स्पष्ट एक्सप्रेस 18 सितंबर 2025

_____________________________________________
खबर01

भट्टा कॉलोनी की महिलाओं ने सफाई अभियान चलाकर अन्य ग्रामसभाओं के लिए किया प्रेरणायुक्त कार्य

स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर (भट्टा कॉलोनी), 17 सितंबर 2025: श्यामपुर भट्टा कॉलोनी की महिलाओं ने एकत्रित होकर कॉलोनी में सफाई अभियान चलाकर प्रेरणायुक्त कार्य किया।
           भट्टा कॉलोनी लेन नं-1बी की महिलाओं ने मनीष गुप्ता के नेतृत्व में झाडू, कुदाल व तलवार लेकर अपनी कॉलोनी में जगह-जगह उगी झाड़ियों को काटकर, जगह-जगह पड़ा कुड़ाकरकट उठाकर सफाई अभियान में चलाया। मनीष गुप्ता ने बताया कॉलोनी में छोटे छोटे बच्चे खाली पड़े प्लॉटों के आसपास खेलते-कूदते रहते हैं, जिन्हें प्लॉटों में उगी झाड़ियों में कीड़े मकोड़ों, बिच्छू सांप केकड़े आदि के काटने का डर बना रहता है। साथ ही यह कॉलोनी में एक कहीं भी स्ट्रीट लाइट नहीं है। जिस कारण झाड़ियों में किसी जैरी कीड़े मकोड़े का पेपर ना रहता है। जिससे बचने के लिए कॉलोनी की लोगों ने इकट्ठा होकर झाड़ियां काटने, कूड़ा उठाने आदि साफसफाई का अभियान चलाया।
          मनीष गुप्ता ने कहा अपनी ग्राम सभा को स्वच्छ रखने के लिए सबसे पहले हमें अपनी कॉल कॉलोनी को साफ रखना होगा। जब प्रत्येक कॉलोनी इसका अनुसरण करेगी तो हमारी ग्रामसभा स्वतह: ही स्वच्छ एवं साफ-सुथरी रहेगी। और इस तरह धीरे-धीरे पूरा ग्रामीण क्षेत्र स्वच्छता की मिसाल बन सकता है।
          इस मौके पर जागरूक व्यक्ति मनीष गुप्ता, बॉबी पांधी, अश्वनी शर्मा, हरबीर मलिक, चंद्रमोहन सिंह, ऋषि गुप्ता, केदार सिंह कुमाईं, सागर कुमाईं, दीपा, जितेंद्र पांधी, महेश, मंगला देवी, सुनीता, रजनी आदि बड़ी संख्या में भट्टा कॉलोनी वासी मौजूद रहे
 _____________________________________________
खबर02

लापरवाही: बिना देख-रेख के तैयार की जा रही निर्माणाधीन सामग्री

स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 17 सितंबर 2025: कीचड़युक्त गंदे पानी से निर्माणाधीन सामग्री तैयार की जा जा रही है, जहां कोई जवाबदेह अधिकारी मौजूद नहीं है।
          ग्राम खैरी खुर्द की सर्विस लेन नं 7 में जाने के लिए निकासी नाली के ऊपर पुश्ता तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा चलताऊ कार्य करते हुए सटरिंग लगाई गई है।
____________________________________________
खबर02
______________________________________________
खबर06
______________________________________________
खबर07
______________________________________________
खबर08



_______
______________________________________
खबर09
_____________________________________________
खबर10
_____________________________________________

Post a Comment

0 Comments