______________________________________________
खबर01
खबर02
______________________________________________
मौसम विभाग देहरादून के अनुसार उत्तराखंड में आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे।
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________

बीते 09 अक्टूबर को माननीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नेशनल हाईवे (एनएच) के ठेकेदार को गुणवत्तापरक कार्य करने की हिदायत दी थी। उसके बाद फिर 17 अक्टूबर को क्षतिग्रस्त मार्गों व नेशनल हाईवे का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया था कि गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए दिपावली से पहले कार्यों का निस्तारण किया जाए। बावजूद इसके विभाग ने समय से पूर्व कार्य पूर्ण किए ही नहीं बल्कि अधूरे छोड़ दिए हैं। ना करके मंत्री के आदेशों को ठेंगा दिखा रहा है।
इस संबंध में एनएच खंड डोईवाला के अधीक्षण अभियंता रंजीत रावत, अधिशासी अभियंता नवनीत पांडे, सहायक अभियंता मनोज राठौड़ व अवर अभियंता कश्यप कुमार को कई बार समस्या से अवगत करवाने के बावजूद भी समस्या का समाधान किया गया है और ना ही किसी ने मौके पर आकर समस्या का संज्ञान लेने की जहमत उठाई है। एनएच खण्ड डोईवाला के समस्त अधिकारी आजकल, आजकल का बहाना बनाकर टालमटोल कर रहे हैं।
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________
खबर03
रायवाला, 05 मई 2025: 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा प्रारंभ हो चुकी है। लेकिन प्रशासन की ओर से चारधाम यात्रा की प्रथम चट्टी सत्यनारायण में असुविधाएं अनहोनी घटनाओं को न्योता दे रही हैं ।
यात्रा के लिए जाने वाले यात्रियों से भरे टैंपो ट्रैवल, व्यक्तिगत वाहन, बसें आदि चारधाम यात्रा की प्रथम चट्टी सत्यनारायण मंदिर में बनाए गए रजिस्ट्रेशन कैंप में रुकते हैं । रुकते ही यात्री व ड्राईवर सबसे पहले सीधे शौचालय ढूंढते देखे जाते हैं। नगर निगम द्वारा सचल शौचालय की व्यवस्था की हुई है, लेकिन राजाजी नेशनल पार्क की सीमा के भीतर पेड़ के पीछे। शाम ढलते ही सचल शौचालय अंधेरा होने के कारण किसी खंडहर सा प्रतीत होता है। ऐसे में बाहरी वाहनों से आने वाले यात्री सचल शौचालय का प्रयोग करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते और हाईवे के किनारे ही शौच करने लगते हैं।
रात के अंधेरे में झाड़ियों के पीछे सचल शौचालय का प्रयोग करने में यदि जंगली जानवरों से कोई हादसा हो जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।
पार्क प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
और ना ही पार्क प्रशासन की ओर से किसी कर्मचारी की उपस्थिति रहती है।
यात्रियों को नहीं मालूम कि उक्त जंगल जंगली जानवरों से भरा पड़ा है। मौके पर पथ प्रकाश की भी कोई व्यवस्था देखने को नहीं मिली।
______________________________________________
खबर04
खबर05
खबर0
स्थानीय विधायक के निर्देशों को ठेंगा दिखा रहा एनएच खंड डोईवाला
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश 25 अप्रैल 2025: पूर्व में जब मंत्री रहे स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के निर्देशों को ठेंगा दिखा दिया है तो अब वर्तमान में विधायक की कहां सुनने वाला है विभाग।
जी हां, स्थानीय विधायक प्रेमचंद के निर्देशों को ठेंगा दिखा रहा है एनएच खंड डोईवाला।
विदित हो कि 09 अक्टूबर 2024 और 17 अक्टूबर 2024 को स्थलीय निरीक्षण के दौरान पूर्व मंत्री एवं स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने विभाग को फोन पर गुणवत्तापरक कार्य और क्षतिग्रस्त मार्ग को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। जबकि अब 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने को है, लेकिन एनएच खंड डोईवाला के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है।
नेपाली फार्म फ्लाईओवर पर आईडीपीएल तक डिवाइडर खंड खंड हो रखे हैं। डिवाइडरों पर लगे एलिवेटर टूटकर गायब भी हो चुके हैं। फुटपाथ झाड़ियों से अटे पड़े हैं। साथ ही डिवाइडरों के किनारे और फुटपाथ रेतीली मिट्टी से ढके हुए हैं। जिन पर दुपहिया वाहन फिसलते रहते हैं। और बारिश गिरने पर कीचड़ से लद जाते हैं। जिन पर पैदल चलना भी कठिन होता है।
श्यामपुर फाटक से लेकर हाट बाजार तक हाईवे दो चार जगह पैचवर्क करने के कारण और अधिक ऊबड़ खाबड़ बन गया है।
मालूम पड़ता है विभाग ने दो चार जगह पेचवर्क कर कागजों का पेट भर लिया है।
यहां तक कि अधीक्षण अभियंता भी जवाब देने से कतरा रहे हैं।
पर अधूरे छोड़े पैचवर्क से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि श्यामपुर फाटक से हाट बाजार तक सिर्फ एक दिन 14 अप्रैल को दो - चार जगह पैच वर्क कर कार्य की इतिश्री कर दी गई थी। तब से अधूरे पैचवर्क से वाहन हिचकोले खा कर चल रहे हैं। जबकि चारधाम यात्रा सर पर है ऐसे में सुगम चारधाम यात्रा की बात करना यात्रियों श्रद्धालुओं के साथ धोखा होगा।
इसके साथ साथ विधायक प्रेमचंद अग्रवाल भी ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं का संज्ञान लेने को राजी नहीं हैं।
जून 2024 से दुकानों के आगे स्लैब तोड़कर शांत बैठा एनएच विभाग जबकि हाईवे किनारे बेकार पड़े हैं ह्यूम पाइप, जेसीबी उपलब्ध ना होने का बहाना बना रहा एनएच खण्ड डोईवाला
श्यामपुर, 21 नवंबर 2024 : हाईवे किनारे दुकानों के आगे निकासी नाली के स्लैब तोड़कर एनएच विभाग शांत बैठा हुआ है, जिससे दुकानों में जाने के लिए मुश्किल उठानी पड़ रही है ।
27 जून को एनएच खण्ड डोईवाला द्वारा निकासी नाली की साफ करने के लिए जेसीबी द्वारा स्लैब हटाए गए थे और कुछ स्लैब तोड़ भी गए थे। स्लैब ना होने से लोगों को दुकानों में सामान लेने के लिए कूदकर जाना पड़ रहा है खासकर महिलाएं और बुजुर्गों को दुकानों में जाने के लिए समस्या हो रही है। रात के समय लोग चोटिल भी हो रहे हैं।
इसके साथ साथ माननीय स्थानीय विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल भी जनहित की इस समस्या का संज्ञान नहीं ले रहे हैं।
______________________________________________
0 Comments