स्पष्ट एक्सप्रेस 22 मार्च 2025

______________________________________________
खबर01

बेशर्म राजनीति:

पूर्व मंत्री के इशारे की कठपुतली करा रही झूठा मुकदमा, मामले को लेकर मानवाधिकार संरक्षण आयोग में देंगे दस्तक : स्वाभिमान मोर्चा

आ%
स्पष्ट@ एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 21 मार्च 2025: तत्कालीन कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की होली मिलन समारोह के बाहर हुए हंगामे के मामले में भाजपा नेत्री लक्ष्मी गुरुंग की ओर से छह आंदोलनकारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके खिलाफ उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने इस रिपोर्ट को झूठा करार दिया है।
          मोर्चा के सदस्यों ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पहले तो भारी पुलिस बल की मौजूदगी में महिला के साथ घटना कैसे संभव है। यदि ऐसा कृत्य हुआ है तो पुलिस क्या कर रही थी। उन्होंने बताया कि वे इस मामले को लेकर मानवाधिकार संरक्षण आयोग में दस्तक देंगे।
          ऋषिकेश प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत करते हुए स्वाभिमान मोर्चा के सदस्य और संबंधित मामले के आरोपी बनाए गए एडवोकेट लालमणि रतूड़ी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बॉबी राँगड़ ने बताया कि 11 मार्च को हम सभी श्यामपुर खैरी खुर्द स्थित राणा फार्म हाउस के बाहर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे। भाजपा नेताओं ने सुनियोजित रणनीति के तहत अपनी उक्त महिला नेत्री को बाहर भेजा। मौके पर यह महिला प्रभाव प्रदर्शनकारियों से उलझ रही थी जिसकी लाइव वीडियो भी मोटिवेशन मीडिया में उपलब्ध है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद था। बावजूद इसके महिला ने आंदोलनकारियों पर छेड़छाड़ व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
दूसरी ओर, स्वाभिमान मोर्चा के सदस्य और संबंधित मामले के अन्य आरोपी सीताराम राणकोटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 11 मार्च को वे अपने जन्मदिन के उपलक्ष में अपने गांव पालकोट देवप्रयाग में भागवत कथा में मौजूद थे। उन्होंने बताया कि उनका नाम इस मामले में फर्जी तरीके से घसीटा गया है।
          बता दें कि थाना रायवाला के वैदिक नगर निवासी लक्ष्मी गुरुंग भाजपा नेत्री ने तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह 11 मार्च को राणा फार्म हाउस में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी स्कूटी से जा रही थी, राणा फार्म हाउस के सामने कुछ लोग भीड़ जमा कर खड़े थे। भीड़ में से कुछ लोग उन पर बफ़्तियां कसने लगे और गाली गलौज भी की। उन्होंने जब इसका विरोध किया तो कुछ लोग भीड़ में से निकाल कर आए और छेड़खानी करते हुए मारपीट करने लगे। महिला नेत्री का आरोप है कि इन लोगों ने उनके कपड़े फाड़े और छेड़खानी की। बाद में महिला के बारे में सोशल मीडिया में उसके बारे में आपत्तिजनक पोस्ट भी डाली गई।
          प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में आरोपित लालमणि रतूड़ी, दिनेश चंद्र मास्टर, बॉबी राँगड़, हिमांशु पंवार, सीताराम रणाकोटी व वीरेंद्र बिष्ट के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@
आंखों देखी: इतना तो स्पष्ट है सारा मीडिया वहां था, लगभग चार थानों की पुलिस वहां मौजूद थी, घनघोर अंधेरा भी नहीं था, जंगल भी नहीं था। बावजूद इसके महिला नेत्री के कपड़े फाड़ दिए गए! ये तो सरासर पुलिस के लिए शर्मनाक बात है! क्या पुलिस वहां मूक दर्शक बनी खड़ी रही?
वो पुलिस जिसके भरोसे हम अपने साथ हुए अत्याचार, अनहोनी, दुर्घटना की गुहार लगाने सबसे पहले जाते हैं।
दो-चार नहीं पूरे पुलिस बल के सामने ऐसा कृत्य हो जाना स्वयं पुलिस को दोषी करार करता है। पुलिस ने इस तरह का मुकदमा दर्ज कर स्वयं को कटघरे में खड़ा कर लिया है।
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@
______________________________________________
खबर02

पत्रकार साथी दुर्गा नौटियाल के जन्मदिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 21 मार्च 2025: ऋषिकेश प्रेस क्लब ने संस्था के अध्यक्ष रहे दिवंगत पत्रकार दुर्गा नौटियाल के जन्मदिवस पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
प्रेस क्लब सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सदस्यों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। उपस्थित पदाधिकारी और सदस्यों ने कहा कि संस्था के सदस्य और विभिन्न पदों पर रहते हुए पत्रकार दुर्गा नौटियाल ने संस्था के प्रति समर्पण भाव से अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया। एक सजग पत्रकार के रूप में उन्होंने हमेशा पत्रकारिता के माध्यम से समाज को एक नई दिशा देने का काम किया था।         
         पत्रकारिता और समाज के प्रति उनका समर्पण भाव उनके लेखन में साफ झलकता था। आज भले ही वह हमारे बीच में नहीं है मगर, वह प्रेरणा बनकर हमेशा हमारे बीच में रहेंगे। श्रद्धांजलि सभा में प्रेस क्लब के संरक्षक हरीश तिवारी, मनोहर काला, राजेश शर्मा, मनोज रौतेला, प्रबोध उनियाल, राजीव खत्री, विनय पांडेय, गौरव ममगाईं, राजेंद्र सिंह भंडारी, राव रशीद, अमित कंडियाल, दिनेश सिंह सुरियाल, ललित शर्मा, मनीष अग्रवाल, रणवीर सिंह, सागर रस्तोगी, दानवीर यादव आदि मौजूद रहे।          
______________________________________________
खबर03

सौहार्द समरसता एकजुटता शांति कायम रखने के लिए ऋषिकेश वासियों ने लिया सकंल्प

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 21 मार्च 2025: जयराम आश्रम में समाज को एकजुट करने के लिए ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के सभी वर्गों के प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारीगणों, पूर्व सैनिक प्रतिनिधियों व शासन प्रशासन की उपस्थिति में आयोजित की गई। जिसमें सभी ने एक सुर में ऋषिकेश की भलाई व सामाजिक सौहार्द क़ायम करने के लिए एकजुटता का संकल्प लिया ।
          ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि ऋषिकेश में पिछले कुछ समय से क्षेत्र में जिस प्रकार के सोशल मीडिया में एक दूसरे के प्रति द्वेष भाव से दोषारोपण किया जा रहा है उससे हमारे शहर की वातावरण ख़राब हो रहा और आपसी भाईचारा भी ख़राब हो रहा है इसके लिये हम सबको मिलकर इस तरह के कार्य करने वालों को समझाकर ऐसी किसी भी टिप्पणी करने से रोकना चाहिये ताकि समाज को एकजुट करने के लिए एक सकारात्मक पहल हो और मैं और हमारा आश्रम हमेशा ऋषिकेश शहर सहित समस्त ग्रामीण क्षेत्रों की हर सम्भव मदद के लिये कार्य करता आया है और भी समाजिक सम्भाव बनाये रखने के लिये हमेशा आगे रहकर कार्य करेंगे।
          कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुऐ पूर्व सैनिक राजपाल रावत ने कहा कि हम सैनिक सर्विस में रहकर देश की सेवा करते हैं और वहाँ बॉर्डर पर यह नहीं सोचते कि हम ऋषिकेश या उत्तराखण्ड के लोगों की रक्षा कर रहे हैं हम पूरे देश की सुरक्षा लिये बॉर्डर पर तैनात रहकर देश के हर नागरिक चाहे वो किसी भी जाति धर्म का हो वह सुरक्षित रहे इसके लिये उनकी सुरक्षा के लिये कार्य करते हैं । अब हमें सेवानिवृत के बाद भी समाजिक एकता के लिये आगे आना होगा ।
          कार्यक्रम संयोजक जयेंद्र रमोला ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा से हर वर्ग के लोगों के साथ आज बैठक करने का यही उद्देश्य है, की शहर में पूर्व के भाती शांति अमन बना रहे ,  रमोला ने कहा कि हमें सोशल मीडिया पर हर उस पोस्ट को आगे शेयर नहीं करना है जिसमें समाज को तोड़ने का कार्य हो रहा हो और समाज में ज़हर फैलाने वालों चिन्हित कर सभी वर्ग के लोगों को उसके विरूद्ध एकजुट होकर आगे आना चाहिए ।
          पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ने कहा कि इस बैठक के माध्यम से हमें हर क्षेत्र में कमेटियों का गठन करना चाहिये जिससे कि सोशल मिडिया पर गलत पोस्ट करने वाले व्यक्ति को समिति के माध्यम से समझाया जाए कि वह पोस्ट हटाये और भविष्य में इस तरह की पोस्टों को पुन: शेयर ना करें। अधिकतर वक्ताओं ने कहा कि शासन प्रशासन को जो भी शहर के माहौल को बिगाड़ने का काम करता है उसके प्रति सख्त से सख्त कार्रवाई करें, ताकि आने वाले समय में भी कोई भी किसी भी इस तरह के कार्य कर किसी भी समाज के लिए गलत ना लिख पाए और ऋषिकेश का माहौल को पूर्व की भांति बनाया जा सके ।
          कार्यक्रम में तहसील प्रशासन की ओर से कोतवाल आरएस खोलिया, कानूनगो सुनील कुमार, संत रामेश्वर गिरी, संत केशव ब्रह्मचारी, बचन सिंह पोखरियाल, विनय उनियाल, पूर्व राज्यमंत्री संदीप गुप्ता, अजय गर्ग, डॉ. केएस राणा, जय सिंह रावत, वीरेन्द्र शर्मा, चंदन सिंह पंवार, संजय शास्त्री, जगमोहन सकलानी, विनय मनमीत, पूर्व सैनिक ऋषिकेश के अध्यक्ष बलवंत रागंड, पूर्व सैनिक संगठन महासचिव धीरज थापा, गोरखा सुधार सभा के अध्यक्ष केके थापा, टीका बहादुर थापा, गजेन्द्र विक्रम शाही, बिष्णु प्रसाद शर्मा, बोक्सा समुदाय से राय सिंह गौड, जैन समाज से अरविन्द जैन, वरिष्ठ नागरिक परिषद से प्रमोद जैन, एसपी अग्रवाल, अग्रवाल सभा से राजीव मोहन अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, सिक्ख वर्ग से अजीत सिंह गोल्डी, जगजीत सिंह, परमिन्दर सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, पार्षद सत्या कपरूवान, पार्षद हर्षवर्धन रावत, पार्षद भगवान सिंह पंवार, पार्षद सुरेन्द्र नेगी , पार्षद प्रिंस मनचंदा, पार्षद सिमरन अमित उप्पल, पार्षद प्रतिनिधि मनीष जाटव, भगवती प्रसाद सेमवाल, सोहन लाल रतूड़ी, निवर्तमान जिपं सदस्य संजीव चौहान, प्रधान शंकर दयाल धनै, त्यागी समाज प्रदेश अध्यक्ष अंशुल त्यागी, अलका क्षेत्री, दीपा चमोली, कुसुम जोशी, शीशपाल पोखरियाल, कमलेश शर्मा, हर्ष व्यास, गौतम राणा, प्रमोद कुमार शर्मा, विनोद शर्मा, प्यारे लाल जुगरान, प्रमोद कुमार, जतन स्वरूप भटनागर, जबर सिंह, विपिन पंत, मदन कुमार शर्मा, गोविंद सिंह रावत, बृजपाल राणा, बीवी एस पुंडीर, मनोज गुसाईं, सिंह राज पोसवाल, राजेंद्र गैरोला, सूरज भट्ट, मनमोहन सूदन, संजय सिलस्वाल, हिमांशु रावत, रमाकांत द्विवेदी, जय किशन कौशिक, भगवान सिंह रावत, रामस्वरूप राणाकोटी, आलोक शर्मा, धीरेन्द्र प्रताप, रजनीश सेठी, भूपेंद्र सेनी, संदीप कुमार, संदीप शास्त्री, अब्दुल रहमान, दीपक जाटव, विवेक तिवारी, बृज भूषण बहुगुणा, मिनहाल हाशिम, प्यार सिंह पुंडीर, जीतू रागंड, चंद्रमोहन नेगी, गौरव सिंह राणा, देव सिंह, इतवार सिंह रावत, धर्म सिंह, बलवंत रागंड, अशोक शर्मा, ऋषि सिंघल, अमित सरीन, हरि नारायण शंकर, कांता प्रसाद कंडवाल, प्रिंस सक्सेना, देवी प्रसाद, हर्षित गुप्ता, सुरेंद्र मोहन, गौरव यादव गोल्डी, ब्रह्म कुमार शर्मा, राधे, ओमप्रकाश पंत, जनार्दन कैरवान, चन्द्रमोहन, देव सिंह, अशोक रस्तोगी, राजकुमार भतालिये, यश अरोड़ा, गोविन्द सिंह रावत, मधु मिश्रा, जीतू मुखर्जी, कमल जैन, श्रवण जैन आदि कई लोग मौजूद थे।      
______________________________________________
खबर04

टीएचडीसी ने उत्तराखंड में ज़रूरतमंद लोगों के लिए मुहैया कराई अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 21 मार्च 2025: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड विद्युत क्षेत्र का एक अग्रणी उपक्रम, राष्ट्र को 24x7 किफायती, विश्वसनीय और सतत विद्युत उपलब्ध कराने के साथ-साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को कायम रखते हुए, विशेष रूप से उत्तराखंड के दूरदराज और पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा की पहुंच को बढ़ाने के लिए भी प्रयासरत है ।
          टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, आरके विश्नोई ने अवगत कराया कि कंपनी ने विवेकानंद नेत्रालय, देहरादून में अत्याधुनिक सर्जिकल माइक्रोस्कोप ज़ीस एक्सटैरो 300 (ZEISS EXTARO 300 ) प्रणाली की स्थापना की सुविधा प्रदान की है। यह सर्जिकल माइक्रोस्कोप चिकित्सा गुणवत्ता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगा और विशेष रूप से वंचित क्षेत्रों के व्यक्तियों के रोग ग्रस्त होने पर रोगी को मिलने वाले लाभों में सुधार करेगा ।
          आरके विश्नोई ने दुर्गम एवं अभावग्रस्त क्षेत्रों में उन्नत स्वास्थ्य सुविधाओं की तत्काल आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि टीएचडीसीआईएल में हम मानते हैं कि अच्छा स्वास्थ्य मानव आकांक्षाओं का मूलभूत आधार है। इस के अलावा, टीएचडीसी की 'टीएचडीसी निरामया' में कई प्रभावशाली स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम शामिल हैं, जिनमें एलोपैथिक और होम्योपैथिक औषधालयों का संचालन, स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, टेलीमेडिसिन सेवाओं में प्रदान किये जाने वाला सहयोग तथा स्वास्थ्य संस्थानों को महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरण प्रदान करना शामिल है।
          टीएचडीसीआईएल के निदेशक (कार्मिक), शैलेन्द्र सिंह ने देहरादून के विवेकानंद नेत्रालय में ज़ीस एक्सटैरो 300 (ZEISS EXTARO 300) प्रणाली का उद्घाटन किया और विशेष रूप से उत्तराखंड राज्य में चिकित्सा के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि टीएचडीसीआईएल वंचित समुदायों तक उन्नत स्वास्थ्य सेवा समाधान पहुंचाने पर केंद्रित है। विवेकानंद अस्पताल के साथ टीएचडीसीआईएल का सहयोग चिकित्सा नवाचारों के माध्यम से समाज को सशक्त बनाने के टीएचडीसीआईएल के मिशन के अनुरूप है। यह नवीनतम योगदान ज़ीस माइक्रोस्कोप मॉडल ओपीएमआई लुमेरा 700 के लिए हमारी पूर्व में दी गई सहाय पर आधारित है, जिसके फलस्वरूप चिकित्सालय में नेत्र चिकित्सा सेवाओं में प्रभावी बदलाव आया है।
          शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड समुदायों के उत्थान के लिए अपने संसाधनों से जनसमुदाय को लाभांवित करने और विशेष रूप से उत्तराखंड के दूरदराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा पहुंच पर सार्थक प्रभाव डालने के लिए समर्पित है। कंपनी ने निरंतर अभाव ग्रस्त क्षेत्रों में आवश्यक चिकित्सा उपकरण और सेवाएं प्रदान करके राज्य के स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को समर्थन प्रदान किया है। ये प्रयास विशेष रूप से पहाड़ी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण हैं, जहां भौगोलिक बाधाएं अक्सर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उपचार तक पहुंच को सीमित करती हैं।
इस अवसर पर स्वामी असीमात्मानन्द जी, टीएचडीसी से महाप्रबंधक (सामाजिक एवं पर्यावरण) अमरदीप, अपर महाप्रबंधक (सामाजिक एवं पर्यावरण) एचके जिंदल और टीएचडीसीआईएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थित रही, जिससे परिवर्तनकारी स्वास्थ्य सेवा पहलों के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता की पुष्टि होती है।           
______________________________________________
खबर05

छिद्दरवाला के महेड़ देवता मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 21 मार्च 2025: छिद्दरवाला स्थित महेड़ देवता मंदिर में 16 मार्च से 22 मार्च 2025 तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह मंदिर वर्ष 1982 में स्थापित हुआ था और क्षेत्र के श्रद्धालुओं की गहरी आस्था का केंद्र है।
          इस आध्यात्मिक आयोजन में व्यास आचार्य  सुशील रतूड़ी कथा वाचन कर रहे हैं, जबकि आचार्य राजेंद्र व्यास  तथा पुजारी रामदत्त रतूड़ी  विधि-विधान संपन्न करा रहे हैं। उप पुजारी शगोपाल रतूड़ी एवं उप आचार्य सौरभ भट्ट भी आयोजन में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। कथा के दौरान भक्ति संगीत की प्रस्तुति संगीत आचार्य धर्मेंद्र नौटियाल और बंसीधर कगड़ियाल  द्वारा की जा रही है।
          इस धार्मिक आयोजन में छिद्दरवाला और आसपास के श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि महेड़ देवता मंदिर में हर वर्ष 20 नवंबर के आसपास विशाल भंडारे का आयोजन भी होता है, जिसमें भक्तगण बड़ी श्रद्धा के साथ शामिल होते हैं।
यह मंदिर टिहरी के लंबगांव के नोघर में रावत परिवार के कुलदेवता के रूप में प्रतिष्ठित है और इन्हें भगवान विष्णु के अवतार के रूप में पूजा जाता है। वर्तमान में मंदिर के पुजारी गोपाल मणि रतूड़ी हैं। इस दौरान मन्दिर समिति अध्यक्ष डॉ. कृपाल सिंह रावत, सरोज, आयुष रावत, विजय रावत, सोहन सिंह रावत मौजूद रहे।           
______________________________________________
खबर06

असहाय रोगियों को मिली व्हील चेयर की सुविधा

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 21 मार्च 2025: बेहतर स्वास्थ्य और बेहतर शिक्षा के उद्देश्य पर कार्य करने वाली संस्था लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि द्वारा चलने-फिरने में असमर्थ रोगियों के लिए माधव सेवा विश्राम सदन (निकट एम्स) में पूर्व वरिष्ठ लायन अशोक आर्य के सहयोग से व्हीलचेयर प्रदान की गई।
          इस अवसर पर क्लब के सचिव लायन राजीव खुराना ने डॉरमेट्री में रह रहे रोगियों व उनके सहायकों के सामान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टील अलमारियां देने की घोषणा की। श्री खुराना के अनुसार, विश्राम सदन में वातावरण सुरक्षित रहता है, फिर भी मानव स्वभाव के कारण रोगियों और सहायकों को अपने सामान की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी रहती है। क्लब के इस प्रयास से रोगियों व उनके सहायकों को मानसिक रूप से राहत अवश्य मिलेगी।
विश्राम सदन के सचिव संदीप मल्होत्रा ने क्लब के समस्त सम्मानित सदस्यों का आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि भविष्य में भी क्लब का सहयोग विश्राम सदन को मिलता रहेगा।
          इस अवसर पर गोपाल नारंग, हेमंत पांडे, विजय जुनेजा, संतोष शर्मा और पियूष ओझा उपस्थित रहे। 
______________________________________________
खबर07

उत्तराखण्ड मे राजनीति उलट फेर होने के आसार

उत्तम सिंह मनवाल।
देहरादून, 21 मार्च 2025: उत्तराखंड में एक बार फिर से बड़ा राजनीतिक उलटफेर होने के आसार है।
           एक तरफ जहां कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं ने जोर पकड़ा है, तो वहीं बीजेपी संगठन में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद बीजेपी अब प्रदेश अध्यक्ष को भी बदलने जा रही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में कई नाम शामिल हैं।
          प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में कौन कौन शामिल: उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में इस बार कई नाम शामिल हैं, जिसमें सबसे पहला नाम विनोद चमोली का है। विनोद चमोली वर्तमान में देहरादून जिले की धर्मपुर विधानसभा से विधायक और देहरादून के तीन बार मेयर भी रह चुके है। विनोद चमोली काफी अनुभवी नेता है। विनोद चमोली के अलावा आदित्य कोठारी का नाम उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में है. इसके अलावा दीप्ति रावत, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल और ज्योति प्रसाद गैरोला का नाम भी चर्चाओं में है।
______________________________________________
खबर08

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने एम्स ऋषिकेश पर कार्यवाही करते हुए किया 90.74 लाख का चालान

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 21 मार्च 2025: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने एम्स ऋषिकेश पर कर्मचारियों की निधि ना जमा करने पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एम्स ऋषिकेश को 90 लाख 74 हजार 343 रुपए का चालान भरना पड़ा।
          कर्मचारी भविष्य निधि ने एम्स ऋषिकेश के कर्मचारियों का निधि अगस्त 2015 से अप्रैल 2021 तक ना जमाना करने के कारण 16 जुलाई 2021 में कर्मचारी भविष्य निधि एवं विविध प्रावधान अधिनियम 1952 की धारा 7ए के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 90,74,343 का चालान किया ।  एम्स ऋषिकेश द्वारा वर्ष 2024 तक बकाया राशि जमा न करने पर कड़ा रुख अपनाते हुए संस्थान को डिफाल्टर घोषित कर दिया । चूंकि उनका खाता पंजाब नेशनल बैंक की पशुलोक शाखा में था, इसलिए दिनांक 17 जनवरी 2025 में बैंक को बकाया राशि जमा करने को कहा गया तथा भुगतान होने तक संस्थान के खाते से लेनदारी पर रोक लगाने को कहा गया । एम्स ऋषिकेश द्वारा फरवरी माह में भविष्य निधि का बकाया राशि जमा किया गया ।
          एम्स ऋषिकेश कर्मचारियों ने एम्स ऋषिकेश प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि एम्स ऋषिकेश ग्रेच्यूटी का भुगतान नहीं कर रहा है जबकि 5 वर्ष पूर्ण करने पर ग्रेच्युटी भुगतान अधिनियम, 1972 के तहत ग्रेच्युटी नियम अनिवार्य है । कर्मचारियों ने 5 वर्ष से अधिक समय तक कार्य किया फिर भी कर्मचारियों को ग्रेच्युटी का लाभ नहीं दिया जा रहा है । आउटसोर्सिंग कम्पनी प्रिंसिपल सिक्योरिटी जिसका कार्यकाल खत्म हो गया वह एम्स ऋषिकेश पर डाल रही है और एम्स प्रबंधन कंपनी पर जिसका खामियाजा कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है । इसी तरह एम्स के संविदा कर्मचारियों के साथ भी समान व्यवहार किया जा रहा है, उनका भी ग्रेच्युटी का भुगतान नहीं किया गया । कर्मचारियों द्वारा श्रम आयुक्त पर शिकायत दर्ज की गई है जिस पर कार्यवाही चल रही है । 
सवाल यही है कि क्यों एम्स ऋषिकेश कर्मचारियों के साथ और उनके अधिकारों का हनन कर रहा है जबकि यह सभी अनिवार्य नियम है, क्या यह सभी नियम एम्स प्रबंधन को ज्ञात नहीं है या जानबूझकर कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है । जबकि एम्स ऋषिकेश में विधि अधिकारी भी हैं फिर भी इस तरह नियमों को तार तार किया जा रहा है इसका भुगतान कर्मचारियों को करना पड़ रहा है साथ ही एम्स को भी ब्याज के साथ बकाया राशि जमा करना पड़ रहा है जिसमें भारत सरकार का ही नुकसान और एम्स जैसे संस्थान केनआम खराब हो रहा है ।
______________________________________________
खबर09
तस्वीरें बोलती हैं: चारधाम की तैयारियों को बयां करती 
दो विभागों के बीच फंसा निर्माण, जनता झेलने को मजबूर!
इन राहों पर चलेंगे चारधाम यात्रा के वाहन!
______________________________________________
हाईवे की सड़क के टूटे डिवाइडर अपनी दयनीय स्थिति देश भर के यात्रियों को प्रदर्शित करते हुए!
______________________________________________
हाईवे की सड़क के टूटे डिवाइडर अपनी दयनीय स्थिति देश भर के यात्रियों को प्रदर्शित करते हुए!
______________________________________________
दुर्घटना को न्योता देता फुटपाथ: नहीं चल पाएंगे राहगीर और यात्री फुटपाथ पर उगी हुई हैं झाड़ियां!
______________________________________________
हाईवे की सड़क दो साल से खस्ताहाल स्थिति में!
______________________________________________
कहीं कहीं रेतीली मिट्टी से गायब हैं फुटपाथ, जो हल्की सी बारिश होने पर कीचड़ में तब्दील हो जाता है!
______________________________________________
कहीं कहीं बदबूदार गंदगी से सराबोर हाईवे से गुजरेंगे तीर्थ यात्री!
______________________________________________
इन पथरीली राहों पर चलने को मजबूर होंगे तीर्थ यात्री!
______________________________________________
आज तक नहीं निकला समाधान: दुर्घटना का कारण बन जाते हैं सड़कों पर निराश्रित गौवंश  !  ______________________________________________

Post a Comment

0 Comments