स्पष्ट एक्सप्रेस 09 मई 2025

______________________________________________
खबर01

विकास कार्यों में लापरवाही व ख़राब गुणवत्ता नहीं की जाएगी बर्दाश्त : जयेन्द्र रमोला 

एक झटके से हाथ में आ गई रेलिंग की ग्रिल 
स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 08 मई 2025: कांग्रेस कार्यकर्ता जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने श्यामपुर चौकी के समीप ठेकेदार द्वारा हरिद्वार मार्ग पर किए जा रहे डिवाइडर रेलिंग के निर्माण की खराब गुणवत्ता का विरोध जताया।
          खराब गुणवत्तायुक्त कार्य मौके पर ठेकेदार और विभागीय अवर अभियन्ता संजय पंवार दिखाया गया। मौके पर विरोध करने वाले लोगों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा बिना सीसी के रेलिंग को हथौड़े से ठोककर खड़ा किया जा रहा है और रेलिंग में बिना प्राइमर के पेंट किया जा रहा है। लोगों के कहने पर मौके पर पहुँचे अवर अभियंता संजय पंवार ने ठेकेदार को निविदा शर्तों के अनुसार कार्य करने की हिदायत दी।
      इस दौरान कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने बताया कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की लगातार ख़राब गुणवत्ता और निविदा प्रक्रिया से हट कर कार्य करने की शिकायतें मिल रही हैं। चाहे वह नगर निगम क्षेत्र का डिवाइडर निर्माण हो, डिग्री कॉलेज के नाले का निर्माण हो, सभी जगह गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कहा कि जिस मार्ग से स्थानीय विधायक रोज आते जाते हैं उसी मार्ग पर घटिया निर्माण हो रहे है। अब हरिद्वार मार्ग पर डिवाइडर पर बन रही रेलिंग निर्माण में घटिया कार्य करने की शिकायत जब स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें दी गई तो वह अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं, स्थानीय लोगों व स्थानीय ठेकेदारों के साथ मौके पर पहुँचे। मौके पर देखा गया कि रेलिंग को हथौड़े से ठोककर खड़ा किया गया है। कहीं पर भी ग्रोटिंग नहीं की गई है। इसके अलावा रेलिंग पर बिना प्राइमर के पेंट किया जा रहा है।
          इस दौरान पूर्व सैनिक कै. शीशपाल पोखरियाल ने रेलिंग पकड़कर झटका दिया और रेलिंग का एक एंगल हाथ में आ गया। मौके पर पहुंचे सभी लोगों ने घटिया निर्माण कार्य का विरोध किया। निर्माण कार्य को देकर अवर अभियन्ता ने ठेकेदार को फटकार लगाते हुए सभी कार्य गृणवत्ता के साथ करने की हिदायत दी। जयेन्द्र रमोला ने कहा कि अगर कार्य की गुणवत्ता सही नहीं की गई तो वह कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आंदोलन को बाध्य होंगे।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्षद दल के नेता देवेन्द्र प्रजापति, पूर्व नगर अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा, अरविंद जैन, पार्षद वीरपाल, रमेश रांगड़, गौतम राणा, जगवीर नेगी, पिंकेश सेनी, पूर्व सैनिक कै. शीशपाल पोखरियाल, कुशाल सिंह राणा, रोहित नेगी, महेश चौहान, हरीश रमोला आदि मौजूद थे।
______________________________________________
खबर02
______________________________________________
खबर03
______________________________________________
खबर04
______________________________________________
खबर05
______________________________________________
खबर06
______________________________________________
खबर07

श्यामपुर फाटक: रेल पटरी से फिसल कर चोटिल हो रहे दुपहिया वाहन, राहगीर परेशान, कोई नहीं ले रहा संज्ञान 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 08 मई 2025: श्यामपुर फाटक दो साल पहले नासूर फाटक के नाम से जाना जाता था, जो आज भी राहगीरों के लिए नासूर बना हुआ है। फाटक पर रेल पटरी ऊंची होने के कारण दुपहिया वाहन फिसल कर गिर रहे हैं। श्यामपुर फाटक की वजह से वाहन रेंग रेंग कर चलने को मजबूत हैं, जबकि 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। और शासन-प्रशासन संज्ञान लेने को राजी नहीं है। जबकि शासन मंशा है कि यात्रियों-श्रद्धालुओं को सुख सुविधाओं से प्रसन्न किया जाएगा लेकिन वापस नहीं जाने दिया जाएगा।
          जबकि चारधाम यात्रा की प्रथम चट्टी सत्यनारायण में श्रद्धालुओं-यात्रियों के विश्राम की कोई सुव्यवस्था नहीं है। पीने का पानी तो दूर शौचालय तक नहीं है। चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले एनएच खंड डोईवाला को हाईवे की मरम्मत करनी होगी अन्यथा स्थित काफी खराब हो सकती है। श्यामपुर फाटक नेशनल हाईवे और रेलवे इन दोनों विभागों की निष्क्रियता की वजह से आजतक क्षतिग्रस्त है।
धंसी हुई भूमि जहां हल्की सी बारिश होने पर तालाब बन जाता है ।
          एनएच विभाग का कहना है कि जिस हिस्से में रेल पटरी है और रेल पटरी के आसपास का जो हिस्सा धंसा हुआ है वह रेलवे की भूमि है। जिस कारण रेल पटरी और धंसी हुई भूमि पर निर्माण रेलवे विभाग को करना है। दूसरी ओर रेलवे विभाग एनएच खंड डोईवाला पर निर्माण कार्य का जिम्मेदार ठहरा रहा है। बहरहाल, दोनों विभागों की निष्क्रियता का नतीजा आवाजाही करने वालों को उठाना पड़ रहा है।
          ताज्जुब की बात ये है कि इसी मार्ग से शासन प्रशासन अनेकों बार गुजर चुका होगा। स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, तहसील प्रशासन से लेकर उच्चाधिकारी तक इस मार्ग से आवाजाही कर चुके हैं। लेकिन किसी को आम जनता की दिक्कतों से कोई गुरेज नहीं है।
______________________________________________
खबर08
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments