स्पष्ट एक्सप्रेस 08 अक्टूबर 2025

स्पष्ट एक्सप्रेस ऑनलाइन

_____________________________________________
खबर01
_____________________________________________
खबर02 
_____________________________________________
खबर03
_____________________________________________
खबर04
_____________________________________________
खबर05

निर्मलआश्रम आई इंस्टीट्यूट द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित

स्पष्ट एक्सप्रेस।
डोईवाला, 07 अक्टूबर 2025: निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट की ओर से मंगलवार को गुरुद्वारा श्री भगत  रविदास जी, शेरगढ़ जाखन माजरी ग्रांट, डोईवाला में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया।
          शिविर में कुल 137 मरीजों की नेत्र जांच की गई। इनमें से 7 मरीजों को ऑपरेशन के लिए अस्पताल भेजा गया, जबकि 52 मरीजों को दवाइयाँ और 67 मरीजों को चश्मे प्रदान किए गए। शिविर का संचालन प्रबंधक अजय शर्मा की देखरेख में किया गया।
          इस अवसर पर डॉ. सर्जना सिंह, कुलेंदर, नेहा, गौरव नौटियाल, आकाश राणा, दीपक एवं शुभम, सुखवीर की टीम ने सेवाएं दीं।
_____________________________________________
खबर06

देहरादून-दिल्ली नेशनल हाईवे होगा 6 लेन

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 07 अक्टूबर 2025: देहरादून-दिल्ली नेशनल हाईवे अब चार नहीं, बल्कि छह लेन का होगा। केंद्र सरकार ने इस परियोजना को हरी झंडी दे दी है। पहले चरण में रुड़की से मेरठ तक करीब 70 किलोमीटर लंबे हिस्से को छह लेन में तब्दील किया जाएगा। इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने प्राइवेट संस्था को नामित कर डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कराने की तैयारी शुरू कर दी है। इस पर लगभग दो करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
          एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार, देहरादून-दिल्ली हाईवे पर बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए चौड़ीकरण जरूरी हो गया है। यह हाईवे वर्ष 2009 में कई हिस्सों में चार लेन किया गया था, लेकिन अब वाहनों की संख्या कई गुना बढ़ चुकी है। छह लेन बनने से यात्रा सुगम और समय की बचत होगी।
          निर्माण कार्य से पहले एनएचएआई प्रदेश के जनप्रतिनिधियों—राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार और सांसद हरेंद्र मलिक सहित अन्य से मंत्रणा करेगा। इनसे सुझाव लेकर निर्माण की रूपरेखा तय की जाएगी, ताकि स्थानीय आवश्यकताओं को भी ध्यान में रखा जा सके।
          हाईवे पर मौजूद सभी फ्लाइओवर, अंडरपास और कट पॉइंट्स का भी पुनर्परीक्षण किया जाएगा। डिजाइन छह लेन के अनुरूप तैयार की जाएगी। बिलासपुर कट जैसे संवेदनशील स्थानों पर नए फ्लाइओवर निर्माण की योजना भी शामिल की गई है। एनएचएआई मेरठ यूनिट के सहायक अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि परियोजना के लिए सर्वे जल्द शुरू होगा और डीपीआर तैयार होने के बाद निर्माण कार्य गति पकड़ेगा।
_____________________________________________
खबर07
_____________________________________________
_____________________________________________
_____________________________________________
_____________________________________________
_____________________________________________

Post a Comment

0 Comments