______________________________________________खबर01
______________________________________________
खबर05
______________________________________________
खबर06
______________________________________________
खबर07
स्पष्ट एक्सप्रेस।
खदरी खड़कमाफ, 18 मई 2025: निराश्रित को वंश के लिए खड़क माफ पॉलिटेक्निक कॉलेज से 800 मीटर पीछे गंगा नदी के समीप डेढ़ साल पहले गौशाला बनाई की थी।
12 जनवरी 2024 को जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान व जिला पंचायत सदस्य श्यामपुर संजीव चौहान द्वारा जिसका उद्घाटन किया गया था। जिस पर आज तक निराश्रित पशु रखने की कोशिश नहीं की है। जबकि निराश्रित गौवंश सड़कों पर हादसों की वजह बनने को विवश हैं।
लगभग डेढ़ साल से मौजूदा सरकार "तीसरी बार मोदी सरकार" "अबकी बार 400 पार" वाले पुराने स्लोगन पर रंग रोगन कराकर अपनी पार्टी के प्रचार-प्रसार करने की सुध ले रही है, लेकिन निराश्रित गौवंश रखने की सुध नहीं ले रही। निराश्रित गौशाला सिर्फ प्रचार-प्रसार का हिस्सा बनी हुई है।
______________________________________________
0 Comments