______________________________________________
खबर -01
महापौर शंभू पासवान द्वारा वार्डों का दौरा कर जनसमस्याएं सुनी, अधिकारियों को निर्देशित किया
ऋषिकेश, 23 मार्च 2025: रविवार को महापौर शंभू पासवान द्वारा चंदेश्वर नगर के वार्ड संख्या एक वार्ड संख्या 7 व 8 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों की समस्याएं भी सुनी।
शंभू पासवान ने जल्द ही समस्याओं की निस्तारण का आश्वासन दिया। एवं संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित भी किया।
निरीक्षण के दौरान वार्ड नं 7 से पार्षद अजय दास, वार्ड नं 8 से पार्षद श्रीमती माधवी गुप्ता एवं विभागीय अधिकारी दिनेश प्रसाद उनियाल आदि उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर -02
जनता ने बद्रीनाथ विधायक लखपत सिंह बुटोला को पगड़ी पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित, सांस्कृतिक कार्यक्रमों व भड्डू की दाल- भात का भी उठाया लुफ्त
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 23 मार्च 2025: विधानसभा के भीतर पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के अपशब्दों का विरोध कर उत्तराखंडियों की आवाज बुलंद करने वाले बद्रीनाथ विधायक लखपत सिंह बुटोला का विधानसभा ऋषिकेश के अन्तर्गत गुमानीवाला से स्थित शहीद स्मारक के समीप गैर राजनैतिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जयेंद्र रमोला के संयोजन में हुए सम्मान समारोह में राज्य आंदोलनकारियों, पूर्व सैनिकों, पार्षदों, जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्र की जनता ने पगड़ी पहनाकर व शॉल ओढाकर व माल्यार्पण कर सम्मानित कर किया।
इस अवसर पर सम्मान समारोह में मौजूद लोगों ने गढ़वाली सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद भड्डू की दाल-भात का भी खूब लुफ्त उठाया।
मैं भ्रष्ट सरकार के खिलाफ निरंतर लड़ता रहूंगा, जो उत्तराखंड को बांटने की बात करते हैं, मै उनका विरोध करता हूं, उत्तराखंड में रहने वाला प्रत्येक नागरिक उत्तराखंडी है और उन सबके दिल में उत्तराखंड बसता है। जो गलत करता है उसका विरोध करना है। उन्होंने सरकार द्वारा जगह जगह खोले गए शराब के ठेकों को लेकर भी सरकार को आड़े़ हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार 2025 तक प्रदेश को नशामुक्त करने का नारा दे रही और दूसरी और देवभूमि में जगह जगह शराब के ठेके खोल रही है। उन्होंने सरकार द्वारा विद्युत विभाग के माध्यम से घरों में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों का भी विरोध किया व सभी लोगों से अपील की कि वह अपने घरों में लगने वाले स्मार्ट मीटरों का विरोध करें। उन्होंने कहा कि इस सरकार की करनी और कथनी में काफी अंतर है। कहा कि जनता के रुपयों से सरकार बिहार दिवस मना रहीं हैं। इसलिए इस सरकार को सबक सिखाना जरुरी है। कार्यक्रम संयोजक जयेंद्र रमोला ने कहा कि ऋषिकेश की जनता द्वारा विधानसभा सदन में जिस प्रकार से उत्तराखंड में रहने वाले प्रत्येक नागरिक व उत्तराखण्डियों को एक पूर्व मंत्री ने जिस तरह से गाली देने का काम किया। उसके कारण पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ था। लेकिन उत्तराखंड में रहने वाले प्रत्येक नागरिक की आवाज उठाने वाले विधायक लखपत सिंह बुटोला द्वारा सदन में उत्तराखंडियों के मान सम्मान में आवाज उठाने पर सभी क्षेत्रवासियों ने आज उनको सम्मानित किया।
विष्ट, महावीर रतूड़ी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
स्वादिष्ट भड्डू की दाल और भात बनाने वालों में:
“सरोला” ज्योति बिजल्वाण, दुर्गा प्रसाद बिजल्वाण, योगेश्वर बिजल्वाण, वासुदेव मैठाणी, राजेन्द्र मैठाणी, ज्योति प्रसाद बिजल्वाण, जनार्दन रतूड़ी, गिरजा शंकर बिजल्वाण शामिल थे।
______________________________________________
खबर -03
थाना रायवाला को सामाजिक समस्याओं से अवगत कराया
रायवाला, 23 मार्च 2025: निवर्तमान ग्राम प्रधान रायवाला सागर गिरी ने थाना रायवाला को प्रार्थना पत्र सौंपकर सामाजिक समस्याओं के संबंध में अवगत कराया है।
ग्राम सभा रायवाला की कुछ सामाजिक समस्याओं को लेकर थाना रायवाला में एक प्रार्थना पत्र सौंपा। सागर गिरी ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि क्षेत्र में तेज ध्वनि वाले मोडिफाइड साइलेंसर युक्त बाइकें घूमते हुए दहशत फैला रही हैं। इन बाईकों की अचानक तेज ध्वनि से लोग सहम जाते हैं। खासकर बुजुर्ग एवं महिलाएं व कमजोर दिल के लोगों के तेज ध्वनि व पटाखों की आवाज वाले बाईकर्स पर कठोर कार्रवाई की मांग भी की है। इसके अलावा नाबालिगों द्वारा तेज रफ्तार वाहन चलाकर दुर्घटना का कारण बन जाने से रोक लगाने का निवेदन किया है। इसके अलावा उन्होंने गंगा किनारे हो रही अवैध गतिविधियों का ज़िक्र करते हुए पुलिस गश्त लगाने की गुजारिश की है।
उन्होंने थाना रायवाला से उम्मीद की है कि इन समस्याओं पर जल्द कार्यवाही हो और गांव में शांति व सुरक्षा बनी रहेगी।
______________________________________________
खबर -04
पूर्व मंत्री के इशारे की कठपुतली भाजपा नेत्री के झूठे मुकदमें के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने थाने का घेराव किया
रायवाला, 23 मार्च 2025: पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इशारे की कठपुतली भाजपा नेत्री लक्ष्मी गुरुंग की ओर से छह आंदोलनकारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। विरोध में आजरविवार को प्रदर्शनकारियों ने थाना रायवाला का घेराव किया।
प्रदर्शनकारी सायं साढ़े पांच बजे थाना रायवाला पहुंचे और थाने के बाहर नारे लगाने लगे। प्रदर्शनकारी नारे लगाते हुए थाने के कंपाउंड के भीतर घुसने की कोशिश करने लगे जिस पर प्रदर्शनकारियों और भारी पुलिस बल की मौजूदगी के कारण काफी देर तक धक्का मुक्की चलती रही।
बाद में प्रदर्शनकारियों ने थाने के ठीक सामने हरिद्वार से आने वाला मार्ग में बैठकर जाम लगा दिया। जिस पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को थाना कंपाउंड में बुलाकर वार्ता की।
प्रदर्शनकारियों ने एसएसपी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।
आखिर में देर शाम आठ बजे सीओ द्वारा एक सप्ताह के भीतर एसओ रायवाला बीएल भारती के तबादले व ऋषिकेश कोतवाल द्वारा निष्पक्ष जांच का आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ।
ऋषिकेश स्वाभिमान मोर्चा के संयोजक सुधीर राय रावत एवं जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में प्रदर्शन करने वालों में बाबी रांगड़, सीताराम रणाकोटी, कुसुम जोशी, हिमांशु पंवार, मनोज गुसाईं, संजय सिलस्वाल, लक्ष्मी बुढ़ाकोटी, राजेश नौटियाल, राहुल रावत, रमेश रांगड़, धर्मेंद्र गवाड़ी, ओम प्रकाश पांडे, विजयपाल रावत, विजयपाल पंवार, गोकुल रमोला, राजेंद्र गैरोला, शांति प्रसाद थपलियाल, कै. शीशपाल पोखरियाल, बिट्टू राणा, अरुण बडोनी, भगवती प्रसाद सेमवाल, अर्जुन रांगड़, पार्षद सुरेंद्र सिंह नेगी, पार्षद सरोजनी थपलियाल, कुसुम जोशी, ऊषा चौहान, प्रधान/प्रशासक श्यामपुर विजयपाल जेठुडी, आशीष बिष्ट, जीतू रांगड़ सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
______________________________________________
खबर -06
मॉडर्न इंस्टीयूट मैनेजमेंट ढालवाला की एनएसएस यूनिट ने खाराश्रोत नदी में वृहद स्तर पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया
मुनिकीरेती, 23 मार्च 2025: पूर्व नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के तत्वाधान में मॉडर्न इंस्टीयूट मैनेजमेंट ढालवाला की एनएसएस यूनिट ने खाराश्रोत नदी में वृहद स्तर पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान 01 कुंटल सूखा कूड़ा एकत्र कर खाराश्रोत अपशिष्ट केंद्र भेजा।
रविवार को नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण के नेतृत्व में निकाय व एमआईटी ढालवाला की एनएसएस यूनिट की संयुक्त टीम खाराश्रोत नदी में एकत्र हुई। यहां टीम ने खाराश्रोत पुल के नीचे से खाराश्रोत पार्किंग तक सूखे कूड़े के विरूद्ध विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने 01 कुंटल से अधिक सूखा कूड़ा एकत्र कर खाराश्रोत अपशिष्ट केंद्र में भेजा। एनएसएस यूनिट को संबोधित करते हुए अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाए रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी से कूड़ा खुले में ना डालने की अपील की।
मौके पर सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, एमआईटी एनएसएस कैम्प कॉर्डिनेटर राजेश चौधरी , डाॅ रितेश जोशी, सीमा पुन, सफाई सूपरवाइजर राजू, बाबू सिंह और एमआईटी ढालवाला एनएसएस यूनिट की छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर -06
दो थानों और दो कोतवाली के प्रभारी बदले
स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 23 मार्च 2025: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने तीन इंस्पेक्टरों और दो सब इंस्पेक्टरों का तबादला किया है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाल ऋषिकेश इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह खोलिया को पुलिस कार्यालय स्थित चुनाव सेल का प्रभारी बनाया गया है। जबकि, अब तक चुनाव सैल की जिम्मेदारी देख रहे इंस्पेक्टर हरिओम राज चौहान के पटेललगर कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। पटलेनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप सिंह राणा को ऋषिकेश कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है।

इसके अलावा दो सब इंस्पेक्टरों का भी तबाला किया गया है। राजपुर थानाध्यक्ष एसआई पीडी भट्ट को सेलाकुई तथा सेलाकुई के थानाध्यक्ष एसआई शैंकी कुमार के राजपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है।______________________________________________

0 Comments