खबर 1
आखिर कब तक अपने कार्यों पर मिट्टी डालता रहेगा नेशनल हाईवे खंड डोईवाला
खैरी खुर्द, 08 मार्च 2025: आखिर कब तक किया जाता रहेगा मिट्टी से गड्ढों का भरान। इस बीच अगर बारिश हो जाती है तो श्यामपुर फाटक से हाट वाली गली तक हाईवे कीचड़ से भर जाएगा।
अगस्त 2024 से हाईवे क्षतिग्रस्त स्थिति में है। जनप्रतिनिधि से लेकर स्थानीय विधायक तक हाईवे की स्थिति से अनजान नहीं हैं। बावजूद इसके मूक दर्शक बने हुए हैं।
चार धाम यात्रा शुरू होने में डेढ़ माह की अवधि है। लेकिन एनएच खंड डोईवाला अपने कार्यों पर मिट्टी डाल रहा है। लेकिन उच्चाधिकारी या तो मूक साधे बैठे हैं या अंजान बने हुए हैं।
"16 मार्च से टेंडर खोले जाने के बाद कार्य प्रारंभ किया जाएगा" -- सहायक अभियंता मनोज राठौर एनएच खंड डोईवाला।
______________________________________________खबर 2
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी कर्मचारी कल्याण परिषद का प्रादेशिक सम्मेलन नगर निगम देहरादून सभागार में संपन्न हुआ
देहरादून, 08 मार्च 2025: उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी कर्मचारी कल्याण परिषद का प्रादेशिक सम्मेलन नगर निगम सभागार देहरादून में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विनोद चमोली विधायक धरमपुर, अति विशिष्ट अतिथि सूचना आयुक्त उत्तराखण्ड योगेश भट्ट, एवं रविन्द्र जुगरान पूर्व अध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद कें साथ ही प्रेस क्लब कें पूर्व अध्यक्ष अजय राणा द्वारा कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारंभ किया गया। इस महाधिवेशन में पूरे प्रदेश भर से सभी जिलों के लगभग 150 से ज्यादा राज्य आन्दोलनकारी कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी कर्मचारी कल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष यशवंत रावत एवं संचालन महासचिव जीतमणि पैन्यूली एवं भानु रावत के द्वारा किया गया।
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी कर्मचारी कल्याण परिषद के इस अधिवेशन में अध्यक्ष संतन सिंह रावत, महासचिव संजय तिवारी, कोषाध्यक्ष ललित चंद्र जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमादत्त जुगरान, उपाध्यक्ष गढ़वाल पूरन सिंह राणा व उपाध्यक्ष कुमाऊं भूपेंद्र सिंह देव ताऊ का चयन किया गया।
______________________________________________
खबर 3
उत्तरांचल प्रेस क्लब में विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी महिलाएं एवं पत्रकार सम्मानित
देहरादून, 08 मार्च 2025: उत्तरांचल प्रेस क्लब में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के सम्मान में भव्य समारोह आयोजित किया गया।
समारोह की मुख्य अतिथि प्रशासक, जिला पंचायत, देहरादून मधु चौहान रहीं, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कैंट विधायक सविता कपूर ने की।
कार्यक्रम में शिक्षाविद वृंदा किमोठी, स्वाति के उनियाल, प्राची जुयाल, वरिष्ठ पत्रकार इंद्राणी पांधी, उद्यमी सविता पुंडीर और उत्तरांचल प्रेस क्लब से जुड़ी सभी महिला पत्रकारों को शॉल ओढ़ाकर व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह कंडारी ने कहा कि महिला सम्मान के लिए प्रेस क्लब के स्तर से लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। कार्यक्रम का संचालन कनिष्ठ उपाध्यक्ष व सांस्कृतिक समिति संयोजक सुलोचना पयाल ने किया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब महामंत्री सुरेन्द्र डसीला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, कोषाध्यक्ष अनिल चन्दोला, संयुक्त मंत्री रश्मि खत्री, अभय सिंह कैंतुरा, संप्रेक्षक शिवेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य शूरवीर सिंह भंडारी, पंकज भट्ट, संदीप बडोला, योगेश रतूड़ी, रमन जायसवाल, दीपक बड़थ्वाल, किशोर रावत, मनबर सिंह रावत पदेन सदस्य अजय राणा, मीना नेगी के साथ ही कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि, पत्रकार और समाजसेवी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में इन महिला पत्रकारों को किया गया सम्मानित
गीता मिश्रा, रश्मि खत्री, दीपा शर्मा भट्टराई, उषा रावत, तान्या शैली बक्शी, नलिनी रावत, उषा पंवार, सुलोचना पयाल, पूर्णिमा बिष्ट, रीता बधानी, नलिनी गुसाईं, प्रभा वर्मा, वर्षा सिंह, डा.अंजलि नौरियाल, विजय लक्ष्मी भट्ट, गीता बिष्ट, माधुरी पुंडीर, मीना नेगी, सरिता नेगी, सोनिया रावत, योशिता पांडेय, सोनाली शर्मा, निर्मला वोहरा, नेहा सनवर बिष्ट, ज्योत्सना, नूतन, नीलम पांडे, मोनिका डबराल, दीपशिखा रावत वर्मा, मेघा गोयल, खुशबू निगम।
______________________________________________
खबर 4
छिद्दरवाला में आयोजित हुआ महिला सम्मान कार्यक्रम
छिद्दरवाला, 08 मार्च 2025: महिला दिवस पर शनिवार को ग्राम पंचायत छिद्दरवाला में आयोजित कार्यक्रम में प्रशासनिक व सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी ऋषिकेश स्मृता परमार मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। विशिष्ठ अतिथि एम्स ऋषिकेश प्रोफेसर डा भानु दुग्गल ने कहा यह दुनिया तभी है जब महिलाएं है वही संसार को चलाती है। उनको उनकी शक्तियों के लिये हमे सम्मान देना चाहिए। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल व वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र नेगी ने किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुभारम्भ मांगल गीत से शुरू हुआ। इस दौरान छिद्दरवाला, चकजोगीवाला,जोगीवाला, साहबनगर क्षेत्र की महिला समूह से जुड़ी महिलाओं ने गढवाली, नेपाली गानों में नृत्य कर शानदार प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का संचालन अनीता राणा एवं सुशीला नेगी ने किया। इस दौरान आयोजक ग्राम प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, भगवान सिंह मेहर, चंद्रमोहन पोखरियाल, कमलदीप कौर, बिमला नैथानी, समा पंवार ,भूपेन्द्र सिह रावत, बलविंदर सिंह, सुरेंद्र बिष्ट, हुकुम सिंह रांगड़, शैलेंद्र रांगड़, कैलाश रतूड़ी आदि रहे।
______________________________________________
खबर 5
राजकीय के महाविद्यालय खाड़ी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई
नरेंद्रनगर, 08 मार्च 2025: राजकीय के महाविद्यालय खाड़ी में प्राचार्य अरुण कुमार सिंह की अनुमति से डॉ ईरा सिंह, इतिहास विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की सचिव डाॅ निरंजन शर्मा मैडम रहीं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रख्यात साहित्यकार श्रीमती रुचि बहुगुणा उनियाल व विशिष्ट अतिथि डॉ संरचना सचदेवा, श्रीमती सुधा रानी, चिकित्सा अधिकारी खाड़ी डॉ सुमति काला रही।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्रीमती रुचि बहुगुणा उनियाल मैं स्त्री दिवस पर अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि किस प्रकार पितृसात्मक समाज में महिला को सामाजिक और मानसिक स्तर पर किस प्रकार से घड़ा है कि वह स्वयं को दोयम दर्जे का मान लेती है।वह पुरुष को जीवन के हर स्तर पर प्राथमिकता देती है क्योंकि परिवार समाज द्वारा उसे ऐसा सिखाया जाता है। यही कारण है विवाह उपरांत हाइमन बस्ट होना उसके चरित्र का प्रमाण माना जाता है। वहीं यदि वह यौन संतुष्टि पर खुलकर बोलता है तो उसे चरित्र ही समझा जाता है। इसलिए महिलाओं को मानसिक रूप से जागृत करना बहुत आवश्यक है ताकि वह पितृसत आत्मक समाज की मानसिकता से मुक्त हो सके।
वहीं, प्रोफेसर निरंजना शर्मा द्वारा महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों को विस्तार पूर्वक बताया गया। चिकित्सा अधिकारी डॉ सुमति काला द्वारा महिलाओं को खान-पान व स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां प्रदान की गई। अंत में प्राचार्य महोदय द्वारा मुख्य अतिथियों व समस्त उपस्थित खाड़ी जनपद की सभी ग्रामीण महिलाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह व भेंट देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक अधिकारी डॉ. ईरा सिंह द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की।
______________________________________________
खबर 6
न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन नरेंद्रनगर में लगी राष्ट्रीय लोक अदालत में 203 वादों का निस्तारण किया गया
नरेंद्रनगर, 08 मार्च 2025: सिविल जज जूनियर डिवीजन श्रैय गुप्ता की अदालत, नरेंद्रनगर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकृति के 203 वादों का निस्तारण किया गया।
वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद नेगी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत फौजदारी के मामले, धारा 138 एनआई एक्ट, धन वसूली, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, मोटर यान अधिनियम के शमनीय मामले, श्रमिक एवं रोजगार, वैवाहिक विवाद के मामले, भूमि अर्जन के मामले, राजस्व वाद, दिवानी के मामले तथा ऐसे अन्य मामले जो सुलह समझौता की आधार पर निस्तारित हो सके का निराकरण किया जाता है। इसके तहत आज राष्ट्रीय लोक अदालत नरेंद्र नगर में 203 वाद निस्तारण किया गया। लोक अदालत में हुई सुलह समझौतों से वादी प्रतिवादी गण खुश नजर आए।
इस दौरान मजिस्ट्रेट श्रेय गुप्ता की अदालत में एडवोकेट प्रमोद नेगी, सरदार भूपेंद्र सिंह, अरविंद बहुगुणा, जगबीर सिंह राणा, पेशकार गणेश रतूड़ी, सुरजीत, अनुप थपलियाल, ममता नेगी आदि उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर 7
14 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार
नरेंद्रनगर, 08 मार्च 2025: 14 बोतल अंग्रेजी शराब हरियाणा व दिल्ली मार्का के साथ नरेंद्रनगर पुलिस ने 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर लगाम लगाने को चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत और मा. मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड अभियान के अनुपालन में थाना नरेंद्रनगर चौकी जाजल प्रभारी उप निरीक्षक नवल किशोर गुप्ता द्वारा अपने अधीनस्थों के साथ चौकी जाजल के समाने चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वैगनआर कार को रोका गया, जिसके चालक अब्बल सिंह रावत पुत्र लखन सिंह रावत निवासी ग्राम जगेठी पोस्ट टिगरी थाना चंबा टिहरी गढ़वाल, उम्र 50 वर्ष के कब्जे से 14 बोतल अंग्रेजी शराब विभन्न मार्का बरामद हुई। अभियुक्त को आबकारी अधिनिमय के तहत गिरफ्तार कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अब्बल शराब तस्कर है जो हरियाणा दिल्ली से कम दामों में शराब को खरीदकर उत्तराखंड में बेचता है।
इस अभियान में चौकी प्रभारी जाजल नवल किशोर गुप्ता, हेड कांस्टेबल राकेश चावड़ी, कांस्टेबल विवेक कुमार मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर 8
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर पूर्व महापौर अनिता ममगाईं को भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व रा. सांसद और प्रदेश अध्यक्ष मनोहर का ध्यानी ने किया सम्मानित
ऋषिकेश, 08 मार्च 2025: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्यसभा सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कांत ध्यानी ने ऋषिकेश की पहली महापौर रही अनिता ममगाईं को महिला दिवस पर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ध्यानी ने अपने आवास में सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रही और उत्कृष्ट कार्य करने वाली कई अन्य महिलाओं को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बोलते हुए ध्यानी ने कहा कि हमारे उत्तराखंड में मातृशक्ति का हमेशा अहम योगदान रहा है। वह हर काम में आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती आई है। वे अपने परिवार से लेकर देश दुनिया तक अपनी पहुंच और कार्यों से समाज को आज सकारात्मक तौर पर प्रभावित कर रहीं हैं। चाहे राजनीतिक तौर पर हो सामाजिक क्षेत्र में हो या सांस्कृतिक तौर पर हो महिलाओं का अमूल्य योगदान रहा है। एक समाज को मजबूत आधार प्रदान करने में महिला का अहम योगदान रहता है। वे परिवार का पालन पोषण से लेकर देश सेवा, रक्षा तक अहम भूमिका में हैं।
इस अवसर पर कराटे कोच शिवानी गुप्ता, मानव अधिकार युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष असर्फी रणावत, सचिव राजकुमारी जुगलान, कमला घुनसोला, राजेश्वरी लेखवार, सीमा नेगी मौजूद रहे।
0 Comments