स्पष्ट एक्सप्रेस 12 अप्रैल 2025

______________________________________________
खबर01

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के उत्तराखंड आगमन पर पूर्व महापौर ऋषिकेश अनिता ममगाईं ने किया स्वागत

स्पष्ट एक्सप्रेस।
जौलीग्रांट/ऋषिकेश, 11 अप्रैल 2025: केंद्रीय  पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के उत्तराखंड आगमन पर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर ऋषिकेश की पूर्व महापौर अनिता ममगाईं ने उनको पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ONGC के दो दिवसीय सेमिनार  में शिरकत करने उतराखंड आए हुए हैं। सेमीनार ताज होटल में आयोजित हुआ।
          इस दौरान ऋषिकेश की प्रथम व पूर्व महापौर अनिता ममगाईं ने खुशी जाहिर करते हुए संसद में वक्फ बोर्ड बिल पास होने पर केंद्रीय मंत्री को  बधाई दी। साथ ही उन्हें श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा आने का निमंत्रण भी  दिया। ममगाईं ने मंत्री जी का मार्गदर्शन हमेशा  मिलता रहता है। हमारी  पार्टी एक  परिवार की तरह है, पार्टी के कार्यकर्ताओं  को शीर्ष नेतृत्व का मार्गदर्शन  मिलता रहता है। उनका उच्च कोटि का पूर्व आईएफएस अधिकारी होने का विराट अनुभव के साथ साथ वर्तमान में भारत सरकार में उनके शानदार कार्यों, उनकी भूमिका से देश को उनके विभाग के मार्फ़त सही  दिशा मिल रही है। विकास के कार्यों को गति मिल रही है। आपको बता दें, हरदीप सिंह पुरी  भारतीय राजनीतिज्ञ और पूर्व राजनयिक हैं, जो 2021 से पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस के 33वें मंत्री के रूप में कार्यरत हैं। वह 1974 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी हैं,
          जिन्होंने 2009 से 2013 तक संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के रूप में भी कार्य किया।
______________________________________________
खबर03

थाना रायवाला पुलिस ने चलाया किराएदारों का सत्यापन अभियान, मचा हड़कंप 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
रायवाला11 अप्रैल 2025: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला देहरादून के निर्देशानुसार आज सुबह-सुबह रायवाला पुलिस द्वारा किराएदार सत्यापन अभियान चलाया गया। 
थाना रायवाला एसएसआई एमएस नेगी बताया कि पुलिस अधीक्षक देहात (प्रथम) व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के मार्गदर्शन व प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में थाना रायवाला क्षेत्रांतर्गत अलग अलग क्षेत्रों के लिए 04 टीमें गठित की गईं।
उन्होंने बताया कि किरायेदारों/घरेलू नौकरों का सत्यापन अभियान चलाकर खैरीखुर्द, बोक्सा बस्ती, 20 फुटी, ठाकुरपुर में बिना सत्यापन के रह रहे किरायेदार के मकान मालिको के चालान किए गए।
        सत्यापन के दौरान कुल चालान 83 पुलिस एक्ट में 30 चालान किए गए। जिसके तहत कुल ₹3,00,000/- रुपए का राजस्व वसूला गया।
          एसएसआई एमएस नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले कराया गया सत्यापन छह माह तक वैलिड रहता है।
______________________________________________
खबर03

साल का पहला जाम क्षतिग्रस्त सड़क के नाम, जान जोखिम में डाल कर करनी पड़ी सड़क पार

स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 11 अप्रैल 2025: श्यामपुर फाटक पर क्षतिग्रस्त सड़क के कारण दोपहर 12 बजे से हाईवे पर रेंग-रेंग कर वाहन चलते रहे। जिस कारण श्यामपुर फाटक से 20 फूटी तक वाहनों की कतार लग गई। इस साल पहली बार इतना लंबा जाम लगा रहा। 
          इसी दौरान स्कूली बच्चों की भी छुट्टी का भी समय हो गया था। जिससे हर साल की तरह बच्चों और स्थानीय निवासियों को सड़क पार करने के लिए जोखिम उठाना पड़ता है। हरिद्वार से ऋषिकेश जाने वाले मार्ग पर इतना लंबा जाम था कि फाटक से नेपाली फार्म तक पांच डिवाइडर है। इन डिवाइडरों पर भी वाहन खड़े रहे। जबकि ऐसी स्थिति का हर साल सामना करना पड़ता है। लेकिन पुलिस की व्यवस्था पहले भी नहीं थी और अब भी नहीं है। जिससे पता चलता है कि पुलिस प्रशासन हाईवे पर होने वाली समस्या 5से अंजान रहती है। कारण है पुलिस का कम होना।
          बता दें कि हर साल इस सीजन में हाईवे पर इसी तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। श्यामपुर फाटक बनने के बाद भी इस परेशानी से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है।
लोगों का कहना है कि सरकार ग्रामीण क्षेत्र की परेशानियों को नजरअंदाज कर रही है। ग्रामीण क्षेत्र में योजनाएं तो आती हैं पर उन पर कार्य नहीं किया जाता। जिसका स्थानीय विधायक द्वारा संज्ञान भी नहीं लिया जाता।
          बहरहाल, इस साल पहली बार लगे इतने लंबे जाम को देखते हुए एनएच अधिकारी टूटी सड़क के बारे में बताया गया। एनएच खंड डोईवाला एई मनोज राठौर ने बताया जगह जगह से टूटी सड़क की मरम्मत के लिए आज रात को रिपेयरिंग का रॉ मैटेरियल पहुंच जाएगा और कल से मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
______________________________________________
खबर04

श्यामपुर फाटक: पहले भी नासूर था अब भी नासूर है

स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 08 अप्रैल 2025: श्यामपुर फाटक दो साल पहले नासूर फाटक के नाम से जाना जाता था, जा आज भी राहगीरों के लिए नासूर बना हुआ है। 
          श्यामपुर फाटक दो विभागों नेशनल हाईवे और रेलवे इन दोनों विभागों की निष्क्रियता की वजह से आजतक क्षतिग्रस्त स्थिति में है।
धंसी हुई भूमि जहां हल्की सी बारिश होने पर तलब बन जाता है ।
          एनएच विभाग का कहना है कि जिस हिस्से में रेल पटरी है और रेल पटरी के आसपास का जो हिस्सा धंसा हुआ है वह रेलवे की भूमि है। जिस कारण रेल पटरी और धंसी हुई भूमि पर निर्माण रेलवे विभाग को करना है। दूसरी ओर रेलवे विभाग एनएच खंड डोईवाला पर निर्माण कार्य का जिम्मेदार ठहरा रहा है। बहरहाल, दोनों विभागों की निष्क्रियता का नतीजा आवाजाही करने वालों को उठाना पड़ रहा है।
          ताज्जुब की बात ये है कि इसी मार्ग से शासन प्रशासन अनेकों बार गुजर चुका होगा। स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, तहसील प्रशासन से लेकर उच्चाधिकारी तक इस मार्ग से आवाजाही कर चुके हैं। लेकिन किसी को आम जनता की दिक्कतों से कोई गुरेज नहीं है।
______________________________________________
खबर05

सड़कों पर घूम रहे गौवंशों के लिए उचित स्थान, प्रशासन ले संज्ञान

स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 11 अप्रैल 2025: यदि शासन-प्रशासन गंभीरता दिखाए तो निराश्रित गौवंशों के लिए उचित स्थान है पशु अस्पताल के निकट खाली पड़ी ग्राम समाज की भूमि। 
          ग्राम खैरी खुर्द को जाने वाला मुख्य मार्ग हाईवे किनारे ग्राम समाज की भूमि व्यस्त पड़ी है जिस पर घास फूस उगा हुआ है उक्त स्थान के समय भी सरकारी पशु अस्पताल भी है यदि शासन प्रशासन व ग्राम पंचायत आपस में मंजूस से स्थापित कर उक्त भूमि पर विचार मार्स करें तो यह जगह गौशाला निर्माण के लिए उचित स्थान है निराश्रित गोवंशों के लिए पशु डॉक्टर की व्यवस्था भी समीप रहेगी सड़कों पर घूम रहे निराश्रित गोवंशों को आसानी से हाईवे से गौशाला में किसी के भी द्वारा भिजवाए जा सकता है। 
          जरूरत है शासन प्रशासन को ग्राम पंचायत से मिलकर विचार निवास करने की इसके साथ-साथ देखभाल करने वाले कर्मचारियों के लिए एक कमरा भी उपलब्ध है खाली पड़ी ग्राम समाज की इस भूमिका से उपयोग किया जा सकता है। 
          उक्त संदर्भ में एसडीएम ऋषिकेश के संज्ञान में भी लाया जा चुका है।एसडीएम ऋषिकेश ने बताया कि उनके द्वारा इस संदर्भ में ग्राम पंचायत से बात की जाएगी।______________________________________________
खबर06

उत्तराखंड में 8 से 10 मई के बीच हो सकते हैं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, जल्द जारी होगी अधिसूचना

हरिद्वार को छोड़कर सभी 12 जिलों में मई में पंचायत चुनाव कराने सुगबुगाहट।

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 11 अप्रैल 2025: हरिद्वार को छोड़कर सभी 12 जिलों में मई में पंचायत चुनाव कराने सुगबुगाहट।
______________________________________________
खबर07

भवन स्वामी के द्वारा भूमि बंदोबस्त को लेकर की गई आवश्यक बैठक

स्पष्ट एक्सप्रेस।
नरेन्द्रनगर, 11 अप्रैल 2025: आज नरेंद्र नगर के भवन स्वामियों के द्वारा कर्मचारी कल्याण क्लब में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में स्थानीय भूमियों के द्वारा  मांग की गई की शहर की भूमि बंदोबस्त का कार्य शासन एवं प्रशासन के द्वारा तत्काल किया जाए तथा शासन स्तर से भू अभिलेख उपलब्ध करने के लिए अनुरोध किया है । तथा शहर की भूमि  बंदोबस्त का कार्य शासन एवं प्रशासन के द्वारा तत्काल किया जाए ।
          उक्त के संबंध में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सूरत सिंह आर्य के द्वारा सचिव राजस्व विभाग उत्तराखंड को पत्राचार के द्वारा भी अवगत  कराया गया था। जिस पर शासन सचिव उत्तराखंड सरकार के द्वारा अपने पत्रांक 639, 26 अगस्त 2021 के द्वारा अवगत कराया गया है कि नरेंद्र नगर का भू अभिलेख उपलब्ध न होने के कारण भूमि बंदोबस्त का नोटिफिकेशन अभी तक नहीं हुआ है। नगर की उक्त समस्या के निराकरण के लिए तथा आगे कार्रवाई हेतु भूमि बंदोबस्त संघर्ष समिति नरेंद्र नगर का भी गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से सूरत सिंह आर्य को अध्यक्ष, भजन सिंह कैतुरा को सचिव व रघुवीर भंडारी को कोषाध्यक्ष चुना गया। नवीन कार्यकारिणी के द्वारा तय किया गया कि आगामी 10 मई को दूसरी बैठक सभी  भवन स्वामियों के साथ की जाएगी तथा व्यापक रणनीति तय की जाएगी।
          इस बैठक की अध्यक्षता धर्म सिंह चौहान अध्यक्ष अवकाश प्राप्त कर्मचारी संगठन के द्वारा की गई तथा बैठक में हर्ष मणी भट्ट, सुंदरलाल पटोही, प्यारेलाल उनियाल, राजेंद्र गुसाई,धीरज लाल, जितेंद्र चांदपुरी, मकान सिंह असवाल, मनवीर नेगी, राजेंद्र राणा, बुद्धि सिंह कैतुरा, काशीराम उनियाल, केशब जोशी, श्यामलाल थपलियाल, द्वारिका जोशी, जयपाल नेगी, अखिलेश नंदा आदि उपस्थित थे। 
______________________________________________
खबर09

यूूसर्क द्वारा सीआईएमएस, देहरादून में स्थापित किए गए यूसर्क एग्रोइकोलाॅजी इंटरप्रैन्योरशिप डेवलपमेंट सेन्टर ‘प्लांट टिश्यू कल्चर, मशरूम स्पाॅन प्रोडक्शन एवं वर्मी कंपोस्ट’ विषय पर साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 11 अप्रैल 2025: उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) द्वारा सीआईएमएस, देहरादून में स्थापित किए गए यूसर्क एग्रो इकोलॉजी इंटरप्रैन्योरशिप डेवलपमेंट सेन्टर के अंतर्गत ‘प्लांट टिश्यू कल्चर, मशरूम स्पाॅन प्रोडक्शन एवं वर्मी कंपोस्ट’ विषय पर आयोजित साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का 11 अप्रैल 2025 को समापन किया गया।
          प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. जेएमएस राणा ने यूसर्क की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को नई तकनीकों से जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वे इस प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को अपने कार्यक्षेत्र में प्रयोग में लाऐं और अपने क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा दें।
          यूसर्क की निदेशक प्रो. (डा.) अनीता रावत ने इस साप्ताहिक प्रशिक्षण् काय्रक्रम को विद्यार्थियों के लिये बहुत उपयोगी बताया। प्रो. रावत ने कहा कि एक्सपीरियंशल लर्निंग आधारित हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग कार्यक्रम विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना, नवाचार तथा उनके करियर को सही दिशा प्रदान करेगा। प्रो. रावत ने बताया प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय पुरोला उत्तरकाशी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल, राजकीय महाविद्यालय सतपुली, पौड़ी गढ़वाल, राजकीय महाविद्यालय सितारगंज उधमसिंहनगर, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय ऋषिकेश परिसर आदि संस्थानों से 25 प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है।
          कार्यक्रम में सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के लिए यूसर्क का धन्यवाद किया, और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। 
          कार्यक्रम के दौरान एफआरआई, देहरादून की वैज्ञानिक डॉ. मोनिका चैहान ने प्रशिक्षुओं को प्लांट टिश्यू कल्चर, टैक्जीन के सीनियर वैज्ञानिक प्रशांत कुमार चैधरी ने मशरूम स्पॉन उत्पादन, एनजीपी मृदा प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर गौरव सुयाल ने वर्मी कम्पोस्ट से संबंधित तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीआईएमएस के अकादमिक निदेशक डॉ. एस. बी. जोशी, सीआईएमएस कॉलेज ऑफ पैरामेडिक के प्रधानाचार्य डॉ. के. एस. नेगी, यूसर्क एग्रो इकोलॉजी इंटरप्रैन्योरशिप डेवलपमेंट सेन्टर सीआईएमएस एंड आर देहरादून केन्द्र समन्वयक डॉ. रंजीत कुमार सिंह, लैब सहायक कमल जोशी एवं सीआईएमएस के शिक्षक गण उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर10

प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

स्पष्ट एक्सप्रेस।
रायवाला, 11 अप्रैल 2025: पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय रायवाला में ग्रेड - I का प्रवेश उत्सव  कार्यक्रम आयोजित किया गया।
          इस अवसर पर आदरणीय प्राचार्या रीता इंद्रजीत सिंह ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए  कहा कि पहली के छात्रों को अगले 12 वर्ष केन्द्रीय विद्यालय में बिताने हैं जहाँ उन्हें एक आदर्श नागरिक बनाने का लक्ष्य लेकर उनके सर्वांगीण विकास हेतु प्रयास किए जाएंगे। विद्यालय की मुख्याध्यापिका कमला कन्याल द्वारा अभिभावकों को विद्यालय  के नियमों से अवगत कराया गया।
          कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या द्वारा छात्रों को उपहार वितरित किए गए। इस अवसर पर पूनम कंडवाल, आकृति, अमरीश  आदि शिक्षक उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर11
______________________________________________

             Bisht Engineering Services

Bisht Engineering Services

एस.एस. बिष्ट (Director): 8650410033

प्रवीण कोठियाल (HR & Admin.): 8791062875

______________________________________________
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments