स्पष्ट एक्सप्रेस 28 जुलाई 2025

______________________________________________
खबर01
______________________________________________
खबर02
_____________________________________________
खबर03

सोसायटी का 44वाँ निःशुल्क नेत्र शिविर जाँच शिविर 14 से 21 सितंबर तक आयोजित होगा

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 28 जुलाई 2025: 44 वर्षों से अभाव ग्रस्त समाज की सेवा में अग्रसित सोसायटी दून सिख वेलफेयर की कार्यकारिणी की बैठक आज दून क्लब में आयोजित हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि सोसायटी का 44वाँ निःशुल्क नेत्र शिविर 14 सितंबर से 21 सितंबर तक, माह के दूसरे रविवार को स्लम क्षेत्र में बच्चों को खान पान या स्टेशनरी का वितरण एवँ हेमकुण्ड साहिब सोसायटी ऋषिकेश जो एम्स में मरीजों के लिए प्रतिदिन चाय एवँ खाने का लँगर लगाती है उनको आर्थिक सहयोग देगी।
          नेत्र शिविर हेतु सरदार अमरजीत सिंह ओबरॉय संयोजक एवँ सरदार इंदरजीत सिंह सह संयोजक मनोनीत किए गए। महिला सदस्यों ने हरियाली तीज के पंजाबी लोक गीत गा कर उत्सव का आनन्द लिया।
          कृष्ण कुमार अरोड़ा सचिव ने निःशुल्क नेत्र शिविर की विस्तृत जानकारी देते हुए अवगत कराया कि रविवार 14 सिंतबर को डोईवाला एवँ 16 एवँ 17 सितंबर को गुरु नानक निवास, सुभाष रोड में नेत्रों की जांच महन्त इंदिरेश हॉस्पिटल के नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जाँच होगी एवँ दवाइयां, पढ़ने के चश्मे मुफ्त दिये जायेंगे। काला, सफ़ेद  मोतियाबिंद एवँ पुतली प्रत्यारोपण के ऑपरेशन भी मुफ्त होंगे। बाहर से आये मरीजो के रहने, खाने पीने की व्यवस्था भी मुफ्त होगी। 
          बैठक में संस्थापक अध्यक्ष सरदार कृपाल सिंह, अध्यक्ष जसबीर सिंह, कोषाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह, उपाध्यक्ष, सहसचिव एवँ अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर04

_______________________________________
खबर05

_______________________________________
खबर06

______________________________________________

Post a Comment

0 Comments