स्पष्ट एक्सप्रेस 20 अप्रैल 2025

______________________________________________
खबर01

प्रशासन की अनदेखी का शिकार चारधाम यात्रा की प्रथम चट्टी 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
नेपाली फार्म, 19 अप्रैल 2025: प्रशासन की अनदेखी का शिकार हो रहा चारधाम यात्रा की प्रथम चट्टी सत्यनारायण मंदिर। जहां बीते रोज अनदेखी के चलते चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले बीती देर रात मंदिर में चोरी होना कोई शुभ संकेत नहीं है।
          चारधाम यात्रा सर पर है और प्रशासन यात्रियों की सुख सुविधा से कोसों दूर है। प्रशासन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तक ही सीमित है।
          प्रशासन चारधाम यात्रा की प्रथम चट्टी सत्यनारायण मंदिर की अनदेखी कर रहा है। जिसमें यात्रियों के लिए विश्राम करने के लिए समुचित व्यवस्था नहीं है। पीने के लिए स्वच्छ-ठंडा जल (प्याऊ) नहीं है, शौच के लिए साफ-सुथरा शौचालय नहीं है। जबकि, सत्यनारायण मंदिर चारों ओर से राजाजी नेशनल पार्क से घिरा हुआ है। जहां शौच के लिए जाना जंगली जानवरों के चलते जान जोखिम में डालना है।
          जबकि सरकार "तीर्थ यात्रियों को वापस लौटने नहीं दिया जाएगा" की बात कह रही है।
ऐसी चारधाम यात्रा को सुगन यात्रा कैसे कहा जा सकता है।

          समीप की प्रसाद की एक दुकानदार ने बताया कि यहां ना तो शौचालय की सुविधा है, ना पीने के पानी की और ना ही रात में आए यात्रियों के लिए आराम करने की व्यवस्था है। जबकि देश के कोने कोने से यात्री यहां दर्शनों के लिए आते हैं। सत्यनारायण मंदिर प्रशासन की अनदेखी का शिकार हो रहा है।
          ठीक ऐसा ही हाल नेपाली फार्म का भी है। जहां सालभर देश-विदेश से मुसाफिर, यात्री, पर्यटक, देशी-विदेशी आते-जाते रहते हैं। लेकिन शासन प्रशासन ने इस ग्रामीण क्षेत्र को अनदेखा किया हुआ है। जहां स्वच्छता के नाम पर एक शौचालय तक नहीं बना सकी है मोदी सरकार। लोगों का कहना है कि यहां के विधायक की उदासीनता के कारण यहां का विकास धरातल पर नहीं उतर रहा है।
______________________________________________
खबर02

मंदिर समिति ने लगाए चारधाम यात्रा की प्रथम चट्टी सत्यनारायण मंदिर में सीसीटीवी कैमरे 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
रायवाला, 19 अप्रैल 2025: चार धाम यात्रा की प्रथम चट्टी सत्यनारायण मंदिर में चोरी की घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने अपनी एक आंख खोल दी है।
          चारधाम यात्रा की प्रथम चट्टी सत्यनारायण मंदिर प्रांगण में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
में खोल दी हाल नेपाली फार्म का भी है। जहां सालभर देश-विदेश से मुसाफिर, यात्री, पर्यटक, देशी-विदेशी आते-जाते रहते हैं। लेकिन शासन प्रशासन ने इस ग्रामीण क्षेत्र को अनदेखा किया हुआ है। जहां स्वच्छता के नाम पर एक शौचालय तक नहीं बना सकी है मोदी सरकार। लोगों का कहना है कि यहां के विधायक की उदासीनता के कारण यहां का विकास धरातल पर नहीं उतर रहा है।
______________________________________________
खबर03

फ्लाई ओवर के बाद हाईवे पर भी लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरे, हाईवे पर घूम रहे संदिग्ध

घटना हो जाने के बाद जगाता है पुलिस प्रशासन
नेपाली फार्म फ्लाईओवर पर लगे सीसीटीवी कैमरे 
स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 19 अप्रैल 2025: ग्रामीण क्षेत्र में हाईवे पर आए दिन अराजक तत्वों द्वारा काफी घटनाएं घटती रहती हैं। चोरी, टप्पेबाजी, सड़क दुर्घटनाएं आए दिन घटित होती रहती हैं। पुलिस की संख्या में कमी के चलते पुलिस प्रशासन इन घटनाओं पर लगाम नहीं लगा पा रहा है।
          हाईवे पर जगह जगह पुलिस की उपस्थिति संभव नहीं है। घटनाओं की खोजबीन के लिए पुलिस को दुकानों के सीसीटीवी कैमरे खंगालने पड़ते हैं। जिससे स्थानीय दुकानदार व्यस्तता के चलते दिक्कत महसूस करते हैं। 
          दुकानदारों का कहना है कि हमने सीसीटीवी कैमरे अपनी सुरक्षा के लिए लगवाए हैं जिस कारण कैमरों का फोकस अपनी दुकानों तक ही सीमित रहता है। जबकि पुलिस को हाईवे की निगरानी के लिए सीसीटीवी की आवश्यकता रहती है। जिससे पुलिस को हाईवे की फुटेज नहीं मिल पाती है। इसलिए दुकानदारों व जागरूक लोगों ने पुलिस प्रशासन से हाईवे पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है।
          आजकल खैरी खुर्द क्षेत्र से लगते हाईवे पर संदिग्ध घूमते रहते हैं। और हर जगह पुलिस की मौजूदगी संभव नहीं है। इसलिए हाईवे पर सीसीटीवी कैमरे जरूरी हैं।
          लोगों ने एक अलग तरह की समस्या का जिक्र करते हुए बताया कि आजकल अत्यधिक तेज ध्वनि की आवाज वाले दुपहिया वाहन हाईवे पर दौड़ रहे हैं। जिससे लोग दहशत में आ जाते हैं, खासकर बुजुर्ग एवं महिलाएं काफी डर जाते हैं। ऐसे वाहनों पर लगाम कसने की जरूरत है। सीसीटीवी कैमरे द्वारा ऐसे दुपहिया वाहनों के नंबर ट्रेस कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाए।
          खैरी खुर्द के ग्रामीणों ने मांग की है कि हाईवे पर खैरी खुर्द पंचायत भवन के सामने से ऐसे वाहन काफी गुजर रहे हैं, खासकर शाम 6 बजे के करीब। ऐसा लगभग रोजाना देखने सुनने को मिल रहा है।अतः हाईवे पर एनएच के बोर्डों के ऊपर कमरे लगवाने की व्यवस्था की जाए।
______________________________________________
खबर04

चारधाम यात्रा से पहले एएनपीआर कैमरे एक्टिवेट होने की उम्मीद 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
रायवाला, 19 अप्रैल 2025: परिवहन विभाग ऋषिकेश द्वारा सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत 04 फरवरी को ऑटोमेटेड नंबर प्लेट रीडर (एएनपीआर) तकनीक के कमरे लगाए गए थे, जो आजतक डिएक्टिवेट (निष्क्रिय) हैं। 
          इस संबंध में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रश्मि पंत ने बताया कि सत्यनारायण मंदिर के समीप लगाए गए कैमरे अभी एक्टिवेट नहीं हैं। मुख्यालय से इस संबंध में बात हुई है। उम्मीद है चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले कैमरे क्रियान्वित कर दिए जाएं।
______________________________________________
खबर05
______________________________________________
खबर06
______________________________________________
खबर07

______________________________________________
खबर08
______________________________________________
खबर03

आरूषी सुंद्रियाल के नेतृत्व में सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर गरीबों को ठगने वाली महिला के खिलाफ विरोध प्रदर्शन  

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 19 अप्रैल 2025: इसाई धर्म के कुछ व्यक्तियों द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के वादे करके गरीब लोगों से पैसा ठगने का मामला सामने आया है। देहरादून की पूर्व मेयर प्रत्याशी आरूषी सुंद्रियाल के नेतृत्व में आज ब्रह्मपुरी चौक में एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने ईसाई धर्म की पूनम पॉल की चालाकी का सच उजागर किया।
          आरूषी सुंद्रियाल ने बताया कि आस्था रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी के नाम पर गरीबों से पैसा ठगे और फिर उनकी धार्मिक भावनाओं का अपमान करने का घटनाक्रम सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि पूनम पॉल ने गरीब महिलाओं, अनुसूचित जाति के हिन्दुओं और मुसलमान महिलाओं को धोखा देकर उनसे पैसा लिया है और इसके बाद उनकी धार्मिक भावनाओं का अपमान करके उनकी आस्था को ठेस पहुंचाई है। पूनम पॉल द्वारा अनुसूचित जाति के हिन्दुओं का जाती वाचक शब्द बोल कर अपमान भी किया जाता रहा है। 
          वीडियो वायरल हो चुका है, जिसमें पूनम पॉल के अपराध के खिलाफ महिलाएं बयान देती स्पष्ट नजर आ रही हैं। आरूषी सुंद्रियाल ने देहरादून पुलिस से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। शाइना नामक मुस्लिम महिला का आरोप है कि पैसे वापस मांगने पर पूनम पॉल उन पर ईसाई धर्म में परिवर्तित होने का दबाव बनाने लगी, वहीं कुछ ऐसा ही आरोप वाल्मीकि समाज के शानू कुमार का भी है कि पूनम पाल द्वारा उन पर भी ईसाई धर्म में परिवर्तित होने का दबाव बनाया गया। 
          आरूषी सुंद्रियाल ने इस मामले में न्याय की मांग की है और न्यायिक कार्रवाई के लिए पुलिस और सरकार से सहायता की गुहार लगाई है। प्रदर्शन में मौजूद वार्ड 75 के पार्षद मुकीम ने कहा कि, "मेरे संज्ञान में आया है कि पूनम कॉल द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाने हेतु मेरी मोहर का दुरुपयोग किया गया है यदि इसके साक्षी सामने आए तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
          इस मौके पर ज़ीनत खान, शाइना, शानू कुमार, रणजीत कोर, मोनिका गौतम, रानी, शमा, विमलेश, आशा आदि लोग शामिल रहे।
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments