______________________________________________
खबर01
चार धाम यात्रा को देखते हुए में टाले जाएं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने जुलाई प्रथम सप्ताह में चुनाव कराने की मांग की
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 04 अप्रैल 2025: संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने प्रदेश सरकार से चारधाम यात्रा को देखते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जुलाई माह में करने की मांग की है। मई माह में प्रस्तावित पंचायत चुनाव करने से परिवहन व्यवसाईयों को चारधाम यात्रा प्रभावित होने का अंदेशा है।
ऋषिकेश प्रेस क्लब सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष भूपाल सिंह नेगी ने कहा कि इस वर्ष चार धाम यात्रा के अच्छे परिणाम आने की संभावना है। प्रदेश सरकार प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव करने की योजना बना रही है। आठ में से 10 में के बीच चुनाव हो सकते हैं। जिसमें पोलिंग पार्टियों, मत पेटियों को लाने और ले जाने के लिए हमारी कंपनियों की बसों का अधिग्रहण किया जाएगा।
संजय शास्त्री जितेंद्र सिंह नेगी
उन्होंने कहा कि इस माह चार धाम यात्रा चरम पर होती है। 30 अप्रैल से यात्रा शुरू हो जाएगी। चार धाम यात्रा पर ही यहां के परिवहन व्यवसाईयों की आर्थिक की निर्भर करती है। मई- जून में चार धाम यात्रा चरम पर होती है। ऐसी स्थिति में प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव करवाना व्यावहारिक नहीं है। उन्होंने सरकार से पंचायत चुनाव जुलाई माह प्रथम सप्ताह में करने की मांग की।______________________________________________
खबर02
______________________________________________
खबर03
स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी थान सिह रावत वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता
बीए षष्ठ्म सेमेस्टर के छात्र गौरव रावत तथा बीए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा कुमकुम ने चैम्पियन का पुरस्कार जीता
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 04 अप्रैल 2025: स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी थान सिह रावत राजकीय महाविद्यालय नैनीडांडा, पौड़ी गढ़वाल में विगत दो दिनों से चल रही वार्षिक क्रीड़ा समारोह का गुरूवार को भव्य समापन हुआ।
अंतिम दिन टेबल टेनिस में छात्र/छात्रा वर्ग, खो, खो छात्रा वर्ग, कैरम छात्र/छात्रा वर्ग, शतरंज छात्र/छात्रा वर्ग, रस्सा-कसी छात्र/छात्रा वर्ग व म्युजिकल चैयर प्रतियोगिताएं आयेजित की गई, जिसमें छात्र/छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बीपी उनियाल, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. धीरेन्द्र सिंह, सह क्रीडा प्रभारी डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा व वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रो. इन्दु तिवारी, डॉ. अंजना शर्मा, डॉ. अर्चना ने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राओं बीए षष्ठ्म सेमेस्टर के छात्र गौरव रावत तथा बीए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा कुमकुम ने चैम्पियन का पुरस्कार जीता।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बीपी उनियाल ने चैम्पियन छात्र/छात्रा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य जी ने छात्र/छात्राओं को खेल भावना के साथ खेल गतिविधियों में उत्साह व उमंग के साथ सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया। अतः में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए क्रीड़ा प्रभारी डॉ. धीरेन्द्र सिंह ने छात्रों को हार-जीत की परवाह किए बिना खेल गतिविधियों में प्रतिभाग करने को महत्वपूर्ण बताया। तथा वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं के सफलता पूर्वक सम्पन्न हो जाने पर महाविद्यालय के शैक्षिक व शिक्षणेत्त कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. पवन कुमार ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर04
आरूषी सुंद्रियाल के नेतृत्व में महिलाओं ने किया हिमांशु पुंडीर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 04 अप्रैल 2025: पूर्व मेयर प्रत्याशी आरूषी सुंद्रियाल के नेतृत्व में महिलाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में अपना रोटी बैंक चलाने वाले आम आदमी पार्टी युवा विंग के नेता हिमांशु पुंडीर के खिलाफ भड़की महिलाओं ने सबसे पहले उसकी फोटो के मुंह पर कालिक पोती और फिर जूतों की माला पहनाई जिसके बाद कुछ महिलाएं कालिक लगी फोटो पर जूतों की माला से सजी फोटो को चप्पल से पीटती नज़र आई।
02 अप्रैल को देहरादून प्रेस क्लब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में हिमांशु ने कबूल किया कि सागर कपूर को शिवम् गुप्ता के घर से जबरदस्ती गलती से शिवम् गुप्ता का आदमी समझ के उठाया गया था क्योंकि दिल्ली के सागर कपूर वहां एक महीने से किराए पर रह रहे थे। इसके बाद हिमांशु ने कहा कि पुलिस ने सागर को मेरे सुपर्थ कर दिया, आपको बता दे कि इस बात पर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ है कि आख़िर क्यों पुलिस ने सागर को हिमांशु के हवाले किया। सोशल मीडियो पर अब इस बात पर काफी सवाल खड़े हो रहे है। इसके बाद मीडिया कर्मियों द्वारा निंदा होने पर हिमांशु ने सागर कपूर की पत्नी अन्नू पर देह व्यापार की सरगना होने का बेबुनियाद आरोप लगाए।
इसके बाद हिमांशु अपने ही प्रेस नोट में जो लिख कर लाया थे उस मुद्दे से भटक गए और सागर कपूर ने जिस इवेंट मैनेजमेंट कंपनी, राज कम्युनिकेशन से प्रेस कॉन्फ्रेंस ऑर्गेनाइज करवाई थे उसके मालिक राज छाबड़ा पर भड़क गए। बौखलाए हिमांशु ने इवेंट कंपनी के मालिक राज छाबड़ा की धर्म पत्नी का भी अपमान किया और उनका घर देह व्यापार की कमाई से चलने का बेबुनियाद इल्जाम लगाने लगे। दरअसल हिमांशु द्वारा 01 अप्रैल को हुई राज कम्युनिकेशन द्वारा आयोजित सागर कपूर की प्रेस कॉन्फ्रेंस को रुकवाने के अनेक प्रयास किया जा रहे थे, सागर ने राज पर पहले राजनीतिक दबाव बनाने की कोशिश की, फिर पैसों से खरीदने की कोशिश की परंतु राज छाबड़ा पीछे नहीं हटे, इससे संबंधित कॉल रिकॉर्डिंग भी सोशल मीडिया पर वायरल है।
पुरुषों के आपसी मामले में आकर हिमांशु द्वारा महिलाओं के अपमान किए जाने से महिलाएं काफी नाराज नजर आईं। इसके खिलाफ महिला समूह बनाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जूतों की माला पहनाई और उनके खिलाफ नारे लगाए। पूर्व मेयर प्रत्याशी आरूषी सुंद्रियाल ने भी इस मामले में विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, हिमांशु पर पहले भी प्रेम नगर थाने में महिला संबंधित मामले में मुकदमा हो चुका है जिसकी एफआईआर संख्या 53/22 है। महिलाओं के प्रति ऐसा आचरण रखने वाला व्यक्ति जन प्रतिनिधि नहीं हो सकता ऐसे लोगों का बहिष्कार होना चाहिए और ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।
इस मौके पर मौजूद सागर कपूर की पत्नी अन्नू ने कहा कि, मेरे ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं जिससे मेरे मान सम्मान को गहरी क्षति पहुंची है। मैं अचंभित हूं कि जिस व्यक्ति को मैं जानती तक नहीं हूं वह पहले मेरे घर में जबरन घुस जाता है मेरे पति के साथ मारपीट करता है और फिर उल्टा फिर मुझ पर आरोप लगा देता है। प्रदर्शन में प्रीति, नेहा, कविता, किरण, गीता, काजल इत्यादि महिलाएं शामिल रही।
______________________________________________
खबर05
परिजनों ने कराया नेत्रदान
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 04 अप्रैल 2025: सनातन धर्म में दान का महत्व शुरू से ही रहा है। धर्म की रक्षा करने के लिए ऋषि दधीचि ने अपनी हड्डियों का दान शस्त्रों को बनाने के लिए किया था। आज भी ऋषि दधीचि के बताए मार्ग पर कुछ लोग चलने का काम कर रहे हैं। जिससे नेत्र विहीन लोगों की जिंदगी में उजाला हो रहा है।
विस्तृत जानकारी देते हुए नेत्रदान कार्यकर्ता व लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग ने बताया कि संत निरंकारी मिशन से जुड़े माला के 108 मनके की आयु पूरी कर चुके श्यामपुर निवासी तुगल राम पाल अब इस दुनिया में नहीं है। लेकिन उनकी आंखें अब भी इस दुनिया के नजारे देखेगी। क्योंकि जनवरी माह में भतीजे सुखबीर की मृत्योपरा़त नेत्र दान के समय नेत्र दान के निर्णय से निरंकारी मिशन के नगर प्रमुख सुरेन्द्र कथुरिया को अवगत करा दिया था, जिन्होंने टीम को सूचित किया।
ज्ञात रहे कि जानकारी में 108 वर्ष की आयु में उत्तराखंड का पहला नेत्र दान है। भारत में अब तक 113 वर्ष का नेत्रदान पूर्व में हुआ है।
नेत्र दान की कड़ी में लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि द्वारा चलाए जा रहे नेत्रदान के अभियान में वर्ष 2022 से जुड़े पूर्व में दो व्यक्तियों के मृत्योपरांत नेत्र दान करा चुके नजफगढ़ दिल्ली निवासी कृष्ण कालड़ा ने भी अपने चाचा देवी लाल के नश्वर दुनिया से अलविदा होते समय नेत्रदान कराया।
डॉ. शराफ हॉस्पिटल रमेश छिमवाल ने रेस्क्यू टीम के साथ निवास पर जाकर कार्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिए।
नेत्र दान की श्रृंखला में देहरादून खुडबुडा़ निवासी आर्य समाज से जुड़े पुर्व पार्षद व केमिस्ट एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष रह चुके मिनी भईया के नाम से परिचित देव प्रकाश के पुत्र निखिल ने पिता ने नेत्र दान के निर्णय से आमोद प्रकाश को अवगत कराया। जिनकी सूचना पर हिमालयन हॉस्पिटल की नेत्रदान टीम ने निवास पर जाकर कार्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिए। लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के सचिव राजीव खुराना के अनुसार मिशन द्वारा अब तक 392 व्यक्तियों के नेत्रदान कराए जा चुके हैं जिससे 784 व्यक्ति लाभान्वित हो चुके हैं।
______________________________________________
खबर07
तो इन धूलभरी राहों पर होगी चारधाम यात्रा!
स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 04 अप्रैल 2025: श्यामपुर फाटक से श्यामपुर हाट बाजार तक सालों से क्षतिग्रस्त हाईवे मार्ग।
श्यामपुर, 04 अप्रैल 2025: श्यामपुर फाटक से श्यामपुर हाट बाजार तक सालों से क्षतिग्रस्त हाईवे मार्ग।
______________________________________________
खबर07
सावधान!
गजराज को लगी खदरी गांव की लत
श्यामपुर, 04 अप्रैल 2025: श्यामपुर क्षेत्र का खदरी खड़कमाफ गांव हाथी के लिए पसन्दीदा क्षेत्र बन गया है।
चारे व भोजन की तलाश में यहां पहले हाथी रात्रि को गांव में प्रवेश करता था। लेकिन समय बीतने के साथ ही उसे गांव की लत लग गई है जिसके कारण अब हाथी यहां रात गुजर जाने के बाद भी चहल कदमी करता दिखाई दे जाता है। ऐसा नजारा शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को देखने को मिला, जब जंगली हाथी उन्हें गांव की गलियों में टहलता हुआ नजर आया। जिसे देखकर लोग भौंचक्के रह गए। लोग भी उससे कुछ दूरी बनाकर पीछे पीछे टहलने लगे। सुबह का वक्त होने होने के चलते सड़कें सुनसान होने से कोई दुर्घटना नहीं हुई।
ग्रामीणों से हाथी के आबादी में आने की सूचना वन विभाग को दे दी थी, लेकिन कुछ देर बाद हाथी वापस जंगल की तरफ चला गया। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी को आबादी में आने से रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की माँग की है।
______________________________________________

0 Comments