स्पष्ट एक्सप्रेस 16 सितंबर 2025

_____________________________________________
खबर01
_____________________________________________
खबर02

_______________________________________

खबर03

_______________________________________
खबर04
17 सितम्बर को श्री विश्वकर्मा चेरिटेबल ट्रस्ट बडे़ धूमधाम से मनाएगा 39 वां विश्वकर्मा पूजा महोत्सव:- शंभू

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश,  15 सितंबर 2025: श्री विश्वकर्मा चेरिटेबल ट्रस्ट ऋषिकेश द्वारा 39 वां श्री विश्वकर्मा पूजा महोत्सव बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
          नगर निगम कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में श्री विश्वकर्मा चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष व ऋषिकेश मेयर शंभू पासवान ने बताया कि 17 सितम्बर की प्रातःकाल भगवान श्री विश्वकर्मा जी की पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। वहीं सायं कालीन समय में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भोजपुरी कला एवं संगीत की छटा बिखरेगी। शाम 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आरंभ होगा। इस अवसर पर प्रसिद्ध भोजपुरी गायिका शिवानी सिंह एण्ड म्यूजिकल ग्रुप अपनी प्रस्तुति देंगे।
          साथ ही गायक मुकुल सिंह एवं अन्य कलाकार भी अपनी मधुर आवाज़ और शानदार प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल व विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल मौजूद रहेंगे।
इस अवसर पर लालबाबू ठेकेदार, गगन ठेकेदार, सुरेश राम, रमेश , हरिन्द्र यादव , अनिल कुशवाहा, राजेश्वर ठेकेदार, अशोक सिंह, मदन शाह, रविन्द्र ठेकेदार, विक्की शाह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
____________________________________________
खबर05
______________________________________________
खबर06
______________________________________________
खबर07
______________________________________________
खबर08
_______
______________________________________
खबर09
_____________________________________________
खबर10
_____________________________________________

Post a Comment

0 Comments