स्पष्ट एक्सप्रेस 02 अप्रैल 2025

______________________________________________
खबर01

अभी तो यात्रा शुरू भी नहीं हुई है!

शुरुआत ही खराब हो तो कैसे कटेगा चारधाम यात्रा का सफर

स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 01 अप्रैल 2025: अभी तो चारधाम यात्रा शुरू भी नहीं हुई है और खस्ताहाल सड़कों की वजह से हाईवे पर जाम लगना शुरू हो गया है। चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है, जब गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे, उसके बाद 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।
          धरातल पर चारधाम यात्रा के लिए की जाने वाली तैयारियां अभी तक शून्य हैं। इस एक माह के भीतर प्रशासन को युद्धस्तर पर कार्य निपटाने होंगे।
          चार धाम यात्रा के लिए सबसे ज्यादा जरूरत है स्ट्रीट लाइट, पानी, स्वच्छता और स्वस्थ सड़कों की। लेकिन धरातल से ये सभी व्यवस्थाएं नदारद हैं। श्यामपुर फाटक से हाट बाजार तक सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण वाहन रेंग रेंग कर चलते हैं।
          चारधाम यात्रा की प्रथम चट्टी सत्यनारायण मंदिर से हाईवे पर घनघोर अंधेरा पसरा रहता है। ठीक इसी तरह का हाल गुमानीवाला अमितग्राम से आरटीओ के समीप रेलवे अंडर पास तक का रहता है।
          सत्यनारायण और नेपाली फार्म में आज तक राहगीरों के लिए शौचालय तक की व्यवस्था नहीं कर पाई है धामी सरकार। रही बात पानी की तो वो सिर्फ लीक होने सड़कों पर बहने के लिए है। 
______________________________________________
खबर02

सरकारी कर्मचारी अधिकारी शिक्षक ने ऋषिकेश में यूपीएस एनपीएस की प्रतियां जलाईं 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश (पशुलोक बैराज), 01 अप्रैल 2025: राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर 1 अप्रैल 2025 को उत्तराखंड राज्य में कर्मचारियों शिक्षकों पर यूपीएस जैसे काला कानून थोपने पर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन वाली संयुक्त मोर्चा ने यूपीएस एनपीएस के विरोध में काली पट्टी पहनकर UPS की प्रतियां पशुलोक प्रक्षेत्र प्रांगण में जलाई गई एवं माननीय मुख्यमंत्री जी को उपजिलाधिकारी ऋषिकेश के द्वारा ज्ञापन प्रेषित किया गया। 
          अभिषेक नवानी, प्रांतीय संयुक्त सचिव, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन वाली संयुक्त मोर्चा ने कहा कि राज्य के कर्मचारी द्वारा UPS का पूर्ण विरोध किया जाता है, पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष जारी रहेगा। यदि राज्य सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है तो कर्मचारी 2027 में सरकार बदलने में गुरेज नहीं करेगा। 
          ऋषिकेश ब्लॉक डोईवाला अध्यक्ष मोहन सिंह द्वारा कहा कि यदि एक दिन का विधायक मंत्री पेंशन का हकदार है तो हम क्यों नहीं है। 
          संरक्षक राष्ट्रीय पुरानी पेंशन भली संयुक्त मोर्चा आर एस पंवार ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली तक ओर उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। 
          UPS विरोध कार्यक्रम में शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग, वन विभाग, पशुपालन विभाग, कोषागार आदि विभाग से पूनम खंतवाल, माधवानंद मैठाणी, दीपक रावत, मोहित, नेहा बंगवाल, नेहा अली, राजेंद्र सिंह रावत, लुबना वाल्दिया, डॉ प्रसून दुबे, डॉक्टर पल्लवी जायसवाल, आरती सिंह, विनोद शर्मा, तेजपाल सिंह नेगी, राकेश, बीर सिंह, सूचित नेगी, एल पी जोशी, राजेंद्र बिष्ट, रणबीर चौहान, अखिलेश कुकरेती, वासुदेव, हृतिक, सतेश्वरी, मोनिका बलोदी, नीलम बथवाल, लक्ष्मी , हरिलाल पटेल, पूनम रावत आदि उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर03

2013 से लगा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट एक पैसे का नहीं, स्वच्छता अभियान को लगाया जा रहा पलीता

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 01 अप्रैल 2025: ढालवाला से आ रहा एक गंदा नाला चंद्रेश्वर नगर से होते हुए सीधे गंगा में मिल रहा है। इस गंदे नाले को रोकने के लिए स्थानीय लोग सालों से अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। लेकिन शासन प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है।
          ताज्जुब की बात ये है कि इसी गंदे नाले से सटा हुआ नमामि गंगे का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगा हुआ है। जबकि सरकार स्वच्छता के नाम पर अरबों रुपए खर्च करने में लगी हुई है। 
______________________________________________
खबर04

प्रेमचंद अग्रवाल ने किया चंद्रेश्वर नगर स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण, नाले से गिर रहे गंदे पानी पर जताई नाराजगी

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 01 अप्रैल 2025: क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने चंद्रेश्वर नगर स्थित 7.5 एमएलडी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान गंगा में एसटीपी प्लांट और नालों से गिर रहे गंदे पानी को लेकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मौके से ही नमामि गंगे के सचिव शैलेश बगौली से दूरभाष पर बात कर एसटीपी प्लांट की सफाई करने के निर्देश दिए।
          मंगलवार को पूर्व मंत्री डॉ अग्रवाल चंद्रेश्वर नगर पहुंचे। यहां वर्ष 2020 में बने भारत के पहले बहुमंजिला एसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया। यहां उठ रही दुर्गंध और गंदे पानी को देख नाराजगी जताई। उन्होंने गंदे पानी का सैंपल लेकर अधिकारियों को जांच के लिए कहा। यहां के बाद स्थानीय लोगों द्वारा डॉ अग्रवाल को गंगा में गिर रहे गंदे पानी की जानकारी दी।
          पूर्व मंत्री मौके पर पहुंचे और नाराजगी व्यक्त करते हुए नमामि गंगे के सचिव शैलेश बगौली को दूरभाष पर निर्देशित किया। डॉ अग्रवाल ने कहा कि मौके पर उच्च स्तरीय अधिकारियों की टीम भेज कर निरीक्षण करें और गंदे पानी को साफ करने तथा एसटीपी प्लांट में जमा गंदगी को साफ करने के लिए निर्देशित किया।
          इस मौके पर मेयर शंभू पासवान, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, सुरेंद्र कुमार, मनोज ध्यानी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रुचि जैन, पुनीता भंडारी, सुधा असवाल, सहायक अभियंता दीपक वत्स, धर्मेंद्र कुकरेती, पवन कुमार, जूनियर इंजिनियर ललित सतवाल, आशीष चमोली, देवदत्त शर्मा, किशन मंडल, नन्द किशोर जाटव, सुजीत यादव, चंदू यादव, वीरेंद्र नौटियाल आदि उपस्थित थे।______________________________________________
खबर05

छात्रों को उद्यमिता, नेतृत्व क्षमता एवं मनोविज्ञान विषय की दी जानकारी

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 01 अप्रैल 2025: उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत नवाचार एवं स्टार्टअप उद्यमिता हेतु नेतृत्व क्षमता एवं समूह निर्माण विषय पर छात्र-छात्राओं को प्रबन्धन विभाग प्रभारी ज्योति शैली द्वारा व्याख्यान दिया गया। 
          प्रथम तकनीकी सत्र में ज्योति शैली ने “उद्यमिता हेतु नेतृत्व क्षमता एवं समूह निर्माण‘‘ विषय पर व्याख्यान की शुरुआत उत्तराखंड के एक स्थानीय ब्रांड ‘नमकवाली’ के एक प्रेरणादायक वीडियो से की, जिसे शार्क टैंक इंडिया में दिखाया गया था और इसकी सफलता की कहानी उद्यमिता हेतु प्रेरणादायी रही। नेतृत्व की विभिन्न शैलियों पर चर्चा की गई, जिसमें नेतृत्व की एक कुशल शैली के रूप में ‘परिवर्तनकारी नेतृत्व’ पर ध्यान केंद्रित किया गया। परिवर्तनकारी नेतृत्व के घटकों और इसे कैसे विकसित किया जाए, इस पर भी चर्चा की गई। देश में विकसित विभिन्न सफल नवीन उद्यमशील विचारों पर भी चर्चा की गई।उन्होंने नए स्टार्टअप की स्थापना के लिए आवश्यक प्रमुख तत्वों पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को इस दिशा में मार्गदर्शन प्रदान किया। युवाओं को नवाचार आधारित उद्यम स्थापित करने के कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में डॉ. रंजीता जौहरी ने मनोविज्ञान की व्यावसायिक नेतृत्व, उद्यमिता एवं नवाचार में उपयोगिता पर छात्र-छात्राओं को मॉडल के जरिये प्रेरित किया। व्यावसायिक क्षेत्र में आने वाली समस्याओं को मनोवैज्ञानिक मॉडल के माध्यम से निराकरण किया जा सकता है।
          मनोविज्ञान विषय में रोजगार के अवसरों से भी डॉ. जौहरी द्वारा परिचित कराया गया। विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों से संवाद कर उनकी जिज्ञासाओं एवं प्रश्नों का भी निराकरण कर उद्यमिता हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर डॉ. संजय महर, नोडल अधिकारी ने बिजनेस मॉडल पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रबंधन में रणनीति हेतु व्यावसायिक मॉडल की उपयोगिता को उपभोक्ता विभक्तीकरण, उत्पाद मूल्य, चैनल, उपभोक्ताओं से संबंध, आय, संसाधन, गतिविधियाँ, साझेदारियाँ और लागत संरचना के सम्बन्ध में चिन्हित कर उद्यमिता के क्षेत्र में सृजनशीलता के पैमानों को हासिल किया जा सकता है।
          इस अवसर पर डॉ. बर्त्वाल, डॉ. राजपाल, नताशा, डॉ. सोनी, डॉ. आराधना, शिशुपाल, साक्षी, शीतल इत्यादि उपस्थित रहे। 
______________________________________________
खबर06

हादसे को न्योता दे रहा गड्ढा, 1 घंटे के भीतर 3 महिलाएं हुईं चोटिल, तुरंत किया निस्तारण 

4 दिन से स्वेला नाले के ऊपर हाईवे पर बना गड्ढा 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 01 अप्रैल 2025: गड्ढे की जद में आने से बेलेंस बिगड़ने से आधे घंटे में 3 महिलाएं हुईं चोटिल। चार दुपहिया वाहन डिसबैलेंस होकर गिरते गिरते बचे। हालांकि एनएच डोईवाला को सूचित करने के 1 घंटे बाद विभाग ने तारकोल से गड्ढे का भरान किया। उक्त स्वेला नाले के ऊपर की सड़क हर साल धंस जाती है जिससे उस जगह पर गड्ढा बन जाता है। तेज चलते दुपहिया वाहन गड्ढे के ऊपर से गुजरने पर डिसबैलेंस होकर गड्ढे से 30 मीटर दूर जाकर गिर रहे थे, जिससे तीन महिलाएं चोटिल हुईं और चार व्यक्ति डिसबैलेंस होकर गिरते गिरते बचे। जिस पर किसी ने एनएच विभाग को सूचित किया। विभाग ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पहले तो गड्ढे के इर्द गिर्द लाल झंडा लगाकर डिमर्केशन किया, फिर कुछ देर बाद डब्लूबीएम से गड्ढे भरान किया गया।

तेज गति से चलते दुपहिया वाहन गड्ढे के ऊपर से गुजरने पर डिसबैलेंस होकर राहगीर गड्ढे से 30 मीटर दूर जाकर गिर रहे थे।  

______________________________________________
खबर07

35 साल से गणित विषय के प्रवक्ता की नियुक्ति न होने पर किया सांकेतिक धरना

स्पष्ट एक्सप्रेस।
नरेंद्रनगर, 01 अप्रैल 2025: राजकीय इंटर कॉलेज पावकी देवी के समीप दोगी पट्टी के कई जन मानस की उपस्थिति में 35 साल से गणित विषय के प्रवक्ता के पद सृजन व प्रवक्ता की नियुक्ति न होने पर किया गया सांकेतिक धरना।
          आज शिक्षा सत्र 2025-26 के प्रथम दिन यानी की 1 अप्रैल 2025 को राजकीय इंटर कॉलेज पावकी देवी के समीप दोगी पट्टी क्षेत्र के कई गणमान्य जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सांकेतिक धरना का आयोजन किया गया। राजकीय इंटर कॉलेज पाव की देवी वर्ष 1990 में उच्चकृत हुआ था, विगत 3 दशक से ऊपर इस इंटर कॉलेज से हजारों बच्चों ने राष्ट्र सेवा के लिए प्रस्थान किया है, इस इंटर कॉलेज में विगत 35 वर्षों से गणित विषय का पद सृजन व प्रवक्ता की नियुक्ति नहीं हो पाई है जिसकी वजह से हर साल इस क्षेत्र से दर्जनों बच्चे जो गणित विषय के साथ अध्यन करना चाहते हैं उनको पलायन करना पड़ा।
          एक तरफ सरकार लगातार पलायन आयोग का गठन कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर पहाड़ों से भारी पलायन की वजह क्या है वहीं दूसरी तरफ इस तरह से ज्वलंत प्रकरणों को नजर अंदाज किया जा रहा है। राजकीय अटल उत्कृष्ट पाव की देवी इंटर कॉलेज दोगी पट्टी क्षेत्र का शिक्षा का केंद्र है और इस विद्यालय में वर्तमान में लगभग 400 विद्यार्थी अध्यनरत हैं। विगत कई वर्षों से स्थानीय जनप्रतिनिधि व समाज सेवा द्वारा इस प्रकरण को कई बार हाईलाइट किया गया, लेकिन प्रशासन द्वारा हर बार उन्हें ठेंगा दिखाया गया अब क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि व समाजसेवी इस प्रकरण को तब तक ठंडा नहीं होने देंगे जब तक की अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज में गणित विषय के प्रवक्ता की नियुक्ति नहीं हो जाती।
          आज राजकीय इंटर कॉलेज पाव की देवी के समीप क्षेत्र के कई गणमानों ने सांकेतिक धरना कर स्थानीय लोगों को जागृत करने की कोशिश की व विस्तृत रणनीति गणित विषय के प्रवक्ता की नियुक्ति के संबंध में बनाई। जिसके तहत 2 अप्रैल को एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा निदेशक उत्तराखंड सरकार के कार्यालय में निदेशक के सम्मुख उक्त प्रकरण को विस्तार से रखेगा। आज सांकेतिक धरने में क्षेत्र के जिन लोगों ने प्रतिभा किया। जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता गजेंद्र राणा, सेवानिवृत कर्नल बलबीर सिंह कबसूडी, तेजपाल सिंह राणा, रमेश पुंडीर, विकास चंद्र रयाल, लोकेंद्र कैंतुरा, केदार चौहान, गोविंद चौहान, मेहर चौहान, रमेश जेठूरी, नितिन जेठूरी, जगबीर राणा, महिपाल जेठूरी, ग्राम प्रधान नाई लक्ष्मी देवी, गोपाल चौहान, जगदीश जेठूरी, शिव शंकर रयाल, सुरमान जेठूरी, अखिलेश चौहान, अनिल चौहान, राजेंद्र चौहान, बिहारी लाल, सुमेद पुंडीर, हरेंद्र कबसूडी, वीरेंद्र सिंह, भजराम, प्रवीण, प्रीतम, ओंकार,  धनपाल आदि मौजूद थे।
          इसके अलावा सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि शिक्षा निदेशक से विस्तार से प्रकरण पर बातचीत के बाद वे इसी सप्ताह मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को इस संबंध में ज्ञापन सौंपेंगे। गणित प्रकरण पर गठित संघर्ष समिति ने साथ ही निर्णय लिया गया कि यदि शिक्षा सत्र 2025-26 के प्रथम माह के अंदर विद्यालय में गणित विषय के प्रवक्ता की नियुक्ति नहीं हुई तो 1 में 2025 से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। 
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments