतु बैड एवं बिस्तर की मांग की गई।
बैठक में एसीएमओ जितेन्द्र भण्डारी, अध्यक्ष जिला बाल कल्याण समिति ऋषि कुमार, श्रम अधिकारी आयशा, ओसीएस रश्मि बिष्ट, डीसीपीओ विनीता उनियाल, पुलिस विभाग से हेमलता, समिति के सदस्य निवेदिता, मस्तराम डोभाल, सोबन सिंह रावत आदि अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

0 Comments