खबर01
ग्रामीण क्षेत्र भट्टोंवाला से रायवाला तक विद्युत आपूर्ति ठप्प, अधिकारियों के मोबाइल स्विच ऑफ
स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द,10 जून 2025: सोमवार 09 जून से विद्युत आपूर्ति ठप्प है। 10 जून 06 बजे तक ग्रामीण क्षेत्र खैरी खुर्द में लोगों के इन्वर्टर ने भी ठप्प होने के कगार पर हैं। यूपीसीएल के अधिकारियों ने अपने मोबाइल स्विच ऑफ आ रहे हैं।
जबकि रात 12 बजे करीब 10 मिनट के लिए लाइट बहाल हुई थी। लेकिन उसके बाद से 2-3 दफा फ्लकचुएट कर लाइट गुल हो गई और खबर लिखे जाने तक लापता है।
______________________________________________
______________________________________________स्पष्ट एक्सप्रेस।
खबर02
______________________________________________
खबर03
______________________________________________
खबर04
______________________________________________
खबर05
खबर06
त्रिवेणी घाट में अपनी मां से बिछड़ी बच्ची, पुलिस ने मिलाया, मां ने किया दुकानदार और पुलिस का आभार व्यक्त किया
ऋषिकेश, 08 जून 2025: घाट चौक की तरफ स्थानीय दुकानदार को एक बच्ची रोती हुई दिखाई दी। जिसे दुकानदार ने त्रिवेणी घाट चौकी पुलिस के सुपुर्द किया।
चौकी प्रभारी बिनेश कुमार ने बच्ची से नाम पता पूछकर लाउडस्पीकर से एनाउंसमेंट कराया। जिसे सूनकर कुछ लोगों ने बताया कि दो महिलाएं आस्था पथ पर एक बच्ची की तलाश कर रही हैं। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों महिलाओं को त्रिवेणी घाट चौकी बुलाया। बच्ची को तलाश कर रही महिला शोभा के हवाले किया।
शोभा ने बताया कि वह उनकी पुत्री है जिसका नाम माही उर्फ परी है और बच्ची की उम्र 5 वर्ष है। बच्ची की मां शोभा ने बताया कि बच्ची हम से भीड़ में कहीं बिछड़ गई थी। बच्ची मिलने के बाद मां शोभा और अन्य महिला ने पुलिस और दुकानदार का आभार व्यक्त किया।
______________________________________________
खबर07

0 Comments