_____________________________________________
खबर01
______________________________________________
खबर02
खबर02
ग्राम खैरी खुर्द से गढ़ी मोड़ तक अंधेरे में डूबा रहता है हाईवे, ग्रामीणों ने की स्ट्रीट लाइट की मांग
स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 01 सितंबर 2025: ग्राम खैरी खुर्द से लेकर गढ़ी मोड़ तक का हाईवे मार्ग में घनघोर अंधेरा छाया रहता है, जबकि स्थानीय लोगों की आवाजाही रातभर बनी रहती है।
नेपालीफार्म के उतरते फ्लाईओवर से गढ़ी मोड़ तक नेशनल हाईवे स्ट्रीट लाइट से वंचित है। 800 मीटर के इस फासले पर जनहित की सुविधा को देखते हुए डिवाइडर पर चार कट हैं। हाईवे से खैरी खुर्द और भट्टा कॉलोनी की सर्विस लेन में जाने जाने के लिए में जाने के लिए (ऋषिकेश की ओर जाते हुए) बाईं तरफ 8 और (ऋषिकेश की ओर जाते हुए) दाईं तरफ 6 सर्विस लेन हैं। रेस्टोरेंट व दुकानों के चलते स्थानीय लोगों का काफी आवागमन रहता है और हाईवे पर ट्रैफिक भी तेज गति से आवागमन करता है।
जिस पर लोगों को सड़क पार करने में दुर्घटना का भय लगा रहता है। अंधेरा होने की वजह से पैदल चलने वाले दिखाई नहीं देते और इस सड़क पार करना काफी जोखिम भरा रहता है। इस कारण स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से हाईवे पर 5 जगह स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने की मांग की गई है।
______________________________________________
खबर02
खबर02
देहरादून डीएम सविन बंसल को उनके असाधारण निर्णयों के लिए सम्मानित किया गया
स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 31 अगस्त 2025: जिला देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल को उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली और जनहित में लिए गए असाधारण निर्णयों के लिए उत्तराखंड भू-क़ानून अभियान के सदस्यों ने सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्हें अभिनंदन पत्र, पुष्पगुच्छ और शाल भेंटकर सम्मानित किया गया। भू-क़ानून अभियान के सदस्यों ने जनसेवा में उनके प्रयासों की सराहना की।
अतिक्रमण के खिलाफ सख़्त कार्रवाई
भू-क़ानून अभियान के सदस्यों ने डीएम सविन बंसल की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने की त्वरित कार्रवाई को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि जनता उनके फैसलों से बेहद संतुष्ट है।
संस्थान के संस्थापक व मुख्य संयोजक शंकर सागर ने कहा कि डीएम बंसल ऐसे अधिकारी हैं, जो गरीब जनता की आवाज़ तुरंत सुनते हैं और समाधान भी करते हैं। उन्होंने कहा कि बंसल की कार्यशैली आज देहरादून ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड में चर्चा का विषय है।
उल्लेखनीय कार्य और फैसले
पदभार संभालने के बाद डीएम सविन बंसल ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिनमें शामिल हैं—
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, भिक्षावृत्ति मुक्ति अभियान चलाकर बच्चों को स्कूल भेजना, निःशुल्क सारथी वाहन सेवा शुरू करना (बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए), भूमि मालिकों को हक दिलाना और वर्षों से अटकी समस्याओं का समाधान, विधवा महिला को बैंक ऋण के बंधन से मुक्त कराना, आईएसबीटी में जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान,
राज्य निर्माण आन्दोलनकारियों को सम्मान और अधिकार दिलाना आदि फैसलों से जनता में खुशी की लहर है।
अभियान के संयोजकों और कार्यकर्ताओं ने कहा कि डीएम सविन बंसल की प्रशासनिक शैली और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता ने लोगों का भरोसा बढ़ाया है। यह उम्मीद जताई गई कि उनका कार्यशैली पूरे उत्तराखंड के प्रशासनिक तंत्र के लिए मिसाल बनेगी।
इस कार्यक्रम में सह संयोजक आनंद सिंह रावत, गढ़वाल संयोजक अशोक नेगी, कुमाऊं संयोजक उमेद बिष्ट, महिला संयोजक धना वाल्दिया, कृष्णा बिजलवाण, सुभागा फरसवान, ज्योतिका पांडे, कल्पेश्वरी नेगी, देवेश्वरी गुसाई, पूजा बुढ़ाथोकी, गीता शर्मा, राजेश कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
_____________________________________________
______________________________________________
0 Comments