स्पष्ट एक्सप्रेस 13 मई 2025a

_____________________________________________
खबर01

_____________________________________________
खबर02
______________________________________________
खबर3
______________________________________________
खबर4

एनएच खंड डोईवाला के कार्यों से परेशान खैरी खुर्द के ग्रामवासी  

स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 12 मई 2025: विदित हो कि 09 अक्टूबर 2024 और 17 अक्टूबर 2024 को स्थलीय निरीक्षण के दौरान पूर्व मंत्री एवं स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने विभाग को फोन पर गुणवत्तापरक कार्य और क्षतिग्रस्त मार्ग को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। जबकि, एनएच खंड डोईवाला आधा अधूरा पैच वर्क कराकर आराम की नींद सो गया है।
          ग्राम खैरी खुर्द से आईडीपीएल तक डिवाइडर और डिवाइडर के कट बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। डिवाइडरों पर लगे एलिवेटर टूटकर गायब भी हो चुके हैं। फुटपाथ झाड़ियों से अटे पड़े हैं। साथ ही डिवाइडरों के किनारे और फुटपाथ रेतीली मिट्टी से घिरे हुए हैं। जिन पर दुपहिया वाहन फिसलते रहते हैं। और बारिश गिरने पर कीचड़ से लद जाते हैं। जिन पर पैदल चलना भी कठिन हो जाता है। 
          अधूरे छोड़े पैचवर्क से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 
          बीते 09 अक्टूबर 2024 को माननीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नेशनल हाईवे (एनएच) के ठेकेदार को रेलवे फाटक के समीप गुणवत्तापरक कार्य करने की हिदायत दी थी। उसके बाद फिर 17 अक्टूबर 2024 को एक बार फिर क्षतिग्रस्त मार्गों व नेशनल हाईवे का स्थलीय निरीक्षण करते हुए पूर्व मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया था।
लेकिन विभाग ने रेलवे फाटक के बाद कुछ हिस्सा छोड़ दिया है। ऐसे में लोगों के वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं और फाटक पर वाहन रेंग रेंग कर चल रहा है। जिससे जाम की स्थिति जस की तस बनी हुई है। जबकि चारधाम यात्रा भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में सुगम यात्रा का स्लोगन यात्रियों श्रद्धालुओं के साथ धोखा है।
          इसके साथ साथ विधायक प्रेमचंद अग्रवाल भी ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं का संज्ञान लेने को राजी नहीं हैं।
जून 2024 से दुकानों के आगे स्लैब तोड़कर शांत बैठा एनएच विभाग जबकि हाईवे किनारे बेकार पड़े हैं ह्यूम पाइप, जेसीबी उपलब्ध ना होने का बहाना बना रहा है एनएच खण्ड डोईवाला।
          हाईवे किनारे दुकानों के आगे निकासी नाली के स्लैब तोड़कर एनएच विभाग शांत बैठा हुआ है, जिससे दुकानों में जाने के लिए मुश्किल उठानी पड़ रही है ।
27 जून 2024 को एनएच खण्ड डोईवाला द्वारा निकासी नाली की साफ करने के लिए जेसीबी द्वारा स्लैब हटाए गए थे और कुछ स्लैब तोड़ भी गए थे। स्लैब ना होने से लोगों को दुकानों में सामान लेने के लिए कूदकर जाना पड़ रहा है खासकर महिलाएं और बुजुर्गों को दुकानों में जाने के लिए समस्या हो रही है। रात के समय लोग चोटिल भी हो रहे हैं।
          जबकि नालियों में रखने के लिए ह्यूम पाइप सड़क किनारे बेकार पड़े हैं। जिन्हें रखने के लिए विभाग को जेसीबी नहीं मिल रही है।
          इस संबंध में एनएच खंड डोईवाला के पूर्व अधीक्षण अभियंता रंजीत रावत, वर्तमान अधीक्षण अभियंता अरुण पांडे, अधिशासी अभियंता नवनीत पांडे, सहायक अभियंता मनोज राठौड़ व अवर अभियंता कश्यप कुमार को कई बार समस्या से अवगत कराया जा चुका है।
लेकिन आज तक किसी ने समाधान निकालने की जहमत नहीं उठाई है। अंत में प्रमुख अभियंता के संज्ञान में समस्या को बताया गया है। अब देखना है एनएच खण्ड डोईवाला कब जगता है।
_____________________________________________

Post a Comment

0 Comments