स्पष्ट एक्सप्रेस ऑनलाइन
____________________________________________________
खबर01
____________________________________________________
खबर02
20 या 21 अक्टूबर : कब है दिवाली? जानिए सही तारीख और पूजन का शुभ मुहूर्त
20 अक्टूबर को ही होगा महालक्ष्मी पूजन
देहरादून, 17 अक्टूबर 2925: भारत वर्षा में दीपावली केवल एक पर्व नहीं, बल्कि आस्था, परंपरा और भावनाओं का उज्ज्वल प्रतीक है।
दरअसल दीवाली और महालक्ष्मी पूजा को लेकर इस बार लोगों में भ्रम की स्थिति है कि आखिर 21 अक्टूबर को दीपावली क्यों नहीं मनाई जाएगी। दरअसल, इस वर्ष अमावस्या तिथि का आरंभ और समाप्ति समय ऐसा बन रहा है कि शुभ महालक्ष्मी पूजन 20 अक्टूबर को ही किया जाएगा। दिवाली उसी दिन मनाई जाती है जिस दिन प्रदोषकाल से लेकर रात तक अमावस्या तिथि मौजूद रहती है और ऐसा 20 अक्टूबर 2025 को ही हो रहा है। इसलिए दिवाली पर्व 20 अक्टूबर को ही मनाया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ कार्तिक अमावस्या स्नान 21 अक्टूबर 2025 की सुबह किया जाएगा क्योंकि इस दिन सुबह के समय अमावस्या तिथि रहेगी।
यह दिन भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण के अयोध्या लौटने के उत्सव का प्रतीक है। घरों को दीपों और रंगोली से सजाया जाता है और शाम को लक्ष्मी-गणेश की पूजा की जाती है।
महालक्ष्मी पूजन: सोमवार, 20 अक्टूबर
अमावस्या तिथि आरंभ: 20 अक्टूबर दोपहर 3:44 बजे
अमावस्या तिथि समाप्त: 21 अक्टूबर शाम 5:54 बजे
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त: शाम 7:08 से 8:18 बजे तक (अवधि 1 घंटा 11 मिनट)
इन शुभ संयोगों के कारण लक्ष्मी पूजन 20 अक्टूबर को ही किया जाएगा, जबकि 21 अक्टूबर को केवल अमावस्या का स्नान-दान और महावीर निर्वाण दिवस मनाया जाएगा।
🔸22 अक्टूबर (बुधवार) गोवर्धन पूजा
🔸23 अक्टूबर (गुरुवार) भैया दूज
____________________________________________________
खबर03
खबर05
____________________________________________________
____________________________________________________
____________________________________________________
____________________________________________________
0 Comments