स्पष्ट एक्सप्रेस 31 मई 2025

______________________________________________
खबर01

एक तरफ हाथी की चिंघाड़, दूसरी तरफ शेर की दहाड़। जी हां! कुछ इस तरह का माहौल है आजकल ग्रामीण क्षेत्र श्यामपुर का।

______________________________________________
खबर02
______________________________________________
खबर03
______________________________________________
खबर04
______________________________________________
खबर05
______________________________________________
खबर06
______________________________________________
खबर07

माहौल बिगाड़ने वालों पर अंकुश लगाने एवं सत्यापन हेतु एसएसपी कार्यालय पहुंचे

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 29 मई 2025 उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा शहर एवं बाहरी क्षेत्रमें कानून व्यवस्था बिगड़ने एवं नशाखोरी एवं बाहरी शरारती तत्वों द्वारा अक्सर हुडदंग मचाना एवं बस्तियों में माहौल बिगाड़ने वालों पर अंकुश लगाने एवं सत्यापन हेतु एसएसपी कार्यालय पहुंचे।
          कोर्ट द्वारा अंकिता भण्डारी का फेसला आने के चलते एसएसपी ऋषिकेश गए थे। आंदोलनकारी मंच का शिष्टमण्डल एस प्रमोद कुमार से मिले औऱ शहर में बढ़ती नशाखोरी, बढ़ते अतिक्रमण, आएदिन बढ़ते हुडदंग, बढ़ती हुई फड़ व ठेलियों की कोचिंग संख्याओं आदि का सत्यापन करवाना, लूट नकबजनी होने के साथ ही गहराई से सत्यापन होने की मांग को लेकर प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी के नेतृत्व में ज्ञापन प्रेषित किया।
          प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती द्वारा ज्ञापन को पढ़ा गया। राज्य आंदोलनकारी मातृशक्ति ने बार बार एसपी सीटी से जोर देकर कहा कि अधिकारी क्षेत्र में मौका मुआयना करें औऱ समय-समय दबिश दी जाए। जगमोहन नेगी एवं शकुन्तला रावत ने कहा कि फर्जी स्थाई निवास के साथ आधार कार्ड एवं राशन कार्डों का सत्यापन भी गहराई से किया जाए। 
          ज्ञापन देने वालों में सलाहकार केशव उनियाल, प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती, हरी सिंह मेहर, मनोज नौटियाल, चन्द्रकिरण राणा, विनोद असवाल, सुरेश नेगी,  मोहन खत्री, प्रभात डण्डरियाल, धनंजय घिल्डियाल, पुष्पलता सिलमाणा, द्वारिका बिष्ट, राधा तिवारी, शकुन्तला रावत, पुष्पा नेगी, साबी नेगी, देवेश्वरी भण्डारी, सुमति पडीयार, राजेश्वरी चन्दोला आदि मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर08
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments