स्पष्ट एक्सप्रेस 20 मई 2025

______________________________________________
खबर01 
______________________________________________
खबर02
______________________________________________
खबर03

कहीं पानी की किल्लत तो कहीं बर्बाद हो रहा पानी, जल की कीमत को समझे इंसान 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
खदरी खड़कमाफ, 19 मई 2025: पानी और पर्यावरण की कदर को समझना होगा इंसान को।
          खदरी खड़कमाफ स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने निर्माणाधीन खेल मैदान की बाउंड्री वॉल बनाई जा रही है। जहां काम करने वाले मजदूर टेंड में निवास करते हैं। जिन्हें पानी के पानी की सुविधा मुहैया कराई गई है। लेकिन किसीके ना रहने पर भी पाइप से पीने का हजारों गैलन पानी व्यर्थ बर्बाद हो रहा है। मौके पर बहते पानी से कीचड़ भरा तालाब बन गया है।
          इस संबंध में जल संस्थान के सहायक अभियंता कमलेश पंत ने बताया हमारे द्वारा वहां पानी की लाइन नहीं बिछाई गई है। संज्ञान में आने पर उचित कदम उठाया जाएगा।
______________________________________________
खबर04

ग्रामीण क्षेत्र श्यामपुर डूबा रहा अंधेरे में, विभाग द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद 2 घंटे बाद बिजली हुई बहाल 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 20 मई 2025: रात करीब 10:30 बजे ग्राम बिजली गुल हो जाने के कारण श्यामपुर के साथ ग्राम खैरी खुर्द भी करीब दो घंटे तक अंधेरे में डूबा रहा।लोग गर्मी से बेचैन होने लगे और बिजली विभाग को कोसने लगे।
          श्यामपुर क्षेत्र के विद्युत विभाग के जेई नरेश कुमार ने बताया श्यामपुर स्थित गुड्डू प्लॉट में एक फेज हट गया है। जिसे लाइन मैन द्वारा ठीक किया जा रहा है। विद्युत वितरण उपखंड रायवाला विभाग द्वारा कुछ देर में बिजली बहाल किए जाने का भरोसा दिलाया। 
          बड़ी मशक्कत के बाद करीब दो घंटे बाद 12: 20 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल हो पाई।
______________________________________________
खबर05
______________________________________________
खबर06
______________________________________________
खबर07

मकान की छत पर गिरी केदारनाथ जा रहे श्रद्धालुओं की बस 

______________________________________________

Post a Comment

0 Comments