स्पष्ट एक्सप्रेस 03 अप्रैल 2025

______________________________________________
खबर01

टप्पेबाजों से रहें सावधान!

टैम्पो में बैठी महिला के पर्स से उड़ाए 15 हजार 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 02 अप्रैल 2025: ग्राम खैरी खुर्द में निवासरत एक महिला विमल बिष्ट ने बाईपास चौकी प्रभारी के नाम एक शिकायत पत्र चौकी प्रभारी को ना भेजकर स्थानीय डेली ऑनलाइन डिजिटल/पाक्षिक पेपर को भेजा। 
          पत्र के माध्यम से महिला विमल बिष्ट हाल निवास खैरी खुर्द, लेन नंबर 1 ने बताया कि 02 अप्रैल 2025 को मैं खैरी खुर्द से विक्रम (टैंपो) से ऋषिकेश जाने के लिए बैठी। विक्रम जिसका नंबर ज्ञात नहीं है, में कुछ अन्य महिलाएं भी बैठी हुईं थीं। ऋषिकेश पहुंचकर मैंने अपना पर्स देखा तो उसमें ₹17,000 के करीब नहीं थे।
          विमला बिष्ट ने बताया कि उन्हें दो महिलाओं पर शक है, जो एक बच्चे को गोदी में लिए श्यामपुर बाईपास से बैठी थीं और मुर्गी फार्म के समीप उतरीं थीं। विमला बिष्ट को पूरा-पूरा शक है कि इन्हीं दो महिलाओं ने उनके पैसे चोरी किए हैं। हालांकि विमला बिष्ट पत्नी एसएस बिष्ट ने श्यामपुर चौकी पुलिस में चोरी की किसी तरह की तहरीर नहीं दी है। 
          उन्होंने पुलिस में शिकायत करने के बजाय मीडिया में देना ज्यादा उचित समझा, ताकि पुलिस प्रशासन ऐसी घटनाओं से टप्पेबाजों पर लगाम कसे और अपनी छवि को सुधारने प्रयास करें।
_____________________________________________
खबर 02

दो नेत्र हीनों के अंधेरे जीवन को मिलेगी रोशनी, स्वर्गवास के बाद की शशि बाला की आंखें दान

स्पष्ट एक्सप्रेस।
गुमानीवाला (हनुमान मंदिर), 02 अप्रैल 2025: मंगलवार  02 अप्रैल 2025 को हनुमान मंदिर निवासी शशि वाला माथुर (72 वर्ष ) पत्नी स्व. सुरेश चंद्र माथुर का उनके निवास स्थान पर आकस्मिक निधन हो गया। उनके बड़े पुत्र कृष्ण अवतार माथुर ने अपनी माताजी की आँखें दान करने के लिए निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट के आत्म प्रकाश (बाबूजी) को सूचित किया। संस्थान की टीम ने दिवंगत के निवास पर जाकर बड़े पुत्र और पुत्र वधू की उपस्थिति में आंखों का कॉर्निया प्राप्त किया। इस नेत्रदान के जरिए दो लोग इस सुंदर संसार को देख पाएंगे।
          निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट प्रशासन ने परिवार की नेत्रदान सेवा भावना की प्रशंसा की। इस सराहनीय सेवा भावना से समाज को प्रेरणा मिलेगी।
_____________________________________________
खबर 03

नगर निगम ऋषिकेश में समान नागरिक संहिता के अंतर्गत विवाह पंजीकरण हेतु विशेष शिविर आयोजित 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 02 अप्रैल 2025: नगर निगम ऋषिकेश में स्वर्ण जयंती सभागार में समान नागरिक संहिता के अंतर्गत विवाह पंजीकरण हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
          शिविर में मेयर शंभू पासवान के अलावा सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, सहायक नगर आयुक्त अमन, टैक्स सुप्रिटेंडेंट अनिल पंत व अन्य निगम अधिकारी उपस्थित रहे।
          उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत विवाह पंजीकरण अब अनिवार्य है, जिसे आप ऑनलाइन ucc.uk.gov.in पोर्टल या ऑफलाइन निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से कर सकते हैं। 27 जनवरी, 2025 से उत्तराखंड भारत का पहला राज्य बन गया है। हालांकि उत्तराखंड की बीजेपी सरकार के फ़ैसले की विपक्षी पार्टियां और कुछ धार्मिक समूहों ने इसका विरोध भी किया है।
अनिवार्य पंजीकरण: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू होने के बाद, सभी विवाह, तलाक और लिव-इन रिलेशन का पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
______________________________________________
खबर-4

1800 180 4275

शिक्षा विभाग का निजी विद्यालयों की शिकायत को जारी किया टोल फ्री नम्बर, विभाग की नई वेबसाइट लांच, एक क्लिक पर मिलेगी सभी जानकारियां

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 02 अप्रैल 2025: माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा निजी विद्यालयों से सम्बंधी विभिन्न शिकायतों के निस्तारण के लिए टोल फ्री नम्बर 1800 180 4275 जारी कर दिया गया है। अब इस नम्बर पर अभिभावक निजी विद्यालयों से सम्बंधित शिकायतें दर्ज कर सकेंगे। इसके अलावा शिक्षा विभाग से सम्बंधित सभी जानकारियां व सूचनाएं शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को आसानी से मिल सके, इसके लिये भी विभाग द्वारा नई अधिकारिक वेबसाइट लांच कर की गई।
          सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में शिक्षा विभाग के टोल फ्री नम्बर 1800 180 4275 एवं विभागीय वेबसाइट schooleducation.uk.gov.in कर विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर डॉ. रावत ने कहा कि प्रदेशभर से अभिभावकों द्वारा निजी स्कूलों के शुल्क बढ़ाने, स्कूली ड्रेस एवं महंगी किताबें थोपे जाने को लेकर विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही है। जिसको देखते हुए विभाग द्वारा एक टोल फ्री नम्बर जारी किया गया है जिस पर अभिभावक प्रत्येक कार्यदिवस में सुबह 9ः30 से शाम 5ः30 बजे तक कॉल करके अपनी समस्याएं एवं शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। निदेशालय स्तर से सक्षम अधिकारियों द्वारा दर्ज शिकायतों का प्रत्येक दिन मूल्यांकन कर सम्बंधित जनपद के अधिकारियों को निस्तारण के लिए भेजा जायेगा। सम्बंधित जनपद के अधिकारी को प्राप्त शिकायत का निराकरण करते हुए निदेशालय को रिपोर्ट करनी होगी।
          डॉ. रावत ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा नई वेबसाइट schooleducation.uk.gov.in का भी शुभारम्भ किया गया है जो कि आईटीडीए के मानकानुसार सुरक्षित, स्केलेबल और सुलभ है। जो कि साइबर हमलों से सुरक्षित फ्रेमवर्क में बनाई गई है, जिसका विभाग को अगले पांच वर्ष तक सिक्योरिटी ऑडिट भी नहीं करना होगा। इस विभागीय वेबसाइट की खास बात यह है कि यह हिन्दी व अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में उपलब्ध है। जिसमें सभी संवर्गों की नियमावली, अशासकीय विनिमय, स्थानांतरण अधिनियम, आरटीई मैन्युअल सहित तमाम विभागीय गतिविधियों को समाहित किया गया है। यही नहीं वेबसाइट में सभी संवर्गों की वरिष्ठता सूची को भी अपलोड किया गया है। जिसकी जानकारी कोई भी व्यक्ति एक क्लिक में हासिल कर सकता है। बैठक में सचिव विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रमन, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा झरना कमठान, निदेशक बेसिक शिक्षा अजय कुमार नौडियाल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल सती, एपीडी समग्र शिक्षा कुलदीप गैरोला, संयुक्त निदेशक पदमेन्द्र सकलानी, जेपी काला, राज्य पोर्टल प्रभारी मुकेश बहुगुणा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे जबकि सभी जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों ने बैठक में वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया।
______________________________________________
खबर-5

आज भी पानी की बून्द 💧नहीं

अपर राजीव नगर क्षेत्र की जनता पानी को तरस रही : जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 02 अप्रैल 2025: उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश प्रवक्ता व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने जल संस्थान के महाप्रबंधक से अपील की है कि अभी तो गर्मी की पहली दहलीज पर ही खड़े हैं औऱ पानी की समस्या उत्पन्न होने लगी है। पिछले कई दिनों से अपर राजीव नगर मेँ पानी की समस्यां आ रही हैं। आज मोटर चलाने कें बाद भी बून्द नहीं टपकी जिससे जनमानस मेँ रोष व्याप्त हैं।
          नवरात्रि व्रत के चलते पूजा-पाठ, नहाने-धोने को पानी नितांत आवश्यक है। इस समस्या का महाप्रबंधक शीघ्र संज्ञान लें औऱ सड़कों पर निरीक्षण करें ताकि सड़कों पर जो लीकेज है उसके निस्तारण हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दे सकें। अपर राजीव नगर में जल्द कोई व्यवस्था न हुई तो शीघ्र पेयजल सचिव से मिलकर अवगत कराया जाएगा, अन्यथा जनता जल संस्थान पर धरना देगी।
          अपर राजीव नगर क्षेत्र की जनता पिछले कई वर्षों से रिस्पना किनारे एक मिनी ट्यूबवेल की मांग कर रही है, लेकिन किसी अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया अब पेयजल मंत्री माननीय मुख्यमन्त्री से मिलकर ही पानी की ठोस व्यवस्था की मांग होगी।
______________________________________________
खबर-6

प्रशासन की अनदेखी का शिकार चारधाम यात्रा की प्रथम चट्टी और नेपाली फार्म जहां आज तक एक शौचालय नहीं बना सकी मोदी सरकार!

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 03 मार्च 2025: चारधाम यात्रा सर पर है और प्रशासन पोस्टरों बैनरों विज्ञापनों तक ही चारधाम की तैयारियों में जुट हुआ है। प्रशासन चारधाम यात्रा की प्रथम चट्टी सत्यनारायण मंदिर की अनदेखी कर रहा है, जिससे यात्री शौच तक के लिए जंगली जानवरों से भरे राजाजी नेशनल पार्क में जाने का जोखिम उठाते हैं। 
          समीप की प्रसाद की एक दुकानदार ने बताया कि यहां ना तो शौचालय की सुविधा है, ना पीने के पानी की और ना ही रात में आए यात्रियों के लिए आराम करने की व्यवस्था है। जबकि देश के कोने कोने से यात्री यहां दर्शनों के लिए आते हैं। सत्यनारायण मंदिर प्रशासन की अनदेखी का शिकार हो रहा है।
          ठीक ऐसा ही हाल नेपाली फार्म का भी है। जहां सालभर देश-विदेश से मुसाफिर, यात्री, पर्यटक, देशी-विदेशी आते-जाते रहते हैं। लेकिन शासन प्रशासन ने इस ग्रामीण क्षेत्र को अनदेखा किया हुआ है। जहां स्वच्छता के नाम पर एक शौचालय तक नहीं बना सकी है मोदी सरकार। लोगों का कहना है कि यहां के विधायक की उदासीनता के कारण यहां का विकास धरातल पर नहीं उतर रहा है।
______________________________________________
खबर07

अभी तो यात्रा शुरू भी नहीं हुई है!

शुरुआत ही खराब हो तो कैसे कटेगा चारधाम यात्रा का सफर

स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 01 अप्रैल 2025: अभी तो चारधाम यात्रा शुरू भी नहीं हुई है और खस्ताहाल सड़कों की वजह से हाईवे पर जाम लगना शुरू हो गया है। चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है, जब गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे, उसके बाद 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।
          धरातल पर चारधाम यात्रा के लिए की जाने वाली तैयारियां अभी तक शून्य हैं। इस एक माह के भीतर प्रशासन को युद्धस्तर पर कार्य निपटाने होंगे।
          चार धाम यात्रा के लिए सबसे ज्यादा जरूरत है स्ट्रीट लाइट, पानी, स्वच्छता और स्वस्थ सड़कों की। लेकिन धरातल से ये सभी व्यवस्थाएं नदारद हैं। श्यामपुर फाटक से हाट बाजार तक सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण वाहन रेंग रेंग कर चलते हैं।
          चारधाम यात्रा की प्रथम चट्टी सत्यनारायण मंदिर से हाईवे पर घनघोर अंधेरा पसरा रहता है। ठीक इसी तरह का हाल गुमानीवाला अमितग्राम से आरटीओ के समीप रेलवे अंडर पास तक का रहता है।
          सत्यनारायण और नेपाली फार्म में आज तक राहगीरों के लिए शौचालय तक की व्यवस्था नहीं कर पाई है धामी सरकार। रही बात पानी की तो वो सिर्फ लीक होने सड़कों पर बहने के लिए है। 
_____________________________________________
खबर 08

06 अप्रैल 2025 को आईडीपीएल वीरभद्र (हॉकी ग्राउंड) में बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर का 134 वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 28 मार्च 2025: ऑल इंडिया पंजाब एण्ड सिंध बैक एससी / एसटी इम्पलाईज वैलफेअर काउन्सिल (रजि०) संगठन के महासचिव कृष्णा पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार 06 अप्रैल को आईडीपीएल वीरभद्र (हॉकी ग्राउंड) में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर का 134 वां जन्मोत्सव मनाने जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचन्द अग्रवाल मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में मेयर ऋषिकेश शम्भू पासवान, कार्यक्रम प्रेरणास्रोत अतिथि चमन लाल महाप्रबन्धक पंजाब एण्ड सिंध बैंक चंडीगढ़, विशिष्ट अतिथि अक्षित चौधरी ऑचलिक प्रबन्धक पंजाब एण्ड सिंध बैक, कृष्णा गोपाल महाप्रबन्धक पंजाब एण्ड सिंध बैंक दिल्ली, जगमिन्दर कण्डेरा राष्ट्रीय अध्यक्ष वाल्मीकि समाज विकास परिषद (रजि) नई दिल्ली, हेतराम चेयरमेन ऑल इंडिया पंजाब एण्ड सिंध बैक एससी/एसटी इम्पलाईज वैलफेअर काउन्सिल (रजि) कानपुर, अतिथि चन्द्र मोहन पोखरियाल मंडल अध्यक्ष भाजपा, विजय कुमार निरंजन पूर्व उप महाप्रबनधक पंजाब एण्ड सिंध बैक झॉसी के साथ भारत वर्ष से संगठन के केन्द्रिय पदाधिकारी एंव सदस्यगण के साथ-साथ काफी संख्या में गणमान्य लोग शिरकत करेंगे।
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments