स्पष्ट एक्सप्रेस 14 जुलाई 2025

______________________________________________
खबर01
______________________________________________
खबर02
______________________________________________
खबर03
______________________________________________
खबर04
______________________________________________
खबर05
______________________________________________
खबर06

दून सिख वेलफेयर सोसायटी ने एक माह में तीसरी बार झुग्गी-झोपड़ियों में बच्चों रस्क के पैकेट्स बाटें

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 12 जुलाई 2025: दून सिख वेलफेयर सोसायटी समाज के अभाव ग्रस्त लोगो के उत्थान में 44 वर्षों से विभिन्न सेवा कार्य जैसे निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर जो प्रतिवर्ष श्राद्ध पक्ष में 8 दिनों के लिए श्री महन्त इंदिरेश हॉस्पिटल के प्रमुख नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टरों के सौजन्य से लगाया जाता है जिसमें जांच एवं ऑपरेशन निःशुल्क होते है। अत्यंत गरीब, बेसहारा वृद्ध एवं विधवाओं को 800 रुपए की मासिक पेंशन, कम्बल, गरीब स्कूली बच्चों को स्कूली स्वेटर वितरण, गरीब स्कूली बच्चों को अंगीकृत कर उनकी पढ़ाई का व्यय उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट  में उच्च अंक प्राप्ति छात्र-छात्राओं  को सम्मानित कर एवं अन्य सेवा कार्यों से जनपद की प्रमुख समाज सेवी संस्था का गौरव प्राप्त है।
      आज सोसायटी ने संस्थापक अध्यक्ष सरदार कृपाल सिंह चावला जी के नेतृत्व में अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह, पूर्व अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह मदान,कोषाध्यक्ष सरदार त्रिलोचन सिंह, संयुक्त सचिव सरदार अमरजीत सिंह ओबेरॉय व  जेसी आहूजा के साथ जाकर  रस्क के पैकेट्स लकखीबाग में झुग्गी झोपड़ी निवास कर बच्चों को बांटे। बच्चों  की खुशी, मुस्कारते चेहरे देखकर सभी को आंतरिक खुशी का आभास होता उससे प्रेरित होकर पिछले एक महीने में यह तीसरी बार कार्यक्रम किया गया। 
       महासचिव कृष्ण कुमार अरोड़ा ने अवगत कराया कि सोसायटी की आगामी कार्यकारिणी बैठक जो 20 जुलाई को हो रही है उसमें माह सितंबर में 44वें विशाल  निःशुल्क नेत्र जांच शिविर की तारीखों एवं अन्य सेवा कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार किया जायेगा।
______________________________________________
खबर07
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments