स्पष्ट एक्सप्रेस ऑनला./पाक्षिक
____________________________________________________
खबर01
____________________________________________________
खबर02
____________________________________________________
खबर 03
2 दिन से बर्बाद हो रहा पीने का पानी, लोग जागरूक नहीं
खैरी खुर्द, 28 अक्टूबर 2025: ग्राम खैरी खुर्द में हाईवे किनारे 2 दिन से पीने का पानी बर्बाद हो रहा है। बावजूद इसके निकट के दुकानदार कोई सुध नहीं ले रहे हैं।
हालांकि एक दुकानदार मुकेश भट्ट ने बताया कि विभाग को सूचित करने करने के बावजूद कोई देखने तक नहीं आया।
मंगलवार दोपहर लेन नं- 5 के निकट किराने की दुकानदार मालिक ने स्थानीय लोकल अखबार के प्रतिनिधि को सूचित कर समस्या के समाधान करने का आग्रह किया। दुकानदार मुकेश भट्ट ने बताया कि दुकान में आने वाले ग्राहकों को भारी सामान ले जाने में सक्षम काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
____________________________________________________
खबर04
खबर05
____________________________________________________
खबर 06
____________________________________________________
खबर 07
____________________________________________________
खबर9
हरिपुर कलां में रामलीला का विधिवत शुभारंभ : 30 वर्षों बाद पुनः गूंजे श्रीराम के जयकारे
हरिपुर कलां, 27 अक्टूबर 2025: ग्राम सभा हरिपुर कलां स्थित गोल कोठी प्रांगण में रामलीला का विधिवत शुभारंभ बड़े ही धूमधाम, हर्षोल्लास और धार्मिक आस्था के साथ किया गया। लगभग 30 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद पुनः आरंभ हुए इस ऐतिहासिक रामलीला मंचन को लेकर ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखने को मिला। आयोजन के दौरान ग्राम वासी व रामलीला कमेटी के सदस्य भावुक नजर आए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारत माता मंदिर के महंत एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डॉ. राजे नेगी तथा समिति पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर रामलीला कमेटी ने मंचन संचालन में पूर्व में योगदान देने वाले दिवंगत संस्थापकों व वरिष्ठजनों का भावपूर्ण स्मरण किया, जिनमें स्वर्गीय सत्य प्रकाश ग्वाड़ी, स्व. आचार्य बुद्धिबल्लभ, स्व. चंडी प्रसाद डबराल, स्व. महानंद ज़ख्मोला समेत अन्य श्रद्धेय जन शामिल रहे।
मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि रामलीला भारतीय संस्कृति की गहन आध्यात्मिक और सामाजिक परंपरा का प्रतीक है। भगवान श्रीराम के आदर्शों — सत्य, धर्म, न्याय एवं कर्तव्यपालन — को जीवन में अपनाना ही रामलीला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है।
शुभारंभ की प्रथम रात्रि में “नारद मोह” प्रसंग का मनमोहक और आकर्षक मंचन प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा। कार्यक्रम संचालन रामलीला कमेटी के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
संरक्षक मंडल में चंद्र मोहन ग्वाड़ी, सर्वेश गौड़, उमाकांत ध्यानी, मनोज शर्मा (जे.एम.डी.), सुशील ठाकुर तथा सदस्यगणों में द्विजेंद्र वल्लभ, गोकुल डबराल, कमलेश कांडपाल, दिनेश थपलियाल, हिमांशु जुयाल, डॉ. राजेंद्र बडोनी, जितेंद्र मोहन ग्वाड़ी, राजेंद्र भट्ट, दीपक पंत, सुंदरलाल गौड़, सचिन गौड़, आनंद रणकोटी, राम सिंह रावत, मुरली मनोहर कंडवाल, मनोज कंडवाल, सुनील जुगरान, धर्मेंद्र ग्वाड़ी लकी राजा, पुनीत मल्होत्रा, शुभम नौटियाल मौजूद रहे।
____________________________________________________
खबर9
____________________________________________________
____________________________________________________
____________________________________________________
____________________________________________________

0 Comments