स्पष्ट एक्सप्रेस ऑनला./पाक्षिक
____________________________________________________
खबर01
____________________________________________________
खबर03
____________________________________________________
खबर5
____________________________________________________
खबर6
____________________________________________________
खबर07
____________________________________________________
____________________________________________________
खबर 09
लालतप्पड़ में बदमाशों से मुठभेड़, 2 को लगी गोली गिरफ्तार, 1 फरार
डोईवाला, 22 अक्टूबर 2025: बुधवार देर रात लालतप्पड़ क्षेत्र में सघन चेकिंग के दौरान पुलिस को संदिग्ध बदमाशों की जानकारी मिली। लालतप्पड़ पर बैरियर लगाकर बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों द्वारा चेकिंग पॉइंट पर ना रुककर पुलिस पर फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया।पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई।मुठभेड़ की सूचना पर देहात व शहर में सभी जगह पुलिस हाईअलर्ट, एसएसपी देहरादून तत्काल घटनास्थल के लिए अन्य अधिकारियों के साथ रवाना हुए।
पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाश घायल ,एक बदमाश जंगल में फरार, फरार हो गया।बदमाश की तलाश में जंगल में कांबिंग जारी, दोनों बदमाशों के पैरों में लगी है गोली। मुठभेड़ में घायल बदमाशों को तत्काल उपचार हेतु नजदीकी सीएससी चिकित्सालय डोईवाला भेजा गया,जहां दोनों बदमाशों को रेफर कर जौलीग्रांट हॉस्पिटल लाया गया।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह भी पहुंचे घटनास्थल पर। घटनास्थल का निरीक्षण कर चिकित्सालय में जाकर अधिकारियों से ली घटना के बारे में जानकारी।मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाश दून चिकित्सालय के सामने हुई फायरिंग के हैं मुख्य अभियुक्त।बदमाशों के विरुद्ध कोतवाली नगर देहरादून में कायम है हत्या का प्रयास करने का अभियोग।बदमाशों से एक स्कूटी, दो तमंचे जिंदा राउंड व खोखा राउंड हुए बरामद।
घायल बदमाशों के नाम सोहेल खान पुत्र नूर मोहम्मद निवासी ईसी रोड करनपुर देहरादून उम्र 25 वर्ष, शानू पुत्र नौशाद निवासी चावला चौक नालपानी रोड करनपुर देहरादून उम्र 23 वर्ष है। फरार अभियुक्त की तलाश जारी है। एसएसपी देहरादून द्वारा स्वयं जोगीवाला चौकी पहुंचकर संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग का लिया जायजा।
____________________________________________________
____________________________________________________
____________________________________________________
0 Comments