स्पष्ट एक्सप्रेस 30 अप्रैल 2025


______________________________________________
खबर01

स्कंद पुराण के केदारखंड में भी वर्णित है श्री भरत मंदिर का वर्णन : प्रपन्नाचार्य जी महाराज

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 29 अप्रैल 2025:  श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल पर प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने अक्षय तृतीया के महत्व को बताते हुए कहा कि उत्तराखंड में तीर्थनगरी ऋषिकेश को योग और ध्यान की नगरी कहा जाता है। इस नगरी को भगवान विष्णु की भी नगरी कहा गया है। इतना ही नहीं ऋषिकेश का नाम भगवान विष्णु के नाम हृषिकेश से लिया गया है। इस पतित पावनी भूमि पर भगवान विष्णु स्वयं विराजमान है। आज हम आपको ऐसे ही एक मंदिर के बारे में बताने जा रहे है, जहां भगवान विष्णु 12वीं शताब्दी से स्थापित है।
          जी हां, हम बात कर रहे हैं, ऋषिकेश के मुख्य बाजार झंडा चौक पर स्थित भरत मंदिर की। ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर की स्थापना आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा की गई थी। इस प्राचीन मन्दिर की कथा स्कंद पुराण के केदारखंड में भी वर्णित है।
भगवान विष्णु ने ऋषियों को दिया था दर्शन:
ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में रैभ्य ऋषि एवं सोम ऋषि की कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान विष्णु ने उनको दर्शन दिए और उनके आग्रह पर अपनी माया के दर्शन कराए। ऋषि ने माया के दर्शन कर भगवान से प्रार्थना करते हुए कहा कि प्रभु आप अपनी माया से मुक्ति प्रदान करें। भगवान विष्णु ने तब ऋषि को वरदान दिया कि आपने इन्द्रियों (हृषीक) को वश में करके मेरी आराधना की है, इसलिए यह स्थान हृषीकेश कहलाएगा और मैं कलियुग में भरत नाम से यहां विराजमान रहूंगा। हृषीकेश के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान के बाद जो भी प्राणी मेरा दर्शन करेगा, उसे माया से मुक्ति मिल जाएगी।
बद्रीनारायण के दर्शन के बराबर मिलता है पुण्य लाभ:
बता दें, भरत मंदिर में स्थित भगवान विष्णु की मूर्ति उसी शालिग्राम शिला से निर्मित है, जिस शिला से बद्रीनारायण की मूर्ति निर्मित की गई है। हर वर्ष बसन्त पंचमी के दिन हृषीकेश नारायण भगवान श्री भरत को हर्षोल्लास के साथ त्रिवेणी संगम पर स्नान के लिए ले जाया जाता है एवं धूमधाम से नगर भ्रमण के बाद पुनः मन्दिर में प्रतीकात्मक प्रतिष्ठत किए जाते हैं। भक्तों ने बताया कि इस मन्दिर में अक्षय तृतीया के दिन जो भी भक्त 108 परिक्रमा करता है और श्री भरत के चरणों के दर्शन करता है, भगवान भरत उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। उस भक्त को भगवान श्री बद्रीनारायण के दर्शन के पुण्य-लाभ की प्राप्ति भी होती है। इसके अलावा भरत भगवान के मंदिर में आज भी पुरातन कलाकृतियों के अवशिष्ट मौजूद है।______________________________________________
खबर02

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पं. ललित मोहन शर्मा कॉलेज ऋषिकेश परिसर में अव्यवस्थाओं के निराकरण को निदेशक को सौंपा ज्ञापन

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 28 अप्रैल 2025: श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश में विगत कई वर्षों से आ रही समस्याओं के संबंध में विश्वविद्यालय के निदेशक को ज्ञापन सौंपा।
          छात्र ऋषभ चौहान ने बताया नियमित रूप से अध्ययनरत विद्यार्थियों को विगत कुछ वर्षों से कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन के माध्यम से ऋषभ चौहान ने बताया कि विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक और कुलपति की अत्यधिक लापरवाही व संपूर्ण विश्वविद्यालय प्रशासन, परिसर के निदेशक की गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण कॉलेज में नियमित विद्यार्थियों को परीक्षा परिणामों में अत्यधिक गम्भीर त्रुटियां, परिसर में सुविधाघरों की स्थिति अत्याधिक निंदनीय है, कॉलेज परिसर में पार्किंग की सुदृढ़ व्यवथा का अभाव आदि परेशानियों से जूझना पड़ता है। जिसके लिए हमारी टीम ने कई बार ज्ञापन दिया परन्तु कुछ ही समस्याओं का निराकरण हुआ वो भी अस्थाई तौर पर परन्तु नियमित विद्यार्थियों की बहुत अधिक समस्याएं हैं। उन सभी समस्याओं का जड़ सहित पूर्ण समाधान कराने के लिए कोई भी प्रशासनिक अधिकारी तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं है।
          छात्र आयुष भण्डारी ने बताया हमारे द्वारा दिया गया ज्ञापन सिर्फ़ एक ज्ञापन नहीं अपितु चेतावनी भी है। कॉलेज प्रशासन को चेतावनी है कि जल्द से जल्द 15 दिनों के भीतर सभी समस्याओं का निराकरण किया जाए अन्यथा विश्वविद्यालय परिसर के समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा कॉलेज में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। छात्रों ने उग्र उग्र आंदोलन, हल्ला बोल घेराव, विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक एवं कुलपति, कुलसचिव, परिसर के निदेशक के खिलाफ़ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। सड़कों पर चक्का जाम किया जाएगा। प्रशासनिक भावन में स्थाई तालाबंदी की जाएंगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन एवं कॉलेज प्रशासन की होगी। 
          ज्ञापन देने वालों में ऋषभ चौहान, आयुष भण्डारी, सुमित कांधिल, विधांशु, अक्षत बिजलवान, सक्षम चौहान, अंशुल आदि (छात्र सेवक) मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर03

दून सिख वेलफेयर सोसायटी ने दी पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 29 अप्रैल 2025:  आज दून सिख वेलफेयर सोसायटी द्वारा एक सभा मे 22 अप्रैल को पहलगाम में अप्रत्याशित आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों पर रोष और दुख प्रकट किया। सोसायटी के हर सदस्य इस घटना से दुखित है। 
          सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष सरदार कृपाल सिंह चावला ने कहा कि कश्मीर हमारे देश का सरताज है और औरगजेब जैसा बादशाह अपने जुर्मों से जिसे हासिल नहीं कर सका। कश्मीर के पंडितों की रक्षा हेतु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब ने अपना शीश दे दिया और हिंदुत्व की रक्षा की। हम सब आज भी अपने देश के सरताज की रक्षा जान देकर करेंगे। सचिव कृष्ण कुमार अरोड़ा एवं पूर्व अध्यक्ष सरदार एस डंग ने खेद प्रकट करते हुए सरकार से दोषियों को ऐसी सजा व पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाने का अनुरोध किया है कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो। 
          अन्त में सभी ने 26 शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए  ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों मे स्थान देने व उनके परिवार को असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
______________________________________________
खबर04

उत्कृष्ट कार्यों के लिए योगेश सिंह बिष्ट का हुआ सम्मान

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 29 अप्रैल 2025: आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज के विवेकानंद योग सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान योगेश सिंह बिष्ट जो कि पिथोरागढ़ में  विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आचार्य पद पर रहे एवं वर्तमान में राजकीय इ. कॉलेज सेम पिथोरागढ़ में शिक्षक के रूप में लगातार शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे शिक्षक योगेश को विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने अंग वस्त्र पहनाकर उनका अभिवादन किया।
          इस अवसर पर योगेश सिंह बिष्ट ने कहा कि विद्या भारती द्वारा जो सेवा का परिणाम समय समय पर मिलता है वो मेरे लिए प्रेरणादाई है ।
          कार्यक्रम में विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल नागेन्द्र पोखरियाल, नरेन्द्र खुराना, सतीश चौहान, कर्णपाल बिष्ट, रजनी गर्ग आदि मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर05

बीएल भारती बने कोतवाल, किया अभिनन्दन

स्पष्ट एक्सप्रेस।
रायवाला, 29 अप्रैल 2025: कोतवाली रायवाला का प्रथम कोतवाल बनने पर ग्रामीणों ने कोतवाल बीएल भारती का फूल मालाओं से अभिनन्दन किया।
          इस दौरान ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि नए कोतवाल के नेतृत्व में क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था अधिक मजबूत और बेहतर होगी। साथ ही क्षेत्र में चारधाम यात्रा खासकर यातायात व्यवस्था अधिक व्यवस्थित हो सकेगी।
          स्वागत करने वालों में भाजपा नेता विपिन कुकरेती, अंजना चौहान, बीना बंगवाल, बबीता कमल कुमार, सुषमा तिवाड़ी, सरस्वती अधिकारी, ऋषिराम शर्मा आदि रहे।
______________________________________________
खबर06

संविधान बचाओं विशाल जनसभा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बापू नगर श्यामपुर के सैकड़ों कार्यकर्ता कल करेंगे शिरकत

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 29 अप्रैल 2025: देहरादून में कांग्रेस पार्टी की कल प्रस्तावित संविधान बचाओं विशाल जनसभा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बापू नगर श्यामपुर के सैकड़ों कार्यकर्ता शिरकत करेंगे।
          कांग्रेस जन सहायता कार्यालय श्यामपुर में आयोजित बैठक में वरिष्ठ नेता जयेंद्र रमोला व अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों, भ्रष्टाचार, कमरतोड़ महंगाई, बेरोजगारी एवं नफरत की राजनीति के चलते लोगों ने भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का मन बना लिया हैl
          उन्होंने कहा कि दून में कल प्रस्तावित संविधान बचाओं विशाल जनसभा में श्यामपुर से सैकड़ों लोग प्रतिभाग करेंगे और भाजपा की जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बिगुल बजा देंगे।
          बैठक में ब्लॉक उपाध्यक्ष सूरज भट्ट, उप प्रधान रोहित नेगी, जिला महामंत्री देव पोखरियाल, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र गैरोला, धर्मराज सिंह पुंडीर, विजयपाल सिंह पवार, एडवोकेट कृष्णा खत्री, निर्मला देवी, रामपाल भगत, जगबीर नेगी, अनीश खान, योगराज दत्त नौटियाल, राजपाल राणा आदि शामिल थे l
______________________________________________
खबर07

सुनील कुमार शर्मा राष्ट्रीय हिंदू संगठन के प्रदेश सह-प्रभारी उत्तराखंड बने 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 29 अप्रैल 2025: राष्ट्रीय हिंदू संगठन के मीडिया प्रभारी सुनील कुमार शर्मा को पदोन्नति पत्र देकर प्रदेश सह-प्रभारी, उत्तराखंड बनाया गया है।
          राष्ट्रीय हिंदू संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र दुबे सत्या समस्त केंद्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं प्रदेश प्रभारी की सर्व सहमति से संगठन के जिला उपाध्यक्ष देहरादून व प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी सुनील कुमार शर्मा को प्रोन्नत कर प्रदेश सह-प्रभारी, उत्तराखंड बनाया गया है।
          इस मौके पर अध्यक्ष सत्येंद्र दुबे सत्या, राष्ट्रीय परिषद  एवं समस्त केंद्रीय एवं उत्तराखंड प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों, हंसराज शर्मा प्रदेश प्रभारी एवं सभी पदाधिकारियों ने श्री सुनील कुमार शर्मा को पदभार ग्रहण करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
संगठन के समस्त पदाधिकारियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की ।
          बधाई देने वालों में प्रमोद शुक्ला (प्रदेश अध्यक्ष),  गणेश शर्मा "सोती" (अध्यक्ष  केंद्रीय निगरानी समिति),  सुभाष सैनी (उपाध्यक्ष केंद्रीय निगरानी समिति) आदि मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर08

शो-पीस बने चारधाम यात्रा से पहले एएनपीआर कैमरे, 3 माह से हैं निष्क्रिय 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
रायवाला, 29 अप्रैल 2025: चारधाम यात्रा की प्रथम चट्टी रायवाला स्थित सत्यनारायण मंदिर के सामने एएनपीआर कैमरे शो-पीस बने हुए हैं, जबकि उम्मीद जताई जा रही थी कि चारधाम यात्रा से पहले उक्त कैमरे एक्टिवेट कर दिए जाएंगे।   
          परिवहन विभाग ऋषिकेश द्वारा सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत 04 फरवरी को ऑटोमेटेड नंबर प्लेट रीडर (एएनपीआर) तकनीक के कमरे लगाए गए थे, जो आजतक डिएक्टिवेट (निष्क्रिय) हैं। 
          इस संबंध में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रश्मि पंत ने बताया कि सत्यनारायण मंदिर के समीप लगाए गए कैमरे अभी एक्टिवेट नहीं हैं। मुख्यालय से इस संबंध में बात हुई है। उम्मीद है चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले कैमरे क्रियान्वित कर दिए जाएं। जबकि एएनपीआर कैमरे शो-पीस बने हुए हैं। 
______________________________________________
______________________________________________

अंतिम संस्कार हेतु शव वाहन पर संपर्क करें।

______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments