स्पष्ट एक्सप्रेस 20 जून 2025

______________________________________________
खबर01
______________________________________________
खबर02
______________________________________________
खबर03
______________________________________________
खबर04
कारगिल शहीद सुंदर सिंह मोटर मार्ग फकोट से कटकोड के डामरीकरण की मांग को लेकर एक दिवसीय धरने पर बैठे ग्रामीण
स्पष्ट एक्सप्रेस।
नरेंद्रनगर, 19 जून 2025: पूर्व विधायक ओम गोपाल के नेतृत्व एकमें आज फकोट में स्थानीय सैकड़ो ग्रामीणों के द्वारा कारगिल शहीद सुंदर सिंह मोटर मार्ग फकोट से कटकोड सड़क का डामरीकरण, सुरक्षा दीवार व वैरीकेटिंग निर्माण को लेकर एकदिवसीय धरने पर बैठे। उन्होंने कहा कि स्वीकृत मोटर मार्ग विगत कई वर्षों से आज तक उस पर कोई भी कार्य नहीं हो पाया है जिस कारण ग्रामीण व स्कूली बच्चों को पैदल‌ व जंगलों से जंगली जानवरों के खतरे के बीच गुजरना पड़ता है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने कहा कि फकोट से कटकोड कारगिल शहीद सुंदर सिंह मार्ग का डामरीकरण  आज तक नहीं हो पाया है जबकि भारत सरकार ने कारगिल शहीदों के नाम से स्वीकृत मोटर मार्गो का निर्माण, डामरीकरण, पक्काकरण को उच्च प्राथमिकता दी है किंतु इसके बावजूद कारगिल शहीद रोड का डामरीकरण ना हो पाना शहीदों का अपमान है एवं अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है । इस संबंध में पूर्व में एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री को भी मांग पत्र दिया गया था जिसमें माननीय मुख्यमंत्री द्वारा शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया गया था किंतु आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। इसलिए मजबूर होकर आज ग्रामीणों को धरना देना पड़ा। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल पर क्षेत्र की उपेक्षा का भी आरोप लगाया।
          नरेंद्र नगर विधानसभा की विभिन्न क्षेत्रों की 44 सूत्री मांग पत्र जो माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित है आज तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल के माध्यम से उन्हें सोपा गया। तथा मांग की कि उक्त मोटर मार्गो का निर्माण जनहित में व्यक्तिगत रुचि लेकर एवं अपने प्रभाव का उपयोग करते हुए संबंधित अधिकारियों को आदेश करने का कष्ट करें । साथ ही सभी वक्ताओं ने कहा कि एक माह के अंतर्गत अगर इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती तो पूरी विधानसभा एक बड़े आंदोलन को तैयार है ।जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी ।
          इस अवसर पर तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विजय कुमार मोगा,पूर्व ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र कंडारी, भास्कर गैरोला, सपना रावत, पुष्पा रावत, सुरेंद्र कंडारी ,भूपेंद्र नेगी, सूरत सिंह आर्य, जयपाल नंगी, राजेंद्र राणा अनिल भंडारी,  राजेंद्र नेगी, होशियार सिंह रावत, डॉक्टर सोहनलाल चमोली, धन सिंह रावत, शिव सिंह रावत, पूर्ण पुंडीर, राजवीर भंडारी, विक्रम केतुरा, सुनील आर्य आदि सैकड़ो विभिन्न गांव से आए हुए ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर05
______________________________________________
खबर06
______________________________________________
खबर07
पर्यावरण संरक्षण विषय पर वाद विवाद /भाषण /स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित
स्पष्ट एक्सप्रेस।
टिहरी गढ़वाल, 19 जून 2025: माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के द्वारा दिनांक 19 जून 2025 को राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी टिहरी गढ़वाल में पर्यावरण संरक्षण विषय पर वाद विवाद /भाषण /स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई, कार्यक्रम में प्राधिकरण के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी व महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
          इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री आलोक राम त्रिपाठी जी द्वारा उपस्थित व्यक्तियों को जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण संरक्षण, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया, उनके द्वारा नालसा की योजना आपदा पीड़ितों को विधिक सहायता योजना 2010 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया, पर्यावरण संरक्षण विषय पर महाविद्यालय के छात्र/छात्राओ द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर कई गंभीर पहलुओं पर अपने -अपने विचार व्यक्त किये गए तथा उक्त आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में एम.ए.द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमारी मनिका राणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान कुमारी सलोनी गैरोला एम.एस.सी. चौथा सेमेस्टर, तृतीय स्थान शोध विद्यार्थी वीरेंद्र सिंह ने प्राप्त किया।
          इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के रिटेनर अधिवक्ता राजपाल सिंह मिंया, महाविद्यालय के समस्त प्रोफेसर गण, समस्त कर्मचारी गण, वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र अमन चमोली, आयशा, निकिता, काजल, प्रियंक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकार मित्र आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।______________________________________________

Post a Comment

0 Comments