______________________________________________
खबर-01
लॉटरी निकालकर वाजिब दामों पर टैक्सी उपलब्ध करने का लिया संकल्प
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 25 अप्रैल 2025: देशभर में प्रतिष्ठित चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से प्रारंभ होने जा रही है। यात्रा के मद्देनजर टैक्सी वाहनों का रोटेशन बनाने के लिए गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन ने आईएसबीटी परिसर स्थित एसोसिएशन के शाखा कार्यालय में देशभर से उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं के लिए वाजिब दाम पर टैक्सी उपलब्ध करने का संकल्प लिया है। इस उपलक्ष्य में पंडित अनुसूया प्रसाद द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण एवं पूजा की गई।
इसके पश्चात एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत द्वारा घड़े से लॉटरी निकालकर टैक्सी वाहन की पर्ची निकाली गई। जिसमें सर्व प्रथम संजय गुप्ता टैक्सी संख्या यूके4TA 7775 का नाम आया। चारधाम यात्रा के लिए सर्वप्रथम संजय गुप्ता की टैक्सी प्रस्थान करेगी।
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि प्रतिष्ठित चारधाम यात्रा के लिए आने वाले देश भर के श्रद्धालुओं के लिए उनकी संस्था "अतिथि: देवो: भव:" की भावना के तहत 162 टैक्सियां वाजिब दामों पर उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 1970 से उनकी संस्था संपूर्ण भारतवर्ष एवं चारधाम यात्रा संचालित करती आ रही है।
कमर तोड़ महंगाई के बावजूद उनकी संस्था गत वर्षो की भांति चार धाम यात्रा ₹38,000 तीन धाम की यात्रा ₹29,000 , दो धाम की यात्रा ₹21000 एवं एक धाम की यात्रा ₹16300, संचालित कर रही है।
उन्होंने उत्तराखंड आने वाले तीर्थ यात्रियों से फर्जी टूर एंड ट्रेवल्स वालों के फेरे में ना पढ़कर उनकी संस्था से सुगम चार धाम यात्रा में सेवाएं लेने का आह्वान किया है।
इस अवसर पर अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत, उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, सचिव बिजेंद्र कंडारी, कोषाध्यक्ष उमेश चौहान, हेमंत डग, मनजीत कोतवाल, श्री कृष्णा डबराल, आशीष कुमार, अमर सिंह, प्रेम गोयल, रामकुमार, पुरुषोत्तम रतूड़ी, उम्मेद सिंह , आसाराम सकलानी, मनोज चौहान, राहुल भारती, दीवान सिंह नेगी, कमलेश कुमार, वीरेंद्र जोशी, किशोर रमोला, रणधीर मौर्य, आदि शामिल थे।
______________________________________________
खबर-02
उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में सत्य घटना पर आधारित शॉर्ट फिल्म "हेमवती पोस्टर" प्रोमो का अनावरण
देहरादून, 24 अप्रैल 2025: आज के युग में जहां पति पत्नी के रिश्ते शर्मसार हो रहे हैं। मान मर्यादा तार-तार हो रही है। कोई पति को नीले ड्रम में दफना रहा है, तो कोई पत्नी को प्रेमिका के साथ मौत के घाट उतार रहा है। कोई दामाद सास के साथ भाग रही है, तो कोई पति को सांप से डंसवा रही है। लेकिन इस कलयुग में फिल्म "हेमवती पोस्टर" जनपद रूद्रप्रयाग के चोपता दुर्गाधार निवासी हेमवती और उत्तम भंडारी की सत्य घटना पर आधारित है।
इस सत्य घटना को फिल्म का रूप दिया जनपद रूद्रप्रयाग जखोली ब्लॉक बजीरा निवासी सचिन रावत ने। उत्तराखंड यूके-13 कलाकार की टीम ने 24 अप्रैल शुक्रवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में फिल्म का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रियर एडमिरल ओमप्रकाश सिंह राणा, समाजसेवी शिक्षाविद रघुवीर सिंह बिष्ट, राज्य आंदोलनकारी मंच के जिलाध्यक्ष प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती, फिल्म निर्माता निर्देशक गोपाल थापा, योगेन्द्र बाजपेई ,पवन बुटोला ने फिल्म के पोस्टर का अनावरण किया। कार्यक्रम में फिल्म का प्रोमो दिखाया गया है, जिसको देखकर तमाम लोग भावुक हो गए, क्योंकि फिल्म में हेमवती और उत्तम सिंह भंडारी की सत्य कहानी दिखाई गई है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रियर एडमिरल ओमप्रकाश सिंह राणा ने हेमवती की पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हेमवती और उत्तम की कहानी हम सब के लिए प्रेरणा स्रोत है। और सबसे बड़ी बात है दूरस्थ गांव के बेटे सचिन ने जो फिल्म बनाई है वह बधाई के पात्र है, वहीं कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि समाजसेवी शिक्षाविद रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि सचिन रावत ने जो कार्य किया वह वाकई काबिले तारीफ है। सचिन ने गांव में रहकर सबकी आंखे खोल दीं। साथ ही रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तम सिंह भंडारी जो रीयल हीरो हैं, हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने एक महीने की अपनी राज्य आंदोलनकारी की पेंशन सचिन की टीम और हेमवती को देने की घोषणा की। वहीं फिल्म निर्माता गोपाल थापा ने फिल्म को बड़े परदे पर उतारने की बात कही। फिल्म में मां का किरदार विनीता राणा कालीमठ निवासी ने किया है।
विनीता राणा ने कहा ये भावुक पल था जब मैं रोल कर रही थी तो मैं बहुत टूट चुकी थी क्योंकि इतनी दर्दभरी कहानी है, पिता का रोल रंगकर्मी लखपत सिंह राणा ने निभाया है। इस फिल्म निर्माण में लखपत सिंह राणा की बडी भूमिका है, फिल्म जिनकी जीवन संघर्ष की कहानी पर बनी है। लखपत भंडारी ने कहा कि हेमवती और मेरी मुलाकात एक शादी में हुई थी। वहीं से हमारी प्यार की कहानी आगे बढ़ी और फिर हमारी शादी हुई। लेकिन अचानक शादी के बाद हेमवती को शुगर की बीमारी से पीड़ित हो गई। दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़ सब जगह दिखाया लेकिन हेमवती ठीक नहीं हो पाई। और उत्तम भंडारी को नोकरी छोड़कर घर आना पड़ा। क्योंकि शुगर की वजह से हेमवती की आंखों की रोशनी चली गई थी।
उत्तम अपनी पत्नी की आंखों की रोशनी बनकर मजबूती से आज उनके साथ खड़े हैं भले हेमवती आंखों से अंधी हो लेकिन घर का सारा काम करती है। उत्तम पत्नी हेमवती को पूरा सहयोग करते हैं।
वहीं, फिल्म के निर्माता निदेशक लेखक सचिन रावत ने कहा कि देहरादून में फिल्म का लोकार्पण करना हमारा सपना था और ये सपना, रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी पवन बुटोला, दीपक कैंतुरा के सहयोग से संपन्न हुआ। इसके साथ साथ इस फिल्म से जो भी कमाई होगी उसको हेमवती के परिवार को दिया जाएगा।
कार्यक्रम में रियर एडमिरल ओम प्रकाश राणा, रघुवीर सिंह बिष्ट, प्रदीप कुकरेती, गोपाल थापा, योगेंद्र वाजपेई, शक्ति बर्थवाल, पुष्कर नेगी, राजेश पोल खोल बहुगुणा, मनोज चौहान समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन युवा कवि पत्रकार दीपक कैंतुरा ने किया।
खबर-03
डंपिंग जोन बनता जा रहा राजाजी नेशनल पार्क सो रहे अधिकारी
नेपाली फार्म, 25 अप्रैल 2025: माना कि पर्यावरण की रक्षा करना हमारा कर्तव्य होना चाहिए। अपने घर, अपनी बागवानी की तरह पर्यावरण को साफ सुथरा रखना चाहिए। लेकिन वो विभाग क्या रहा है जिसे पर्यावरण की देख-रेख के लिए सरकार ने विभाग बनाया है। जिसके लिए सरकार उन्हें मेहनताना देती है।
क्या वो विभाग फ्री की रोटियां तोड़ रहा है?
इसका उदाहरण है राजाजी नेशनल पार्क के अंतर्गत आने वाली रेंज, मोतीचूर रेंज।
फोटो स्पष्ट एक्सप्रेस: 24 अप्रैल 2025 को खींची गई है l
जो अब पार्क ना रहकर डंपिंग जोन में तब्दील होती जा रही है। राजाजी नेशनल पार्क, पार्क ना रहकर कूड़े का पार्क बन चुका है।
सवाल उठता है कि क्या यहां कभी वन विभाग की गश्त नहीं लगती? जबकि यहां से 500 मीटर की दूरी पर सत्यनारायण चौकी है। कहां सोए हुए हैं वे उच्चाधिकारी। जिन्हें ये पता ही नहीं कि उनका पार्क कूड़ेदान बन चुका है।
बहरहाल, पार्क की स्थिति को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि फ्री की रोटियां तोड़ रहा है वन विभाग।
सत्यता सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नं. 1926 की
स्पष्ट एक्सप्रेस। सरकार द्वारा वन विभाग अथवा पर्यावरण से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए एक टोल फ्री नंबर 1926 जारी किया हुआ है। जो अमूमन हाईवे किनारे जगह जगह लगे बोर्ड पर लिखा रहता है। उक्त नंबर पर कॉल कर शिकायत करने पर जवाब आता है कि "आप उक्त क्षेत्र के विभागीय कर्मी को कॉल कीजिए"। या नगर निगम को फोन करें। जबकि टोल फ्री नंबर पर शिकायत करने पर एक कंप्लेंट नंबर भी दिया जाता है। जबकि उक्त व्यक्ति को इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं है।
तो इस तरह आप जान सकते हैं सरकार द्वारा जारी इन टोल फ्री नंबरों की सत्यता।
______________________________________________
खबर-04
ऐसे कैसे सुगम होगी चारधाम यात्रा: डीएम साहब तो मीटिंग तक ही सीमित हैं। धरातल का कुछ पता नहीं
स्थानीय विधायक के निर्देशों को ठेंगा दिखा रहा एनएच खंड डोईवाला
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश 25 अप्रैल 2025: पूर्व में जब मंत्री रहे स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के निर्देशों को ठेंगा दिखा दिया है तो अब वर्तमान में विधायक की कहां सुनने वाला है विभाग।
जी हां, स्थानीय विधायक प्रेमचंद के निर्देशों को ठेंगा दिखा रहा है एनएच खंड डोईवाला।
विदित हो कि 09 अक्टूबर 2024 और 17 अक्टूबर 2024 को स्थलीय निरीक्षण के दौरान पूर्व मंत्री एवं स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने विभाग को फोन पर गुणवत्तापरक कार्य और क्षतिग्रस्त मार्ग को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। जबकि अब 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने को है, लेकिन एनएच खंड डोईवाला के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है।
नेपाली फार्म फ्लाईओवर पर आईडीपीएल तक डिवाइडर खंड खंड हो रखे हैं। डिवाइडरों पर लगे एलिवेटर टूटकर गायब भी हो चुके हैं। फुटपाथ झाड़ियों से अटे पड़े हैं। साथ ही डिवाइडरों के किनारे और फुटपाथ रेतीली मिट्टी से ढके हुए हैं। जिन पर दुपहिया वाहन फिसलते रहते हैं। और बारिश गिरने पर कीचड़ से लद जाते हैं। जिन पर पैदल चलना भी कठिन होता है।
श्यामपुर फाटक से लेकर हाट बाजार तक हाईवे दो चार जगह पैचवर्क करने के कारण और अधिक ऊबड़ खाबड़ बन गया है।
मालूम पड़ता है विभाग ने दो चार जगह पेचवर्क कर कागजों का पेट भर लिया है।
यहां तक कि अधीक्षण अभियंता भी जवाब देने से कतरा रहे हैं।
पर अधूरे छोड़े पैचवर्क से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि श्यामपुर फाटक से हाट बाजार तक सिर्फ एक दिन 14 अप्रैल को दो - चार जगह पैच वर्क कर कार्य की इतिश्री कर दी गई थी। तब से अधूरे पैचवर्क से वाहन हिचकोले खा कर चल रहे हैं। जबकि चारधाम यात्रा सर पर है ऐसे में सुगम चारधाम यात्रा की बात करना यात्रियों श्रद्धालुओं के साथ धोखा होगा।
इसके साथ साथ विधायक प्रेमचंद अग्रवाल भी ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं का संज्ञान लेने को राजी नहीं हैं।
जून 2024 से दुकानों के आगे स्लैब तोड़कर शांत बैठा एनएच विभाग जबकि हाईवे किनारे बेकार पड़े हैं ह्यूम पाइप, जेसीबी उपलब्ध ना होने का बहाना बना रहा एनएच खण्ड डोईवाला
श्यामपुर, 21 नवंबर 2024 : हाईवे किनारे दुकानों के आगे निकासी नाली के स्लैब तोड़कर एनएच विभाग शांत बैठा हुआ है, जिससे दुकानों में जाने के लिए मुश्किल उठानी पड़ रही है ।
27 जून को एनएच खण्ड डोईवाला द्वारा निकासी नाली की साफ करने के लिए जेसीबी द्वारा स्लैब हटाए गए थे और कुछ स्लैब तोड़ भी गए थे। स्लैब ना होने से लोगों को दुकानों में सामान लेने के लिए कूदकर जाना पड़ रहा है खासकर महिलाएं और बुजुर्गों को दुकानों में जाने के लिए समस्या हो रही है। रात के समय लोग चोटिल भी हो रहे हैं।
इसके साथ साथ माननीय स्थानीय विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल भी जनहित की इस समस्या का संज्ञान नहीं ले रहे हैं।______________________________________________
खबर-05
आर्थिक विचारों का विकास विषय पर कार्यशाला
ऋषिकेश 25 अप्रैल 2025: पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में अर्थशास्त्र विभाग की ओर से भारतीय आर्थिक विचारों का विकास विषय पर मेंटरिंग के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया।
विभागाध्यक्ष प्रो. पुष्पांजली आर्य ने भारत के प्रमुख अर्थशा्त्रिरयों के उपलब्धियों का जिक्र किया। कौटिल्य के अर्थशास्त्र के प्रमुख बिंदुओंं को भी रेखांकित किया ।
कार्यशाला में विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अशोक कुमार मेंदोला ने मध्यकालीन एवं औपनिवेशिक काल के दौरान भारतीय अर्थशा्त्रिरयों के आर्थिक विचार को समझाया। दादाभाई नौरोजी के धन के निष्कासन सिद्धांत को समझाते हुए ब्रिटिश सरकार के नीतियों का आलोचनात्मक मूल्यांकन किया।
Bइस मौके पर डॉ अल्का ने अपने व्याख्यान में आधुनिक भारतीय अर्थशा्त्रिरयों के सैद्धांतिक पक्षों को लेकर इनके योगदान को प्रस्तुत किया। एवं अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबल पुरस्कार की महत्ता और भारतीय विजेताओं के बारे में बच्चो को अवगत कराया। इस सेमिनार में विभाग के छात्र- छात्राओं नें हिस्सा लिया।
______________________________________________
खबर-06
केवी धारचूला को हराकर केवी ओफडी बना चैंपियन।
रायवाला, 25 अप्रैल 2025:
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में 54-वी संभागीय खेल प्रतियोगिता वॉलीबॉल अंडर-17 बालक वर्ग का आज समापन हुआ।
केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग के 12 विद्यालयों की टीमों ने उत्कृष्ट खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में केवी ओफ़डी की टीम केवी धारचूला को 3-1 से शिकस्त देकर चैंपियन बनी। प्रतियोगिता में केवी हल्द्वानी को 3-1 से हराकर बागेश्वर तीसरे स्थान पर रहा।
इस अवसर पर वरिष्ठ खेल शिक्षक विकास जोशी मनमोहन सिंह नेगी उपस्थित रहे। निर्णायक भूमिका में राजीव गौर, सुखदेव बडोनी, शांति प्रसाद थपलियाल, सुनील रावत, शिवम गौड़, मोहित जोशी आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डीपी थपलियाल, राजेश कुमार, नीलिमा जैन, सुमित राणा, आदेश कुमार, धर्मेंद्र यादव, रविंद्र कुमार आदि शिक्षकों ने भी सहयोग किया।______________________________________________
खबर-07
ऑल सेंट कॉन्वेंट स्कूल न्यू टिहरी में "विद्या आरंभ " कार्यक्रम का आयोजन किया गया
ऋषिकेश 25 अप्रैल 2025:
रंगारंग कार्यक्रम के बीच मनाया गया विद्या आरंभ कार्यक्रम
आज ऑल सेंट कॉन्वेंट स्कूल न्यू टिहरी में "विद्या आरंभ " कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों के अभिभावक, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक मौजूद थे। इस अवसर मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति की सदस्य श्रीमती निवेदिता परमार उपस्थित रहीं। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर के इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सुंदर सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्रबंधक फादर सेबेस्तियन ने अपने उद्बोधन में बताया कि विद्यालय की शिक्षक एवं शिक्षिकाएं बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का बेसिक प्रयास कर रही हैं एवं इसमें अभिभावकों का भी सहयोग विद्यालय को प्राप्त हो रहा है।
______________________________________________
खबर-08
गोहरीमाफी में किशोरावस्था जागरूकता शिविर आयोजित
रायवाला, 25 अप्रैल 2025: श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल, रायवाला के सौजन्य से ग्राम गोहरीमाफी स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किशोरावस्था जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ ग्राम प्रशासक रोहित नौटियाल ने विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता रावत बिष्ट व जूनियर हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका ममता गुप्ता व अन्य गणमान्यजनों की मौजूदगी में किया।
जिसमें अस्पताल की वरिष्ठ स्त्री रोग चिकित्सक डॉ. प्रणति दास एवं वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सूरज सिंह ने विद्यार्थियों को बाल अवस्था से किशोरावस्था में प्रवेश के संवेदनशील अवस्था से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी। विशेषज्ञ चिकित्साकों ने किशोर किशोरियों के शरीर में होने वाले बदलाव, मानसिक स्वास्थ्य, संतुलित आहार, व्यक्तिगत स्वच्छता एवं सामाजिक व्यवहार जैसे विषयों पर जागरूक किया। विशेष रूप से लड़कियों को मासिक चक्र से जुड़े स्वास्थ्य पहलुओं को सहजता और आत्मविश्वास के साथ समझाया गया।
इस अवसर पर डॉ. प्रणति दास ने कहा कि “पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और संतुलित आहार भी बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। जब तक बच्चे संपूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं होंगे, तब तक उनका समग्र विकास संभव नहीं है।”
विद्यालय प्रशासन एवं ग्रामवासियों ने श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल के पहल की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के जागरूकता शिविर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को सही दिशा देने व उत्तम स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में मददगार साबित हो रहे हैं। शिविर में शिक्षक कैलाश नौटियाल, सुरजी रावत, गीताबाला पन्त, अंशु त्यागी, रमेश चन्द रतूड़ी सहित सत्य साईं संजीवनी की टीम मौजूद रही।
______________________________________________
खबर-09
डीएम सविन बंसल ने आशाओं संग किया संवाद, मिलेगी 5 हजार से अधिक की सौगात
ऋषिकेश, 24 अप्रैल 2025: जिलाधिकारी सविन बंसल का ऋषिकेश अर्बन आशाओं संग संवाद जारी रहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का नियंत्रण अभी प्रारंभिक अवस्था में है, और यदि प्रत्येक आशा कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और मेहनत से कार्य करेगा, तो इन बीमारियों की रोकथाम संभव है। उन्होंने सभी आशा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अपनी जिम्मेदारियों को 100ः समर्पण के साथ निभाएं, ताकि भविष्य में इन बीमारियों के प्रकोप को बढ़ने से रोका जा सके।
जिलाधिकारी ने आगे कहा, हम आपकी कठिनाईयों को समझते हैं और इस संकट के समय में आपके लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यदि किसी भी आशा कार्यकर्ता को स्वास्थ्य संबंधित कोई समस्या होती है, तो हम उसे ठीक करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे। आशा कार्यकर्ताओं का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है, क्योंकि वे स्वस्थ रहेंगे तो सैकड़ों लोगों को स्वस्थ रखने में सक्षम होंगे। यही हमारा प्रयास है, और हम इसे पूरी गंभीरता से लागू करेंगे।
डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि डेंगू और मलेरिया नियंत्रण की गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जाए और गूगल स्प्रेड शीट के माध्यम से प्रगति की जानकारी सार्वजनिक की जाए। साथ ही, उन्होंने सभी विभागों को एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया और कहा कि समाज के कमजोर वर्गों को सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलना चाहिए, ताकि वे महंगी प्राइवेट स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मजबूर न हों।
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने कहा कि डेंगी की प्रसार को रोकना पहली प्राथमिकता हैं, हमें समय रहते बचाव व सुरक्षा सबंधि समुचित कार्य युद्ध स्तर पर करना हैं, जिलाधिकारी के निर्देशानुसार डेंगी/मलेरिया से बचाव एवं रोकथाम संबंधी कार्य के प्रति दिन मॉनिट्रिंग किया जा रहा है।
इस अवसर पर एसएसपी देहरादून अजय सिंह, नगर आयुक्त ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा, सीएमओ मनोज शर्मा सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी एवं आशा व हेल्थ वर्कर उपस्थित थे।
______________________________________________
______________________________________________

0 Comments