______________________________________________
खबर01
______________________________________________
खबर03
सोया है पुलिस प्रशासन, पटरी से आ रहे वाहन
स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 15 जून 2025: प्राचीन काल से श्यामपुर फाटक पर जाम लगा रहता है। इस बात से कोई अनभिज्ञ नहीं है। देश विदेश तक श्यामपुर फाटक की चर्चाएं सुर्खियों में है। इस जाम के दर्शन को देश भर से श्रद्धालु पर्यटक आते हैं, जिससे प्रदेश को राजस्व की प्राप्ति भी होती है। इस कारण प्रशासन इस जाम से निजात नहीं पाना चाह रहा है।
इस रेलवे फाटक को नासूर फाटक के नाम से भी जाना जाता है। इस फाटक की खास बात ये है कि सिंगल लेन के समय भी जाम लगता था डबल लेन के बाद भी। मतलब डबल लेन होने के बाद भी नासूर फाटक ने जाम का मोह नहीं छोड़ा है।
ताज्जुब की बात ये भी है कि यहां से गुजरने वाले वीआईपी को आंखों में पट्टी बांध कर बिना किसी जद्दोजहद के यहां से निकल जाने में महारत हासिल है। तभी तो वे इस जाम की चर्चा आम नहीं करते।
एक ताज्जुब ये भी है कि फाटक पर रॉन्ग साइड से भी दुपहिया वाहन आवाजाही करते हैं जो सीसीटीवी कैमरे की जद में रहते हैं और जिसका डिस्प्ले ऋषिकेश चौकी पर होने के बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए सोया हुआ है पुलिस प्रशासन।...
______________________________________________
खबर04
______________________________________________
खबर09
______________________________________________
खबर10
खब11
0 Comments