स्पष्ट एक्सप्रेस 23 जून 2025

______________________________________________
खबर01
______________________________________________
खबर02
______________________________________________
खबर03
______________________________________________
खबर04

एनसीसी, एनएसएस के कैडेट एवं विद्यालय परिवार के साथ विधिक सेवा साक्षरता विभाग के प्रतिनिधियों द्वारा सामूहिक रूप से चलाया गया स्वच्छता श्रमदान अभियान

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 22 जून 2025: श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के तत्वावधान में  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अन्तर्गत सघन स्वच्छता श्रमदान अभियान विद्यालय परिसर में NCC,NSS के कैडेट एवं विद्यालय परिवार के साथ विधिक सेवा साक्षरता विभाग के प्रतिनिधियों द्वारा सामूहिक रूप से चलाया गया।
          विद्यालय के आसपास झाड़ियों एवं प्लास्टिक कूड़ा करकट  एकत्रित किया गया।
          इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी जी ने अपने उद्बोधन में कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता श्रमदान अभियान हमें अपने घरों से तथा आसपास के क्षेत्रों में चलाना चाहिए साथ ही आसपास के क्षेत्रों के लोगों को भी जागृत करना चाहिए, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा राष्ट्र को स्वच्छ बनाने का अभियान एक संकल्प के रूप में संपूर्ण देशवासियों  ने स्वीकार किया है।
         इस अवसर पर NCC अधिकारी विकास नेगी , NSS कार्यक्रम अधिकारी धनंजय रांगड, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रतिनिधि कुसुम उनियाल, विद्यालय के शिक्षक रमेश बुटोला, किशोर कुमार, किशन थापा, रोहित कुमार आदि उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर05
______________________________________________
खबर06
______________________________________________
खबर07
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments