______________________________________________
खबर01
______________________________________________
खबर02
NSUI व यूथ कांग्रेस ऋषिकेश द्वारा चंद्रेश्वर नगर स्थित हनुमान मंदिर में किया हनुमान चालीसा का पाठ।
ऋषिकेश, 16 अप्रैल 2025: NSUI महानगर अध्यक्ष हिमांशु जाटव व यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सन्नी प्रजापति ने कहा कि विधायक प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा श्री हनुमान जयंती पर अपने सरकारी आवास देहरादून पर श्री हनुमान जी का नाम ज़मीन पर लिखने व हनुमान चालीसा के दोहे का ग़लत उच्चारण करने के विरोध में व उनकी सदबुद्धि को लेकर और उनके इस कृत्य पर माफ़ी माँगने की माँग को लेकर NSUI व यूथ कांग्रेस द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ कर विधायक अग्रवाल का विरोध किया।
मौके पर यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव सौरभ वर्मा, कार्तिक कुशवाह, आशीष कटारिया, सुजल, राहुल कुमार, आदित्य सिंह, विभु पोखरियाल, अभिषेक कोठारी, राहुल सक्सेना, मदन कुमार, आदि मौजूद थे।
खबर03
रोटरी क्लब दून गंगा छिद्दरवाला ने गरीब कन्या की शादी का संपूर्ण खर्च वहन कर विवाह कराया
छिद्दरवाला, 16 अप्रैल 2025: रोटरी क्लब दून गंगा छिद्दरवाला ने एक कन्या के शादी का संपूर्ण खर्च वहन कर विवाह संपन्न कराया। पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।
छिद्दरवाला स्थित विघ्नेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित विवाह कार्यक्रम में प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब दून गंगा छिद्दरवाला सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भागीदारी करता है। निर्धन छात्रों, जरूरतमंद लोगों की मदद को रोटरी क्लब सदैव अग्रसर रहता है। उन्होंने कहा कि अन्य संगठनों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने क्लब के सदस्यों को पुनीत कार्य के लिए बधाई दी।
क्लब के अध्यक्ष सरदार बलराज सिंह ने बताया कि क्षेत्र की एक निर्धन कन्या के विवाह को क्लब ने संपूर्ण खर्च किया है। उन्होंने बताया कि विवाह के लिए समस्त आवश्यक खर्च अलमारी, डबल बेड, ड्रेसिंग टेबल, कपड़े आदि क्लब की ओर से प्रदान किए गए ।
इस अवसर पर क्लब महासचिव बृजेश विश्नोई, कोषाध्यक्ष पूरण चंद रमोला, केके थापा, त्रिलोक बेंदवाल, अनुराग शर्मा, हेमंत, कमल रावत, मोर सिंह असवाल, मोहन सिंह रावत, रवि पोखरियाल, गौरव क्वात्रा, मनोज पोखरियाल, अंबर गुरूंग आदि उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर05
जोगीवाला माफी मे चल रहे नशा मुक्ति केन्द्र पर ग्रामीणो मे आक्रोश ,रायवाला थानाध्यक्ष को सौपा ज्ञापन
छिद्दरवाला, 16 अप्रैल 2025: ग्राम पंचायत जोगीवाला माफी स्थित एक मकान में नशा मुक्ति केंद्र खोलने का ग्रामीणों ने विरोध किया है। बुधवार को ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर नशा मुक्ति केंद्र से सम्बंधित गतिविधियों को बंद करने को कहा। ग्रामीणों का कहना है कि इसके लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ले गई है।
इस मौके पर ग्राम प्रशासक जोगीवाला माफी सोबन सिंह कैन्तुरा, शैलेंद्र रांगड़, राकेश मेहर, बलदेव सिंह, राजवीर सिंह, कुसुम कौर, कुसुम चौहान, रीना चौहान आदि उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर06
खबर07
देहरादून से आवागमन करने वाली ट्रेनों को कुछ देर रायवाला स्टेशन पर रोके जाने को लेकर सांसद व पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह को सौंपा ज्ञापन
ऋषिकेश, 16 अप्रैल 2025: पूर्व महापौर ऋषिकेश अनिता ममगाईं ने आमजन से जुड़ी एक शानदार पहल की है। संबंधित मामले में बुधवार को योग नगरी पहुंचे रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के साथ ममगाईं ने सांसद हरिद्वार व पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को एक ज्ञापन सौंपा है।
जिसमें आग्रह किया गया है, ऋषिकेश शहर योग नगरी के रूप में विश्व विख्यात होने के साथ चार धाम यात्रा गढ़वाल मंडल का प्रवेश द्वार एवं धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण शहर है। जहां वर्ष भर देश-विदेश से पर्यटकों का आवागमन लगा रहता है। जिससे शहर में अधिकांश स्थानों पर जाम की स्थिति बनी रहती है।ऐसे में उत्तराखंड प्रदेश के अधिकांश परिवारों से देश की सेवा हेतु अनेक सैनिक अपना बहुमूल्य योगदान देते हैं। तथा पहाड़ी प्रदेश होने के कारण ड्यूटी पर लौटते हुए उन्हें अपनी लंबी दूरी की ट्रेन हरिद्वार अथवा देहरादून शहर से पकड़नी पड़ती है। किंतु चार धाम यात्रा, हेमकुंड साहिब यात्रा एवं पहाड़ी क्षेत्र का मुख्य द्वार होने के कारण ऋषिकेश में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे स्थानीय जनमानस सहित पर्यटकों / श्रद्धालुओं की रेल गाड़ी छूट जाती है एवं उन्हें अनावश्यक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में, यदि देहरादून से आवागमन करने वाली रेलगाड़ियां को कुछ समय के लिए रायवाला स्टेशन पर रोका जाता है तो पहाड़ से आने वाले सैनिकों, यात्रियों एवं देश-विदेश से तीर्थ नगरी पहुंचने वाले श्रद्धालुओं या पर्यटकों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वह अपनी ट्रेन देहरादून अथवा रायवाला स्टेशन से आसानी से पकड़ या प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए, उपरोक्त के दृष्टिगत ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया है कि जनहित में देहरादून के आवागमन करने वाली ट्रेनों को कुछ समय के लिए रायवाला स्टेशन पर होकर जाने या स्टॉपेज दिए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित करने का कष्ट करें। जिससे लाखों की संख्या में आम जन, पर्यटक, श्रद्धालु लाभाविन्त होंगे।
______________________________________________
खबर08
ईडी कार्यालय के समक्ष उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस का जबरदस्त प्रदर्शन
ऋषिकेश, 16 अप्रैल 2025: ईडी कार्यालय के समक्ष उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेसियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया।
विपक्षी नेता राहुल गांधी व कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को ईडी द्वारा समन भेजे जाने पर आज 16 सितंबर को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में ऋषिकेश कांग्रेस जनों के साथ ईडी देहरादून कार्यालय का घेराव किया गया।
______________________________________________
______________________________________________
0 Comments