खबर01
______________________________________________
खबर03
______________________________________________
खबर04
छिद्दरवाला में सांस्कृतिक संध्या में गढ़वाली लोक गीतों पर झूमे ग्रामीण
स्पष्ट एक्सप्रेस।
छिद्दरवाला, 07 जून 2025: लोक गायक स्व. किशन सिंह पंवार की स्मृति में वरिष्ठ नागरिक समिति की ओर से आयोजित सांस्कृतिक संध्या में गढ़ कलाकरों ने गढ़वाली लोक गीतों की श्रृंखला प्रस्तुत कर ग्रामीणों को खूब झुमाया।
लोक गायिका मीना राणा, महिमा उनियाल व सचिन भारद्वाज ने 'ओ साहिबा...', 'आंख्यो का बाण ना चला...', 'कोट का बटण...', 'कै गऊं की होली छोरी तिमलू दाणी…’ ‘न प्ये सपुरी तमाखू…’, ‘ऋतु बौडी़ ऐगी…’, ‘बीडी़ को बंडल…' गीत प्रस्तुत किए। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में गायक सचिन भारद्वाज ने गणेश वंदना प्रस्तुत की।
इस अवसर पर निर्वतमान ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, भाजपा नेता देवेंद्र सिंह नेगी, निर्वतमान ग्राम प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, रवि पोखरियाल, सुरेन्द्र बिष्ट, हुकम सिंह रांगड़, शैलेन्द्र रागड, समा पंवार, अनीता राणा आदि ने लोक गायक किशन सिंह पंवार के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। संचालन बरफ सिंह पोखरियाल व सोबन सिंह कैंतुरा ने किया।
______________________________________________
खबर05
नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला का "प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना" थीम पर जीरो वेस्ट इवेंट कार्यक्रम आयोजित
कपड़े के थैले वितरित किए, प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया
मुनिकीरेती, 05 जून 2025: विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना थीम पर जीरो वेस्ट इवेंट कार्यक्रम के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने वार्ड 08 और 09 में कपड़े के थैले वितरित किए, साथ ही लोगों प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया।
शनिवार को पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण और अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी के निर्देश पर विश्व पर्यावरण दिवस के तहत प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना थीम पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से वार्ड 08 और 09 में आईईसी कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें आईईसी की टीम ने जीरो वेस्ट इवेंट के तहत लोगों से प्लास्टिक के प्रदूषण को समाप्त करने का आह्वान किया गया और प्लास्टिक के दुष्प्रभावों की जानकारी दी। इसके साथ ही टीम ने ट्रिपल आर रिड्यूस, रियूज, रिसाइकल की जानकारी दी। इसके बाद प्रभारी सफाई निरीक्षक कैलाश चन्द्र सेमवाल ने मौके पर उपस्थित सभी लोगों को कपड़े के थैले वितरित किए और सभी से पॉलिथीन का प्रयोग ना करने अपील की, पकड़े जाने पर कार्यवाही हेतु चेताया।
इस मौके पर सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, आईईसी टीम के सदस्य प्रज्जवल शर्मा, मनीष भट्ट, अंकित जगूड़ी आदि उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर06
______________________________________________
खबर07
______________________________________________
0 Comments