स्पष्ट एक्सप्रेस 27 अगस्त 2025

_____________________________________________
खबर01
_____________________________________________
खबर02
______________________________________________
खबर03

श्यामपुर फाटक क्षतिग्रस्त, बेसुध रेलवे विभाग

स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 25 अगस्त, 2025: एनएच खंड डोईवाला के मात्र दो बेलदार श्यामपुर हाईवे की मरम्मत करने में लगे हुए हैं। रेलवे फाटक के इर्द गिर्द लगभग 90 मीटर की भूमि रेलवे विभाग की है। लेकिन, गड्ढों के चलते फाटक पर वाहन रेंग रेंग कर चलते हैं जिस कारण फाटक के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगी रहती हैं। 
          लेकिन रेलवे प्रशासन 90 मीटर के क्षेत्र की सुध नहीं ले रहा है। 
______________________________________________
खबर04
______________________________________________
खबर05
______________________________________________
खबर06

नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर बैठे निराश्रित गौवंश दुर्घटना को न्योता देते हुए

______________________________________________
खबर07
______________________________________________
खबर08

माननीय नरेंद्र मोदी के नाम पर बट्टा लगा रही सालों से क्षतिग्रस्त पीएमजीएसवाई मार्ग 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी कलां, 19 अगस्त 2025: ग्राम खैरी कलां से गुमानीवाला तक लगभग 6.5 किमी लंबी सड़क करीब 3 साल से क्षतिग्रस्त है। पीएमजीएसवाई के अंतर्गत बने इस मार्ग के हालात देखकर आप स्वयं ही अंदाजा लगा सकते हैं कि सड़क में गड्ढे पड़े हैं या गड्ढों में सड़क बनी है।
          ग्राम खैरी कलां अंडर पास क्षेत्र की प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनी सड़क तीन साल से माननीय मोदी जी के नाम पर बट्टा लगा रही है।
          इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से बात करने पर या तो अधिकारी फोन नहीं उठाते या व्यस्त रहने का बहाना बनाकर बात को टालते रहते हैं।
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments