______________________________________________
______________________________________________
खबर 01
मानवता अभी जिंदा है!
ऋषिकेश, 27 मार्च 2025: सड़क किनारे सहायता की दरकार में बैठी एक निराश्रित और मूक-बधिर महिला को इस तरह हर कोई देख रहा था। दो जागरूक नागरिकों ने महिला की हालत को समझा और नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी मामले की जानकारी दी। नगर आयुक्त ने मानवता और दायित्व को समझते हुए उक्त महिला को नारी निकेतन भिजवाने का काम किया।
गणेश खुगशाल गणी निवासी पौड़ी तथा प्रदीप सुन्दरियाल निवासी पौड़ी गढ़वाल द्वारा दूरभाष से नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश के शैलेंद्र सिंह नेगी के संज्ञान में लाया गया कि एक निराश्रित एवं मूकबधिर महिला ऋषिकेश के चन्द्रभागा पुल हरिद्वार रोड़ वीमार्ट के निकट विचरण कर रही है तथा असहाय एवं बीमार लग रही है। जिसे तत्काल सहायता पहुंचानी अत्यंत आवश्यक है।
उक्त सूचना के आधार पर शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा अभिषेक मल्होत्रा, प्रभारी सफाई निरीक्षक, नगर निगम ऋषिकेश, नरेश खेरवाल, प्रभारी सुपरवाईजर, नगर निगम ऋषिकेश एवं मुन्नी बिन्दर, पर्यावरण मित्र, नगर निगम ऋषिकेश को वाहन सहित मौके पर भेजा गया। नगर निगम टीम द्वारा सम्बन्धित महिला को सकुशल मौके से रेस्क्यू कर नगर निगम के निशुल्क महिला रैन बसेरा, आईएसबीटी ऋषिकेश में लाया गया है, जहां उन्हे निशुल्क भोजन एवं जलपान के साथ ही डोरमेट्री में बेड, बिस्तर उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही नगर आयुक्त द्वारा भी रैन बसेरा निरीक्षण किया गया, जिसमें सम्बन्धित महिला से उसके निवास सहित अन्य विवरण जानने का प्रयास किया गया है, किन्तु सम्बन्धित महिला मानसिक मूकबधिर होने के कारण स्पष्ट नही बोल पा रही है, जिस कारण यह स्पष्ट नही हो रहा है कि वह किन कारणों से अपने घर से ऋषिकेश तक पहुंची है। सम्बन्धित महिला से उसके बैग में रखे अभिलेख मांगे गए, जिसके अनुसार संबंधित महिला का नाम श्रीमती महेशी देवी उम्र 38 विकलांग (मूकबधिर ) पुत्री सुन्दरलाल पुत्र छविलाल, ग्राम व पोस्ट सुंग, नंदानगर, जिला चमोली है। अभिलेखों में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक गोपेश्वर का पत्र एवं मेडिकल रिपोर्ट तथा फटे हुए अभिलेख में नारी निकेतन भेजने का विवरण उल्लेखित है।
नगर आयुक्त द्वारा जिला प्रोबेषन अधिकारी देहरादून को फोन पर सूचित कर भर्ती का अनुरोध किया गया है। सम्बन्धित महिला की वर्तमान स्थिति को देखते हुए उसकी उचित देखभाल एवं संरक्षण हेतु नगर निगम ऋषिकेश से सुलेखा, सुपरवाईजर, वाहन चालक रोहित कुमार एवं श्रीमती अनिता चमोली, पीआरडी के माध्यम से नारी निकेतन में भर्ती कर दिया गया है।
______________________________________________
खबर- 02
विधायक व पूर्व मंत्री अपने द्वारा दिए गए निर्देशों का नहीं ले रहे संज्ञान, ग्रामीण क्षेत्र हो रहा उपेक्षा का शिकार
ऋषिकेश, 27 मार्च 2025: श्यामपुर फाटक पर अधूरे छोड़ें पैच वर्क से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बीते 09 अक्टूबर 2024 को माननीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नेशनल हाईवे (एनएच) के ठेकेदार को गुणवत्ता परक कार्य करने की हिदायत दी थी। उसके बाद फिर 19 अक्टूबर 2024 को क्षतिग्रस्त मार्गो व नेशनल हाईवे का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया था कि गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए दिवाली से पहले कार्यों का निस्तारण किया जाए। बावजूद इसके आजतक कार्य पूर्ण नहीं हुआ है, और ना ही माननीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जनहित की समस्याओं का संज्ञान लेने में रुचि दिखा रहे हैं। इससे जान पड़ता है कि माननीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल को ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों की जनहित की समस्या से कोई गुरेज नहीं है और ग्रामीण क्षेत्र उपेक्षा का शिकार हो रहा है।
______________________________________________
खबर- 03
मेयर शंभू पासवान ने किया SBI लाइफ इंश्योरेंस की ब्रांच ऑफिस का उद्घाटन
ऋषिकेश, 27 मार्च 2025: देहरादून रोड पर स्थित एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांच ऑफिस का शंभू पासवान ने उद्घाटन किया।
उद्घाटन अवसर पर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के रीजनल डॉयरेक्टर संजय भटनागर व रीजनल मैनेजर हरिचरण के अलावा समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।
इस अवसर पर देवदत्त शर्मा, कमल शर्मा, विकास द्विवेदी, जगदीश बनवाल, उमेश मिश्रा, हरमीत सिंह, संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर- 04
राज्य स्तरीय रोजगार मेले में राजकीय इंटर कॉलेज खदरी खड़कमाफ़ के चार छात्र छात्राओं का चयन
खदरी खड़कमाफ, 24 मार्च 2025: विद्यालय शिक्षा द्वारा पहली बार राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए रविवार 23 मार्च 2025 को स्किल एजुकेशन जॉब फेयर 2025 का आयोजन हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज लक्ष्मण चौक देहरादून में किया गया, जिसमें देश की नामी कंपनियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड सरकार के शिक्षा मंत्री माननीय डॉ धन सिंह रावत उपस्थित रहे। उनके द्वारा टूरिज्म ब्यूटी एंड वैलनेस में चयनित विज्ञान वर्ग की छात्रा कुमारी निशा पुंडीर व कुमारी पूजा एवं टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी के छात्र अंशुल एवं अर्जुन को माननीय शिक्षा मंत्री नियुक्ति पत्र प्रदान दिए गए। मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय की व्यावसायिक शिक्षिका दीपा सैनी व अंकित मिश्रा को छात्र-छात्राओं के चयन के लिए सम्मानित किया गया। चयनित छात्र-छात्रों को विद्यालय के प्रधानाचार्य डीएस कंडारी एवं समस्त शिक्षक शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया।
______________________________________________
______________________________________________
खबर- 05
बारिश से पहले दुरुस्त हों ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें
स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द 21 दिसंबर 2024: सड़के क्षेत्र के विकास को दर्शाती हैं। सड़के, देश की आज और शान होती हैं। जिस पर अमीर-गरीब, बच्चे-बूढ़े, हिंदू-मुस्लिम, देसी-विदेशी सभी आवागमन करते हैं।
क्षतिग्रस्त सड़कों से होने वाली परेशानी को बूढ़े और बीमार व्यक्ति ही बयां कर सकते हैं। स्वस्थ व्यक्ति तो क्षतिग्रस्त सड़कों से होने वाली परेशानी को मजबूरन झेलता पड़ता है।
इसी परेशानी को श्यामपुर क्षेत्र की ग्रामीण जनता पिछले दो सालों से झेलती आ रही है। चाहे वह हाईवे की सड़कें हों या प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) की सड़कें अथवा ग्राम पंचायत की सड़कें। सड़कों के लिए पैसा तो रिलीज हो जाता है मगर क्षतिग्रस्त सड़कें जस की तस रहती हैं। सरकार द्वारा पैसा तो रिलीज कर दिया जाता है, लेकिन उन्हीं सड़कों का पुनर्निर्माण अथवा मरम्मत कर दिया जाता है जो पहले से ही स्वस्थ हों। जबकि क्षतिग्रस्त सड़क जस की तस रहती हैं।
क्षेत्र के जागरूक प्रतिनिधि जिस सड़क की मरम्मत अथवा पुननिर्माण के लिए जोर आजमाइश करते हैं केवल उन्हीं सड़कों का उद्धार होता है। और शासन को प्रस्ताव भेज दिया जाता है। विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों का मौका मुआयना ही नहीं किया जाता।
यही कारण है ग्रामीण क्षेत्र श्यामपुर की सड़कें क्षतिग्रस्त हालत में हैं।
______________________________________________
खबर-6
प्रशासन की अनदेखी का शिकार चारधाम यात्रा की प्रथम चट्टी और नेपाली फार्म जहां आज तक एक शौचालय नहीं बना सकी मोदी सरकार!
देहरादून, 03 मार्च 2025: चारधाम यात्रा सर पर है और प्रशासन पोस्टरों बैनरों विज्ञापनों तक ही चारधाम की तैयारियों में जुट हुआ है। प्रशासन चारधाम यात्रा की प्रथम चट्टी सत्यनारायण मंदिर की अनदेखी कर रहा है, जिससे यात्री शौच तक के लिए जंगली जानवरों से भरे राजाजी नेशनल पार्क में जाने का जोखिम उठाते हैं।
समीप की प्रसाद की एक दुकानदार ने बताया कि यहां ना तो शौचालय की सुविधा है, ना पीने के पानी की और ना ही रात में आए यात्रियों के लिए आराम करने की व्यवस्था है। जबकि देश के कोने कोने से यात्री यहां दर्शनों के लिए आते हैं। सत्यनारायण मंदिर प्रशासन की अनदेखी का शिकार हो रहा है।
ठीक ऐसा ही हाल नेपाली फार्म का भी है। जहां सालभर देश-विदेश से मुसाफिर, यात्री, पर्यटक, देशी-विदेशी आते-जाते रहते हैं। लेकिन शासन प्रशासन ने इस ग्रामीण क्षेत्र को अनदेखा किया हुआ है। जहां स्वच्छता के नाम पर एक शौचालय तक नहीं बना सकी है मोदी सरकार। लोगों का कहना है कि यहां के विधायक की उदासीनता के कारण यहां का विकास धरातल पर नहीं उतर रहा है।
______________________________________________
खबर 7
रेलवे विभाग और पीडब्ल्यूडी अपने-अपने दायित्वों से पल्ला झाड़ रहे
रेल पटरी पर स्किड हो रहे दुपहिया वाहन, दुर्घटना की संभावना
स्पष्ट एक्सप्रेस।श्यामपुर, 01 फरवरी 2025: श्यामपुर फाटक पर सड़क और पटरी के बीच नालीनुमा गड्ढे की वजह से दुपहिया वाहन स्किड हो रहे हैं। जिसका संज्ञान ना ले कर रेलवे विभाग और पीडब्ल्यूडी विभाग दोनों अपने अपने दायित्वों से पल्ला झाड़ रहे हैं। और मुसीबत जनता को झेलनी पड़ रही है। स्थानीय विधायक भी मौन साधे बैठे हैं कि स्थानीय जनता आए और मेरे कैंप कार्यालय पर आकर गिड़गिड़ाए।
जनहित की इस समस्या को स्थानीय अखबार के माध्यम से रेलवे विभाग और एनएच विभाग दोनों को अवगत कराया गया है। फिर भी दोनों विभाग मौन साधे बैठे हैं।
श्यामपुर फाटक और इससे आगे श्यामपुर हाट बाजार तक सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। लेकिन विभाग और स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल आंखों पर पट्टी बांधे मार्ग से गुजरते हैं।
क्षतिग्रस्त मार्ग से वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं साथ ही आवाजाही करने वाले भी गड्ढों से कमर दर्द की पीड़ा से आहत हो रहे हैं। खासकर बुजुर्ग और बीमार व्यक्तियों का दुखड़ा कोई समझ नहीं पा रहा है।
______________________________________________
खबर 8
पानी तो मिला नहीं, सड़कें हुईं खस्ताहाल
- पानी की किल्लत के साथ साथ सड़कें भी खोदकर चलता बना पेयजल निगम
स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 17 फरवरी 2025: हैंड पम्प के गंदे पानी से निजात दिलाने को सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में करोड़ों की पेयजल लाइन बिछाई है। बावजूद इसके क्षेत्रवासियों को करोड़ों की पेयजल योजना का लाभ तो मिल ही नहीं पा रहा है। साथ ही सड़कों का भी सत्यानाश किया हुआ है।
इसके अलावा गढ़ी मुख्य मार्ग में जगह जगह पाइप लाइन बिछाने से गढ्ढे बन गए हैं जिन्हें अभी तक सीसी नहीं किया गया है।
श्यामपुर ग्राम प्रधान विजयपाल जेठूड़ी ने बताया कि विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार की लापरवाही के कारण यह पेयजल लाइन घटिया सामग्री के कारण जगह-जगह से लीक हो रही है। पाइप लाइन में घटिया किस्म के पाइप लगाए गए हैं। कहा कि इस संबंध में उन्होंने कई बार अधिशासी अभियंता से शिकायत भी की मगर स्थित जस की तस बनी है। उन्होंने कहा कि इस योजना को मार्च 2024 तक पूरा हो जाना था मगर मार्च 2025 शुरुआत होने को है, मगर अभी तक योजना पूरी नहीं हो पाई है।
कहा कि भल्ला फार्म क्षेत्र में अभी तक 75 प्रतिशत घरों में विभाग द्वारा कनेक्शन नहीं दिए गए हैं। जिससे इस योजना का लाभ क्षेत्रीय लोगो को नहीं मिल पा रहा है और लोगों को मजबूरन हैंड पम्प का पानी पीना पड़ रहा है।
इसके अलावा हाईवे किनारे फुटपाथ के नीचे से जा रही पाइप लाइन में हो रही लीकेज टाइल्स उखाड़कर ठीक तो कर दी जाती है ,लेकिन दुबारा से इंटरलॉक टाइल्स बेतरतीब तरीके से बिछा दी जाती है। जिससे फुटपाथ ऊबड़ खाबड़ बन जाता है, जिसपर चलना मुश्किल हो जाता है।
______________________________________________
खबर 9
ऋषिकेश के भूवैज्ञानिक रहस्यों की पड़ताल: लखनऊ केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों का अध्ययन दौरा
ऋषिकेश, 27 मार्च 2025: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर भूविज्ञान विभाग के छात्रों ने ऋषिकेश क्षेत्र का भूवैज्ञानिक अध्ययन किया। इस अध्ययन भ्रमण के दौरान छात्रों ने लघु हिमालय, गढ़वाल सिंकलाइन, चट्टान संरचनाओं, नदी गतिशीलता और भू-तकनीकी विशेषताओं को समझा।
ऋषिकेश: भूवैज्ञानिक संरचनाओं का संगम:
भ्रमण के दौरान डॉ. अनूप कुमार सिंह ने बताया कि ऋषिकेश का भूविज्ञान प्राचीन चट्टानों और गंगा नदी की भू-संरचनात्मक गतिशीलताओं का अनूठा मिश्रण है। इस क्षेत्र में क्वार्टजाइट, स्लेट, फ़िलाइट और चूना पत्थर की उपस्थिति इसे लघु हिमालय और गढ़वाल सिंकलाइन का हिस्सा बनाती है।
डॉ. पवन कुमार गौतम ने छात्रों को विस्तार से समझाया कि लघु हिमालय ऋषिकेश इसके बाहरी क्षेत्र में स्थित है, जहां मुड़ी हुई चट्टान संरचनाएं पाई जाती हैं।गढ़वाल सिंकलाइन यह एक प्रमुख भूवैज्ञानिक संरचना है जो परिदृश्य और चट्टानों के प्रकारों को प्रभावित करती है।लिथोलॉजी क्वार्टजाइट, स्लेट और फ़िलाइट इस क्षेत्र की प्रमुख चट्टानें हैं, जो भूगर्भीय परिवर्तन और तह निर्माण का संकेत देती हैं।
ऋषिकेश के प्रमुख भूवैज्ञानिक तत्व:
डॉ. गौतम ने बताया कि इस क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के चूना पत्थर पाए जाते हैं, जिनमें स्ट्रोमेटोलिटिक, चेर्टी और डोलोमाइट शामिल हैं। इसके अलावा, क्षेत्र में डायमिक्टाइट, ग्रेवैक और मेटाबेसिक्स जैसी चट्टानें भी मौजूद हैं, जो भू-गर्भीय इतिहास की महत्वपूर्ण जानकारी देती हैं।
डॉ. गजेंद्र कुमार, भूविज्ञान विभाग, पंडित एल.एम.एस. कैंपस, ऋषिकेश, श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने छात्रों के विभिन्न भूवैज्ञानिक प्रश्नों का समाधान किया।
प्रमुख भू-संरचनाएँ और गंगा नदी का प्रभाव:
छात्रों ने चांदपुर संरचना और जौनसार समूह के फ़िलाइट-क्वार्टजाइट एसोसिएशन का अध्ययन किया। उन्होंने उत्तरी अल्मोड़ा थ्रस्ट (NAT) और श्रीनगर फ़िलाइट के भू-संरचनात्मक महत्व को भी समझा।
इस दौरे में पता चला कि गंगा नदी के कटाव और निक्षेपण प्रक्रियाएं ऋषिकेश के भूविज्ञान को सीधे प्रभावित करती हैं।बाढ़ के मैदान ये भूदृश्य का एक अभिन्न हिस्सा हैं और तलछट संचय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।भू-तकनीकी अध्ययन के दौरान पता चला कि भारतीय और यूरेशियन प्लेटों की टक्कर से बनी भूगर्भीय प्रक्रियाओं को समझने के लिए ऋषिकेश और कर्णप्रयाग के बीच रेलवे सुरंग अध्ययन विशेष रूप से महत्वपूर्ण है।
भविष्य की शोध संभावनाएँ:
डॉ. अनूप कुमार सिंह और डॉ. प्रियंका सिंह ने छात्रों के सभी प्रश्नों का उत्तर दिया। इस अध्ययन भ्रमण ने भूगर्भीय शोध की संभावनाओं को भी उजागर किया।
छात्रों ने इस शैक्षिक यात्रा के सफल आयोजन के लिए विभागाध्यक्ष प्रो. नरेंद्र कुमार और भूविज्ञान विभाग के अन्य शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

0 Comments