खबर01
______________________________________________
खबर02
______________________________________________
खबर03
______________________________________________
खबर04
______________________________________________
खबर05
ग्रामीण महिलाओं को मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना की दी जानकारी
श्यामपुर, 15 जुलाई 2025: आंगनबाड़ी केन्द्र दिल्ली फार्म श्यामपुर में महिलाओं को मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना की क्षेत्रीय सुपरवाइजर नीलम रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का उद्देश्य एकल (निराश्रित) / परित्यक्ता / विधवा महिलाओं को उनके निवास स्थान / गॉव / क्षेत्र में ही रोजगार सृजन हेतु प्रोत्साहित किया जाता है। इस योजना का उद्देश्य उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाना है।
योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए सामान्य दिशा-निर्देश, अनिवार्य अर्हताएं व आवेदन का निर्धारित प्रारूप वेबसाइट WWW.WECDUK.IN पर देखे जा सकते हैं। नीलम रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना से सम्बन्धित आवेदन 31 जुलाई 2025 तक जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग नन्दा की चौकी सुद्धोवाला देहरादून में केवल पंजीकृत डाक के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
______________________________________________
खबर06
छिद्दरवाला आगनबाडी केन्द्र में महिलाओं को मुख्यमंत्री एकल महिला योजना के लिए किया जागरूक
छिद्दरवाला, 15 जुलाई 2025: छिद्दरवाला आगनबाडी केन्द्र मे मंगलवार को मुख्यमंत्री एकल योजना को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं को योजना की पात्रता, आवेदन, लाभ की जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुशीला बगियाल ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाए जाने के उद्देश्य से चलाई जा रही योजना में विधवा, तलाकशुदा, परिताक्यता, किन्नर, अपराध या एसिड हमले से पीड़ित व आर्थिक रूप से कमजोर अविवाहित पुत्री वाली महिलाएं पात्र है।
इस योजना के अंतर्गत महिलाएं पशुपालन, बागवानी, इलेक्ट्रीशियन, कम्प्यूटर रिपेयरिंग, जनरल स्टोर आदि तमाम कार्य कर सकती हैं। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता झूमा, हेमा, सुमति, बसन्ती, मजू, निशा आदि मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर07
______________________________________________
0 Comments