स्पष्ट एक्सप्रेस 04 अप्रैल 2025

______________________________________________
खबर01

नगर निगम ऋषिकेश कार्यालय की भूमि पर बनने जा रही बहुमंजिला पार्किंग एवं कार्यालयों को लेकर बैठक आहूत

स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 03 अप्रैल 2025: नगर निगम ऋषिकेश में महापौर शंभू पासवान की अध्यक्षता में ऋषिकेश नगर निगम कार्यालय की भूमि पर बनने जा रही बहुमंजिला पार्किंग एवं कार्यालयों के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। 
          बैठक में महापौर शंभू पासवान ने एमडीडीए के वीसी बंशीधर तिवारी, सचिव मोहन सिंह बर्निया व अन्य पदाधिकारियों के साथ कईं महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। एमडीडीए वीसी बंशीधर तिवारी ने इस प्रोजेक्ट को एक ऐतिहासिक प्रोजेक्ट बताते हुए इसके निर्माण के कार्य को गति से पूर्ण करने व ऋषिकेश को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया ।
          महापौर शंभू पासवान ने बताया कि एमडीडीए द्वारा बनाए जाने वाली इस इमारत में 1145 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा होगी, पार्किंग लिफ्ट, स्टेप पार्किंग, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए चार्जिंग पॉइंट्स, सेल्फी पॉइंट्स, पब्लिक टॉयलेट्स आदि की सुविधा भी होगी। साथ ही एमडीडीए का कार्यालय, विद्युत एवं जल संस्थान के कार्यालयों के लिए भी स्थान दिया जाएगा।
          बैठक में एमडीडीए अधिशासी अभियंता सुनील कुमार, एमडीडीए वास्तुविद दृष्टि जैन, ऋषिकेश नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत, सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट व विद्युत विभाग एसडीओ अर्चित उपस्थित रहे । 
______________________________________________
खबर 02 

ढालवाला बाईपास मार्ग पर दुकानों व रेहड़ियों के अवैध अतिक्रमण को हटाया 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
मुनिकीरेती, 03 अप्रैल 2025: आगामी चारधाम यात्रा के मद्देनजर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस की संयुक्त टीम ने ढालवाला बाईपास मार्ग पर दुकानों व रेहड़ियों के अवैध अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान संयुक्त टीम ने एक दर्जन से अधिक अतिक्रमण सामग्री जब्त की। 
          जिलाधिकारी टिहरी के निर्देश पर आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक योगेश पांडे और सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस व पालिका की टीम जेसीबी, ट्रैक्टर के साथ ढालवाला चौकी में एकत्र हुई। यहां बाईपास मार्ग में ढालवाला पुल से टीम ने मुख्य मार्ग में पसरे दुकानों और रेहड़ियों के पसरे अवैध अतिक्रमण को हटाना शुरू किया। अचानक कार्यवाही होता देख अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई और आनन-फानन में वह अपना सामान समेटने लगे। यहां से टीम ने भद्रकाली तिराहे तक मुख्य मार्ग में पसरे अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान टीम ने एक दर्जन से अधिक अतिक्रमण सामग्री को जब्त कर खाराश्रोत स्थित अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में भेजा। 
          अभियान में पुलिस उपनिरीक्षक आशीष शर्मा, प्रदीप रावत, एएसआई आदेश शर्मा, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, सफाई सुपरवाइजर बाबू सिंह, समर सेमवाल, गोविंद जगूड़ी, सौरभ पांडे, ज्योति पसपोला, सुभाष, वीरू कैंतुरा आदि मौजूद थे।
______________________________________________
खबर03

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना के अंतर्गत प्रथम चरण के टेस्ट में 60 बालकों ने प्रतिभाग किया

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 03 अप्रैल 2025: मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना के अंतर्गत नगर निगम ऋषिकेश के वार्ड संख्या 1 से संख्या 40 तक के 8 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बालकों का प्रथम चरण बैटरी टेस्ट आज श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के क्रीड़ा मैदान में संपन्न हुए। प्रथम चरण के टेस्ट में 60 बालकों ने प्रतिभाग किया। 
       कल श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में ही उपरोक्त वार्ड एवं 8 वर्ष से 14 वर्ष आयुवर्ग की बालिकाओं के प्रथम चरण के बैटरी टेस्ट लिए जाएंगे।
       नोडल अधिकारी पंकज कुमार सती व्यायाम शिक्षक पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण में चयनित खिलाड़ियों के 8 व 9 अप्रैल को द्वितीय चरण के बैटरी टेस्ट लिए जाएंगे।
          उक्त कार्यक्रम के संपादन में नगर निगम ऋषिकेश के खेल सीबी समन्वयक चन्द्रपाल सिंह राउमावि पशुलोक, पंकज सती पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज आईडीपीएल, विकास नेगी श्री भरत मन्दिर इण्टर कॉलेज, श्रीमती इन्दु काला राबाइका ऋषिकेश, श्रीमती मोनिका चौहान हरिचंद गुप्ता आदर्श कन्या इण्टर कालेज श्रीमती पूनम बिष्ट, प्रवीण रावत श्री भरत मन्दिर इण्टर कालेज ऋषिकेश, शुभम पाल कोच आदि ने निर्णायक के दायित्वों का निर्वहन किया।
नगर निगम ऋषिकेश से प्रत्येक आयु वर्ग में 6-6 बालक एवं बालिकाओं का चयन जनपद स्तर के लिए किया जाएगा।
         इस अवसर पर स्थानीय विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं के साथ उनके शिक्षक टीम प्रभारी व्यायाम शिक्षक सहित भरत मंदिर इण्टर कॉलेज के सम्मानित शिक्षक गण भी उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर04
______________________________________________
खबर05

टप्पेबाजों से रहें सावधान!

टैम्पो में बैठी महिला के पर्स से उड़ाए 22 हजार 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 04 अप्रैल 2025: ग्राम खैरी खुर्द लेन नं 1 निवासी महिला विमल बिष्ट ने बाईपास चौकी में लिखित तहरीर देकर बीते रोज की घटना से अवगत कराया है।
पीड़ित महिला विमल बिष्ट ने बताया कि चौकी में और एप्लीकेशन लेकर प्रतिलिपि बिना साइन किए दे दी। चौकी में मौजूद सिपाही ने कहा कि दस्तखत चौकी प्रभारी ही करके देते हैं जो उस समय मौजूद नहीं थे। कहा कि फोन करके सूचित करेंगे।
          बता दें कि कल 02 अप्रैल 2025 को महिला विमल बिष्ट खैरी खुर्द से विक्रम (टैंपो) से ऋषिकेश जाने के लिए बैठी थी। ऋषिकेश जाते समय लगभग ₹22,000 उसके पर्स से किसी ने उड़ा लिए थे। उन्होंने बताया कि वे पैसे लेकर ज्वैलरी शॉप पर जाने के लिए निकली थीं।
          विमला बिष्ट को दो महिलाओं पर शक था, जो एक बच्चे को गोदी में लिए श्यामपुर बाईपास से बैठी थीं और मुर्गी फार्म के समीप उतरीं थीं। विमला बिष्ट को पूरा-पूरा शक है कि इन्हीं दो महिलाओं ने उनके पैसे चोरी किए हैं।
          विमला बिष्ट पत्नी एसएस बिष्ट ने श्यामपुर चौकी पुलिस को टप्पेबाजों द्वारा आज चोरी की घटना की तहरीर दी है। 
_____________________________________________
खबर 06

ढालवाला में कुछ कंपनियों द्वारा किया जा रहा कर्मचारियों का आर्थिक शोषण

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ढालवाला, 04 अप्रैल 2025: ढालवाला इंडस्ट्रियल एरिया में कुछ कंपनियों में कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता आशीष श्रीवास्तव द्वारा लिखित शिकायत देकर एसडीएम नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल के संज्ञान में लाया गया है। 
          सामाजिक कार्यकर्ता ने ढालवाला की कुछ कंपनियों पर आरोप लगाया है कि फैक्ट्रियों में महिलाओं का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। कुछ कंपनियों द्वारा कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों का ना तो पीएफ काटा जाता है और ना ही ईएसआई कट रहा है। इसके साथ साथ उन्होंने दो अन्य कंपनियों का नाम लेते हुए बताया कि उक्त कंपनी में कार्यरत हेल्परों (महिला हो अथवा पुरुष) के साथ सुपरवाइजर और जीएम द्वारा भी दुर्व्यवहार किया जाता है।
          आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि यदि हेल्परों द्वारा छुट्टी ले ली जाती है या मांग ली जाती है तो अगले दिन जबरदस्ती नौकरी से निष्कासित कर दिया जाता है। छुट्टी मांगने पर भी नहीं मिलती है और कहा जाता है की छुट्टी करोगे तो नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। 
          सामाजिक कार्यकर्ता आशीष श्रीवास्तव ने पत्र के माध्यम से एसडीएम नरेंद्रनगर से निवेदन किया है कि इस संबंध में कंपनियों की जांच की जाए और सिडकुल की नियमावली एवं सरकार के मानकों के आधार पर जो भी इंडस्ट्री कंपनी कर्मचारियों का आर्थिक व मानसिक शोषण करती हुई पाई जाती है तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाए। जिससे जनता व कर्मचारियों में शासन-प्रशासन की तरफ से स्वस्थ संदेश जाए।
          इसके अलावा आशीष श्रीवास्तव कहा है कि यदि इस संबंध में शासन-प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं की जाती है तो वह 08 अप्रैल को ढालवाला इंडस्ट्रियल एरिया में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास अनशन पर बैठेंगे।
______________________________________________
खबर 07

नगर निगम कार्यालय के ISBT परिसर में स्थानांतरण हेतु कार्यों का महापौर शंभू पासवान ने  किया निरीक्षण 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 03 अप्रैल 2025: बृहस्पतिवार को महापौर शंभू पासवान ने  ऋषिकेश नगर निगम में निगम कार्यालय के स्थानांतरण हेतु चिह्नित ISBT स्थित नगर निगम का प्रस्तावित अस्थाई कार्यालय का निरीक्षण किया।
          इस अवसर पर महापौर शंभू पासवान ने कहा कि नगर निगम के वर्तमान कार्यालय वाले स्थान पर बहुमंजिला पार्किंग एवं कार्यालय का बहुत ही जल्द निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाना है। इस निर्माण कार्य से शहर में पार्किंग एवं ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश का चहुमुखी विकास ही नगर निगम का संकल्प एवं लक्ष्य है।
          निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत, सहायक नगर आयुक्त श्री चंद्रकांत भट्ट, सहायक नगर आयुक्त अमन, अधिशासी अभियंता दिनेश प्रसाद उनियाल, जेई प्रभुदत्त नौटियाल, जेई विनोद पुरोहित, कविता शाह, देवदत्त शर्मा, लल्लन राजभर, सुजीत यादव, उपस्थित रहे ।
______________________________________________
खबर08

निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट सिटी सेंटर देहरादून का भव्य उद्घाटन संपन्न

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 02 अप्रैल 2025: सर्वशक्तिमान की कृपा, ब्रह्मलीन संत निका सिंह जी 'वीरकत' के दिव्य आशीर्वाद और पूज्य महंत बाबा राम सिंह जी के सान्निध्य में, निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट के सिटी सेंटर, देहरादून का भव्य उद्घाटन कल संपन्न हुआ। यह शुभ आयोजन 2 अप्रैल 2025 को शाम 5:00 बजे गुरुद्वारा श्री हरगोविंद साहिब जी, कश्मीरी कॉलोनी, निरंजनपुरी, देहरादून में आयोजित किया गया।
          इस विशेष अवसर पर गणमान्य अतिथि, शिक्षाविद् और शुभचिंतक उपस्थित रहे, जिन्होंने संस्था के उद्देश्य को निरंतर सहयोग प्रदान किया। गुरुद्वारा समिति की ओर से सरदार मंजीत सिंह (अध्यक्ष) और सरदार सुखचैन सिंह (सचिव) विशेष रूप से उपस्थित रहे। निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट की ओर से श्री अजय शर्मा (महाप्रबंधक) और डॉ. ओंकार सिंह (प्रशासक) विशेष रूप से उपस्थित रहे। यह विस्तार संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नैतिक मूल्यों के साथ उनके समग्र विकास के लिए समर्पित है।
          निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट के प्रबंधन, स्टाफ और डॉक्टर्स इस ऐतिहासिक अवसर के सभी सहभागीगण का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण क्षण को विशेष बनाया।
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments