स्पष्ट एक्सप्रेस 24 अप्रैल 2025

______________________________________________
खबर01

अपने कार्यों से पल्ला झाड़ रहा एन एच खंड डोईवाला विभाग 

स्थानीय ठेकेदार ने नाली साफ कर NH को दिखाया आईना

स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर (गढ़ी मोड़) 23 अप्रैल 2025: श्यामपुर स्थित गढ़ी मोड़ हाईवे निकासी नाली महीनों से चोक पड़ी थी, जिसे स्थानीय निवासी ठेकेदार शीशपाल पोखरियाल ने अपने बूते हाईवे निकासी नाली को जेसीबी लगवाकर साफ करवाया।
          विदित हो कि गढ़ी मुख्य मार्ग के किनारे नाली हाईवे से चोक होने के कारण नाली का गंदा पानी गढ़ी मुख्य मार्ग पर बह रहा था। ठेकेदार शीशपाल पोखरियाल द्वारा स्वयं के खर्चे पर जेसीबी मंगवाकर हाईवे की निकासी नाली को साफ करवाया। नाली साफ करवाने से अब गढ़ी मुख्य मार्ग का गंदा पानी हाईवे की निकासी नाली से बहकर सड़क पार निकल रहा है। जबकि इस हाईवे निकासी की सफाई का जिम्मा NH खंड डोईवाला द्वारा किया जाना था। जिसे ठेकेदार द्वारा दुरुस्त करवाकर NH खंड डोईवाला को आईना दिखाने का कार्य किया है। 
अब हाईवे पर पड़ी इस गंदगी का संज्ञान लेकर खंड डोईवाला को त्वरित कार्यवाही कर हटाना चाहिए। चूंकि 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। 
______________________________________________
खबर02

स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर (गढ़ी मोड़), 23 अप्रैल 2025: 
हाईवे 


______________________________________________
खबर03

सहकारी समितियां के लोकतांत्रिक स्वायत्तशासी स्वरूप को बचाने के लिए कर्मचारियों ने दिया उप जिलाधिकारी को ज्ञापन

स्पष्ट एक्सप्रेस।
नरेंद्रनगर, 23 अप्रैल 2025: सहकारी समितियां के लोकतांत्रिक स्वायत्तशासी स्वरूप को बचाने के लिए कर्मचारियों ने दिया उप जिलाधिकारी को ज्ञापन
साधन सहकारी समिति के सचिव एवं कर्मचारियों ने राज्य कैबिनेट की ओर से जारी नई सेवा नियमावली का कड़ा विरोध किया है। इन्होंने सरकार से अपील की है कि इस नियमावली को 2025 से लागू किया जाए इससे पहले के कर्मिकों को इससे अलग रखा जाए ।सहकारी समिति के कर्मचारियों ने बताया कि इससे किसान और कर्मचारी दोनों का अहित होगा। सरकार सहकारी समितियों के लोकतांत्रिक स्वरूप की हत्या करना चाहती है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
          आज टिहरी जनपद के नरेंद्रनगर तहसील में  संगठन सचिव मानिक लाल विजलवान के नेतृत्व में सभी सहकारी समितियां एवं पैक्स के कर्मचारियों ने उप जिला अधिकारी नरेंद्र नगर देवेंद्र सिंह नेगी  के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी इस पर कार्रवाई नहीं होती है तो वह प्रदेश में उग्र आंदोलन को  वाद्यय होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सहकारी समितियां स्वायत्तशासी  संस्थाएं हैं जो अपने संसाधनों से किसानों को आवश्यकता अनुसार पूर्ति करती है। यह भी  कहा कि कि प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समिति कर्मचारी नियमावली में की गई व्यवस्था में वर्ष के दौरान समिति द्वारा अर्जित जिन शुद्ध लाभ के कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया गया है ज़ो एक्ट में खुला उल्लंघन है ।
          इस मौके पर श्री मानिक लाल बिजलवान, धनीराम कुड़ियाल, चिंतामणि पंत, गजेंद्र सिंह रावत, विजय सिंह चौहान, प्रियंका मनवाल, विजयपाल सिंह नेगी, चंद्र मोहन सिंह, प्रवीण सिंह रावत, बलवीर सिंह, विवेक सिंह, वलबीर सिंह  रावत एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। 
______________________________________________
खबर04

बाबा साहेब का नारा 'संगठित रहोगे तो सुरक्षित रहोगे' के नारे पर हमें चलना चाहिए और इस पर काम करना चाहिए : अनिता ममगाईं

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 23 अप्रैल 2025: भारतीय जनता पार्टी के  डॉ. भीम राव अम्बेडकर सम्मान अभियान के तहत पूर्व, महापौर अनिता ममगाईं ने जाटव बस्ती में अनुसूचित वर्ग के भाई बंधुओं को उनके आवास पर जाकर अंग वस्त्र उड़ाकर सम्मानित किया। इस अभियान के तहत 25 अप्रैल को 11 बजे आर्शीवाद वाटिका में होने जा रहे विशाल प्रबुद्ध जन सम्मेलन में आने का उन्होंने निमंत्रण दिया।
          आपको बता दें,  14 से 25 अप्रैल तक भाजपा  देश भर में  भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान मना रही है। जिसमें संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर के संपूर्ण जीवन, देश के प्रति उनके अमूल्य योगदान को बताया जा रहा है। जिसके लिये भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के मार्फत विभिन्न कार्यक्रम,चर्चा, गोष्ठी, सम्मान कार्यक्रम आदि का आयोजन कर रही है। उसी के  तहत आयोजित हुए कार्यक्रम में पूर्व महापौर अनिता ममगाईं ने कहा डॉ. भीमराव अंबेडकर सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और समानता के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने "शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो" का नारा दिया था। यह नारा संगठित रहने और सुरक्षित रहने के बारे में एक महत्वपूर्ण संदेश है। संक्षेप में, उनका मानना था कि संगठित होकर ही वंचित और शोषित लोग अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर सकते हैं और सुरक्षित रह सकते हैं।
          आज के सन्दर्भ में उनकी बात सही साबित हो रही है। उन्होंने संगठित रहने और सुरक्षित रहने को लेकर जो नारा दिया था वह अब हम लोगों  को समझ जाना चाहिए। फिर वह चाहे महिला हो पुरूष हो या युवा। इससे गंभीरता से हमें अपने मन में निहित कर लेना चाहिए। क्यूंकि आपने देखा होगा कल क्या हुआ कश्मीर में, इस तरह घटना निंदनीय है। नाम पूछ पूछकर निहत्थे लोग मार दिए। बाबा साहेब के नारे को हमें समझना चाहिये उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। उनके विचारों पर हमें काम करना चाहिए। तभी समाज ज़िंदा रहेगा और हम सुरक्षित रहेंगे।
          इस अवसर पर सुभाष जाटव, दीपक, नरेश खैरवाल, मुकेश खैरवाल, रवि, जितेंद्र, अक्षय खैरवाल, सुरेंद्र, अमित, राकेश खैरवाल, तीर्थ आदि उपस्थित रहे। 
______________________________________________


______________________________________________
खबर-04

स्थानीय विधायक के निर्देशों को ठेंगा दिखा रहा एनएच खंड डोईवाला  

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश 25 अप्रैल 2025: पूर्व में जब मंत्री रहे स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के निर्देशों को ठेंगा दिखा दिया है तो अब वर्तमान में विधायक की कहां सुनने वाला है विभाग।
जी हां, स्थानीय विधायक प्रेमचंद के निर्देशों को ठेंगा दिखा रहा है एनएच खंड डोईवाला।
          विदित हो कि 09 अक्टूबर 2024 और 17 अक्टूबर 2024 को स्थलीय निरीक्षण के दौरान पूर्व मंत्री एवं स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने विभाग को फोन पर गुणवत्तापरक कार्य और क्षतिग्रस्त मार्ग को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। जबकि अब 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने को है, लेकिन एनएच खंड डोईवाला के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है।
नेपाली फार्म फ्लाईओवर पर आईडीपीएल तक डिवाइडर खंड खंड हो रखे हैं। डिवाइडरों पर लगे एलिवेटर टूटकर गायब भी हो चुके हैं। फुटपाथ झाड़ियों से अटे पड़े हैं। साथ ही डिवाइडरों के किनारे और फुटपाथ रेतीली मिट्टी से ढके हुए हैं। जिन पर दुपहिया वाहन फिसलते रहते हैं। और बारिश गिरने पर कीचड़ से लद जाते हैं। जिन पर पैदल चलना भी कठिन होता है। 
श्यामपुर फाटक से लेकर हाट बाजार तक हाईवे दो चार जगह पैचवर्क करने के कारण और अधिक ऊबड़ खाबड़ बन गया है।
मालूम पड़ता है विभाग ने दो चार जगह पेचवर्क कर कागजों का पेट भर लिया है। 
          यहां तक कि अधीक्षण अभियंता भी जवाब देने से कतरा रहे हैं।
पर अधूरे छोड़े पैचवर्क से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 
          बीते 09 अक्टूबर को माननीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नेशनल हाईवे (एनएच) के ठेकेदार को गुणवत्तापरक कार्य करने की हिदायत दी थी। उसके बाद फिर 17 अक्टूबर को क्षतिग्रस्त मार्गों व नेशनल हाईवे का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया था कि गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए दिपावली से पहले कार्यों का निस्तारण किया जाए। बावजूद इसके विभाग ने समय से पूर्व कार्य पूर्ण किए ही नहीं बल्कि अधूरे छोड़ दिए हैं। ना करके मंत्री के आदेशों को ठेंगा दिखा रहा है।
          बता दें कि श्यामपुर फाटक से हाट बाजार तक सिर्फ एक दिन 14 अप्रैल को दो - चार जगह पैच वर्क कर कार्य की इतिश्री कर दी गई थी। तब से अधूरे पैचवर्क से वाहन हिचकोले खा कर चल रहे हैं। जबकि चारधाम यात्रा सर पर है ऐसे में सुगम चारधाम यात्रा की बात करना यात्रियों श्रद्धालुओं के साथ धोखा होगा।
          इसके साथ साथ विधायक प्रेमचंद अग्रवाल भी ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं का संज्ञान लेने को राजी नहीं हैं।
जून 2024 से दुकानों के आगे स्लैब तोड़कर शांत बैठा एनएच विभाग जबकि हाईवे किनारे बेकार पड़े हैं ह्यूम पाइप, जेसीबी उपलब्ध ना होने का बहाना बना रहा एनएच खण्ड डोईवाला
स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 21 नवंबर 2024 : हाईवे किनारे दुकानों के आगे निकासी नाली के स्लैब तोड़कर एनएच विभाग शांत बैठा हुआ है, जिससे दुकानों में जाने के लिए मुश्किल उठानी पड़ रही है ।
27 जून को एनएच खण्ड डोईवाला द्वारा निकासी नाली की साफ करने के लिए जेसीबी द्वारा स्लैब हटाए गए थे और कुछ स्लैब तोड़ भी गए थे। स्लैब ना होने से लोगों को दुकानों में सामान लेने के लिए कूदकर जाना पड़ रहा है खासकर महिलाएं और बुजुर्गों को दुकानों में जाने के लिए समस्या हो रही है। रात के समय लोग चोटिल भी हो रहे हैं।
          इस संबंध में एनएच खंड डोईवाला के अधीक्षण अभियंता रंजीत रावत, अधिशासी अभियंता नवनीत पांडे, सहायक अभियंता मनोज राठौड़ व अवर अभियंता कश्यप कुमार को कई बार समस्या से अवगत करवाने के बावजूद भी समस्या का समाधान किया गया है और ना ही किसी ने मौके पर आकर समस्या का संज्ञान लेने की जहमत उठाई है। एनएच खण्ड डोईवाला के समस्त अधिकारी आजकल, आजकल का बहाना बनाकर टालमटोल कर रहे हैं।
          इसके साथ साथ माननीय स्थानीय विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल भी जनहित की इस समस्या का संज्ञान नहीं ले रहे हैं।______________________________________________ 


______________________________________________

Post a Comment

0 Comments