स्पष्ट एक्सप्रेस 22 अप्रैल 2025

______________________________________________
खबर01

शत-प्रतिशत रहा एवरग्रीन सी. सैकेंडरी पब्लिक स्कूल गढ़ी मयचक श्यामपुर का परीक्षा परिणाम 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
गढ़ी मयचक (श्यामपुर), 20 अप्रैल 2025: एवरग्रीन सीनियर सैकेंडरी पब्लिक स्कूल गढ़ी मयचक श्यामपुर के छात्र-छात्राओं का उत्तराखंड राज्य परिषद बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है।
          विद्यालय की संस्थापिका श्रीमती भागीरथी पोखरियाल
व विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती श्वेता सक्सेना ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया।
          संस्थापिका श्रीमती भागीरथी पोखरियाल ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
जिन छात्र-छात्राओं  ने उच्चतम अंक प्राप्त किए है। उनके नाम  इस  प्रकार से -
हाई स्कूल में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र: 
1- रेजल सिंनवाल 92%
2- आयूष राणा 90%
3- हरिष  रावत 89%
4- अभिनव जोशी 88.4%
5- संजना भट्ट 88%
6- आशीष सिंह 87.8%
7- मानसी चौहान 87.2%
8- दिव्यांशी सेमवाल 87% 
इंटरमीडिएट में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र:
1- राघव किमोठी 87%
2- आलोक 85.6%
3- आदित्य पैन्यूली 82.2%
4- दिपांशु जोशी 82%
5- अंशिका तिवारी 80.6%
______________________________________________
खबर02

ऋषि कुमार बने जिला बाल कल्याण समिति टिहरी के अध्यक्ष, सदस्यों संग किया कार्यभार ग्रहण

स्पष्ट एक्सप्रेस।
टिहरी गढ़वाल, 21 अप्रैल 2025: उत्तराखंड शासन महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास अनुभाग द्वारा टिहरी जनपद की तीन वर्षीय जिला बाल कल्याण समिति का गठन किया गया। जिसमें ऋषि कुमार को अध्यक्ष जबकि राजेंद्र सिंह गुसाई, सोहन सिंह रावत, निवेदिता पंवार व मस्तराम डोभाल को सदस्य मनोनीत किया गया।
          इस बाल कल्याण समिति के अंतर्गत समाज में अपना अभिन्न योगदान देने वाले समाजसेवियों को शामिल किया गया है। जिसमें ऋषि कुमार को दूसरी बार बाल कल्याण समिति में सम्मिलित होने का अवसर मिला। इससे पूर्व ऋषि कुमार बाल कल्याण समिति जनपद पौड़ी में सदस्य के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। वहीं राजेंद्र सिंह गुसाई को भी दूसरी बार यह अवसर प्राप्त हुआ है। इससे पूर्व भी गुसाई बाल कल्याण समिति टिहरी के सदस्य पद पर भी कार्य कर चुके हैं।
          आज जिला बाल कल्याण समिति टिहरी गढ़वाल के सभी लोगों ने अपना कार्यभार संजय गौरव जिला प्रोवेशन अधिकारी के सम्मुख ग्रहण किया।
          इस मौके पर नवीन कार्यकारिणी ने विभागीय अधिकारी कर्मचारी के साथ विस्तृत विचार विमर्श किया तथा आगे कार्य करने के लिए समिति द्वारा रोस्टर तैयार किया गया। जिसके अनुसार भविष्य में आगे कार्रवाई की जाएगी।
          इस अवसर पर सुखदेव बहुगुणा, विनीता उनियाल, कुमुद उनियाल, प्रदीप श्रीवास्तव, नरेश सिंह चौहान, अब्दुल वकार, प्रेरणा, अमरजीत सिंह, प्रिंस रावत आदि उपस्थित थे। 
______________________________________________
खबर03

बंदरों के आतंक से त्रस्त आरके पुरम के निवासियों को मेयर ने दिया पिंजरा लगाने का आश्वासन, मिली राहत की उम्मीद

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 21 अप्रैल 2025: देहरादून शहर के आर.के.पुरम जोगीवाला क्षेत्र में बंदरों के बढ़ते आतंक से परेशान स्थानीय निवासियों को आखिरकार राहत की उम्मीद नजर आई है। गुरुवार को स्थानीय पार्षद वीरेंद्र वालिया के पुत्र एवं समाजसेवी मोन्टी वालिया तथा आरके पुरम के मीडिया प्रभारी प्रो. केएल तलवाड़ ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर मेयर सौरभ थपलियाल से मुलाकात की और क्षेत्रवासियों की समस्या से अवगत कराया।
          प्रो. तलवाड़ ने बताया कि आरके पुरम एक शांतिपूर्ण आवासीय कॉलोनी है, लेकिन हाल के महीनों में यहां बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बंदर न केवल घरों में घुसकर सामान नष्ट कर रहे हैं, बल्कि रोकने पर लोगों पर हमला भी कर रहे हैं। बच्चों और बुज़ुर्गों के लिए यह स्थिति बेहद खतरनाक हो गई है। छतों पर रखी पानी की टंकियां, किचन गार्डन, केबल, गेट लाइट्स जैसी चीजें बंदरों द्वारा क्षतिग्रस्त की जा रही हैं। सुबह से लेकर रात तक झुंड के झुंड उत्पात मचाते हैं, जिससे लोगों का चैन-सुकून छिन गया है।
          मामले की गंभीरता को देखते हुए मेयर सौरभ थपलियाल ने शीघ्र ही बंदर पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आरके पुरम क्षेत्र में अभियान चलाकर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए ताकि निवासियों को राहत मिल सके।
          स्थानीय लोगों ने मेयर की इस पहल का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि जल्द ही क्षेत्र को बंदरों के आतंक से मुक्ति मिलेगी।
______________________________________________
खबर04

मसूरी की पहाड़ियों में छात्रों ने खोजे भूवैज्ञानिक रहस्य, केम्प्टी फॉल्स बना अध्ययन केंद्र

स्पष्ट एक्सप्रेस।
मसूरी, 21 अप्रैल 2025: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के भूविज्ञान विभाग के स्नातक अंतिम वर्ष (छठे सेमेस्टर) के छात्रों ने दिनांक 21 अप्रैल 2025 को उत्तराखण्ड के मसूरी स्थित प्रसिद्ध कैंपटी जलप्रपात का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अध्ययन यात्रा का मुख्य उद्देश्य छात्रों को क्षेत्रीय भूविज्ञान, पारिस्थितिकी और भूस्खलन की प्रवृत्तियों के व्यावहारिक ज्ञान से अवगत कराना था।
          इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापक डॉ. सौरभ बर्मन और उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग में कार्यरत वरिष्ठ भूवैज्ञानिक श्री शिव राय ने छात्रों को कैंपटी जलप्रपात के भूवैज्ञानिक और पारिस्थितिकीय पक्षों की गहराई से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समुद्र तल से 1364 मीटर की ऊँचाई पर स्थित यह जलप्रपात मसूरी से 15 किलोमीटर की दूरी पर चकराता रोड पर स्थित है और पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र है।
          डॉ. बर्मन ने बताया कि मसूरी की पहाड़ियाँ भूवैज्ञानिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। यह क्षेत्र प्रोटेरोज़ोइक-कैम्ब्रियन काल की क्रोल बेल्ट चट्टानों से बना है, जो मुख्य सीमा थ्रस्ट (Main Boundary Thrust) के साथ सिवालिक समूह की तलछटी चट्टानों पर स्थित हैं। इसके अलावा जलवायु, मिट्टी और वनस्पति समुदायों के बीच संबंधों पर भी छात्रों को विशेष जानकारी दी गई।
          कैंपटी रेंज की ऊँचाई 800 से 1900 मीटर के बीच है और यहां पाए जाने वाले प्रमुख वनस्पति समुदायों में ओक (क्वेरकस ल्यूकोट्रिचोफोरा), पाइन (पिनस रोक्सबर्गी), शीशम (डालबर्गिया सिस्सू) तथा विविध वनस्पतियाँ शामिल हैं। भूवैज्ञानिक दृष्टिकोण से यह पाया गया कि क्षेत्र की मूल चट्टानें, जैसे चूना पत्थर, क्वार्टजाइट, डोलोमाइट और स्लेट, वनस्पति वितरण को प्रभावित करती हैं।
           इसके अतिरिक्त छात्रों को बताया गया कि यह क्षेत्र जलवायु परिवर्तन, अनियमित वर्षा और तीव्र ढलानों के कारण भूस्खलन के उच्च जोखिम वाला क्षेत्र है। 60 डिग्री से अधिक ढलान, खंडित चट्टानें तथा सतही कटाव इस खतरे को और बढ़ाते हैं। हाल ही में यहां कई भूस्खलन और अचानक बाढ़ की घटनाएं सामने आई हैं, जो क्षेत्र की संवेदनशीलता को दर्शाती हैं। कैंपटी जलप्रपात के आस-पास के जंगल जैव विविधता से भरपूर हैं। यहां विभिन्न पक्षी प्रजातियां जैसे सफ़ेद कलगीदार तीतर, अग्निपुच्छ सनबर्ड, व्हिसलिंग थ्रश, वाटर रेडस्टार्ड और नीली मैगपाई आदि पाई जाती हैं। इसके अलावा तेंदुए तथा विभिन्न तितलियां भी इस क्षेत्र की जैविक संपदा में शामिल हैं।
          अध्ययन भ्रमण के दौरान छात्रों ने मसूरी की भौगोलिक बनावट, पारिस्थितिकी, तथा खतरों के प्रति जागरूकता प्राप्त की। भ्रमण के दौरान डॉ. वर्तिका शुक्ला ने छात्रों के विविध प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा शांत की।
          अंत में, छात्रों ने इस ज्ञानवर्धक और यादगार शैक्षणिक भ्रमण के आयोजन के लिए भूविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. नरेंद्र कुमार तथा अन्य शिक्षकों का आभार प्रकट किया।
          यह अध्ययन भ्रमण छात्रों के लिए न केवल एक शैक्षणिक अनुभव रहा, बल्कि उन्होंने प्रकृति के संरक्षण और आपदाओं के प्रति जागरूकता की दिशा में भी गहन समझ प्राप्त की। 
______________________________________________
खबर05

समस्याओं के अभाव में अधूरी ना रहे जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा : प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 22 अप्रैल 2025: आज श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी के नेतृत्व में शासन के निर्देशानुसार प्रवेशउत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया, नवीन प्रवेश लेने वाले लगभग 150 छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों का भव्य स्वागत किया गया।
          बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए और एक सभ्य समाज के निर्माण के लिए इस तरह के कार्यक्रम करवाए जाते हैं। प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि हमारे विद्यालय में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड, रेड क्रॉस के अतिरिक्त अनेक शैक्षिक विकास के लिए निरंतर कार्यक्रम किए जाते हैं, साथ ही बच्चों के शैक्षिक और सर्वांगीण विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। बच्चों को समय-समय पर शैक्षिक भ्रमण भी कराए जाते हैं।
          हमारा उद्देश्य बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ-साथ उनका सामाजिक और नैतिक विकास करना भी है। साथ ही विद्यालय परिवार के द्वारा यह भी प्रयास किया जाता है कि जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा दीक्षा पैसों के अभाव में या किसी भी तरह की समस्याओं के अभाव में अधूरी ना रहे इसके लिए हम बच्चों की हर तरह से सहायता और सहयोग के लिए तत्पर हैं।
          इस अवसर अभिभावक संघ के अध्यक्ष रामकृपाल गौतम, पार्षद रामकुमार संगर, एकांत गोयल, पार्षद संध्या बिष्ट, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, शिवप्रसाद बहुगुणा, जितेंद्र बिष्ट, जयकृत रावत, डॉक्टर सुनील दत्त थपलियाल, संजीव कुमार, भगवती जोशी, रंजन अंथवाल, धनंजय रागढ़, रमेश बुटोला हरि सिंह, अजय कुमार, प्रवीन रावत, विवेक शर्मा सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और अभिभावक उपस्थित थे। 
______________________________________________
खबर06

नेशनल मास्टर्स गेम्स

13 से 15 जून 2025 तक सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून में आयोजित किए जाएंगे नेशनल मास्टर्स गेम्स 

स्टेट मास्टर्स गेम्स एवं नेशनल मास्टर्स गेम्स के लिए आयोजन समिति का गठन भी किया गया 
स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 21 अप्रैल 2025: सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून  उत्तराखंड में मास्टर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि आगामी 13 से 15 जून तक देहरादून उत्तराखंड में नेशनल मास्टर्स गेम्स का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 30 प्लस, 40 प्लस, 50 प्लस, 60 प्लस, 70 प्लस एवं 80 प्लस के अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय लीजेंड्स खिलाड़ी फुटबॉल, वॉलीबॉल, आर्चरी शूटिंग एवं बैडमिंटन में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे।
          बैठक में विपिन बलूनी ने कहा कि मास्टर्स खिलाड़ी की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता कराने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के मास्टर्स खिलाड़ियों के साथ-साथ पूरे भारत वर्ष के प्रदेशों के मास्टर्स खिलाड़ियों का आपसी तालमेल व सामंजस्य स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जिस प्रकार से 38वें राष्ट्रीय खेलों के शानदार एवं सफल आयोजन से पूरे भारतवर्ष में एक नई पहचान मिली है उसी प्रकार नेशनल मास्टर्स गेम्स का आयोजन भी शानदार  किया जाएगा।
          इसके साथ ही बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी नेशनल मास्टर्स गेम्स के आयोजन से पूर्व देहरादून में स्टेट मास्टर्स गेम्स का आयोजन किया जाएगा, जोकि 23 मई से 25 मई तक आयोजित होंगे। जिसमें फुटबॉल के साथ ही वॉलीबॉल बैडमिंटन का भी आयोजन किया जाएगा। नेशनल मास्टर्स गेम्स में यूके मास्टर्स की 30 प्लस, 40 प्लस, 50 प्लस एवं 60 प्लस की फुटबॉल टीमों को सीधे प्रवेश दिया जाएगा । जबकि स्टेट मास्टर्स गेम्स में फुटबॉल चैंपियनशिप से 30 प्लस, 40 प्लस 50, प्लस एवं 60 प्लस के खिलाड़ियों का चयन उत्तराखंड रेड एवं उत्तराखंड ग्रीन टीम के लिए किया जाएगा। जो नेशनल मास्टर्स गेम्स में प्रतिभाग करेगी।
          इसके अलावा, स्टेट मास्टर्स गेम्स एवं नेशनल मास्टर्स गेम्स के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है, जिसमें संतोष बडोनी संरक्षक, विपिन बलूनी अध्यक्ष, राजेंद्र चौधरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मोइन खान महासचिव, राजेंद्र पोखरियाल कोषाध्यक्ष, कुल बहादुर गुरुंग आयोजन सचिव, महिपाल सिंह आयोजन कोऑर्डिनेटर व मनीष रणांकोटी, भूपेंद्र रावत, प्रीतेश जोशी व मनोज रावत सदस्य होंगे।
          फुटबॉल आयोजन सचिव एलएम भट्ट, आर्चरी आयोजन सचिव प्रतिभा धामी, शूटिंग आयोजन सचिव अक्षय आनंद, वॉलीबॉल आयोजन सचिव वीरेंद्र पवार, बैडमिंटन आयोजन सचिव सुधीर कुमार शर्मा नियुक्त किए गए। 
 
______________________________________________
खबर07

जल संकट के समाधान हेतु जल वर्ष 2025 के अंतर्गत देहरादून में होगा जल पूजन कार्यक्रम 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 22 अप्रैल 2025: जल संकट की चुनौती के समाधान के लिए हिमालय पर्यावरण जड़ी बूटी एग्रो संस्थान जाड़ी वर्ष 2025 को जल वर्ष के रूप में मनाएगा। इसी परिप्रेक्ष्य में जल वर्ष 2025 के अंतर्गत संस्थान द्वारा कल नदी, तालाब, कुएं, नौलों, धारों पनियारों जैसे प्राकृतिक जल स्रोतों का पूजन कार्यक्रम आयोजित किया है। यह कार्यक्रम राज्य भर के साथ देहरादून में भी शुरू किया जा रहा है।
          देहरादून में जल पूजन कार्यक्रम दो स्थानों महादेवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय देहरादून में 10 बजे सुबह और डी डी कॉलेज नींबूवाला स्थान टौंस नदी नजदीक टपकेश्वर मंदिर नदी में 11:30 बजे आयोजित किया जाएगा। जल संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता और भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हिमालय पर्यावरण जड़ी-बूटी एग्रो संस्थान विगत वर्षों से उत्तराखंड में 'कल के लिए जल' अभियान चला रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जन्मदिन, विशेष अवसरों और प्रियजनों की याद में कच्चे तालाब एवं जल कुंड बनाए जा रहे हैं। साथ ही 'एक विद्यालय, एक जल स्रोत' कार्यक्रम के तहत स्कूलों को जल खोत गोद लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।           जल वर्ष 2025 को मनाने का उद्देश्य इन प्रयासों को राज्यव्यापी अभियान में बदलना है, जिससे हर नागरिक जल संरक्षण में अपना योगदान दे सके। जल संरक्षण का यह आंदोलन केवल संस्थान का प्रयास नहीं, बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है। जल वर्ष 2025 को सफल बनाने के लिए हम सभी को आगे आकर अपना योगदान देना होगा। जल को बचाना न केवल वर्तमान पीढ़ी के लिए, बल्कि आने वाले कल के लिए भी हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। 
______________________________________________
खबर08
______________________________________________
______________________________________________

अंतिम संस्कार हेतु शव वाहन पर संपर्क करें।

______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments