______________________________________________
खबर01
______________________________________________
खबर02
अभी तो यात्रा शुरू भी नहीं हुई है!
शुरुआत ही खराब हो तो कैसे कटेगा चारधाम यात्रा का सफर
श्यामपुर, 01 अप्रैल 2025: अभी तो चारधाम यात्रा शुरू भी नहीं हुई है और खस्ताहाल सड़कों की वजह से हाईवे पर जाम लगना शुरू हो गया है। चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है, जब गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे, उसके बाद 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।
धरातल पर चारधाम यात्रा के लिए की जाने वाली तैयारियां अभी तक शून्य हैं। इस एक माह के भीतर प्रशासन को युद्धस्तर पर कार्य निपटाने होंगे।
चार धाम यात्रा के लिए सबसे ज्यादा जरूरत है स्ट्रीट लाइट, पानी, स्वच्छता और स्वस्थ सड़कों की। लेकिन धरातल से ये सभी व्यवस्थाएं नदारद हैं। श्यामपुर फाटक से हाट बाजार तक सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण वाहन रेंग रेंग कर चलते हैं।
चारधाम यात्रा की प्रथम चट्टी सत्यनारायण मंदिर से हाईवे पर घनघोर अंधेरा पसरा रहता है। ठीक इसी तरह का हाल गुमानीवाला अमितग्राम से आरटीओ के समीप रेलवे अंडर पास तक का रहता है।
सत्यनारायण और नेपाली फार्म में आज तक राहगीरों के लिए शौचालय तक की व्यवस्था नहीं कर पाई है धामी सरकार। रही बात पानी की तो वो सिर्फ लीक होने सड़कों पर बहने के लिए है।
______________________________________________
खबर-03
प्रशासन की अनदेखी का शिकार चारधाम यात्रा की प्रथम चट्टी और नेपाली फार्म
देहरादून, 03 मार्च 2025: चारधाम यात्रा सर पर है और प्रशासन पोस्टरों बैनरों विज्ञापनों तक ही चारधाम की तैयारियों में जुट हुआ है। प्रशासन चारधाम यात्रा की प्रथम चट्टी सत्यनारायण मंदिर की अनदेखी कर रहा है, जिससे यात्री शौच तक के लिए जंगली जानवरों से भरे राजाजी नेशनल पार्क में जाने का जोखिम उठाते हैं।
समीप की प्रसाद की एक दुकानदार ने बताया कि यहां ना तो शौचालय की सुविधा है, ना पीने के पानी की और ना ही रात में आए यात्रियों के लिए आराम करने की व्यवस्था है। जबकि देश के कोने कोने से यात्री यहां दर्शनों के लिए आते हैं। सत्यनारायण मंदिर प्रशासन की अनदेखी का शिकार हो रहा है।
ठीक ऐसा ही हाल नेपाली फार्म का भी है। वहां तो सालभर देश विदेश से मुसाफिर, यात्री, पर्यटक, देशी-विदेशी आते-जाते रहते हैं। लेकिन शासन प्रशासन ने इस ग्रामीण क्षेत्र को अनदेखा किया हुआ है। लोगों का कहना है कि यहां के विधायक की उदासीनता के कारण यहां का विकास धरातल पर नहीं उतर रहा है।
______________________________________________
खबर04
बालिकाओं में किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तन व स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी गई
रायवाला, 05 अप्रैल 2025: शनिवार को प्रतीतनगर रायवाला स्थित सत्येश्वरी मेमोरियल इंटर कालेज में स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के तहत श्री सत्य साईं संजीवानी हॉस्पिटल रायवाला में एक दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल के जनसम्पर्क अधिकारी चित्रवीर क्षेत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में बालिकाओं में किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तन व स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी गई। संजीवनी हॉस्पिटल की मुख्य चिकित्सक डॉ प्रणति दास व वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सूरज सिंह ने छात्र छात्राओं को किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक बदलाव के सम्बन्ध में जानकारी दी। इस दौरान होने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में भी विस्तार से बताया। डॉ प्रणति दास ने बताया कि शिविर के दौरान अधिकतर बालिकाओं में एनीमिया, मासिक धर्म में अनियमियतता, सफ़ेद पानी की समस्या और मासिक धर्म के दौरान कमर में दर्द पाया गया है।
जिनकी जाँच उपरान्त उन्हें निःशुल्क दवाएं भी दी गयी। इस दौरान वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सूरज सिंह ने बताया कि अभिभावक अपने बच्चों को घर का बना खाना देने पर विशेष ध्यान दें और बच्चे के उत्तम स्वास्थ्य के लिए उनको खेलकूद व व्यायाम के लिए प्रेरित करें। साथ ही बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए उनको मोबाइल व शोसल मिडिया से भी दूर रखने की आवश्यकता है। शिविर में विद्यालय के 120 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
इस दौरान डॉ रजनी सिंह, डॉ ऋतु नेगी, प्रधानाचार्य आरपी मैठाणी, प्रमोद बड़ोला, इन्द्र मोहन रतूड़ी, विजय कंडवाल, अंकित कुमार, उषा जोशी, रश्मि चमोली, सिप्रा सखी, रोशनी नौटियाल सहित सत्य साईं संजीवनी की टीम मौजूद रही।
_____________________________________________
खबर 05
गर्मी से राहत पहुंचने को बच्चों को बांटीं पानी की बॉटलें, मनाया अपना जन्मदिवस
ऋषिकेश, 05 अप्रैल 2025: अमूमन तो लोग केक काट कर गिफ्ट और मिठाई आदि बांटकर अपना जन्मदिन मनाते हैं।
लेकिन श्रीमती वंदना भाटिया ने गर्मी की शुरुआत को देखते हुए बच्चों को पानी की बॉटलें बांटकर अपना जन्मदिन मनाया।
नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट शिक्षण स्थान में श्रीमती वंदना भाटिया ने अपने जन्म दिवस के मौके पर ट्रस्ट में पढ़ रहे बच्चों को पानी की बॉटलें बांटीं। इस दौरान श्रीमती वंदना भाटिया ने 35 बच्चों को तेज गर्मी की शुरुआत को देखते हुए स्कूल के लिए पानी बॉटल उपलब्ध कराई।
श्रीमती वंदना भाटिया समय-समय पर संस्था को व जरूरतमंद लोगों के लिए अपना सहयोग प्रदान करती रहती हैं। चाहे व्हीलचेयर हो या बच्चों के लिए नोटबुक, ट्रैकसूट हो उनके द्वारा इस तरह का सहयोग किया जाता रहता है। श्रीमती वंदना भाटिया के इस सहयोग के लिए ट्रस्ट ने उनका आभार एवं धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर श्रीमती वंदना भाटिया, मयंक भाटिया, श्रीमती चेरी एवं उनकी दोनों पुत्रियां व आचार्य संतोष व्यास, अध्यापिका श्रीमती सीखा पाल, सह संस्थापक नूपुर गोयल आदि मौजूद रहे।
_____________________________________________
खबर 06
06 अप्रैल 2025 को आईडीपीएल वीरभद्र (हॉकी ग्राउंड) में बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर का 134 वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा
श्यामपुर, 06 अप्रैल 2025: ऑल इंडिया पंजाब एण्ड सिंध बैक एससी / एसटी इम्पलाईज वैलफेअर काउन्सिल (रजि०) संगठन के महासचिव कृष्णा पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार 06 अप्रैल को आईडीपीएल वीरभद्र (हॉकी ग्राउंड) में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर का 134 वां जन्मोत्सव मनाने जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचन्द अग्रवाल मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में मेयर ऋषिकेश शम्भू पासवान, कार्यक्रम प्रेरणास्रोत अतिथि चमन लाल महाप्रबन्धक पंजाब एण्ड सिंध बैंक चंडीगढ़, विशिष्ट अतिथि अक्षित चौधरी ऑचलिक प्रबन्धक पंजाब एण्ड सिंध बैक, कृष्णा गोपाल महाप्रबन्धक पंजाब एण्ड सिंध बैंक दिल्ली, जगमिन्दर कण्डेरा राष्ट्रीय अध्यक्ष वाल्मीकि समाज विकास परिषद (रजि) नई दिल्ली, हेतराम चेयरमेन ऑल इंडिया पंजाब एण्ड सिंध बैक एससी/एसटी इम्पलाईज वैलफेअर काउन्सिल (रजि) कानपुर, अतिथि चन्द्र मोहन पोखरियाल मंडल अध्यक्ष भाजपा, विजय कुमार निरंजन पूर्व उप महाप्रबनधक पंजाब एण्ड सिंध बैक झॉसी के साथ भारत वर्ष से संगठन के केन्द्रिय पदाधिकारी एंव सदस्यगण के साथ-साथ काफी संख्या में गणमान्य लोग शिरकत करेंगे।
______________________________________________
खबर07
सभ्यताओं के निर्माण में खगोलीय संक्रांति संरचना का विशेष प्रभाव पड़ता है : डॉ. धनाकर ठाकुर
आईडीपीएल, 05 अप्रैल 2025: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून में सनातन नववर्ष स्वागत के उपलक्ष्य में शैक्षिक उन्नयन हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर डॉ.धनाकर ठाकुर, कार्यक्रम संयोजक श्रीकांत सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ.धीरेंद्र रांगड ने मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
अपने संबोधन में बोलते हुए कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ. धनाकर ठाकुर ने कहा कि सभ्यताओं के निर्माण में खगोलीय घटनाओं का विशेष प्रभाव पड़ता है हमारे जीवन आधारित जो भी घटनाएं घटित होती थी उनके पीछे खगोलीय संक्रांति संरचना का ही प्रभाव है पृथ्वी पर भूकंप सुनामी आदि आना भी खगोलीय घटनाओं का ही स्वरूप है और उनकी गणना हम अपने नक्षत्रो के माध्यम से ज्ञात कर लेते थे और उनका प्रभाव हमारे ऊपर कितना अधिक पड़ता है यह ज्योतिष विज्ञान से समझा जा सकता है ।आदिकाल में हमारे ऋषि मुनियों ने ग्रहों की दूरी भी इसी माध्यम से ज्ञात की थी । तुलसीदास जी ने तो सूर्य तक की दूरी का वर्णन हनुमान चालीसा में किया है जो आज वैज्ञानिक युग में सत्यापित की जा रही है उसको हम सत्य मान रहे है।
अपने उद्बोधन में विशेष अतिथि डॉ.धीरेंद्र रांगड ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को हमारे सनातन वैदिक जानकारी होना भी आवश्यक है और इस प्रकार की कार्यशालय उनके लिए ज्ञानवर्धक है।
कार्यक्रम में विद्यालय की संगीत विभाग प्रभारी श्रीमती मोनिका रौतेला के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक स्थिति अभी की गई जिसमें सभी ने योगासन की मुद्राओं की सराहना की ।
इस अवसर पर विद्यालय की एसएमसी अध्यक्ष अपर्णा सिंह, कराटे चैंपियन शिवानी गुप्ता, पेड़ बाबा डॉ सीएम मिश्रा, डॉ. सुधीर कुमार, अनुसूया प्रसाद बंगवाल, विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता विजयपाल सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह रावत, सुरेश बलोदी, दिवाकर नैथानी, सुशील सैनी, मेजर सुशील रावत, बद्री प्रसाद सती, ऋषिराम उनियाल, श्रीमती रेखा पवार, श्रीमती मोनिका रौतेला, श्रीमती माधुरी रावत, श्रीमती सुनीता पवार, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता आचार्य मनुश्री, विनोद पवार, मनोज शर्मा, बलबीर रावत आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजवीर लोचन सिंह व संचालन अनुसूया प्रसाद बंगवाल और मनोज कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।
______________________________________________
खबर08
धरती से हरे-भरे पेड़ों को काटकर लॉन बनाना विकास नहीं विनाश : प्रो अहलूवालिया
ऋषिकेश, 05 अप्रैल 2025: पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश तथा उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, यूकास्ट के तत्वाधान में बीएमएलटी विभाग में जल संरक्षण पर एक सेमिनार आयोजित हुआ। जिसमें डॉ अरुण दीप अहलूवालिया, पूर्व प्रमुख भू विज्ञान विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ ने व्याख्यान दिया।
इस अवसर पर विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर गुलशन कुमार ढींगरा ने डॉ अरुणदीप अहलूवालिया का स्वागत किया तथा भू विज्ञान के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यों तथा जन जागरूकता अभियान के तहत उनकी उपलब्धियां के बारे में बताया ।
इस अवसर पर श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एन के जोशी जी के संदेश में कहा गया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों द्वारा छात्र-छात्राओं में पर्यावरण को सुरक्षित तथा संरक्षित रखने के प्रयास में आगे बढ़ाने की ओर प्रेरित करने के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
परिसर निदेशक प्रो महावीर सिंह रावत ने इस अवसर पर प्रो अहलूवालिया का परिसर में स्वागत किया । इसके बाद प्रो गुलशन कुमार ढींगरा द्वारा प्रो अरुणदीप अहलूवालिया को शॉल तथा गंगाजली भेंट स्वरूप दी।
कार्यक्रम में परिसर के गणित विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो अनीता तोमर, वनस्पति विभाग के प्रो वी डी पांडे, डॉ शालिनी रावत, डॉ एस के कुड़ियाल, हिंदी विभाग के प्रो अधीर कुमार, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉ बिंदु देवी, एमएलटी विभाग की शालिनी कोटियाल, अर्जुन पालीवाल निशांत भाटला उपस्थित रहे। इस सेमिनार में रिसर्च स्कॉलर तथा परिसर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
अंत में वनस्पति विज्ञान विभाग से डॉ प्रीति खंडूरी ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन एमएलटी विभाग की प्रवक्ता सफिया हसन ने किया ।
______________________________________________
खबर09
निर्माण कार्यों में पाई गई अनियमिताओं को लेकर महापौर शंभू पासवान ने संबंधित अधिकारियों को दिए कार्यवाही के निर्देश
ऋषिकेश, 05 अप्रैल 2025:
शनिवार को महापौर शंभू पासवान ने वार्ड संख्या- 9, क्षेत्र रोड ऋषिकेश में नवनिर्मित सड़क का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमिताओं को लेकर महापौर शंभू पासवान ने संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल, जेई संदीप रतूड़ी, पार्षद रीना शर्मा, देवदत्त शर्मा, दीपक धमीजा, दिनेश सती, शिवकुमार गौतम, राजपाल ठाकुर, कपिल गुप्ता, राजेश भट्ट, सुजीत यादव आदि मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर-10
प्रशासन की अनदेखी का शिकार चारधाम यात्रा की प्रथम चट्टी और नेपाली फार्म
देहरादून, 03 मार्च 2025: चारधाम यात्रा सर पर है और प्रशासन पोस्टरों बैनरों विज्ञापनों तक ही चारधाम की तैयारियों में जुट हुआ है। प्रशासन चारधाम यात्रा की प्रथम चट्टी सत्यनारायण मंदिर की अनदेखी कर रहा है, जिससे यात्री शौच तक के लिए जंगली जानवरों से भरे राजाजी नेशनल पार्क में जाने का जोखिम उठाते हैं।
समीप की प्रसाद की एक दुकानदार ने बताया कि यहां ना तो शौचालय की सुविधा है, ना पीने के पानी की और ना ही रात में आए यात्रियों के लिए आराम करने की व्यवस्था है। जबकि देश के कोने कोने से यात्री यहां दर्शनों के लिए आते हैं। सत्यनारायण मंदिर प्रशासन की अनदेखी का शिकार हो रहा है।
ठीक ऐसा ही हाल नेपाली फार्म का भी है। वहां तो सालभर देश विदेश से मुसाफिर, यात्री, पर्यटक, देशी-विदेशी आते-जाते रहते हैं। लेकिन शासन प्रशासन ने इस ग्रामीण क्षेत्र को अनदेखा किया हुआ है। लोगों का कहना है कि यहां के विधायक की उदासीनता के कारण यहां का विकास धरातल पर नहीं उतर रहा है।
______________________________________________
खबर-11
नेपाली फार्म में बिगड़ती ट्रैफिक अव्यवस्थाओं पर ध्यान दे पुलिस प्रशासन
ऋषिकेश, 09 मार्च 2025: नेपाली फार्म में पुलिस प्रशासन गैर मौजूदगी के चलते ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। ऐसे में नेपाली फार्म में रोजाना ट्रैफिक पुलिस की जरूरत है। डग्गामार वाहन जहां चाहे वहां वाहन खड़े कर देते हैं। स्थानीय पुलिस भी बेसुध बनी रहती है।
इसके अलावा, रेड लाइट होने पर वाहन जेब्रा लाइन से 3-4 मीटर आगे रुकते हैं। जबकि पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों को खबर के माध्यम से कई बार चेताया जाता रहा है।
सर्विस लेन वाले तिराहे के बीच कहीं पर भी वाहनों को रोक कर सवारियां उतारी जाती हैं। जबकि सर्विस लेन वाले तिराहे पर चौपहिया वाहन आड़े-तिरछी खड़े रहते हैं। जिस वजह से सवारियां उतरने के लिए जगह नहीं मिल पाती है। ऐसे स्थिति में ट्रैफिक पुलिस की कमी देखने को मिलती है।
सप्ताह भर पहले ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनवर खान ने सर्विस लेन तिराहे पर अतिक्रमण की कार्यवाही की थी। लेकिन अव्यवस्था ने फिर से घर कर लिया है। ऐसे में नेपाली फार्म में ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी होना अनिवार्य है।
______________________________________________
खबर- 12
वीकेंड के दिनों में नेपाली फार्म तिराहा बन जाता है मिनी बस अड्डा, प्रशासन बेखबर
ऋषिकेश, 09 मार्च 2025: वीकेंड के दिनों में नेपाली फार्म मिनी बस अड्डे का रूप ले लेता है। लेकिन शासन प्रशासन की ओर से नेपाली फार्म में बढ़ती भीड़ पर शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।
मई माह से चारधाम यात्रा भी शुरू होने वाली है। बावजूद इसके जनहित की खातिर व्यवस्थाओं से कोसों दूर है। यात्रियों के लिए ना ही पानी की व्यवस्था है, ना ही सुलभ शौचालय की।
______________________________________________
खबर-13
श्यामपुर, 05 अप्रैल 2025: श्यामपुर बाईपास स्थित लक्ष्मी कंपलेक्स में (तुलसी विहार निवासी) शिवा इलेक्ट्रॉनिक की शॉप संचालक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई।
शनिवार शाम चार बजे शिवा इलेक्ट्रॉनिक की शॉप संचालक पंकज गोयल अपने गोदाम से निकल कर दुकान की ओर जा रहे थे। श्यामपुर हाट बाजार के समीप ऋषिकेश से हरिद्वार की ओर जा रहे ट्रक की चपेट में आ गए। जिस कारण पंकज गंभीर रूप से घायल हो गए।
______________________________________________
0 Comments