______________________________________________
खबर01
______________________________________________
खबर04
माननीय नरेंद्र मोदी के नाम पर बट्टा लगा रही सालों से क्षतिग्रस्त पीएमजीएसवाई मार्ग
खैरी कलां, 19 अगस्त 2025: ग्राम खैरी कलां से गुमानीवाला तक लगभग 6.5 किमी लंबी सड़क करीब 3 साल से क्षतिग्रस्त है। पीएमजीएसवाई के अंतर्गत बने इस मार्ग के हालात देखकर आप स्वयं ही अंदाजा लगा सकते हैं कि सड़क में गड्ढे पड़े हैं या गड्ढों में सड़क बनी है।
ग्राम खैरी कलां अंडर पास क्षेत्र की प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनी सड़क तीन साल से माननीय मोदी जी के नाम पर बट्टा लगा रही है।
इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से बात करने पर या तो अधिकारी फोन नहीं उठाते या व्यस्त रहने का बहाना बनाकर बात को टालते रहते हैं।
खबर7
______________________________________________
खबर08
ग्रामीण क्षेत्र में आए दिन चोरी की छूट पुट घटनाएं, पुलिस पुलिस तक नहीं पहुंचती बात
खैरी खुर्द, 19 अगस्त 2025: ग्रामीण क्षेत्र में आए दिन चोरी की छूट पुट घटनाएं घटित होती रहती हैं। लेकिन पुलिस इन घटनाओं से अंजान रहती है। चूंकि लोग ऐसी चोरियों की रिपोर्ट लिखवाने जाना समय की बर्बादी समझते हैं। चूंकि लोगों को पुलिस पर इतना भी भरोसा नहीं कि चोरी का खुलासा हो जाएगा।
लोग चोरी की घटना की रिपोर्ट पुलिस को देने से कतराते भी हैं।
चोरी की घटना इतनी मूल्यवान नहीं होती कि लोग थाना चौकी जाने को अपने समय की बर्बादी समझने लगे हैं।
______________________________________________
0 Comments